Ad

Tag: Appointments Committee of the Cabinet

नवनीत कुमार कांग बने सीजीएचएस के नए महानिदेशक

[नई दिल्ली]पंजाब केडर (1983) के आई ऐ एस अधिकारी श्री नवनीत कुमार कांग को सीजीएचएस का महानिदेशक बनाया | श्री कांग अतिरिक्‍त सचिव के पद पर सी जी एच एस के अलावा स्‍वास्‍थ्‍य एंव परिवार कल्‍याण मंत्रालय में स्‍वास्‍थ्‍य एवं परिवार कल्‍याण विभाग भी देखेंगे | श्री आर.के.जैन आईएएस,हिमाचल प्रदेश (1981) के स्‍थान पर श्री कांग को नियुक्‍त किया गया है |पंजाब केडर के ही श्री निर्मल जीत सिंह कालसी(1984), को अतिरिक्‍त सचिव बनाया गया है।मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति द्वारा कुल ग्यारह नियुक्तियों में यूं पी केडर के श्रीअनूप चंद्र पांडे[१९८४], आईएएस, ), को रक्षा मंत्रालय में अतिरिक्‍त सचिव, पूर्व सैन्‍य कर्मचारी, कल्‍याण विभाग,बनाया गया है।
I. श्री केवल कुमार शर्मा, आई.ए.एस. (केंद्रशासित प्रदेश, 1983) वर्तमान कैडर, श्री ए.बी. जोशी (भारतीय डाक सेवा) के रिक्‍त पद के मद्देनजर महिला एवं बाल विकास मंत्रालय में अतिरिक्‍त सचिव नियुक्‍त किए गए हैं।
II. श्री बी.एन. सतपथि, आईईएस-1980, वर्तमान कैडर, सलाहकार अंतर्राज्‍यीय परिषद सचिवालय, गृह मंत्रालय में श्री विनोद अग्रवाल, आईएएस, जेएच (1980) के स्‍थान पर इसी पद एवं वेतनमान में अतिरिक्‍त सचिव नियुक्‍त किए गए हैं।
III. श्री के.पी. कृष्‍णा, आईएएस, कर्नाटक (1983), महानिदेशक एवं अतिरिक्‍त सचिव, मुद्रा निदेशालय, आर्थिक मामलों के विभाग, वित्‍त मंत्रालय को श्री प्रभुदयाल मीणा, आईएएस, मध्‍यप्रदेश (1980) के स्‍थान पर अतिरिक्‍त सचिव, भूमि संसाधन विभाग, ग्रामीण विकास मंत्रालय बनाया गया है।
IV. श्री अजय त्‍यागी, आईएएस, हिमाचल प्रदेश (1984), संयुक्‍त सचिव, पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय को श्री के.पी. कृष्‍णा, आईएएस, कर्नाटक (1973) के स्‍थान पर अतिरिक्‍त सचिव एवं महानिदेशक, मुद्रा निदेशालय, आर्थिक मामलों के विभाग, वित्‍त मंत्रालय बनाया गया है।
V. श्री अनूप चंद्र पांडे, आईएएस, उत्‍तर प्रदेश (1984), संयुक्‍त सचिव, श्रम एवं रोजगार मंत्रालय को श्री अनुज कुमार बिश्‍नोई, आईएएस, उत्‍तर प्रदेश (1981) के रिक्‍त पद पर अतिरिक्‍त सचिव, पूर्व सैन्‍य कर्मचारी, कल्‍याण विभाग , रक्षा मंत्रालय बनाया गया है।
VI. श्री नवनीत कुमार कांग, आईएएस, पंजाब (1983), महानिदेशक एवं अतिरिक्‍त सचिव, सीजीएचएस, स्‍वास्‍थ्‍य एवं परिवार कल्‍याण विभाग, स्‍वास्‍थ्‍य एंव परिवार कल्‍याण मंत्रालय में श्री आर.के. जैन आईएएस, हिमाचल प्रदेश (1981) के स्‍थान पर नियुक्‍त किए गए हैं।
VII. श्री करण बीर सिंह सिद्धू, आईएएस (1984), संयुक्‍त सचिव, आवास एवं शहरी गरीबी उपशमन मंत्रालय को श्री ए.के. अंगुराणा, आईएएस, जम्‍मू कश्‍मीर (1980) के स्‍थान पर प्रबंध निदेशक, ट्राइफेड, अनुसूचित जनजाति मामलों के मंत्रालय नियुक्‍त किया गया है।
VIII. श्री आर राजगोपाल, आईएएस, तमिलनाडु, (1984), प्रबंध निदेशक, नेफेड को श्री अरविंद कौशल, आईडीएएस (1979) के स्‍थान पर अतिरिक्‍त सचिव, कृषि, शोध एवं शिक्षा विभाग , कृषि मंत्रालय बनाया गया है।
IX. श्री निर्मल जीत सिंह कालसी, आईएएस, पंजाब (1984), सलाहकार, अंतर्राज्‍जीय परिषद सचिवालय, गृह मंत्रालय को अतिरिक्‍त सचिव बनाया गया है।
X. श्री टी. जैकब, आईएएस, (तमिलनाडु 1984), संयुक्‍त सचिव, खाद्य एवं जन वितरण विभाग, उपभोक्‍ता मामले, खाद्य एवं जन वितरण मंत्रालय को श्री भास्‍कर खुलबे, आईएएस, पश्चिम बंगाल, (1983) के रिक्‍त पद पर संयुक्‍त सचिव, कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग बनाया गया है।
XI. श्री आलोक कुमार, आईएएस (एएम 1984), संयुक्‍त सचिव, कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग, कार्मिक, जन शिकायतें एवं पेंशन मामलों के मंत्रालय को सचिव केंद्रीय सतर्कता आयोग बनाया गया है। उनका पद एवं वेतनमान संयुक्‍त सचिव DownGradedस्‍तर का होगा।

