Ad

Tag: Amritsar

कैप्टेन का मास्टर स्ट्रोक ,श्री दरबार साहब में लंगर पर जीएसटी समाप्त की

[चंडीगढ़,पंजाब] कैप्टेन का मास्टर स्ट्रोक | लंगर पर जीएसटी समाप्त की | अमृतसर स्थित गोल्डन टेंपल -श्री दरबार साहिब में वर्ताए जाने वाले अटूट लंगर पर पंजाब सरकार ने अपने हिस्से का जीएसटी माफ़ कर दिया है |पंजाब विधान सभा में िका भरोसा देते हुए सीएम कैप्टेन अमरिंदर सिंह ने कहा के श्री दरबार साहिब में वर्ताए जाने वाले अटूट लंगर पर लगाने वाले जी एस टी का राज्य का भाग ,जोकि ५०% है ,को अब नहीं लिया जाएगा|कैप्टेन ने ट्वीटर पर कहा के फ़िलहाल ५०% जी एस टी माफ़ किया गया है लेकिन शतप्रतिशत जी एस टी को माफ़ कराने के लिए केंद्र सरकार पारा लगातार दबाब बनाया जाता रहेगा |तब तक ५०% जी एस टी का रिफंड चालू रहेगा

Center Directs Punjab To Expedite Work On Its Flagship Schemes

[Chd,Pb]Center Directs Punjab To Expedite Work On Its Flagship “Swachh Bharat Mission”
On Swachh Bharat Mission, State had aimed to declare the state ODF by October 2018.
Punjab was told to fast-track proposals under Pradhan Mantri Aawas Yojana.
Punjab was also told to improve solid waste processing in Amritsar which has been declared as heritage city.
“However, so far only 61 Urban Local Bodies out of 164 have been declared as ODF. The state has agreed to expedite
Union Housing and Urban Affairs Minister Hardeep Singh Puri reviewed the progress of the Centre’s flagship schemes —
AMRUT,
Swachh Bharat Mission,
Smart Cities Mission,
Pradhan Mantri Aawas Yojana and
Deendayal Antyodaya Yojana-National Urban Livelihoods Mission — in Punjab, Haryana and Union Territory of Chandigarh.
Talking to reporters, Puri said urbanisation posed a formidable challenge.
,Punjab proposed to provide 4.6 lakh new house water connections under AMRUT – Atal Mission for Rejuvenation and Urban Transformation.
On Smart Cities Mission, it was informed that detailed project report (DPR) of all three cities
Amritsar,
Jalandhar and
Ludhiana in Punjab were under preparation.
“Thus 11 projects worth Rs 3,385 crore in Amritsar,
19 projects worth Rs 1,899 crore in Jalandhar and
19 projects worth Rs 1,898 crore are at the DPR stage,”

अमृतसर नूँ कहंदे रब्ब दा घर लेकिन रब्ब के घर तक पहुँचने के लिए नारकीय मार्गों से गुजरना होगा

Traffic Hazard In Amritsar

Traffic Hazard In Amritsar

[अमृतसर]अमृतसर नूँ कहंदे रब्ब दा घर लेकिन रब्ब के इस घर तक पहुँचने वाले मार्ग नारकीय जीवन के दर्शन भी कराते है|
अमृतसर जिन्नू कहंदे रब्ब दा घर लेकिन यह भी सत्य है कि इस रब्ब के घर तक पहुँचने वाले सभी मार्ग नारकीय जीवन के दर्शन करा रहे हैं|कहा जाता है कि स्वर्ग में पहुँचने के लिए नरक से होकर गुजरना होता है शायद उस कथन को यहाँ चरिथार्त् होते देखा जा सकता है| यहाँ देसी श्रद्धालूओं के साथ साथ विदेशी पर्यटक भी बढ़ी संख्या में आते हैं ऐसे में रब्ब के घर से आशीर्वाद के साथ ही नारकीय जीवन की दुखद यादें भी साथ ले जाते हैं |इसके फलस्वरूप केंद्र और राज्य सरकारों के साथ साथ स्थानीय प्रशासन पर भी प्रश्न चिन्ह लग रहे हैं| इस ऐतिहासिक और धार्मिक शहर को हरमिंदर साहेब और दुर्गयाना टेम्पल के रूप में दो पवित्र आशीर्वाद प्राप्त हैं इसके आलावा विश्व प्रसिद्द जलियाँवाला बाग़ भी है|दुर्भाग्य वश इनमे प्रवेश करने से पूर्व टूटी फूटी सड़कों और लगातार बहते पानी से होकर गुजरना लाजमी हो चला है| इनमे प्रवेश के पश्चात आस्था से सुचारू व्यवस्था देख कर कुछ राहत भी मिलती है |
Durgyana Temple Amritsar

