Ad

Tag: AnnaHazare

“आप”पार्टी में व्याप्त पारम्परिक राजरोग के इलाज के लिए एलोपैथी सर्जरी का उपयोग होगा?

[नई दिल्ली]”आप”पार्टी में व्याप्त पारम्परिक राजरोग के इलाज के लिए एलोपैथी सर्जरी का उपयोग होगा? यह आज कल चर्चा का विषय है | अन्ना हजारे ने भी दिल्ली में आने से परहेज दिखा दिया है और प्रशंसकों के लिए दुखद भी है |
आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो अरविन्द केजरीवाल ने स्वयं की जन्मजात बीमारी के लिए तो बंगलुरु के प्राकृतिक इलाज को प्राथमिकता दी लेकिन दिल्ली में अपनी पार्टी के पारम्परिक राज रोग के खात्मे के लिए एलोपैथी सर्जरी का उपयोग करने में लग गए हैं |विनोद बिन्नी+शाजिया इल्मी+राजेश गर्ग+अंजलि दमानिया+ के बाद अब प्रशांत भूषण और योगेन्द्र यादव को पार्टी से भी बाहर निकालने की तैयारी हो चली है |सर्जरी से पहले ही इस सर्जरी के साइड इफेक्ट्स की रोक थाम के लिएभी उठा पटक शुरू हो गई है |अब यूं टर्न लेते हुए पूरे देश में विस्तार करने की घोषणा की गई है |शायद यह भी रोग की पहचान करने और उसके उपचार के तरीके के चयन की गलती है |
७० में से ६७ विधायकों के साथ फर्श से अर्श पर आई आम आदमी पार्टी[आप] आज कल मनभेदों के चलते संकट के दौर से गुजर रही है |इसी संकट के चलते
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का स्वास्थ्य खराब होना बताया जा रहा है जिसके फलस्वरूप केजरीवाल को 10 दिन का अवकाश लेकर इलाज के लिए बेंगलुरू भी जाना पड़ा।
जाहिर है पार्टी के घमासान का सरकार के कामकाज पर भी असर पड़ा है शायद इसीलिए उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की सक्रियता के बावजूद विकास के मामले में सरकार की गति बेहद धीमी है।एक माह के पश्चात भी अभी तक निशुल्क वाई फाई तक से भी अभी दूरी बनी हुई है |हाँ पानी और बिजली के चुनावी वायदे पर कदम बढ़ा दिए गए हैं |पार्टी और केजरीवाल की छवि निरतंर धूमिल होती जा रही है | राजेश गर्ग के साथ अरविन्द केजरीवाल की कांग्रेस को तोड़ने के लिए हुई बातचीत का टेप +कांग्रेस के पूर्व विधायक आसिफ का संजय सिंह के खिलाफ रहस्योद्घाटन+प्रशांत भूषण और योगेन्द्र यादव की चतुराई भरी रणनीति +स्टिंग टेप में अरविन्द केजरीवाल पर साम्प्रदाइक राजनीति +दिल्ली सरकर के कानून मंत्री पर शिक्षा की फर्जी डिग्री रखने का आरोप भी लग चुके है|
:इससे से पार्टी के वॉलंटियर्स में निराशा +असंतोष आज कल सोशल साइट्स पर दिखाई देने लगा है और शायद असंतुष्ट गुट के साथ जाने का भय भी पार्टी के कब्जेदारों को सताने लगा है |माना जा रहा है कि इस नकारात्मक माहौल से दिन बंटाने के लिए देश भर में विस्तार कि खबरें उड़ाई जाने लगी है

योग गुरु बाबा राम देव को हरियाणा का ब्रांड एम्बेसडर बनाने में अभी तक सीएम का धन्यवाद ही हुआ है

झल्ले दी झल्लियां गल्लाँ

हरियाणवी भाजपाई

ओये झल्लेया ये तो मजा ही आ गया अरे योग गुरु बाबा राम देव हरियाण के ब्रांड एम्बेसडर बन गए |अब म्हारे हरियाणा में भी चारों और योग करते हुए दिखाई देंगे|जड़ी बूटियों के पेड़ लगेंगे |आयुर्वेद के सेवन से सभी हेल्दी होंगे|

