Ad

Tag: AnilVij

हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने भी दिल्ली में हार के लिए नेताओं के “आयात” नीति की आलोचना की

[चंडीगढ़]हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने दिल्ली में हार के लिए नेताओं के आयात नीति की आलोचना की |
स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने डॉ किरण बेदी की हार का सहारा लेकर आखिर कार अपने मन का बोझ भी कम कर ही लिया |
उन्होंने दिल्ली में भाजपा की करारी हार के लिए पैराशूट से नेताओं को उतारे जाने के निर्णय की आलोचना की है|
हरियाणा में भाजपा के नेताओं के अंसंतोष स्वर भी फूटने लग गए हैं
गौरतलब है कि हरियाणा में भी वरिष्ठ एम एल ऐ को सुपरसीडकरके पहली बार एमएलऐ बने श्री मनोहर लाल खट्टर को मुख्य मंत्री बनाया गया है|
|हरियाणा में स्वास्थ्य मंत्री बनाये गए अनिल विज ने दिल्ली की हार पर टिपण्णी करते हुए कहा है कि “नेता आयात करने की अपेक्षा यदि भाजपा दिल्ली में नेतृत्व निर्माण करने पर बल देती तो दिल्ली में यह हालात नही होते “|गौरतलब है कि दिल्ली में डॉ किरण बेदी सहित आम आदमी पार्टी के बागी विधायक विनोद कुमार बिन्नी+एम एस धीर आदि को भी भाजपा ने चुनाव में उतारा जिसका कार्यकर्ताओं से व्यापक समर्थन नहीं मिला |
अम्बाला के श्री विज चौथी बार एमएलऐ बने हैं|प्रदेश में भाजपा की पूर्ण बहुमत वाली सरकार में उन्हें केवल स्वास्थ्य+शिक्षा मंत्रालय से ही संतोष कारण पढ़ा उस समय उन्होंने टिपण्णी की थी कि जहां भी लगा दो वहीं काम करके दिखाऊंगा और उन्होंने अस्पतालों में छापेमारी करके मात्र दो महीनों में ही अपनी छवि चमकाई | इसके बावजूद इनके कामों में रुकावटें डाली जा रही है जिसकी इन्होने शिकायत भी की है |बीते दिनों उन्होंने कार्यक्रमों में शिरकत करने से भी तौबा कर ली |
आज श्री विज ने ट्वीट करके अपनीउपेक्षा के प्रति भड़ास निकाली है और इसके लिए दिल्ली में मिली करारी हार को माध्यम बनाया है |७० सदस्यीय दिल्ली विधान सभा में आम आदमी पार्टी के ६७ विधायक पहुंचे हैं जबकि भाजपा को केवल तीन विधायक ही मिले हैं आप की झाड़ू से उडी धूल में भाजपा के २९ और कांगेस के ८ विधायक भी उड़ गए हैं |

स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने बगैर नाम लिए ट्विटर पर विरोधियों का स्वास्थ्य बिगाड़ा

