Ad

Tag: AnilVij

हरियाणा में लैड जांचने की सुविधा नही मगर २ मिनट्स मैगी सेकण्ड्स में बैन हो गई+विड्रॉ भी हो गई

[चंडीगढ़] हरियाणा में लैड जांचने की सुविधा नही मगर २ मिनट्स मैगी सेकण्ड्स में बैन हो गई और विड्रॉ भी हो गई|
स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज के अनुसार हरियाणा में मैगी की जांच करने के लिए अधिकृत लैब नहीं है |फ़िलहाल नमूनो को पी जी आई में जाँच के लिए भेजा गया है |यह चौंकाने वाला बयान आज स्वास्थ्य मंत्री अनिल ने मीडिया में दिया है |
पुरानी कहावत “सूत न कपास और जुलाहों में लट्ठम लट्ठ” हरियाणा में मैगी को लेकर अक्षरः सत्य होती प्रतीत हो रही है|
प्रदेश भर में नेस्ले की मैगी नूडल्स के खिलाफ अभियान चला कर स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा ,पूर्व सप्ताह, नमूने इकट्ठा करवाये गए |
इस पर सोशल मीडिया में तरह तरह के कमेंट्स पोस्ट किये जा रहे हैं|यहां तक के योग गुरु बाबा राम देव के ,कथित, प्रोडक्ट को भी लिंक किया जा रहा है
मैगी की गुणवत्ता को लेकर उठे सवालों के आधार पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा सैंपल इकट्ठा कराकर जांच के लिए चंडीगढ़ लैब+पी जी आई भेजे गए
स्वास्थ्य मंत्री के पूर्व में दिए ब्यान के अनुसार मैगी की जांच दो पहलुओं पर कराई जा रही है[१]मैगी में एम एसकी मात्रा [२]लैड की मात्रा इन बिन्दुओं पर रिपोर्ट आने पर ही उचित कार्यवाही की जाएगी|फ़िलहाल केंद्र सरकार ने मैगी के सभी प्रोडक्ट्स को बैन कर दिया है+कंपनी ने भी अपने प्रोडक्ट को विड्रा कर लिया गया है|
जबकि हरियाणा में जांच सुविधा ही नही है|

अनिल विज ने भी गजेन्द्र की आत्महत्या पर चुटकी लेते हुए इसे”आप”निर्देशित”पीपली[लाइव]बताया”

[चंडीगढ़]अनिल विज ने भी गजेन्द्र की आत्महत्या पर चुटकी लेते हुए इसे”आप”निर्देशित”पीपली[लाइव]बताया”
हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल कुमार विज ने आम आदमी पार्टी[आप ] की कल की रैली में मारे गए किसान गजेन्द्र की आत्महत्या पर चुटकी लेते हुए इसे “आप” निर्देशित “पीपली[लाइव] बताया”
श्री विज ने जंतर मंतर पर गजेन्द्र की मौत पर सवाल उठाते हुए पुछा है के कहीं यह आम आदमी पार्टी द्वारा निर्देशित आमिर खान की फिल्म” पीपली [लाइव]” का नया संस्करण तो नहीं ? अनिल विज आजकल सोशल साइट ट्वीटर पर ज्यादा सक्रिय हैं और आये दिन विरोधियों को निशाने पर ले रहे हैं |प्रदेश में केबिनेट मंत्री बनते ही श्री विज अस्पतालों में छापे मार कर चर्चा में आते रहे हैं लेकिन आज कल ट्वीटर के माध्यम से राजनीती में अधिक सक्रीय हैं |
“आप” पार्टी भी आज कल हरियाणा में पैर पसारने के लिए किसानों के मुद्दे पर प्रदेश में भाजपा की सरकार पर निशाने साधने में जुटी है |इसके अलावा इस दुखद प्रकरण में अपनी असफलता को छुपाने के लिए केंद्र सरकार और उसके अधीन पोलिस विभाग पर निशाना साधा जा रहा है|
गौरतलब है के आम आदमी पार्टी [आप] की जंतर-मंतर पर भूमि अधिग्रहण के खिलाफ आयोजित रैली के दौरान एक राजस्थान के गजेन्द्र नामक किसान ने फांसी लगाली।
रैली में उस समय दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल मौजूद थे।इस किसान की पहचान गजेंद्र सिंह के रूप में हुई है।वह जंतर-मंतर पर आप नेताओं की मौजूदगी में पेड़ पर चढ़ गया और गमछे से खुद को फांसी लगा ली।” जिसके बावजूद लगभग ७४ मिन्ट्स तक रैली बदस्तूर जारी रही जिसके चलते आप” पार्टी पर असंवेदनशील होने के आरोप भी लग रहे हैं

