Ad

Tag: ArunachalPradesh

Modi Sacked His First Appointee “Untenable” Governor “Rajkhova”

[New Delhi]Modi Sacked His First Appointee Governor “Rajkhova”
Jyoti Prasad Rajkhowa, who refused to quit even after being nudged by the Centre, was today sacked as Governor of Arunachal Pradesh.
A Rashtrapati Bhavan communique said Rajkhowa “shall cease to hold the office of the Governor of Arunachal Pradesh”.
President Pranab Mukherjee has asked Meghalaya Governor V Shanmuganathan to discharge the functions in addition to his own duties, until regular arrangements are made,
Rajkhowa, who was appointed the Governor of Arunachal Pradesh on May 12, 2015, was the first appointee of the Modi government and has also been sacked by it after informing the President that it has “lost trust” in him.
Union Home Minister Rajnath Singh had called on the President last week and conveyed to him that Rajkhowa’s continuance in the post has become untenable after the Supreme Court’s observations against him over dismissal of the Congress government in the state.
The Home Minister’s meeting with the President came after Rajkhowa refused to step down despite a nudge by the Centre to put in his papers after the Supreme Court passed serious strictures against him over the dismissal of the Congress government last year.
Let the President express his displeasure. Let the government use provisions of Article 156 of the Constitution,” Ousted Governor had told a Guwahati-based TV news channel on Monday.
Rajkhowa said he had been asked to resign “on health grounds” weeks after the Supreme Court had restored the Congress government in Arunachal Pradesh and censured him.
Rajkhowa had also written to the President explaining his position and the letter was forwarded to the Home Ministry by Mukherjee.
However, when the Home Ministry submitted a detailed report on the Governor to the President, he finally sacked Rajkhowa today.
Rajkhowa, a 1968 batch IAS officer, had retired as Chief Secretary of Assam before being appointed as Governor

अरुणाचल प्रदेश के पूर्व सीएम् कलिखोपुल का शव घर में लटका मिला

अरुणाचल प्रदेश के पूर्व सीएम् कलिखोपुल का शव घर में लटका मिला|प्रारम्भिक रिपोर्ट्स के अनुसार कलिखो ने आत्म हत्या की है|श्री कालिखों कांग्रेस से बगावत करके सीएम् बने थे
और मात्र साढ़े चार माह तक सीएम् रहे |सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार उन्हें यह पद छोड़ना पढ़ा| |प्राप्त जानकारी के अनुसार उन्होंने घर में फांसी लगा कर आत्महत्या की है

७बहनों के नाम से विख्यात”अनन्वेषित स्वर्ग”से लोकसभा की२४सीटों के लिए पौने तीनकरोड़ मतदाता वोट डालेंगे

