Ad

Tag: ArunJaitely

“आप” के विज्ञापन,भ्रष्टाचार की ताकत और राजहठ की हठधर्मी दिखाते है

झल्ले दी झल्लियां गल्लां

आम आदमी पार्टी चेयर लीडर

ओये झल्लेया मुबारकां ! ओऐ हसाडे दिल्ली के स्कूलों के रिजल्ट ने तो हसाडी तबियत बाग़ बाग़ कर दित्ती ओऐ इसीलिए हसाडे एजुकेशन और उप मुख्य मंत्री ठाकुर मनीष सिसोदिया जी ने मीडिया में पूरे पेज के विज्ञापन छपवा कर सभी को बधाई दे दी है|

झल्ला

ओ मेरी चतुर सरकार स्कूलों की उपलब्धि को आपजी ने खूब भुनालिया|तत्काल पूरे पेज के विज्ञापन दे डाले और अपनी फोटो भी छपवा ली ,लेकिन अख़बारों के दूसरे पेज पर छपी वित्त मंत्री अरुण जेटली की विज्ञापनों के माध्यम से मीडिया भ्रष्टाचार पर छींटाकशी को अनदेखा कर दिया
इसक अलावा न्यायालय द्वारा सरकारी विज्ञापनों में नेताओं की फोटो पर एतराज जताया जा चुका है
इसीलिए झल्लेविचारानुसार
आज की बधाई सरकारी सर्कुलर या फिर इंटरनेट के माध्यम से दी जा सकती थी
जिसके सर्कुलर को शिक्षक+स्टूडेंट्स में भी सर्कुलेट किया जा सकता ।
छात्रों के लिए छात्र असेम्ब्ली में बताय जा सकता था| नोटिस बोर्ड पर चस्पा किया जा सकता था|
लेकिन दुर्भाग्य वश राजहठ से वशीभूत दिल्ली में “आप” की सरकार ने जनता के पैसों को उड़ाना जरूरी समझा
जिसके प्रकाश में जेटली की बात में दम नजर आता है और न्यायालय भी कही न कहीं बेबस दिखाई देता है
शायद यह विज्ञापन रिश्वत से पनपे भ्रष्टाचार की ताकत का अहसास कराता है और कहीं न कहीं राजहठ की हठधर्मी भी दिखाता है इसीलिए “आप” के विज्ञापन,भ्रष्टाचार की ताकत और राजहठ की हठधर्मी दिखाते है

जेटली ने पेडन्यूज के माध्यम से “आप” को “राजनीतिक रिश्वत” का प्रसारक बताया

[नयी दिल्ली]जेटली ने पेडन्यूज के माध्यम से “आप” को राजनीतिक रिश्वत’ का प्रचारक+प्रसारक बताया |
सूचना एवं प्रसारण मंत्री अरूण जेटली ने आज कहा कि अत्यधिक प्रचार ‘राजनीतिक रिश्वत’ का एक माध्यम बन गया है और पेडन्यूज की बुराई से निपटने की जरूरत है।गौरतलब हे के आप शासित दिल्ली की सरकार ने विज्ञापनों के लिए भारी भरकम बजट की व्यवस्था की है
जेटली ने कहा के अत्यधिक विज्ञापन और पेड न्यूज के बीच संबंधों का जिक्र करते हुए जेटली ने कहा कि स्वतंत्र प्रेस को दिया जाने वाला संरक्षण पेड न्यूज को नहीं दिया जा सकता है।
उन्होंने कहा, ‘‘और इसलिए हमें इस पर लगाम लगाने के लिए रास्ते तलाशने की जरूरत है.. हम अब ऐसे दौर में पहुंच गये हैं जहां अत्यधिक विज्ञापन राजनीतिक रिश्वत का रूप ले रही है”
’उन्होंने आश्चर्य व्यक्त किया कि क्या बड़े स्तर पर विज्ञापन से रिपोर्टिंग की गुणवत्ता को प्रभावित होने दिया जा सकता है ? जेटली ने कहा, ‘‘ पहली बार देश के समक्ष यह मुद्दा है। हमें यह देखने की जरूरत है कि क्या अत्यधिक विज्ञापन राजनीति रिश्वत का रूप ले रही है ? ।’’ सूचना प्रसारण मंत्री ने कहा कि इस बात पर चर्चा करने की जरूरत है कि पेड न्यूज से कैसे निपटा जा सकता है जो एक बड़ी बुराई बन गई है।विज्ञापनों पर भारी धनराशि खर्च किये जाने को लेकर दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार की आलोचनाओं के बीच जेटली ने कहा
मीडिया पर सेंसरशिप के सुझाव को सिरे से खारिज करते हुए जेटली ने कहा कि अब मीडिया का स्वरूप काफी बड़ा हो गया है। वे दिन लद गये जब सेंसरशिप संभव थी।
मजीठिया वेजवोर्ड लागू करने के एक सवाल पर जेटली ने कहा कि इसे समाचार संगठनों के प्रबंधन को लागू करना है । हम रिपोर्ट से बंधे हैं।