[चंडीगढ़]हरियाणा सरकार की १०० दिन की उपलब्धियों से ज्यादा उसके एक मंत्री अनिल विज का ट्वीट चर्चा मैं है
स्वास्थ्य औरशिक्षा मंत्री अम्बाला से विधायक अनिल विज के एक ट्वीट ने हरियाणा में सियासी बवाल खड़ा कर दिया है|इस ट्वीट में उन्होंने अपने काम में रोड़ा अटकाए जाने की शिकायत कीहै
हरियाणा सरकार के सौ दिन पूरे होते ही स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने बेलगाम अफसरशाही से आहत होकर ट्वीट किया कि कुछ लोग उनके काम से संतुष्ट नहीं हैं लेकिन वे अपने तरीके से काम करते रहेंगे।ANIL VIJ Hr Minister @anilvijmantri Feb 3
कुछ लोग मुझे मेरे काम करने के तरीके से रोकना चाहते हैं, परन्तु वह कभी कामयाब नहीं होंगे | मैं अपने तरीके से ही काम करता रहूँगा
श्री विज पहले ही अफसरों की कार्यप्रणाली की शिकायत मुख्यमंत्री से कर चुके हैं। अस्पतालों में छापे मारी करके प्रसिद्ध हुए श्री विज की इस टिप्पणी से अफसरशाही में हड़कंप मच गया है।
प्रदेश में भाजपा सरकार के गठन के साथ ही मंत्री अनिल विज लगातार स्वास्थ्य विभाग की बदहाल हालात को बदलने में जुटे हैं। विज की छापामारी से जहां स्वास्थ्य विभाग की हालत में कुछ सुधार तो हुआ मगर कई बार सरकार मुश्किलों में भी पड़ी है।इनेलो +कांग्रेस ने इस पर चटखारे लेकर विज के निशाने पर व्यक्तित्व का नाम उजागर करने की मांग उठा दी
इसके स्पष्टीकरण में विज ने ट्वीट किया “कुछ लोग मुझे मेरे काम करने के तरीके से रोकना चाहते हैं, परन्तु वह कभी कामयाब नहीं होंगे | मैं अपने तरीके से ही काम करता रहूँगा |”राजनीति में कदम कदम पर अवरोधक होते हैं | मैंने अपने ट्वीट में किसी का नाम नहीं लिया है ”
राजनीति में कदम कदम पर अवरोधक होते हैं | मैंने अपने ट्वीट में किसी का नाम नहीं लिया है | मैंने तो सरकार के 100 दिन पूरे होने पर अपना संकल्प व्यक्त किया है कि मैं ऐसे सब अवरोधको को रोंधता हुआ आगे बढ़ता रहूँगा
+ डाक्टरों और स्वास्थ्य विभाग के अफसरों के तबादले पर विज और विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव के बीच तनातनी भी हुई थी+कुरुक्षेत्र सीएमओ डॉ वंदना भाटिया के ट्रांसफर में राज्यमंत्री कृष्णा कुमार बेदी विवाद में भी विज ने मुख्यमंत्री से सीएमओ के निलंबन की सिफारिश की थी।इसी से आहत होकर अनिल विज ने ट्वीट किया “मैं अपने तरीके से ही काम करता रहूँगा”
फाइल फोटो

कुरुक्षेत्र में एक महिला डाक्टर और पुरुष मंत्री के बीच छिड़ी महाभारत में सीपीआई [एम]डॉ.के समर्थन में उतरी

[चंडीगढ़]कुरुक्षेत्र में एक महिला डाक्टर और पुरुष मंत्री के बीच छिड़ी महाभारत में सीपीआई [एम] महिला डाक्टर के समर्थन में उतरी |
सीपीआई[एम] की हरियाणा इकाई ने डॉ वंदना भाटिया के समर्थन में आवाज उठाई है भाजपा के |राज्य मंत्री कृष्णा कुमार बेदी की शिकायत पर बिना जांच कराये सी एम ओ वंदना भाटिया का स्थांतरण कर दिया गया डाक्टर के विरुद्ध की गई इस कार्यवाही के लिए स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने सन्तुति प्रदान की है|मंत्री बेदी के अनुसार सी एम ओ ने उनके फोन को अटेंड नहीं किया और दुर्व्यवहार किया जबकि डाक्टर वंदना ने मंत्री पर उनके विरुद्ध आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है |प्राप्त जानकरी के अनुसार डॉ वंदना ने मंत्री के साथ हुई अपनी बातचीत को रिकॉर्ड करके स्वास्थ्य मंत्री को भी सुनाई है जिसे लेकर सरकार में हड़कम्प मचा हुआ है|इसे पूर्व दिसम्बर माह में भाजपा शासित राज्य राजस्थान में भी वहां ककए सीएमओ और एक विधायक के बीच विवाद हो चूका है

भाजपा ने राजनीतिक सहयोग का कर्ज उतारते हुए बाबा रामदेव को हरियाणा का ब्रांड एम्बेसडर बनाया

