Ad

Tag: AnandiBenPatelCMOfGujrat

Rahul Bouncing Anandiben Over Modi ‘Says ‘Scapegoat’Won’t Save BJP in Gujarat

[New Delhi]Rahul Bouncing Anandiben Over Modi ‘Says This Scapegoat’ Won’t Save BJP in Gujarat
Congress Vice President Rahul Gandhi,These days, Leave No Opportunity To Attack Over PM Narendra Modi Congress party has been out of power in the Gujarat for over two decades.After Panchayat polls The Party got encouragements in Panchayat elctions
A day after Anandiben Patel decided to step down as Chief Minister, he said making her a “scapegoat” would not save the BJP in Gujarat as the 13-year Narendra Modi rule in the state was responsible for its “burning”.
Rahul Tweeted on his official Twitter handle
“13 years of Modi rule, not 2 years of Anandiben are responsible for Gujarat burning. Sacrificing the scapegoat won’t save the BJP,”
The Gujarat Chief Minister yesterday decided to step down, saying it was time for new the leadership to take over as she is soon going to turn 75.
Assembly elections in Gujarat are scheduled by the end of next year and Congress is upbeat as it had put up a good showing in the rural areas in the western state’s Panchayat elections.
The state has been witnessing an agitation by the Patidar community to fulfil their quota demand while
Dalits are up in arms after seven persons from their community were flogged by a group at Una for skinning a dead cow.
Terming Patel’s resignation as “overdue”, Congress had yesterday accused the BJP leadership of trying to protect her in spite of “growing unrest” among Dalits and the Patidar community over her handling of issues related to them.
All India Congress Committee General Secretary, in-charge of Gujarat, Gurudas Kamat also said if she is made a Governor of any state or accommodated into the Union cabinet, then it will amount to rubbing salt on the wounds of Dalits and the Patidar community.

गुजराती सरकार की ३० सेवाओं को लोगों तक पहुंचाने के लिए आनंदी बेन लाएगी “एप्प”

[अहमदाबाद,गुजरात]गुजराती सरकार की सेवाओं को लोगों तक पहुंचाने के लिए आनंदी बेन लाएगी “एप्प” |
शुरूआती दौर में इसके लाभार्थी ३० सेवाओं का लाभ उठा पाएंगे |
गुजरात के लोग अब जल्द ही सरकारी सेवाओं का लाभ अपने स्मार्टफोन और टेबलेट्स पर उठा पाएंगे ।
राज्य सरकार ने जल्द ही इस संबंध में एक एप्प लॉन्च करने का निर्णय लिया है।
राज्य के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के सचिव धनंजय द्विवेदी के अनुसार‘‘ गुजरात सरकार ने 15 अगस्त को ‘गुजरात डिजिटल’ नामक एप्प लॉन्च करने का निर्णय लिया है।
शुरू में इस पर 30 सेवाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी जिसके लिए अभी तक नागरिकों को सरकारी कार्यालयों के चक्कर लगाने पड़ते हैं या ऑनलाइन पोर्टल डीआईजीआईटीएएलजीयूजेएआरएटी डॉट जीओवी डॉट आईएन पर जाना पड़ता था। ’’ उन्होंने कहा, ‘‘ इस एप्प के जरिए लोग राशन कार्ड जैसी सेवाओं के लिए आवेदन पत्र भी दायर कर पाएंगे। शुरूआत में इस एप्प पर
राशन कार्ड,
जाति प्रमाणपत्र,
विधवा प्रमाणपत्र,
आमदनी प्रमाणपत्र,
अनुसूचित जाति:जनजाति प्रमाणपत्र,
‘नॉन क्रीमी लेयर’ प्रमाणपत्र,
धार्मिक अल्पसंख्यक प्रमाण पत्र
आदि सेवाएं मुहैया करवाई जाएंगी । यह सभी सेवाएं अभी पोर्टल के जरिए भी उपलब्ध कराई जाती हैं। ’’