I&B Minister Jaitely condemns Murder of 2 journalists in Bihar+Jharkhand

[New Delhi]I&B Minister Jaitely condemns Murder of 2 journalists in Bihar+Jharkhand And Demanded Independent Investigation
Jaitley condemned murder of two journalists
Finance Minister Arun Jaitley today strongly condemned the murder of two journalists in Bihar and Jharkhand and demanded an independent investigation.
Jaitely Tweeted “I strongly condemn murder of journalists Rajdeo Ranjan in Siwan & Akhilesh Pratap Singh in Chatra district,” Jaitely is also the Minister for Information and Broadcasting.He Added “Independent investigation may be instituted & guilty be punished,”
On Friday evening, Rajdev Ranjan, bureau chief of the Hindi daily Hindustan, was shot dead in Bihar’s Siwan district. In Jharkhand’s Chatra district, 35-year-old Akhilesh Pratap Singh, who worked for a local news channel, was gunned down on Thursday night.

जेटली ने अमेरिका में आकर अमेरिका की वीजा शुल्कवृद्धि नीति को‘पक्षपातपूर्ण’बताया

[नई दिल्ली,वाशिंगटन]जेटली ने अमेरिका में आकर अमेरिका की वीजा शुल्कवृद्धि नीति को‘ भारत के प्रति पक्षपातपूर्ण’बताया
भारत के केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने अमेरिका में आकर अमेरिका द्वारा वीजा शुल्क वृद्धि को ‘पक्षपातपूर्ण’ बताया है। इससे सबसे अधिक नुकसान भारतीय आईटी पेशेवरों को हो रहा है। अमेरिकी व्यापार प्रतिनिधि राजदूत माइकल फ्रोमैन के साथ द्विपक्षीय बैठक में वित्त मंत्री अरूण जेटली ने टोटलाइजेशन करार को भी जल्द पूरा करने पर जोर दिया जिससे अमेरिका में काम कर रहे भारतीयों को फायदा होगा।
वीजा मुद्दे पर वित्त मंत्री ने कहा, ‘‘भारत एच-1बी और एल वीजा शुल्क में बढ़ोतरी को लेकर चिंतित है।
यह पक्षपातपूर्ण है और व्यवहार में इसके निशाने पर इसमें मुख्यरूप से भारतीय आईटी कंपनियां हैं।’’
पिछले साल अमेरिकी संसद ने एच-1 बी वीजा और एल-1 वीजा पर 4,500 डालर तक का विशेष शुल्क लगा दिया था। यह कदम 9-11 के स्वास्थ्य सेवा कानून तथा बायोमेट्रिक ट्रैकिंग प्रणाली के वित्तपोषण के लिए उठाया गया था। ये वीजा भारतीय आईटी कंपनियों में खासे लोकप्रिय हैं।
संसद के नेताओं ने 1,100 अरब डालर के व्यय विधेयक पर सहमति देते हुए कुछ श्रेणी के एच-1 बी वीजा पर 4,000 डालर और एल-1 वीजा पर 4,500 डालर तक का शुल्क लगाने का प्रस्ताव किया था।
वित्त मंत्रालय के एक बयान में जेटली के हवाले से कहा गया है कि भारत चाहता है कि अमेरिका के टोटलाइजेशन करार को जल्द से जल्द पूरा किया जाए। उद्योग के अनुमान के अनुसार भारतीय पेशेवरांे ने पिछले दशक के दौरान अमेरिका में सामाजिक सुरक्षा में 25 अरब डालर का योगदान किया है, और इस योगदान को वापस पाने का मौका नहीं मिला है ।गौरतलब हे के भारतीय युवाओं को अमेरिका में लगातार टारगेट किया जा रहा है |चुनावी सभाओं में भी एक प्रत्याशी खुले आम भारतीय टेक्नोक्रेट्स के प्रवेश के खिलाफ बयान देते फिर रहे हैं|इसके अलावा भारत में भी अमेरिका की एम्बेसी में पक्षपात पूर्ण व्यवहार की शिकायतें आ रही हैं |१०हजार रुपयों से अधिक का भुगतान करने पर भी अभ्यर्थियों को अनेकों सेंटरों में दौड़ाया जाता है और अंत में कथित इंटरव्यू में ना कह दिया जाता है |आष्चर्यजनक रूप से दिल्ली में तो पहले से सैंक्शन्ड टूरिस्ट वीजा को भी बिना कारन बताये निरस्त किया जा रहा है

