Ad

Tag: AnilDhingra

जिलाधिकारी ढींगरा ने उद्घाटन करके “लिफ्ट” वृद्धजनों को समर्पित किया

[मेरठ,यूपी]जिलाधिकारी अनिल ढींगरा ने विकास भवन में लिफ्ट का उद्घाटन किया
मेरठ के जिलाधिकारी अनिल ढींगरा ने आज बहुमंजिला विकास भवन में लिफ्ट का पारम्परिक तरीके से उद्घाटन किया और “लिफ्ट” को वृद्धजनों +दिव्यांगजनों को समर्पित किया |

पीएम और डीएम ने भी रक्षाबंधन की बरसाई बधाइयां

[मेरठ यूपी] पीएम और डीएम ने भी रक्षाबंधन की बरसाई बधाइयां
भाई बहन के प्यार और त्याग का प्रतीक रक्षा बंधन का पावन पर्व आज हर्षोंल्लास से मनाया जा रहा है|
प्रधान मंत्री से लेकर जिलाधिकारी तक के नेता और अधिकारीयों द्वारा सोशल मीडिया पर बधाइयां दी जा रही है
प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया
“सभी देशवासियों को रक्षाबंधन के पावन पर्व की बहुत-बहुत शुभकामनाएं। Greetings on Raksha Bandhan.”
श्री मोदी ने बीते वर्ष भी रक्षाबंधन पर महिलाओं+बच्चों से राखियां बंधवाई थी
मेरठ के जिलाधिकारी अनिल ढींगरा ने अपने ट्विटर पेज पर रक्षण बंधन की इमेज के साथ लिखा है
“जिला प्रशासन मेरठ की ओर से सभी जनपदवासियों को #रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं”
बीते वर्ष की फाइल फोटो

मेरठ के लिए लखनऊ समिट में ६८४ करोड़ रु के एमयूंओ :जिलाधिकारी ढींगरा

[मेरठ,यूपी]मेरठ के लिए लखनऊ समिट में ६८४ करोड़ रु के एमयूंओ :जिलाधिकारी ढींगरा लखनऊ में आयोजित भव्य समिट के उद्धघाटन का मेरठ में सीधा प्रसारण करवा रहे जिलाधिकारी ने इसे औद्योगिक क्रान्ति का आगाज बताया |जिलाधिकारी अनिल ढींगरा के अनुसार उत्तर प्रदेश अब विकास के नए पथ पर चल निकला है|जिलाधिकारी के अनुसार समिट के पहले दिन मेरठ के विकास के लिए 684.५ करोड़ रु के MOU पर हस्ताक्षर हो चुके हैं
लखनऊ में आयोजित यूपी इन्वेस्टर्स समिट २०१८ के उद्घाटन का आज मेरठ कलेक्ट्रेट और कमिश्नरी में एल ई डी वैन के माध्यम से सीधा प्रसारण कराया गया |जिलाधिकारी अनिल ढींगरा ने मुख्य मंत्री महंत आदित्य नाथ योगी के हवाले से बताया के मेक इन इंडिया की तर्ज पर अब मेक इन यूपी को बढ़ाव दिया जाएगा |

जिलाधिकारी अनिल ढींगरा ने आज कलेक्ट्रेट में स्वच्छता अभियान चलवाया

जिलाधिकारी अनिल ढींगरा ने आज कलेक्ट्रेट में स्वच्छता अभियान चलवाया

जिलाधिकारी अनिल ढींगरा ने आज कलेक्ट्रेट में स्वच्छता अभियान चलवाया

[मेरठ,यूपी]नए जिलाधिकारी अनिल ढींगरा ने आज कलेक्ट्रेट में स्वच्छता अभियान चलवाया
नए तैनात हुए डी एम अनिल ढींगरा ने आज सुबह कलेक्ट्रेट परिसर का निरिक्षण किया|
उन्होंने दीवारों पर पान.गुटका आदि के दागों को तत्काल साफ़ करवाने और परिसर में वर्किंग एनवायरनमेंट सुधारने के लिए आवशयक मूल भूत सुविधाओं की आवश्यकता को व्यक्त किया