योगा तो होगा और स्कूलों में पहले पीरियड में ही होगा:अनिल विज

[चंडीगढ़]योगा तो होगा और स्कूलों में पहले पीरियड में ही होगा हरियाणा सरकार ने यह एलान किया
हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने यह एलान किया कि स्कूलों में अबछात्रोंको भारतीय सभ्यता और संस्कृति से जोड़ने के लिए पहले पीरियड में योग सिखाया जाएगा |प्रदेश के साढ़े छह हजार गावों में योगशालाएं भी चलाई जाएंगी |योग को पाठ्यक्रम का हिस्सा बनाये जाने की मुहीम के अंतर्गत पहले पीरियड को योग के लिए समर्पित किया जाएगा

अनिल कुमार विज ने हरियाणा में “राजीव गांधी खेल परिसर” का नाम बदलने को ट्वीट किया

[चंडीगढ़]हरियाणा में किसानों को लेकर कांग्रेस के बढ़ते दबाब के जवाब में आज स्वास्थ्य मंत्री ने राजीव गांधी खेल परिसर को लेकर मोर्चा खोला |प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री अनिलविज ने राजीव गांधी खेल परिसर का नाम बदल कर शहीद भगत सिंह खेल परिसर रखने के लिए अपने सीएम मनोहर लाल खट्टर को सिफारिश भेजी है ।गौरतलब है कि श्रीमती सोनिया गांधी के हरियाणा दौरे के पश्चात से कांग्रेस मुखर हो उठी है |और पांच माह की भाजपा सरकार के खिलाफ आये दिन धरना प्रदर्शन जारी है |आज भी करनाल में किरण चौधरी के न्रेतत्व में रोष प्रदर्शन किया गया |डीसी को ज्ञापन भी दिया गया |जिसके जवाब में सूरज ढलने से पहले ही अनिल विज ने भी ट्वीट पर धमाका कर दिया |श्री विज ने ट्वीट किया है कि “राजीव गांधी खेल परिसर का नाम बदल कर शहीद भगत सिंह खेल परिसर रखने बारे CM को सिफारिश भेजी ”
श्री विज स्पोर्ट्स और युथ अफेयर्स के मंत्री भी हैं

व्हिसल ब्लोअर अशोक खेमका के ४६ वें ट्रांसफर के खिलाफ,अनिल विज,खड़े हुए

[चंडीगढ़]व्हिसल ब्लोअर अशोक खेमका के ४६ वें ट्रांसफर के खिलाफ स्वास्थ्य मंत्री खड़े हुए| अनिल विज ने मीडिया के समक्ष कहा कि अशोक खेमका ईमानदार अधिकारी हैं उन्होंने तत्कालीन शक्तिशाली राबर्ट वढेरा के जमीन घोटालों को उजागर किया था उस समय भी मै [विज] अशोक खेमका के समर्थन में धरने पर बैठा था और आज भी अशोक खेमका ईमानदार हैं इसीलिए मै उनके साथ खड़ा हूँ |स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि “मैं आज भी अशोक खेमका के साथ हूँ | मैं मुख्यमंत्री जी से मिल कर अशोक खेमका के तबादले बारे में बात करूंगा ।गौरतलब है कि अशोक खेमका को ट्रांसपोर्ट विभाग से हटा दिया गया है अब उन्हें महा निदेशक बना कर काम महत्व के पुरातत्व विभाग में भेजा गया है

सोनिया गांधी के हरियाणा के किसानों के बीच दौरे से हेल्थ मिनिस्टर से त्रस्त हुड्डा का हौंसला जरूरी बढ़ेगा