Delhi CM Arvind Kejriwal+5 AAP Leaders Get Bail:DefamationCase By Jaitely

[New Delhi,] Delhi CM Arvind Kejriwal+5 AAP Leaders Get Bail:Defamation case
Delhi C M Kejriwal and five other AAP leaders, who were summoned as accused in a criminal defamaiton case filed against them by Union Minister Arun Jaitley, were today granted bail by a Delhi court.
Chief Metropolitan Magistrate Sumit Dass granted the relief to Kejriwal and AAP leaders Ashutosh+Sanjay Singh+Kumar Vishwas, Raghav Chadha+ Deepak Bajpai, on a personal bond of Rs 20,000 each with one surety of like amount.
Kejriwal and other accused had appeared in court in pursuance to the summons issued against them on March 9.
The court has now fixed the matter for May 19 for further arguments in the case

उत्तराखंड में राष्ट्रपति शासन लागू हुआ:असंतुष्ट असेंबली ससपेंड

[नई दिल्ली]उत्तराखंड में राष्ट्रपति शासन लागू हो गया
स्टेट असेंबली सस्पेंडेड |हरीश रावत के खरीद फरोख्त के प्रयासों परपानी फिरा
केंद्र के |इस एक कदम से सी एम हरीश रावत के अपनी सरकार बचाने की उलटी सीधी सभी चालों पर पानी फिर गया| कांग्रेस के अपने ही विधायक स्टिंग सी डी दिखा कर अपने सी एम पर विधायकों की खरीद फरोख्त के आरोप मीडिया में लगा रहे हैं
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने संविधान की आर्टिकल ३५६ का प्रयोग करते हुए आज प्रातः यह निर्णय लिया है इसके लिए केबिनेट की इमरजेंसी बैठक में बीते रात इसके लिए संतुति प्रदान की गई थीइस बैठक की अध्यक्षता करने के लिए प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी असम की मीटिंग्स को बीच में छोड़ कर आये थे |इस संतुति के पश्चात अरुण जेटली स्वयं राष्ट्रपति को अवगत कराने गए थे|

.

“आप”पार्टी लोक तंत्र को गालियां देते देते लोकतंत्र की आवाज को ही दबाने लग गई

झल्ले दी झल्लियां गल्लां

भाजपाई चेयर लीडर

ोए झल्लेया ये “आप” पार्टी वाले अपनी कंकड़ों भरी दाल छुपाने के लिए दूसरों के सालन में कंकड़ डालने लग गए हैं| अपनी कमियां छुपाने के लिए लोकतंत्र का ‘गला तक घोंटने पर उतारू हो गए हैं
हसाडे वित्त मंत्री अरूण जेटली ने भी आम आदमी पार्टी की सरकार को लोकतंत्र की आवाज को दबाने वाली पार्टी करार दे दिया है
ोए हमने दिल्ली में चुनाव हारे हैं लेकिन जोश अभी भी बरकरार है लेकिन ये कांग्रेस वाले जोश और होश दोनों खो चुके हैं शायद इसीलिए “आप” पार्टी की अलोकतांत्रिक गतिविधियों को स्पोर्ट करने लग गए हैं| ोए इनकी नौटंकी ज्यादा दिन तक नहीं चलने वाली |हमने सबकी पोल खोल देनी हैं |

झल्ला

ओ मेरे सेठ जी आपजी ने शायद सुना नहीं के असल से नक़ल ज्यादा तेज होती है शायद इसीलिए कांग्रेस की बी टीम के रूप में उभरी “आप” पार्टी वाले लोकतंत्र को गालियां देकर ही सत्ता पर काबिज हुए हैं औरअब ये लोग लोकतंत्र का गला ही घोँटगे

सबसे छोटा भारतीय समुदाय पारसी अल्पसंख्यक हीनभावना से ग्रसित होने के बजाय रोलमॉडल बना

