Ad

Tag: army school

भारत को वि‍कसि‍त राष्‍ट्रों की श्रेणी में शामि‍ल होने के लिए इसे अपनी शि‍क्षा की नींव को मजबूत करना होगा

भारत को वि‍कसि‍त राष्‍ट्रों की श्रेणी में शामि‍ल होने के लिए इसे अपनी शि‍क्षा की नींव को मजबूत करना होगा|
राष्‍ट्रपति‍ प्रणब मुखर्जी ने आज बीजापुर के सैनि‍क स्‍कूल में आयोजि‍त स्‍वर्ण जयंती समारोह में भाग लि‍या। इस अवसर पर राष्‍ट्रपति‍ ने कहा कि‍ यदि‍ भारत को वि‍कसि‍त राष्‍ट्रों की श्रेणी में शामि‍ल होना है तो इसे अपनी शि‍क्षा की नींव को मजबूत करना चाहि‍ए। उन्‍होंने नागरि‍क मूल्‍यों से होने वाले भटकाव पर चिंता जाहि‍र की, जि‍से समाज में अक्‍सर देखा जा सकता है। उन्‍होंने वि‍द्यालय के अधि‍कारि‍यों का आह्वान कि‍या कि‍ वे अनुशासन, संवेदना, सहनशीलता, दूसरों की राय का सम्‍मान, उनके अधि‍कारों का सम्‍मान और राष्‍ट्र के प्रति‍कर्तव्‍य की उच्‍च भावना जैसे महत्‍वपूर्ण नागरि‍क मूल्‍यों को युवाओं और महि‍लाओं में अंतर्नि‍वि‍ष्‍ट करना चाहि‍ए।
राष्‍ट्रपति‍ ने कहा कि‍ सैनि‍क वि‍द्यालय दूरदृष्‍टि‍योजना और पूर्व रक्षा मंत्रि‍यों श्री वी के के मेनन, श्री वाई बी चव्‍हाण, कर्नाटक के तत्‍कालीन मुख्‍यमंत्री श्री एस नि‍जालिंगप्‍पा और तत्‍कालीन केन्‍द्रीय शि‍क्षा मंत्री श्री के एल श्रीमाली जैसे नेतृत्‍व का परि‍णाम हैं। प्राकृति‍क आपदाओं के दौरान नागरि‍क अधि‍कारि‍यों की मदद और आवश्‍यकता के अनुसार कानून एवं व्‍यवस्‍था को बनाने में सहायता प्रदान करने के लि‍ए राष्‍ट्रपति‍ ने देश की सीमाओं पर मुस्‍तैदी के साथ तैनात भारतीय सेना के बहादुर सैनि‍क और अधि‍कारि‍यों को अपनी शुभकामनाएं दीं।
photo caption
The President, Shri Pranab Mukherjee inaugurating the Golden Jubilee Indoor Stadium, during the Golden Jubilee Celebrations of Sainik School, Bijapur, at Karnataka on September 24, 2013.
The Governor of Karnataka, Shri H.R. Bhardwaj and the Chief Minister of Karnataka, Shri Siddaramaiah are also seen.

भूतपूर्व सैनिक रैली का शुभारंभ: जांबाजों की शहादत को सम्मान :अफसरों की कमी लेकिन चिंता नहीं :मेरठ के आस पास खुल सकेगा सैनिक स्कूल

[मेरठ ] एतिहासिक माल रोड स्थित सेना के कुलवंत सिंह स्टेडियम में १५ मार्च शुक्रवार को दो दिवसीय भूतपूर्व सैनिक रैली का शुभारंभ हुआ |इसमें सेना के जवानो की वीरता और देश की रक्षा में अपने प्राणों का बलिदान करने वाले वीरों की स्मृति में उनके परिजनों को सम्मान दिया गया | 47 महिलाओं को वीर नारी पुरस्कार दिया गया। इसमें से 21 लोगों के अपनों ने भारत पाक युद्ध में शहादत दी है| छह पूर्व विकलांग और ११ आर्थिक रूप से पिछड़े सनिकों को सम्मानित किया गया|
वीर नारियों को स्टेशन कमांडर की मेजर जनरल वी के यादव की पत्‍‌नी पूनम यादव एवं आरवीसी कमांडेंट की पत्‍‌नी ने सम्मानित किया। अंत में सेना की परंपरा के अनुसार बड़ा खाना हुआ|यूं बी एरिया कमांडर जी ओ सी लेफ्टी.जनरल एन एस बावा ने पूर्व सैनिको को सम्मानित किया और प्रेस को संबोधित भी किया |

भूतपूर्व सैनिक रैली का शुभारंभ: जांबाजों की शहादत को सम्मान :अफसरों की कमी लेकिन चिंता नहीं :मेरठ के आस पास खुल सकेगा सैनिक स्कूल

भूतपूर्व सैनिक रैली का शुभारंभ: जांबाजों की शहादत को सम्मान :अफसरों की कमी लेकिन चिंता नहीं :मेरठ के आस पास खुल सकेगा सैनिक स्कूल


मध्य कमान के जीओसी-इन-सी ले. जनरल अनिल चैत ने लखनऊ से सीधा संबोधन करके कार्यक्रम को प्रारम्भ किया| अपने सन्देश में उन्होंने कहा कि मध्य कमान द्वारा अपनी स्थापना की स्वर्ण जयंती को वेटरंस ऑफ द इयर के रूप में मनाया जा रहा है ।

सेना में अफसरों की आठ सालों से कमी

लेफ्टिनेंट जनरल एन एस बावा ने प्रेस से बात करते हुए सेना में अधिकारीयों की कमी पर चिंता व्यक्त की|उनके अनुसार पिछले आठ सालों से अफसरों की कमी चली अ रही है और अब यह कमी १२००० है|सुपात्रों को सेना की तरफ से अनेकों आकर्षक यौज्नाएं भी बनाई जा रही हैं इनमे से एक आवास सुविधा भी है| बताते चलें केइसी विषय पर इससे पूर्व बीते दिनों सोफिया और सेंट् मैरी आदि कान्वेंट स्कूलों में सैनिक अफसरों ने कार्यक्रम भी किये थे|

सैनिक स्कूल

जनरल बावा ने उत्तर प्रदेश में सैनिक स्कूल खोले जाने के निर्णय को भी शेयर किया उन्होंने कहा के हमारी इच्छा है के मेरठ के आस पास सैनिक स्कूल खोल जाए मगर इसके लिए जमीन राज्य सरकार द्वारा दी जानी है जहाँ जमीन दी जायेगी वहीं स्कूल खोला जाएगा|
इस अवसर पर प्रकाश और ध्वनी कार्यक्रम के माध्यम से मेरठ के इतिहास को भी दिखाया गया||इससे पूर्व सूर्यकिरण रैली का स्वागत भी किया गया|