भाजपा ने योग गुरु बाबा राम देव के राजनीतिक सहयोग का अहसान उतारना शुरू किया |
हरियाणा में भाजपा की एब्सॉल्यूट मेजोरिटी वाली सरकार ने बाबा राम देव को हरियाण का ब्रांड एम्बेसडर बना कर यह एहसान उतारा|स्कूलों में योग को अनिवार्य बनाने के साथ साथ प्रदेश में हर्बल फारेस्ट को विकसित करने के लिए जमीन भी देने की खबरे आ आरही हैं |
लोक सभा के चुनावों के बाद भाजपा से कुछ नाराज चल रहे बाबा रामदेव को महत्व देने के लिए१५ जनवरी को हरियाणा के स्वास्थ्य और शिक्षा मंत्री अजिल विज मिलने पतंजलि योग पीठ +कनखल दिव्य योग मंदिर पहुंचे | स्प्रिचुअल और हेल्थ टूरिज्म को बढ़ावा देने का दवा करने वाली भाजपा की सरकार के मंत्री श्री विज ने प्रदेश में योग और आयुर्वेद के छेत्र में बाबा रामदेव के सहयोग की अपील की प्राप्त जानकारी के अनुसार कुरुक्षेत्र के श्री कृष्ण आयुर्वेदिक कालेज को विश्व विद्यालय बनाया जा सकता है यहाँ पहले ही गीता दाता श्री कृष्ण की भव्य मूर्ती स्थापना की घोषणा की जा चुकी है | इसके आलावा प्रदेश की राजधानी चंडीगढ़ के पंचकुला में नैचुरोपैथी हब बनाने के भी बात चल रही है|उल्लेखनीय है कि बाबा रामदेव पर कांग्रेस की केंद्र और उत्तराखंड की सरकारों द्वारा अनेकों आघात किये गए थे तब बाबा की नजदीकियां भजपा से बढ़ी और उन्होंने खुल कर चुनावों में भाजपा को समर्थन दिया और कांग्रेस का विरोध किया था |
फाइल फोटो

हरियाणा में दो माह की भाजपा सरकार ने स्वामी विवेकानन्द की स्मृति में राइट टू स्पोर्ट्स लागू किया

हरियाणा सरकार ने खेलों का स्वास्थ्य सुधारने के लिए नई नीति बनाई और पुरानी खेल नीति में अमूलचूक परिवर्तन किये |
हरियाणा में दो माह की भाजपा सरकार ने स्वामी विवेकनन्द की स्मृति में नई खेल नीति जारी कर दी है।राइट टू स्पोर्ट्स के उद्देश्य से
इसमे सभी प्रकार के खेलों को बढ़ावा देने और सभी उम्र के खिलाड़ियों के प्रोत्साहन के लिए ढेरों प्रावधान किए गए हैं।
प्रतियोगिताओं से सोना+चांदी + कांस्य पदक लाने वाले खिलाड़ियों को मिलने वाली इनाम की राशि बढ़ा दी गई है
ओलिंपिक में गोल्ड जीतने पर अब ६ करोड़ रुपये और
सिल्वर मेडल लाने पर पर 4 करोड़ रुपए मिलेंगे।
रोहतक में एथलेटिक्स-बॉक्सिंग + सोनीपत में कुश्ती की नेशनल एकेडमी बनाई जाएगी।
प्रदेश के सभी विश्वविद्यालयों में फैकल्टी ऑफ स्पोर्ट्स साइंस शुरू की जाएगी।
प्रदेश के खेल मंत्री श्री अनिल विज के साथ लोकार्पण के बाद मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर ने १२ जनवरी को रोहतक में महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी (एमडीयू) में स्पोर्ट्स साइंस फैकल्टी की नींव भी रख दी। इससे खेलों पर शोध-अनुसंधान में मदद मिलेगी।
एमडीयू में ही स्पोर्ट्स लैब के लिए सीएम ने एक करोड़ रुपए की घोषणा की है।
“हरियाणा खेल एवं शारीरिक उपयुक्तता नामक इस नीति 2015′ के अंर्तर्गत प्रदेश के सभी ६ हजार गांवों में एक-एक व्यायामशाला खोली जाएगी। िहरियाणा प्रीमियर लीग शुरू कराई जाएगी । स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ हरियाणा (एसएएच) +स्पोर्ट्स काउंसिल ऑफ हरियाणा जैसी संस्थाएं स्थापित की जाएंगी।
स्पोर्ट्स मिनिस्टर अनिल विज ने इस समारोह में खेल नीति बनें ेवाले अधिकारीयों का सम्मान भी कराया और इस नई नीति को अपने हेल्थ मिनिस्ट्री के दूसरे पोर्टफोलियो के लिए उपयोगी भी बताया

