Ad

Tag: APPOINTMNET

3 Additional Judges Of High Court of Punjab&Haryana Promoted As Judges

3 Additional Judges Judges Of High Court of Punjab&Haryana Are Appointed As Judges to the Same High court
In exercise of the powers conferred by clause (1) of Article 217 of the Constitution of India, the President has appointed
(i) Shri Justice Rajiv Narain Raina,
(ii) Shri Justice Tejinder Singh Dhindsa,and
(iii) Shri Justice Gurmeet Singh Sandhawalia, Additional Judges of the High Court of Punjab and Haryana to be Judges of the same High Court, in that order of seniority, with effect from the date they assume charge of their office.

एस सी गोयल को मंत्रिमंडल सचिवालय में सचिव समन्‍वय और लोक शिकायत का अतिरिक्‍त प्रभार मिला

कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने निम्‍न नियुक्तियों की मंजूरी दी है:
[1]. मंत्रिमंडल सचिवालय में विशेष सचि‍व श्री एस सी गोयल (आईएएस केरल) को मंत्रिमंडल सचिवालय में सचिव समन्‍वय और लोक शिकायत का अतिरिक्‍त प्रभार तीन महीने के लिए दिया गया है।
[2]. वाणिज्‍य और उघोग मंत्रालय के औघोगिक नीति एवं संवर्द्धन विभाग में संयुक्‍त सचिव सुश्री अंजलि प्रसार की ओघोगिक नीति एवं संवर्धन विभाग में अतिरिक्‍त सचिव के नव सृजित पद पर नियुक्ति की गई है।
[3]. आईएएस के हिमाचल कैंडर में कार्यरत श्री आशा राम सिहाग को विदेश मंत्रालय में अतिरिक्‍त सचिव तथा वित्‍तीय सलाहकार नियुक्‍त किया गया है। श्री सिहाग की नियुक्ति श्री बिमल जुल्‍का (आईएएस मध्‍य प्रदेश) के रिक्‍त पद पर की गई है।
[4]. राष्‍ट्रपति सचिवालय में संयुक्‍त सचिव श्री थॉमस मैथ्‍यू (आईएएस केरल) की नियुक्ति राष्‍ट्रपति सचिवालय में ही अतिरिक्‍त सचिव के रूप में की गई है।
[5]. रक्षा मंत्रालय में संयुक्‍त सचिव सुश्री प्रीति सुदान (आईएएस, आंध्र प्रदेश) को श्री निलंजन सान्‍याल (आईएएस, उडीसा ) के रिक्‍त पद पर महिला और बाल विकास मंत्रालय में अतिरिक्‍त सचिव नियुक्‍त किया गया है।
[6]. प्रधानमंत्री कार्यालय में संयुक्‍त सचिव श्री शत्रुघ्‍न सिंह (आईएएस, उत्‍तराखंड) को प्रधानमंत्री कार्यालय में ही अतिरिक्‍त सचिव नियुक्‍त किया गया है।
[7]. लोक उघम विभाग में संयुक्‍त सचिव श्री अरूण कुमार सिन्‍हा (आईएएस, उत्‍तर प्रदेश) को श्रम तथा रोजगार मंत्रालय में श्री अनिल स्‍वरूप (आईएएस,उत्‍तर प्रदेश) के रिक्‍त पद पर अतिरिक्‍त सचिव के रूप में नियुक्‍त किया गया है।
[8]. गृह मंत्रालय में संयुक्‍त सचिव श्री कमल कांत मित्‍तल को संस्‍कृति मंत्रालय में श्री रवीन्‍द्र सिंह (आईएएस,उत्‍तर प्रदेश) के रिक्‍त पद पर अतिरिक्‍त सचिव नियुक्‍त किया गया है।

***

आम आदमी पार्टी ने एन एच आर सी की न्युक्ति में मिली भगत के आरोप लगाये

आम आदमी पार्टी [आप] ने एन एच आर सी में जस्टिस सी जोसेफ और एन आई ऐ के पूर्व निदेशक एस सी सिन्हा की न्युक्तियों पर आज कडा ऐतराज किया है|और इन अधिकारियों को दागी बताते हुए व्यवस्था में सांठ गाँठ के आरोप लगाये गए हैं|पार्टी ने आरोप लगाया है कि इन न्युक्तियों से जुडीशियरी और इन्वेस्टिगेटिव एजेंसियों के साथ कहीं न कहीं सांठ गाँठ है जिससे इनकी निष्पक्षता पर प्रश्न चिन्ह लगता है| जस्टिस जोसेफ के विरुद्ध कभी न्याय नहीं करने का शर्मिंदा करने वाला अपकीर्तिकर रिकार्ड है| जस्टिस जोसेफ ने मुलायम सिंह यादव के खिलाफ आय से अधिक संम्पति के मामले को केंद्र सरकार के हित में लटकाए रखा|इसी प्रकार एस सी सिन्हा कि न्युक्ति भी संदेह के घेरे में हैं|इन न्युक्तियों से एन एच आर सी की निष्पक्षता पर सवाल उठाये गए हैं|
आप ने आरोप लगाया है कि इस प्रकार की न्युक्तियों से सरकार के लोक पाल की उपयोगिता भी नहीं होगी|