झल्ला

ओ मेरे भोले चौधरी बात तो थारी बिलकुल सोलह आने सच्ची और अच्छी है लेकिन झल्ले दी अपनी मत है सोच है|अब आप ही बताओ आपजी के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज डेढ़ महीने पहले पातंजलि गए थे |
वहां दो दिन तक टिके भी रहे और बाबा राम देव को ब्रांड एम्बेसडर बना कर ही मुड़ लौटे लेकिन आप जी के ही मुख्य मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने बाबा राम देव को ब्रांड एम्बेसडर बनने के लिए आज धन्यवाद ट्वीट किया है|अर्थार्त डेढ़ महीने में ओनली धन्यवाद ही हुआ है अरे भापा अब क्या सोचते हो? अब तो सफेदी धारी अन्ना बाबू राव हज़ारे और अरविन्द केजरीवाल की दिल्ली रैली में मार्केट डाउन दिख रही है इसीलिए भगवा धारी योग गुरु का उपयोग शुरू कर दो टूरिज्म में भी लाभ कमाओगे

मोदी भापे!भूअधिग्रहण के लिए एक्सपर्ट रोबर्ट वढेरा जी की सेवायें लेलो कांग्रेस खुश हो जाएगी और किसान भी

झल्ले दी झल्लियां गल्लाँ

भाजपाई चीयर लीडर

ओये झल्लेया ये तो हद ही हो गई यार देख तो हमने जनता की भलाई के लिए भूमि अधिग्रहण बिल क्या ले आये ये अन्ना से लेकर अरविन्द केजरीवाल ने सड़क और और आनंद शर्मा ने संसद में हंगामा बरपा कर दिया न तो सड़क पर निकल पा रहे है और न ही संसद में कोई काम ही कर पा रहे हैं |अरे भईग्रामणी इलाकों में सड़के+पुल बनाने+गरीबों के लिए मकान बनाने +रक्षा मंत्रालय के लिए ही तो जमीन अधिग्रहित की जानी वहां हमने अपने महल थोड़े ही खड़े कर लेने हैं

झल्ला

ओ मेरे चतुर सेठ जी आप शायद भूल गए कि कांटे को काँटा ही निकालता है इसीलिए जमीन अधिग्रहण में एक्सपर्ट भूपेंद्र सिंह हुड्डा +अशोक गहलोत+डीएलऍफ़ और रोबर्ट वढेरा की विशेष्ज्ञ सेवायें क्यूँ नहीं ले लेते इससे कांग्रेस और किसान दोनों खुश हो जायेंगे

भूमिअधिग्रहण पर आरएस में आये अवरोध को दूर करने के लिए सरकार ने विपक्ष से डिस्कशन स्वीकारा

[नई दिल्ली]राज्यसभा नेता अरुण जेटली ने आज सदन में भूमि अधिग्रहण के मुद्दे पर आये अवरोध को दूर करने के लिए सभी पार्टियों से विचार विमर्श का प्रस्ताव स्वीकार करके सदन की कार्यवाही को गति प्रदान की |राज्य सभा में आज सुबह एक बारगी तो समूचा विपक्ष भूमि अधिग्रहण आर्डिनेंस पर कांग्रेस के साथ खड़ा नजर आया और सरकार की जम कर आलोचना की गई |सभी लोग एक स्वर में आर्डिनेंस पर चर्चा की मांग कर रहे थे|कांग्रेस के उपनेता आनंद शर्मा+सपा के प्रो राम गोपाल यादव+जे डी यूं के शरद यादव +बी एसपी से मायावती ने सरकार को किसान विरोधी भी बताया|सदन में आर्डिनेंस आने से पूर्व ही इस पर चर्चा की मांग को अरुण जेटली ने अनुचित बताया लेकिन फिर शरद यादव के प्रस्ताव पर अरुण जेटली ने सहमति व्यक्त कर दी|इससे पूर्व कांग्रेस के आनंद शर्मा ने सरकार पर प्रत्येक २७ दिनों में एक आर्डिनेंस लाने का आरोप लगाया तो उसके उत्तर में जेटली ने कांग्रेस +जे डी यूं के रिकार्ड को खंगालते हुए बताया कि ७० आर्डिनेंस पहले प्रधन मंत्री द्वारा लाये गए थे और ७७ आर्डिनेंस यूनाइटेड फ्रंट की सरकार लाइ थी| श्री जेटली ने विपक्ष पर हमला करते हुए कहा कि विपक्ष चाहता ही नहीं कि जनहित के काम किए जाएं।उन्होंने बताया कि इस बिल में किसानो को दिया जाने वाला मुआवजा चार गुना किया गया है |सुरक्षा+सड़के++गरीबों के लिए मकान आदि के लिए भूमि अधिग्रहं का प्रस्ताव का विरोध किया जा रहा है|
संसद के बाहर भीइस आर्डिनेंस का विरोध जारी है किसानों के प्रति मोदी सरकार पर उपेक्षा का भाव अपनाने के आरोप लगाते हुए सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने संसद का बजट सत्र शुरू होने के साथ ही आज विवादास्पद भूमि अधिग्रहण अध्यादेश के खिलाफ दो दिवसीय आंदोलन की शुरूआत कर दी है अनेकों किसान मोर्चों के साथ ही दिल्ली के मुख्य मंत्री अरविन्द केजरीवाल ने भी धरने पर बैठने की मंजूरी दे दी है
लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भूमि अधिग्रहण को एक अच्छा अध्यादेश बताया है।