हरियाणवी जींद की भी ३ बत्तखों का पंजाबी जालंधर में पोस्ट मार्टम:राम राम राम

झल्ले दी झल्लियां गल्लाँ

हरियाणवी भाजपाई चीयर लीडर

ओये झल्लेया ये क्या हसाडे दो महीने के राज को बदनाम करने के लिए रोजाना ही नई साजिश रची जाने लगी है अब देख चंडीगढ़ की सुखना लेक के बहाने से हरियाणा में बर्ड फ्लू+स्वाईन फ्लू की अफवाह उड़ाई जा रही है जबकि हसाडे सोणे हेल्थ मिनिस्टर अनिल विज ने ऐसी किसी महामारी के लक्षणों से भी इंकार कर दिया है

झल्ला

ओ मेरे भोले सेठ जी जींद -गटौली में भी १४ बत्तखों के मरने की खबर आई है जिनमे से ११ को आनन फानन में दफना दिया गया है|३ बत्तखों के पोस्टमार्टम की खबर पंजाब के जालंधर से आएगी तब तक तो ढेरों पानी बह चुका होगा |
अब ये तो आप भी मानोगे कि कांग्रेस और इनेलो “घाघ” हाथ धोकर आप जैसे नौसिखियों के पीछे पढ़े हुए हैं|और आप है किइनकी काट करने के लिए मीडिया या सोशल मीडिया से कौसों दूर हैं|स्थानीय चैनलों पर भी आपके प्रवक्ता इनसे घिरे दिखाई देते हैं |इसीलिए झल्लेविचारानुसार दूसरों को दोष देने के साथ साथ अपना घर भी सम्भालों

हरियाणा स्वास्थ्यमंत्री अनिलविज ने बीमार अस्पतालों को अौचक छापों के इंजेक्शन लगाने शुरू किये

[करनाल]हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने बीमार अस्पतालों की तंदरुस्ती के लिए अौचक छापों के इंजेक्शन लगाने शुरू किये|
मंत्री पद सँभालते ही अम्बाला से विधायक बने स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने छापे मारने शुरू कर दिए थे अब बीते दिनों उन्होंने करनाल में सरकारी अस्पतालों में छापे मारे और अनियमितताएं पाई जिसके फलस्वरूप मौके पर ही दोषियों को दंडका ऐलान भी कर दिया |
करनाल में स्वास्थ्य मंत्री ने अनियमितताएं पाई जाने पर कल्पना चावला मेडिकल कालेज के स्टाफ को लताड़ लगाई |
सिविल हस्पताल की सीएम्ओ का मौके पर तबादला किया|
पानी की टंकी पर खुद चढ़ कर गंदगी पाने पर मंत्री ने सेनेटरी इंस्पेक्टर को सस्पेंड किया |
11 डाक्टर्स फरलो मारने के केस पकडे गए|
हाजरी के रजिस्टर में अनुपस्थित डॉक्टर्स को न तो एब्सेंट ही दिखाया गया और वे छुट्टी पर भी नही थे |डॉ अंजलि+डॉ घनश्याम+डॉ आरुषि+डॉ अमित शर्मा+डॉ नरेंद्र +डॉ लूथरा+सी एम ओ डॉ वंदना भाटिया+आदि के खिलाफ कार्यवाही की सन्तुति की गई |
दवाइयों में गड़बड़ी की भी जांच ,के आदेश दिए गए हैं गौरतलब है यह अस्पताल अंतराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त अंतरिक्ष वैज्ञानिक स्वर्गीय कल्पना चावला की स्मृति में हुड्डा सरकार ने बनवाया था इसमें पहले भी वित्तीय सम्बन्धी शिकायते आती रही हैं|