सात बहनों के नाम से विख्यात अनन्वेषित स्वर्ग [ Paradise Unexplored ]की सात स्टेटस से दो करोड़ सत्तर लाख मतदाता कुल २४ सांसदों को चुन कर भेजेंगे[२,७०,००,२ ० ६] दूरस्थ इलाकों में शामिल अरुणाचल प्रदेश+असाम+मेघालय +मणिपुर+मिजोरम+ नगालैंड+त्रिपुरा में मतदान के प्रति पर्याप्त जागरूकता हैयहाँ भारत के कुल छेत्रफल का ७% एरिआ ही है जबकि आबादी केवल ३.७%लगभग है| १५ वी लोक सभा के लिए यहाँ पर ८९.९९% [नगालैंड] तक वोट डाले गए थे| १८ से २५ वर्ष तक की आयु वाले मतदाता भी ३४.६८% [मिजोरम]तक हैं| चार राज्यों में केवल दो दो सीटें हैं और दो राज्यों में तो केवल एक एक सीट ही है असाम में १४ सीटें हैं | महिला मतदाताओं की संख्या ५०.९५%[मणिपुर]तक है| अरुणाचल प्रदेश की दो सीटों के प्रत्याशियों को खर्च सीमा ५४ लाख रुपये प्रति दी गई है जबकि शेष २२ उम्मीदवारों के लिए यह सीमा ७० लाख रुपये हैं |
क्र स .स्टेट कैपिटल === संसदीय छेत्र == मतदान केंद्र ========मतदाता महिलायें ====आयु १८-२५======२००९का मतदान खर्च
[1]अरुणाचल प्रदेश ==ईटानगर======२ ==========२१५८============७३५१९६ ====५०.०९%=====१७% =======६८.१६%==== ५४लाख
[२]असाम=========दिसपुर======14 ===========२४२७५ १८७२२३२५ ४८.२% १६.६% ६९.५३%==== ७०
[३] मेघालय =======शिलोंग ======२============२५६२===========१५५३०२८====५०.४३%======२२.६२%======६४.३८%==== ७०
[४]मणिपुर========इम्फाल ===== २============२६६२============१७३९००५====५०.९५%======१८.८६%======७७.१४%=== ७०
[५]मिजोरम=======ऐज़ौल ====== १==============११२५===========६९६४४८=====५०.७%======३४.६८%=====५१.८%==== =७०
[६]नगालैंड=======कोहिमा===== १============= २०५९============११७४६६३=====५०.६१%=====१५.८७%=====८९.९९%== =७०
[७]त्रिपुरा========अगरतल्ला== २==============[३०९५+=============२३७९५४१== ४९.४%=== १७.९% ====८४.४५%== ==७०
+२२८३] चुनाव आयोग द्वारा जारी जानकारी के अनुसार अरुणाचल प्रदेश के दो संसदीय क्षेत्रों में 09 अप्रैल 2014 को मतदान होगा। चुनाव केलिए 2158 मतदान केंद्र बनाए जाएंगे। राज्य में 11 फरवरी 2014 तक 7,35,196 मतदाता पंजीकृत हैं। जिसमें से 17 प्रतिशत की आयु 18-25 साल के बीच है। महिला मतदाताओं की संख्या कुल 50.09 प्रतिशत है। राज्य में उम्मीदवार अधिकतम 54 लाख रुपये चुनाव प्रचार के लिए खर्च कर सकते हैं।== 2 सीटों में से में १सीट पर 50%मतदान हुआ|
[2] असम ,[दिसपुर]14 संसदीय चुनाव क्षेत्रों में तीन दिनों यानी अप्रैल 7, 12 और 24 को मतदान होगा। यह मतदान 24,275 मतदान केन्‍द्रों पर होगा जो पूरे राज्‍य में 16,606 स्‍थानों पर स्‍थित होंगे। राज्‍य में 12 फरवरी, 2014 की स्‍थिति के अनुसार कुल 18,722,325 मतदाता हैं जिनमें से 16.6 प्रतिशत 18-25 वर्ष आयु वर्ग के हैं। महिला मतदाताओं की संख्‍या 48.2 प्रतिशत है। सभी चुनाव क्षेत्रों में चुनाव खर्च की सीमा बढ़ाकर रुपए 70 लाख कर दी गई है।
[3] मेघालय ,[शिलोंग ] दो संसदीय चुनाव क्षेत्रों में 09 अप्रैल 2014 को मतदान होगा। यह मतदान 2,562 केंद्रों पर होगा जो 2,165 स्‍थानों पर है। राज्‍य में कुल 15,53,028 मतदाता हैं जिनमें 28 फरवरी 2014 को 22.62 प्रतिशत 18 से 25 आयु-वर्ग से हैं, 50.43 प्रतिशत महिला मतदाता हैं। प्रति उम्मीदवार सभी चुनाव क्षेत्रों में चुनाव खर्च की सीमा 70 लाख रूपये तय है।मेघालय
[4]मणिपुर ,[इम्फाल ]दो संसदीय चुनाव क्षेत्रों में दो दिन वोट डाले जाएंगे। मतदान के दिन हैं 9 अप्रैल और 17 अप्रैल 2014 । ये मतदान 2,662 केंद्रों पर होगा जो 2,057 स्‍थानों पर हैं। राज्‍य में कुल 17,39,005 मतदाता हैं, जिसमें 15 जनवरी 2014, की तरह 18.86 प्रतिशत 18 से 25 वर्ष आयु वर्ग वाले हैं। महिला मतदाताओं की संख्‍या का अंश 50.95 प्रतिशत है। प्रति उम्‍मीदवार सभी चुनाव क्षेत्रों में चुनाव खर्च की सीमा 70 लाख रूपये तय है।
[5]मिजोरम ,[ ऐज़ौल [एकमात्र] संसदीय क्षेत्र] में 9 अप्रैल, 2014 को मतदान कराया जायेगा। 1,032 मतदान स्‍थलों में स्थित 1,125 मतदान केंद्रों पर वोट डाले जाएंगे। 20 मार्च, 2014 की स्थिति के अनुसार राज्‍य के कुल 6,96,448 मतदाताओं में से 34.68 प्रतिशत 18-25 आयु वर्ग के हैं, जबकि 50.7 प्रतिशत महिला मतदाता हैं। राज्‍य में प्रत्‍येक उम्‍मीदवार के चुनाव खर्च की सीमा 70 लाख रुपये है।
[6] नागालैंड [कोहिमा ]नगालैंड की एकमात्र लोकसभा सीट के लिए मतदान 09 अप्रैल 2014 को होगा। इसके लिए मतदान 1,856 मतदान स्थलों पर स्थित 2,059 मतदान केंद्रों पर कराया जाएगा। 10 फरवरी 2014 तक राज्य के कुल 11,74,663 मतदाताओं में से 15.87 प्रतिशत 18-25 आयु वर्ग के हैं और महिलाओं की संख्या 50.61 प्रतिशत है। राज्य में प्रति उम्मीदवार चुनावी खर्च की सीमा अधिकतम 70 लाख रुपये है।
[7]त्रिपुरा [अगरतला ]त्रिपुरा की दो लोकसभा सीटों के लिए मतदान 07 और 12 अप्रैल 2014 को होगा। इनके लिए मतदान क्रमश: 3,095 और 2,283 मतदान केंद्रों पर कराया जाएगा।
07 फरवरी 2014 तक राज्य के कुल 23,79,541 मतदाताओं में से 17.9 प्रतिशत 18-25 आयु वर्ग के हैं और महिलाओं की संख्या 49.04 प्रतिशत है। राज्य में सभी निर्वाचन क्षेत्रों में प्रति उम्मीदवार चुनावी खर्च की सीमा अधिकतम 70 लाख रुपये है
[ब्यूरो]