,

Service Tenure Of Rohit Nandan Of Loss Making Air India Is Extended

(1)Service Tenure Of Shri Rohit Nandan Is Extended .
Shri Nandan Is CMD Of Loss Making Air India .
AI Is Surviving On Fatty Govt.Bail Out Package
The tenure Of Sh Rohit Nandan Has Been Extended
The extension of tenure of Shri Rohit Nandan, IAS (UP:82) as CMD, Air India till 21.08.2015 or till the appointment of a regular incumbent, whichever is earlier.
The Appointments Committee of the Cabinet has also approved the following:
(2)The extension of tenure of Shri Ramesh Abhishek, IAS (BH:82), as Chairman, Forward Markets Commission for a period of three months beyond 08.10.2014.
(3)The extension of tenure of Shri Ashok Kumar Gupta, IAS (TN:81), Additional Secretary, Department of Defence Production for a period of six months beyond 15.10.2014.

R.N. Ravi Is Now Secretary For Three Years

R.N. Ravi Is Now Secretary For Three Years
The Appointments Committee of the Cabinet has approved the appointment of Shri R.N. Ravi, as Chairman, Joint Intelligence Committee in the pay and rank of Secretary to Government of India for a period of three years. Ravi Is Northeast expert and former Special Director, Intelligence Bureau .It Is believed that Ravi can continue dialogue with Naga Group NSCN (I-M)

मंत्रिमंडलीय समितियों के पुनर्गठन में प्रधान मंत्री को चार और गृह मंत्री को छहों समितियों में शामिल किया गया