जाटों के बाद अब पटेल समुदाय ने भी आरक्षण के लिए हुंकार भरी

[अहमदाबाद,गुजरात]जाटों के बाद अब पटेल समुदाय ने भी आरक्षण के लिए हुंकार भरी|पटेल समुदाय ने आज आरक्षण के लिए ओबीसी कोटे में शामिल किए जाने की मांग को लेकर शक्ति का प्रदर्शन किया| गौरतलब है कि पटेल समुदाय गुजरात में संख्या और आर्थिक दृष्टिकोण से बेहद मजबूत हैं इसी समुदाय द्वारा आठवे दशक में कभी आरक्षण का विरोध किया था |
पटेल समुदाय ने आज अपनी ताकत दिखाते हुए एक विशाल रैली करके चेतावनी दी कि यदि समुदाय की मांग नहीं मानी गई तो भाजपा सरकार को 2017 के चुनाव में नतीजा भुगतना होगा ।इस रैली में लाखों की संख्या में भीड़ जुटी |
आंदोलन का नेतृत्व कर रहे पटेल समुदाय के युवा नेता हार्दिक पटेल ने रैली के बाद कहा कि वह आयोजन स्थल पर तब तक भूख हड़ताल पर बैठेंगे जब तक कि मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल उनसे ज्ञापन लेने नहीं आतीं ।जिलाधिकारी को ज्ञापन लेने भेजा गया| लेकिन बाद में उन्होंने अपना इरादा बदल दिया
संख्या और आर्थिक दृष्टिकोण से मजबूत गुजरात के पटेल समुदाय के लोग यहां रैली में बड़ी संख्या में शामिल हुए । रैली के चलते शहर थम सा गया ।
आरक्षण की मांग को लेकर पटेल समुदाय के एक महीने से चले आ रहे आंदोलन के बाद ‘महाक्रांति रैली’ का आयोजन हुआ ।
हार्दिक ने उपस्थित लोगों से कहा, ‘‘यदि आप हमारा अधिकार आरक्षण नहीं देते तो हम इसे छीन लेंगे ।’’

स्वावलंबन[२]स्वश्रेय[३]स्वाभिमान को श्रमेव जयते”भावना से अपनाएं:गुजरात में पी एम का सन्देश

स्वावलंबन[२]स्वश्रेय[३]स्वाभिमान को श्रमेव जयते”भावना से अपनाएं:गुजरात में पी एम का सन्देश
भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात सरकार की ११ नई गरीब हितकारी पहल-स्वावलंबन अभियान का शुभारंभ किया
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने गांधीनगर के महात्मा मंदिर में गुजरात सरकार की 11 नई गरीब हितकारी पहलों-स्वावलंबन अभियान का आज शुभारंभ किया।
इस अवसर पर एक बड़ी जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि देश भर में 17 सितंबर विश्वकर्मा दिवस के तौर पर मनाया जाता है और विश्वकर्मा सभी श्रमयोगियों के लिए पूजनीय रहे हैं। राज्य सरकार को बधाई देते हुए उन्होंने कहा कि यह महत्वपूर्ण है कि राज्य सरकार ने ‘स्वावलंबन’ पहलों की शुरूआत के लिए आज का दिन चुना।
प्रधानमंत्री ने कहा कि श्रमयोगी के लिए तीन बातें महत्वपूर्ण हैः स्वावलंबन, स्वश्रेय और स्वाभिमान। उन्होंने कहा कि कोई भी “श्रमयोगी” निर्भर रहना पसंद नहीं करता। उन्होंने कहा कि गुजरात सरकार ने श्रमयोगियों, खासतौर पर महिलाओं और युवाओं के लाभ के लिए इन गरीब हितकारी पहलों की शुरूआत की है, ताकि वे गरीबी से लड़ने में सक्षम हो सकें। उन्होंने कहा कि इसे “श्रमेव जयते” की भावना के साथ अपनाना चाहिए।
प्रधानमंत्री ने कहा कि गुजरात में महिलाएं पशुपालन और दुग्ध उत्पादन में आगे हैं। उन्हें इस योजना के माध्यम से लाभांवित और सशक्त बनाया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि राज्य में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान-आईटीआई सरल कौशल विकास पर ध्यान दे रहे हैं, ताकि छात्र अपने कौशल और योग्यताओं को सामने ला सकें।
श्री मोदी ने कहा कि मां-वात्सल्य योजना की स्वावलंबन पहल के माध्यम से नया मध्यम वर्ग भी सुरक्षा प्राप्त करेगा।
इस अवसर पर गुजरात के राज्यपाल श्री ओ.पी. कोहली, गुजरात की मुख्यमंत्री श्रीमती आनंदीबेन पटेल और कई राज्यमंत्री भी उपस्थित थे।
आज प्रधान मंत्री का जन्म दिन हैं उन्होंने अपनी माँ से आशीर्वाद भी प्राप्त किया
फोटो कैप्शन
The Prime Minister, Shri Narendra Modi handing over cheque to beneficiaries of Swavlamban Abhiyaan – new pro-poor initiatives of the Gujarat Government, at the Mahatma Mandir, in Gandhinagar, Gujarat on September 17, 2014.
The Chief Minister of Gujarat, Smt. Anandiben Patel is also seen.