मणिपुर+मेघालय+अरुणाचल प्रदेशकी छह सीटों केलिए ९+१७ अप्रैल को सवाचालीस लाख वोटर्स वोट डालेंगे

मणिपुर[२] +मेघालय[२]+अरुणाचल प्रदेश[२] में १६ वी लोक सभा की ( ६) सीटों के लिए अप्रैल के दो दिनों में [९+१७+ ] सवा चालीस लाख (१७३९००५+७३५१९६+१५५३०२८) मतदाता अपने मताधिकारों का प्रयोग करेंगे |
[1] मणिपुर में [दो] संसदीय चुनाव क्षेत्रों में दो दिन वोट डाले जाएंगे। मतदान के दिन हैं 9 अप्रैल और 17 अप्रैल 2014 । ये मतदान 2,662 केंद्रों पर होगा जो 2,057 स्‍थानों पर हैं। राज्‍य में कुल 17,39,005 मतदाता हैं, जिसमें 15 जनवरी 2014, की तरह 18.86 %18 से 25 वर्ष आयु वर्ग वाले हैं। महिला मतदाताओं की संख्‍या का अंश 50.95 % है। २००९ में हुए आम चुनावों में यहाँ से ७७.१४%वोट डाले गए थे|
[2]अरुणाचल प्रदेश के [दो] संसदीय क्षेत्रों में 09 अप्रैल 2014 को मतदान होगा। चुनाव के लिए 2158 मतदान केंद्र बनाए जाएंगे। राज्य में 11 फरवरी 2014 तक 7,35,196 मतदाता पंजीकृत हैं। जिसमें से 17 % की आयु 18-25 साल के बीच है। महिला मतदाताओं की संख्या कुल 50.09 % है। राज्य में उम्मीदवार अधिकतम 54 लाख रुपये चुनाव प्रचार के लिए खर्च कर सकते हैं।
[3]मेघालय की [२] संसदीय सीटों के लिए मात्र एक दिन April 9, 2014. को पोलिंग कराई जायेगी| 2,562 पोलिंग स्टेशन हैं 2,165 पोलिंग स्टेशन लोकशंस होंगी . 15,53,028 मतदाता हैं और 28th जनुअरी 2014, तक 22.62% 18–25 वर्ष आयु के मतदाता हैं जबकि महिलाओं का प्रतिशत 50.43%. है २००९ में यहाँ =64.३८% मत डाले गए थे |
[४]त्रिपुरा चुनाव से जुड़े तथ्य
आगामी लोकसभा (16वीं) के आम चुनाव में त्रिपुरा की दो लोकसभा सीटों के लिए मतदान 07 और 12 अप्रैल 2014 को होगा। इनके लिए मतदान क्रमश: 3,095 और 2,283 मतदान केंद्रों पर कराया जाएगा।
07 फरवरी 2014 तक राज्य के कुल 23,79,541 मतदाताओं में से 17.9 प्रतिशत 18-25 आयु वर्ग के हैं और महिलाओं की संख्या 49.04 प्रतिशत है। राज्य में सभी निर्वाचन क्षेत्रों में प्रति उम्मीदवार चुनावी खर्च की सीमा अधिकतम 70 लाख रुपये है।२००९ के आम चुनावों में ८४.४५% वोट डाले गए थे