Durgyana Temple Amritsar

व्यवसाइक दृष्टि से भी इसका अपना विशेष महत्व है|राजनितिक दृष्टि से देखा जाये तो नवजोत सिंह सिद्धू|अरुण जेटली और कप्तान अमरिंदर सिंह जैसे भरी भरकम नाम जुड़े हैं| इस सब के बावजूद स्वर्ग और नरक के अंतर को समाप्त नहीं किया जा सका है
थोक व्यापार वाले संकरे बाजारों में भी ट्रैफिक जाम अक्सर यात्रियों का ब्लड प्रेशर बढ़ाते रहते हैं |जिन बाजारों में पैदल चलना दूभर हो रहा है उसी बाजार में ट्रक तक चलते हैं छोटी मोटी गाड़ियों के लगातार हार्न तो सामान्य बात हो चली है| सड़कें गड्डों में हैं या गड्डों में सड़कें हैं यह एक शोध और जांच का विषय है |शहर के प्रवेश द्वार के रूप में एक भव्य निर्माण किया जा रहा है जबकि शहर के अंदर सडकों के किनारें पर बने अनेकों भवन जर्जर हालात में खड़े किसी अनहोनी की आशंका से डराते रहते हैं|नालियों[ Drainage]को देख कर लगता है कि ये कभी कभार ही साफ़ की जाती होंगी|
टेम्पो रिक्शा व्यवसाय पर ईस्टर्न यूं पी और बिहार के लोगों का कब्जा है|शायद इसीलिए इन्हें व्यवस्थित करने के स्थान पर इनका दोहन, व्यवस्था का पसंदीदा खेल बन चुका है|
यहाँ तक कि मल्टी लेवल पार्किंग ,जो कि अभी तक निर्माणाधीन ही है, में गाड़ियों को सीधे ऊपरी मंजिलों में महंगे दामों पर पार्क कराया जाता है |इसमें लिफ्ट नाम की कोई चीज नहीं है|यहाँ से सीधे टेम्पो रिक्शा मिलता है लेकिन उसके लिए मनमाने पैसे वसूले जाते हैं कंपनी के आलावा किसी भी टेम्पो को पार्किंग के अंदर घुसने भी नहीं दिया जाता |थके मांदे बुजुर्गों के लिए यह किसी यातना से कम नहीं है |

FM Jaitely,Promising Growth, Announced Restoration Of Cultural World Heritage Sites Also

[New DelhiFM Jaitely,Promising Growth, Announced Restoration Of Cultural World Heritage Sites Also
]Finance Minister Arun Jaitley,Promising Growth to 8-8.5 % Announced Restoration Of Cultural World Heritage Sites Also
The Union Finance Minister Shri Arun Jaitley has said that the facilities at India’s 25 Cultural World Heritage Sites are still deficient and require restoration.
While presenting the General Budget 2015-16 in the Parliament today, the Finance Minister Shri Jaitley has stated that the facilities like landscaping restoration, signage and interpretation centres, parking, access for differently abled, amenities for visitors including securities and toilets, illumination and plans for benefiting communities around them would be restored. The Union Finance Minister Shri Jaitley has proposed to provide resources to start work along these lines for the following Heritage Sites:
1] Churches & Convents of Old Goa
2]Hampi, Karnataka
3]Kumbalgarh and other Hill Forts of Rajasthan
4] Rani ki Vav, Patan, Gujarat
5] Leh Palace, Ladakh, J&K
6]Varanasi Temple town, UP
7]Jalianwala bagh, Amritsar, Punjab
8]Qutub Shahi Tombs, Hyderabad, Telangana
Shri Jaitley proposed to extend the Visas on arrival facility to 150 countries, in stages, after the success of the same issued to travelers of 43 countries.
Central Schemes Among Others Schemes Under Tourist Infrastructure Is delinked from Central support.
Photo Caption
The Union Minister for Finance, Corporate Affairs and Information & Broadcasting, Shri Arun Jaitley arrives Parliament House to present the General Budget 2015-16, in New Delhi on February 28, 2015.