भाजपा ने ५ सवालों की शृंखला में “ऐऐपी”को राष्ट+महिला+संवैधानिक संस्थाओं का विरोधी बताया

[नई दिल्ली]भाजपा ने ५ सवालों की शृंखला को आगे बढ़ाते हुए”आप “पार्टी को राष्टविरोधी+महिला विरोधी+संवैधानिक संस्थाओं का विरोधी बताया|
आज की प्रेस कांफ्रेंस में केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि जब तक आम आदमी पार्टी सवालों का जवाब नहीं देते तब तक ये सिलसिला जारी रहेगा |केवल पांच सवाल ही नहीं अगर जरूरी हुआ तो पांच सौ सवाल भी पूछे जा सकते हैं |उन्होंने पुराने सवालों को जस्टिफाई करते हुए कहा कि चूंकि आप पार्टी द्वारा इन सवालों के अभी तक जवाब नहीं दिए गए हैं ,इसीलिए जनता की जानकारी के लिए इन्हें उठाते रहना जरूरी है|इसके अलावा अरविंद केजरीवाल को शाजिया इल्मी से बहस करने की चुनौती भी दी गई है।उधर “आप” पार्टी ने आरोपों का जवाब ना देते हुए उलटे भाजपा के विज्ञापन पोस्टर में अन्ना हज़ारे का अपमान करने का आरोप लगाया
निर्मला सीतारमन ने कहा कि केजरीवाल ने अब तक पिछले सवालों के जवाब नहीं दिए हैं। उन्होंने कहा कि जनता उनके जवाब सुनकर ही वोट दे। उन्होंने कहा कि कुछ लोग कह रहे हैं कि हम पुराने सवाल उठा रहे हैं, लेकिन हम वही सवाल पूछ रहे हैं जिनके जवाब “आप” ने अब तक नहीं दिए हैं।
भाजपा द्वारा पूछे गए आजके पांच सवालों के साथ चुनाव आयोग और ऐ ऐ पी की वेबसाइट की कटिंग भी लहराई गई
१]२०१४ में हुए चुनाव के चंदे का हिसाब चुनाव आयोग को क्यूँ नहीं दिया गया ?आम आदमी पार्टी देश के बाहर से फंड ले रही है।
२]आम आदमी पार्टी भारत विरोधी तत्वों से मिलकर दिल्ली में कैंपेन चला रही है| पाकिस्तान +बांग्लादेश+दुबई से वोट मांगने के लिए फोन क्यों किए जा रहे हैं?
३]”आप” महिला विरोधी क्यों है?शाजिया इल्मी+नीना आदि महिलाओं का आप पार्टी से पलायन क्यूँ हो रहा है।
४]चुनाव आयोग +हाई कोर्ट समेत संवैधानिक संस्थाओं का अपमान क्यों करती है ‘आप’?
५]”आप” ने दिल्ली में लोकायुक्त को मजबूत क्यों नहीं बनाया?

