Ad

Tag: ArmedForces

पीएम ने “विजयदिवस”पर सशस्‍त्र सेनाओं के बलिदान पर गर्व प्रगट किया और १९७१ के युद्ध पर प्राप्त की पुस्तकें

The Union Minister for Defence, Shri Manohar Parrikar and three Services Chiefs tpaying homage to the Martyrs of 1971 War, at Amar Jawan Jyoti, to mark Vijay Diwas, in New Delhi on December 16, 2014.

The Union Minister for Defence, Shri Manohar Parrikar and three Services Chiefs tpaying homage to the Martyrs of 1971 War, at Amar Jawan Jyoti, to mark Vijay Diwas, in New Delhi on December 16, 2014.

[नई दिल्ली]पीएम ने “वीरतादिवस”पर सशस्‍त्र सेनाओं के बलिदान पर गर्व प्रगट किया और १९७१ के युद्ध पर प्राप्त की पुस्तकें भारत के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने १९७१ में पाकिस्तान से युद्ध में सशस्‍त्र सेनाओं के बलिदान और वीरता का स्‍मरण किया|वीरता दिवस पर पीएम को ‘एन ओडिसी इन वार एंड पीस’ और ‘सरेंडर एट ढाका’ नामक पुस्‍तकें भी भेंट की गई |
विजय दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री ने 1971 के युद्ध में बहादुरी से लड़ने वाली सशस्‍त्र सेनाओं के बलिदान, वीरता और साहस को याद करते हुए कहा कि हम 1971 के युद्ध में बहादुरी से लड़ने वाली अपनी सशस्‍त्र सेनाओं के बलिदान और साहस को स्‍मरण करते हैं। हमें उन पर बहुत गर्व है|
लेफ्टि. जनरल (सेवानिवृत्‍त) जेएफआर जैकब ने आज अपनी पुस्‍तकें ‘एन ओडिसी इन वार एंड पीस: एन ऑटोबायोग्राफी लेफ्टि. जनरल जेएफआर जैकब’ और ‘सरेंडर एट ढाका’ प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी को भेंट की। तीनों सेनाओं के प्रमुख भी इस अवसर पर मौजूद थे।
केंद्रीय रक्षा मंत्री और आर्म्ड फोर्सेज के तीनो प्रमुख ने अमर जवान ज्योति पर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की
फोटो कैप्शन
The Lt. General (Retd.) JFR Jacob presenting his book “An Odyssey in War & Peace” and “Surrender at Dacca” to the Prime Minister, Shri Narendra Modi, in New Delhi on December 16, 2014.
The Chief of Army Staff, General Dalbir Singh, the Chief of Naval Staff, Admiral R.K. Dhowan and the Chief of the Air Staff, Air Chief Marshal Arup Raha are also seen.