Ad

Tag: AnnualBudget

कांग्रेस ने अपने सांसद”अहमद”की म्रृत्यु को आधार बना कर मोदी बजट का विरोध किया

[नई दिल्ली] कांग्रेस ने अपने सांसद की म्रृत्यु को आधार बना कर बजट का विरोध किया |कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने आज प्रस्तुत किये जा रहे वार्षिक बजट का यहकहते हुए विरोध किया के कांग्रेस के सांसद ई अहमद का आरएमएल अस्पताल में देहांत हो गया है|
ऐसे में बजट को स्थगित किया जाना चाहिए था |गौरतलब हे के बीते दिन सर्वदलीय बैठक के दौरान ७८ वर्षीय केरल [मल्लापुरम] से सांसद ई अहमद की तबियत ख़राब होने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां उन्हें बचाया नहीं जा सका |इसी आधार पर कांग्रेस ने बजट की आज प्रस्तुति का विरोध किया है |खड़गे ने पत्रकारों के समक्ष आरोप लगाया के सरकार द्वारा जानबूझ कर सांसद की मृत्यु को अमानवीय तरीके से अनदेखा किया गया है|विपक्ष के तमाम विरोधों के बावजूद सरकार द्वारा पूर्व में ही बजट को आज पेश करने की घोषणा की जा चुकी है |कांग्रेस के नेता ग़ुलाम नबी आजाद ने बीते दिन चुनावों को आधार बना कर बजट का विरोध किया था
आज सुबह लोक सभा स्पीकर सुमित्रा महाजन ने बजट सेशन को हरी झंडी दे दी थी
फोटो कैप्शन
The General Budget 2017-18 documents brought in the Parliament House premises under security, in New Delhi on February 01, 2017.

Arun Jaitely Ji Happy Birth Day:What Is Return Gift Before Annual Budget?

Arun Jaitely Ji Happy Birth Day:What Is Return Gift Before Annual Budget?
Arun Jaitely Ji
Happy Birth Day
Wishing you a happy birthday, valued Politician
May you be blessed with a long life+ filled with All good
Sir Ji
With Absolute Majority You Are Competent Finance Minister Of The Largest+Biggest+Strongest Democracy
And We Are As Usual Poorest Tax payers Of The Country
So We Can Not Demand But Can Expect Customary Return Gift From You
Before Annual Budget Ok You May Be Busy In J& K Right Now Then In The Annual Budget

अरुण जी जेटली जी बजट में बनिया बाजीगरी के बजाय ITकी सीमा को बढ़ाओ, सरचार्जेस को प्लीज हटाओ

झल्ले दी झल्लियां गल्लाँ

भाजपाई चीयर लीडर

ओये झल्लेया कभी तो हंस भी लिया कर देख हसाडे सोणे वित्त मंत्री अरुण जेटली जी , महंगाई की मार का दर्द कम करने के लिए,अपने १० जुलाई के बजट में ८० सी में मिलने वाली टैक्स छूट को दोगुना करके २ लाख रुपये कर सकते हैं|ओये अब तो मानता है न कि हमने चुनावों में जो वायदे किये थे उनका पालन करने में कोई कोताही नहीं बरत रहे

झल्ला

ओ मेरे चतुर सेठ जी आप शायद भूल गए कि बनिया बाजीगरी दिखने के चक्कर में बेचारी कांग्रेस “न घर की रही और न ही घाट की” अब आप लोग भी वोही बाजी गरी दिखा रहे हो|अरे भापा जी इस छूट से फायदा तो सरकारी खजाने को ही होगा क्योंकि जिन संस्थाओं+योजनाओं में पैसा फंसाने की इजाजत है उन संस्थाओं के लाभांश का भी उपयोग आप जी के द्वारा ही किया जाना है| होम लोन में छूट का फायदा भी आप के चहेते बिल्डरों को ही होना है |इसीलिए झल्लेविचारनुसार यदि आप लोग वास्तव में मिडिल क्लास को कोई राहत देना चाहते हो तो प्लीज रिपीट प्लीज आय कर की सीमा को बढ़ाओ+ इनकम टैक्स पर लगाये गए सरचार्जेस को हटाओ फिर अपनी दरियादिली दिखाओ