झल्ले दी झल्लियां गल्लां

कांग्रेसी चीयर लीडर

ओये झल्लेया हसाड़ी सोणी कांग्रेस फिर से मैदान में आ गई है |हसाड़ी माननीय अध्यक्षा श्रीमती सोनिया गांधी ने कह दिया है कि किसानों के लिए पहले भी जंग करते रहे हैं और अभी भी करेंगे |उन्होंने हरियाणा के रिवाड़ी से लेकर भिवानी तक के किसानो से सम्पर्क किया और बर्बाद हुई फसल के लिए जल्द और उचित मुआवजे के लिए खुली जंग का एलान कर दिया है

झल्ला

राजस्थान के बाद हरियाणा में श्रीमती सोनिया गांधी के
दौरे से किसानो का तो पता नहीं हां निरंतर भाजपाई हमलों से घिरे पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा को थोड़ी बहुत स्पोर्ट जरूर मिल जाएगी |[१]उहलावास के राजीव गांधी चेरिटेबल ट्रस्ट से किसानों से हथियाई गई जमीन नहीं छिनेगी+ [२]केटीएस तुलसी+अश्विनी कुमार +डॉ सिंघवी +मनीषतिवारी जैसे वरिष्ठ नेता कम वकीलों को दी गई करोड़ों रुपयों की फीस की जांच धीमी हो जाएगी और इसके अलावा हो सकता है कि स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज कांग्रेस को अंग्रेजों की ओलाद कहने से बाज आ जाएँ +और सबसे अंत में डीएलऍफ़ +वढेरा की फ़ाइल फाइनली फाइल हो जाये

अनिलविज ने बाबा रामदेव+गौहत्या पर घिरी अपनी सरकार को उभारने के लिए गौमांस के समर्थकों को घेरा

[चंडीगढ़]बाबा रामदेव और गौहत्या के मुद्दों पर घिरी सरकार को उभारने के लिए अनिल विज ने गौमांस के समर्थकों को घेरा |
हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने गौहत्या के समर्थकों पर हमला बोलते हुए आज कहा कि
“आज के लिए गौहत्या पर सख्त क़ानून लाने के विरोध में कुछ लोग गौमास खाने वालों की भावना की कदर करने की दलील दे रहे हैं | यदि कल को कोई कौम मानव का मास खाने की आदत डाल ले तो क्या हमें उनकी भावना की भी कदर करनी होगी ?”सोशल साइट ट्विटर पर ट्वीट करके श्री विज ने एक तरह से गौमांस भक्षकों और उनके समर्थकों को समाज द्रोही कि संज्ञा देकर उनसे सख्ती से निबटने का सन्देश दे दिया है|
गौरतलब है कि गऊ हत्या पर प्रतिबंध लगाने लिए हरियाणा में भाजपा की सरकार तैयारी कर रही है। विधानसभा में चल रहे मौजूदा बजट सत्र में मनोहर लाल खट्टर की सरकार ऐसा कानून लाने कि घोषण भी कर चुकी है गोहत्‍या करने वाले को धारा ३०२ के अंतर्गत मौत की सजा देने का प्रावधान भी किया जा सकता है
डब्बा बंद गोमांस भी बेचने और रखने दोनों पर पाबंदी की जा सकती है । गायों की रक्षा और देखभाल के लिए प्रस्तावित ‘गोवंश संरक्षण और गऊ संवर्द्धन के लिए महाराष्‍ट्र सरकार भी कानून ला चुकी है।
गाय की तस्करी को लेकर पहले भी काफी सख्ती दिखाई जा चुकी है। इसकी आड़ में निर्दोष लोगों को फंसाने के आरोप भी लगते रहे हैं। ऐसे में नए कानून को लेकर विरोध होना तय माना जा रहा है।विधान सभा में इस बिल को रोकने के लिए आये दिन कोई न कोई हंगाम किया जा रहा है |बीते दिन योग गुरु बाबा राम देव
को हरियाणा में ब्रांड एम्बेसडर बनाये जानेपर हंगामा किया गया |मालूम हो कि बाबा राम देव भी गौ रक्षा और आयुर्वेद के सवयंभू ब्रांड एम्बेसडर हैं | उल्‍लेखनीय है कि विभिन्न एनजीओ द्वारा चलाई जा रही गोशालाओं में लगभग 3000 गायें हैं।इसके अलावा करीब डेढ़ लाख गायें खेतों या गलियों में आवारा घूमती हैं।केंद्र और पश्चिमी बंगाल में कांग्रेस की समर्थक रही टीएमसी के वरिष्ठ नेता और बुद्धिजीवी डेरेक ओ ब्रायन राज्य सभा में महाराष्ट्र में गौहत्या पर लगे प्रतिबन्ध का विरोध जता चुके हैं |इसके लिए उन्होंने गौमांस को गरीबों का भोजन बताया है इससे पूर्व भी नार्थ ईस्ट के कांग्रेस समर्थक सांसद गौमांस की पैरवी करते रहे हैं |महाराष्ट्र में भी विपक्ष राज्य सरकार के कानून की मुखालफत कर रहे हैं |