मंत्रिमंडलीय समितियों के पुनर्गठन में प्रधान मंत्री को चार और गृह मंत्री को सभी छहों समितियों में शामिल किया गया |
केन्‍द्र सरकार ने छ: मंत्रिमंडलीय समितियों [१]मंत्रिमंडलीय नियुक्ति समिति,[२] आवास पर मंत्रिमंडलीय समिति[३] आर्थिक मामलों पर मंत्रिमंडलीय समिति, [४]संसदीय मामलों पर मंत्रिमंडलीय समिति [५]राजनीतिक मामलों पर मंत्रिमंडलीय समिति[६]सुरक्षा पर मंत्रिमंडलीय समिति का पुनर्गठन किया है।प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी को आवास और संसदीय मामलों से दूर रखा गया है जबकि गृह मंत्री राज नाथ सिंह को सभी छहों समितियों में शामिल किया गया है | इन समितियों के सदस्‍य निम्‍न होंगे-
[१]. नियुक्ति पर मं‍त्रिमंडलीय समिति
सदस्‍य
प्रधानमंत्री
केन्‍द्रीय गृहमंत्री
[2] आवास पर मं‍त्रिमंडलीय समिति
सदस्‍य
श्री राजनाथ सिंह, केन्‍द्रीय गृहमंत्री
श्री अरूण जेटली, वित्‍त, कॉरपोरेट मामले और रक्षा मंत्री
श्री एम वैंकेया नायडू, केन्‍द्रीय शहरी विकास, आवास और शहरी गरीबी उन्‍मूलन और संसदीय मामलों के मंत्री
श्री नीतिन जयराम गडकरी- केन्‍द्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग, शिपिंग, ग्रामीण विकास, पंचायती राज और पेयजल और स्‍वच्‍छता मंत्री
[३]आर्थिक मामलों पर मंत्रिमंडलीय समिति
सदस्‍य
प्रधानमंत्री
श्री राजनाथ सिंह, केन्‍द्रीय गृहमंत्री
श्रीमती सुषमा स्‍वराज, केन्‍द्रीय विदेश और प्रवासी मामलों के मंत्री
श्री अरूण जेटली, वित्‍त, कॉरपोरेट मामले और रक्षा मंत्री
श्री एम वैंकेया नायडू, केन्‍द्रीय शहरी विकास, आवास और शहरी गरीबी उन्‍मूलन और संसदीय मामलों के मंत्री
श्री नितिन जयराम गडकरी, केन्‍द्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग, जहाजरानी, ग्रामीण विकास, पंचायती राज और पेयजल और स्‍वच्‍छता मंत्री
श्री डी वी सदानंद गौड़ा, केन्‍द्रीय रेल मंत्री
श्री रवि शंकर प्रसाद, केन्‍द्रीय संचार और सूचना प्रोद्योगिकी और कानून एवं न्‍याय मंत्री
श्री अशोक गजपति राजू पूसापति, केन्‍द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री
श्रीमती हरसिमरत कौर बादल, केन्‍द्रीय खाद्य प्रसंस्‍करण उद्योग मंत्री
श्री राधा मोहन सिंह, केन्‍द्रीय कृषि मंत्री
विशेष आमंत्रित सदस्‍य
श्री धर्मेन्‍द्र प्रधान, केन्‍द्रीय प्रेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस राज्‍य मंत्री (स्‍वतंत्र प्रभार)
श्री पीयूष गोयल, केन्‍द्रीय विद्धुत राज्‍य मंत्री(स्‍वतंत्र प्रभाग), कोयला राज्‍यमंत्री (स्‍वतंत्र प्रभार) और नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा राज्‍य मंत्री (स्‍वतंत्र प्रभार)
[४]संसदीय मामलों पर मंत्रिमंडलीय समिति
सदस्‍य
श्री राजनाथ सिंह, केन्‍द्रीय गृहमंत्री
श्रीमती सुषमा स्‍वराज, केन्‍द्रीय विदेश और प्रवासी मामलों के मंत्री
श्री अरूण जेटली, वित्‍त, कॉरपोरेट मामले और रक्षा मंत्री
श्री एम वैंकेया नायडू, केन्‍द्रीय शहरी विकास, आवास और शहरी गरीबी उन्‍मूलन और संसदीय मामलों के मंत्री
डॉ. नजमा हेपतुल्‍ला, केन्‍द्रीय अल्‍पसंख्‍यक मामलों की मंत्री
श्री रामविलास पासवान, केन्‍द्रीय उपभोक्‍ता, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्री
श्री अनंत कुमार, केन्‍द्रीय रसायन और उवर्रक मंत्री
श्री रवि शंकर प्रसाद, केन्‍द्रीय संचार और सूचना प्रोद्योगिकी और कानून एवं न्‍याय मंत्री
विशेष आमंत्रित सदस्‍य
श्रीमती स्‍मृति जुबिन ईरानी, केन्‍द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री
श्री संतोष कुमार गंगवार, केन्‍द्रीय कपड़ा राज्‍य मंत्री (स्‍वतंत्र प्रभार), केन्‍द्रीय संसदीय मामलों और जल संसाधन, नदी विकास और गंगा पुनर्जीवन राज्‍य मंत्री
श्री प्रकाश जावडेकर, केन्‍द्रीय सूचना एवं प्रसारण राज्‍य मंत्री (स्‍वतंत्र प्रभार), पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन राज्‍य मंत्री (स्‍वतंत्र प्रभार) और केन्‍द्रीय संसदीय मामलों के राज्‍य मंत्री
[५]राजनीतिक मामलों पर मंत्रिमंडलीय समिति
सदस्‍य
प्रधानमंत्री
श्री राजनाथ सिंह, केन्‍द्रीय गृहमंत्री
श्रीमती सुषमा स्‍वराज, केन्‍द्रीय विदेश और प्रवासी मामलों के मंत्री
श्री अरूण जेटली, वित्‍त, कॉरपोरेट मामले और रक्षा मंत्री
श्री एम वैंकेया नायडू, केन्‍द्रीय शहरी विकास, आवास और शहरी गरीबी उन्‍मूलन और संसदीय मामलों के मंत्री
श्री नितिन जयराम गडकरी, केन्‍द्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग, शिपिंग, ग्रामीण विकास, पंचायती राज और पेयजल और स्‍वच्‍छता मंत्री
श्री रामविलास पासवान, केन्‍द्रीय उपभोक्‍ता, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्री
श्री रवि शंकर प्रसाद, केन्‍द्रीय संचार और सूचना प्रोद्योगिकी और कानून एवं न्‍याय मंत्री
श्री अशोक गजपति राजू पूसापति, केन्‍द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री
श्री अंनत गीथे, केन्‍द्रीय भारी उद्योग और सार्वजनिक उपक्रम मंत्री
श्रीमती हरसिमरत कौर बादल, केन्‍द्रीय खाद्य प्रसंस्‍करण उद्योग मंत्री
6. सुरक्षा मामलों पर मंत्रिमंडलीय समिति
सदस्‍य
प्रधानमंत्री
श्री राजनाथ सिंह, केन्‍द्रीय गृहमंत्री
श्रीमती सुषमा स्‍वराज, केन्‍द्रीय विदेश और प्रवासी मामलों के मंत्री
श्री अरूण जेटली, वित्‍त, कॉरपोरेट मामले और रक्षा मंत्री