नीडो तानियम की दिल्ली में नृशंस हत्या को डॉ मन मोहन सिंह ने दुखद और शर्मनाक बताया

अरूणाचल प्रदेश के छात्र नीडो तानियम की दिल्ली में नृशंस हत्या को प्रधान मंत्री डॉ मन मोहन सिंह ने दुखद और शर्मनाक बताया |
“अरूणाचल प्रदेश के छात्र नीडो तानियम पर हमला अत्यधिक निन्दनीय है, जबकि नीडो तानियम की मृत्यु के वास्तविक कारण का पता ऑटॉप्सी रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद ही चलेगा, जिस हिंसा के कारण उसकी मृत्यु हुई है वह दुखद और शर्मनाक है। हमारी सरकार दोषी को दंडित करने और देश के अन्य हिस्सों, विशेषकर पूर्वोत्तर से आकर दिल्ली में रहने अथवा यहां का दौरा करने वाले छात्रों और नागरिकों को कारगर सुरक्षा प्रदान करने के लिए सभी संभव प्रयास करेगी”।
संसद में सभी राजनीतिक पार्टियों ने सहमति जाहिर की है कि प्रत्‍येक भारतीय को यह सुनिश्चित करना होगा कि उत्‍तर पूर्व के हमारे नागरिक सुरक्षित महसूस करें और देश के हर हिस्‍से में उनका स्‍वागत हो। इस समय मानव मूल्‍य, सामाजिक सौहार्द, देश की एकता और अखण्‍डता का प्रश्‍न है।
नई दिल्‍ली राष्‍ट्रीय राजधानी है और एक वैविध्‍य पूर्ण तथा जीवंत शहर भी जिसे देश के विभिन्‍न हिस्‍सों से आए लोगों ने अपना घर बनाया है और उसकी बेहतरी में योगदान दिया है। उत्‍तर पूर्व जैसे देश के अन्‍य हिस्‍सों के लोग इस शहर का वैसे ही अभिन्‍न अंग हैं जैसे कोई अन्‍य। सभी नागरिकों को मिलकर काम करना होगा ताकि यह सुनिश्चित हो कि उत्‍तर पूर्व से आए हमारे भाई-बहन दिल्‍ली में खुद को पूरी तरह से सुरक्षित महसूस कर सकें।

चीन ने एक बार फिर अरुणाचल प्रदेश पर अपना हक़ जताने के लिए प्रदेश के दो खिलाडियों का अपमान किया

चीन ने एक बार फिर भारतीय अरुणाचल प्रदेश पर अपना हक़ जताने के लिए प्रदेश के दो खिलाडियों का अपमान किया | प्रदेश की दो नाबालिग तीरंदाजों को दिल्ली के हवाई अड्डे पर चीन की यात्रा पर जाने से रोका गया है। दोनों ही तीरंदाज चीन के वूजी में होने वाली विश्व तीरंदाजी प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए जा रही थीं।
13-20 अक्टूबर तक चीन में होने वाली इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए दोनों ही तीरंदाजों को चीन की ओर से साजिशन नत्थी वीजा जारी किया गया है।
य तीरंदाजों के नाम सोरांग यूमी और मसेलो मीहू बताए जा रहे हैं। इससे पहले इन दोनों को छोड़कर बाकी सभी २२ खिलाड़ियों को जाने दिया गया है। आई ओ ऐ के कार्यकारी और तीर अंदाजी अध्यक्ष वी के मल्होत्रा के अलावा अरुणाचल प्रदेश की भाजपा इकाई के नेताओं ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है| अरुणाचल प्रदेश के अध्यक्ष टी टगक+माह सचिव डोमनिक +बी आर वाघे के हस्ताक्षरों से एक ज्ञापन राष्ट्रपति को भी प्रेषित किया गया है|