स्वर्गीय हुकुम की स्मृति में चरखी दादरी में स्मारक बनेगा:सीएम

[चंडीगढ़]स्वर्गीय हुकुम की स्मृति में चरखी दादरी में स्मारक बनेगा यह घोषणा आज मुख्य मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने की |पूर्व मुख्य मंत्री हुकुम सिंह का आज चरखी दादरी में अंतिम संस्कार किया गया |इसके साथ ही हुकुम सिंह के इलाज में कोताही के आरोपों पर पी जी आई रोहतक के जवाब पर स्वास्थ्य मंत्री ने असंतोष व्यक्त किया है|गौरतलब है कि हुकुम सिंह के परिजनों ने अस्पताल में कोताही और वक्त पर एम्बुलेंस न देने के आरोप लगाये हैं जिसकी जाँच के आदेश दिए गए हैं उसी के फलस्वरूप पी जी आई ने अपने जवाब में बताया है कि मरीज को उनके परिजन स्वेछा से लेकर गए थे और एम्बुलेंस भी मात्र ९ मिनटस में मुहैय्या करवा दी गई थी स्वास्थ्य अनिल विज ने इसे स्वीकार करने से मना कर दिया है और डी जी प्रदीप कासनी को जांच सौंप दी है

योग गुरु बाबा राम देव को हरियाणा का ब्रांड एम्बेसडर बनाने में अभी तक सीएम का धन्यवाद ही हुआ है

झल्ले दी झल्लियां गल्लाँ

हरियाणवी भाजपाई

ओये झल्लेया ये तो मजा ही आ गया अरे योग गुरु बाबा राम देव हरियाण के ब्रांड एम्बेसडर बन गए |अब म्हारे हरियाणा में भी चारों और योग करते हुए दिखाई देंगे|जड़ी बूटियों के पेड़ लगेंगे |आयुर्वेद के सेवन से सभी हेल्दी होंगे|

झल्ला

ओ मेरे भोले चौधरी बात तो थारी बिलकुल सोलह आने सच्ची और अच्छी है लेकिन झल्ले दी अपनी मत है सोच है|अब आप ही बताओ आपजी के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज डेढ़ महीने पहले पातंजलि गए थे |
वहां दो दिन तक टिके भी रहे और बाबा राम देव को ब्रांड एम्बेसडर बना कर ही मुड़ लौटे लेकिन आप जी के ही मुख्य मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने बाबा राम देव को ब्रांड एम्बेसडर बनने के लिए आज धन्यवाद ट्वीट किया है|अर्थार्त डेढ़ महीने में ओनली धन्यवाद ही हुआ है अरे भापा अब क्या सोचते हो? अब तो सफेदी धारी अन्ना बाबू राव हज़ारे और अरविन्द केजरीवाल की दिल्ली रैली में मार्केट डाउन दिख रही है इसीलिए भगवा धारी योग गुरु का उपयोग शुरू कर दो टूरिज्म में भी लाभ कमाओगे