“आप” ने केजरीवाल को मुख्य मंत्री प्रोजेक्ट किया,सत्ता प्राप्त होने पर सबसे पहले अन्ना हजारे के जन लोक पाल को पास करने का आश्वासन भी दिया

आप ने केजरीवाल को मुख्य मंत्री प्रोजेक्ट किया,सत्ता प्राप्त होने पर सबसे पहले अन्ना हजारे के जन लोक पाल को पास करने का आश्वासन भी दिया आम आदमी पार्टी[आप]ने आज दिल्ली के मुख्य मंत्री केप्रत्याशी के रूप में अरविन्द केजरीवाल को प्रोजेक्ट करके कांग्रेस और भाजपा को अपने सियासी कार्ड खोलने को बाध्य किया | अपनी पार्टी की जीत के प्रति आश्वस्त आप ने यह भी आश्वासन दिया कि सत्ता में आने पर सबसे पहले 29 दिसंबर को दिल्ली विधानसभा स्पेशल सत्र बुलाया जाएगा और अन्ना हजारे की उम्मीदों का जनलोकपाल बिल पास कराया जाएगा|
मुख्य चुनाव अधिकारी[CEC] की घोषणा के अनुसार 4 दिसंबर को दिल्ली विधानसभा के चुनाव होने हैं। जिसके नतीजे 8 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे।और 15 दिसंबर तक ‘आम आदमी पार्टी’ की सरकार बन जाएगी।
29 दिसंबर को दिल्ली विधानसभा स्पेशल सत्र बुलाया जाएगा और वही जनलोकपाल बिल (जिसका नाम दिल्ली जनलोकपाल बिल होगा) सबसे पहले दिल्ली में पास किया जाएगा, इसी के लिए अन्ना हजारे को रामलीला मैदान में 13 दिन का अनशन करना पड़ा था। यह स्पेशल सत्र दिल्ली विधानसभा के हॉल में नहीं होगा। यह सत्र दिल्ली के रामलीला मैदान में होगा। इस सत्र को देखने के लिए दिल्ली की सारी जनता को आमंत्रित किया जाएगा।
16 अगस्त 2011 से अन्ना हजारे जी ने दिल्ली के रामलीला मैदान में अनशन किया था। अन्ना के 13 दिन के अनशन के बाद संसद में बैठकर सारी पार्टियों ने प्रस्ताव पारित किया था कि अन्ना जी हमें आपकी तीनों शर्तें मंजूर हैं।
आज दो साल हो गए। लेकिन अभी तक उन्होंने लोकपाल बिल पास नहीं किया। अन्ना जी के अनशन के दौरान लाखों लोग रामलीला मैदान आएं थे। देशभर से करोड़ों लोगों ने इस आंदोलन का समर्थन किया। प्रधानमंत्री ने और इन सभी पार्टियों ने देश के लोगों को धोखा दिया है।
29 दिसंबर, 2013 को ‘आम आदमी पार्टी’ की सरकार अन्ना जी का वो जनलोकपाल बिल दिल्ली में पास करके, दिल्ली के उन लाखों लोगों का सपना पूरा करेगी। इस ऐतिहासिक घड़ी को देखने के लिए और दिल्ली विधानसभा के उस स्पेशल सत्र के गवाह बनने के लिए लाखों की तादाद में 29 दिसंबर को फिर से लोग रामलीला मैदान में इकट्ठे होंगे। भ्रष्टाचार और महंगाई से छुटकारा पाने का लोगों का सपना सबसे पहले दिल्ली में पूरा होगा।गौरतलब है कि कांग्रेस और भाजपा ने अभी तक दिल्ली के भावी सी एम् के रूप में किसी नाम को आगे नहीं बढाया है बीते दिन मुख्य मंत्री शीला दीक्षित ने यह तो दवा किया था कि चौथी बार दिल्ली में कांग्रेस की सरकार बनेगी मगर मुख्य मंत्री कौन होगा इस परउन्होंने कन्नी काट ली थी अब आप पार्टी के केंडीडेट की घोषण से कांग्रेस और भाजपा को अपने सियासी कार्ड खोलने के लिए स्वाभाविक दबाब बनेगा |