देश के पहले पीएम को लेकर हरियाणाके१०वें सीएम के लिए मुश्किलें बढ़ी:भाजपा और कांग्रेस में वाकयुद्ध

[चंडीगढ़]देश के पहले पीएम को लेकर हरियाणाके१०वें सीएम के लिए मुश्किलें बढ़ी:भाजपा और कांग्रेस में वाकयुद्ध भारत के आधुनिक इतिहास ने जहां महात्मा गांधी और जवाहर लाल नेहरू को स्वतंत्रता के नायक बताया है वहीँ देश विभाजन के लिए भारत के नजरिये से खलनायक मोहम्मद अली जिन्नाह के साथ खड़ा भी किया है|
देश विभाजन के लिए इनकी स्वीकृति से दोनों तरफ के लाखों निर्दोष मारे गए+लुटे गए+विस्थापित किये गए|यदपि १९४७ से अब तक नई पीढ़ी जवान हो चुकी है मगर गाहे बगाहे पुराने जख्म हरे हो ही जाते हैं | कांग्रेस नेहरू को अपनी पारिवारिक और सियासी विरासत मानती है तो भाजपा ,जनसंघ काल से,आलोचना करती आई है| हरियाणा में दस मुख्य मंत्री आ चुके हैं और भाजपा के वर्तमान मुख्य मंत्री [१० वें]पूर्ण बहुमत से हैं इसपर भी आजकल कांग्रेस+इनेलो+हजका+ के साथ अब नई पार्टी ऐऐपी के भी हमले झेल रहे हैं |
ऐसे में सरकार की मुश्किलों को बढ़ाते हुए पार्टी के अंदर से ही बयान बाजी शुरू हो गई है| मुख्य मंत्री की लंच डिप्लोमेसी के फलस्वरूप पार्टी तो एकजुट दिखाई देने लग गई लेकिन अब पार्टी के वरिष्ठ मंत्रियों ने कांग्रेस के आधार स्थम्भ नेताओं पर निशाने साधने शुरू कर दिए हैं जिसको लेकर आये दिन भाजपा की किरकिरी हो रही है
बेशक स्वर्गीय जवाहर लाल नेहरू की प्रारम्भिक नीतियों की खामियों के कारण आज चीन और पाकिस्तान की समस्या मुह बाये खड़ी है |देश के विकास के लिए बनी योजनाएं भी ६० सालों में देश से गरीबी दूर नहीं कर पाई हैं |मूलभूत सुविधाओं के अकाल के बावजूद एक बढ़ा तबका नेहरू को आदर्श मानता है या नेहरू के नाम से राजनीती भी करता है |शायद इसीलिए नेहरू परिवार पर कोई भी हमला कांग्रेसियों को तत्काल एकजुट और सक्रीय कर देता है यही हरियाणा में दिखाई देने लग गया है |हरियाणा में सत्ता गवां चुकी कांग्रेस को बैठे बिठाये एक मुद्दा मिल गया है |
राज्य के १७ मंत्रालयों को ढो रहे सीएम मनोहर लाल खट्टर के लिए यह एक और सिरदर्द पैदा हो गया है|
९ मंत्रालयों से लदे शिक्षा मंत्री राम विलास शर्मा ने एक जनसभा में जवाहर लाल नेहरू के लिए हरियाणवी अंदाज में अपमानजनक शब्दों का प्रयोग कर डाला
विरोध बढ़ा तो बाद में क्षमा याचना भी कर डाली|कांग्रेस से छत्तीस का आंकड़ा रखने वाले स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने अपने पांच मंत्रालयों के बोझ से बाहर निकलते हुए शिक्षा मंत्री की बात को आगे बढ़ाते हुए कह डाला कि नेहरू अच्छे आदमी नहीं थे लेकिन उन्हें गाली नहीं देना चाहिए |
डैमेज कंट्रोल के लिए आये पार्टी नेता श्री जैन ने भी चलते फिरते दोहरी बात कही है |
श्री जैन के अनुसार नेहरू अच्छे आदमी थे मगर उनकी नीतियां अच्छी नहीं थी फिर भी भाषा संतुलित होनी चाहिए