[नयी दिल्ली]भारत का सबसे छोटा पारसी समुदाय अल्पसंख्यक हीन भावना से ग्रसित होने का बजाय रोल मॉडल बना
भारत के सबसे छोटे पारसी समुदाय कभी खुद को अल्पसंख्यक महसूस नहीं किया :जेटली
जेटली ने कहा, पारसी संख्या में बेशक थोड़े हैं लेकिन उन्होंने कभी खुद को अल्पसंख्यक महसूस नहीं किया|गौरतलब हे के वर्तमान भारतीय संसद में एक भी पारसी सांसद नहीं है|
केन्द्रीय मंत्री अरूण जेटली ने कहा कि भारत का सबसे छोटे समुदाय पारसी ने कभी खुद को अल्पसंख्यक नहीं माना और इसी मानसिकता ने उन्हें दूसरों के लिए रोल मॉडल के रूप में उभरने का मौका दिया।
अल्पसंख्यक मामलों और संस्कृति मंत्रालयों की ओर से आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वित्त मंत्री ने विविध क्षेत्रों में योगदान के लिए ‘‘उदार और फिराख-दिल’’ पारसियों की तारीफ की।जेटली ने कहा, ‘‘मैं समझता हूं कि यह अहम है कि भारत के सबसे छोटे अल्पसंख्यक ने कभी नहीं महसूस किया कि यह अल्पसंख्यक है। यही जेहनियत है जिसने इन्हें अनेक पैमानों पर शेष देश के लिए रोल मॉडल बनाने में मदद की।’’
उन्होंने कहा कि पारसी कुछ विपरीत हालात में ईरान से भारत आए। उन्होंने अपनी संस्कृति संरक्षित रखी है और चाहे उद्योग हो, सेना हो, कानूनी पेशा हो, वास्तुकला हो या सिविल सेवाएं हो, हर जगह शीर्ष पर पहुंचने की अपनी क्षमता दिखाई है।
जेटली ने प्रस्ताव किया कि गुजरात के जिस उदवाडा शहर में सदियों पहले आए थे, उसे वैश्विक सांस्कृति केन्द्र के रूप में विकसित किया जाना चाहिए।
उन्होंने कहा कि जब नरेन्द्र मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री थे तो उन्होंने उस शहर के विकास के लिए पहल की थी।
पारसी समुदाय की नामी गिरामी हस्तियों और ब्रिटिश सांसद करण बिलिमोरिया के साथ केन्द्रीय मंत्री नज्मा हेप्तुल्ला, महेश शर्मा और मुख्तार अब्बास नकवी भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए।
जेटली ने रेखांकित किया कि जहां ब्रिटिश संसद में एक पारसी सदस्य है, भारतीय संसद में कोई नहीं है।अरुण जेटली ने पारसी-जोरास्ट्रियन कम्युनिटी के एवेरलास्टिंग फ्लेम इंटरनेशनल प्रोग्राम का उद्घाटन किया
फोटो कैप्शन
The Minister of State for Culture (Independent Charge), Tourism (Independent Charge) and Civil Aviation, Dr. Mahesh Sharma along with the Union Minister for Finance, Corporate Affairs and Information & Broadcasting, Shri Arun Jaitley lighting the lamp to inaugurate the exhibition “The Everlasting Flame; Zoroastrianism in History and Imagination”, in New Delhi on March 19, 2016.
The Union Minister for Minority Affairs, Dr. Najma A. Heptulla and the Minister of State for Minority Affairs and Parliamentary Affairs, Shri Mukhtar Abbas Naqvi are also seen.

जेटली जी! बैंकों के बेकार बंद पढ़े+दिन ध्याढ़े लूटे जारहे ऐटीऐमो का क्या होगा

झल्ले दी झल्लियां गल्लां

भाजपाई चेयर लीडर

ओये झल्लेया मुबारकां!ओये हसाडे डायनामिक पीएम नरेंद्र भाई दामोदर दास मोदी जीकी अनेकों जनोपयोगी योजनाओं को साकार करने में अहम भूमिका निभाने वाले बैंक +कर्मियों की सेहत की दुरूस्तगी को सारे जरूरी कदम उठाये जायेंगे | हसाडे वित्तमंत्री अरुण जेटली ने भी फरमा दिया है के बैंकों की डूबी रकम से हलकान हो रहे बैंकों के लिए विशेष योजनाएं बनाई जाएंगी

झल्ला

ठीक है चतुर सेठ जी! हाथ ही हाथ को धोता है ,लेकिन अधिकांश बैंकों के ऐटीएम बेकार पढ़े हुए हैं और आये दिन लूटे जा रहे हैं उन ऐटीएमो का क्या होगा ???झल्ले विचारानुसार अगर बैंको के अंधाधुंध खुल रहे ऐ टी एम को मैनेज कर लिया जाये और रकम डूबने से बचाने के उपाए कर लिए जाएँ तो गरीबों के लिए और अनगिनत कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा सकेंगी |

केंद्रीय वित्तमंत्री अरुण जेटली पीएम “मोदी” की उत्तर पुस्तिका के रूप में संसद में बजट लाये

[नई दिल्ली]केंद्रीय वित्तमंत्री अरुण जेटली पीएम “मोदी” की उत्तर पुस्तिका के रूप में संसद में बजट लाये|
केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली आज संसद में अपने पीएम की परीक्षा की उत्तर पुस्तिका के रूप में बजट लाये|प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने २८ फ़रवरी को रेडियो पर “मन की बात” में कहा था के संसद में २९ फरवरी को पेश होने वाला बजट उनका [मोदी]का एग्जाम होगा|
संसद में पेश होने वाले आम बजट का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा था कि ‘कल मेरी परीक्षा है और देश के सवा सौ करोड़ देशवासी मेरी परीक्षा लेने वाले हैं।’’आकाशवाणी पर प्रसारित ‘मन की बात’ कार्यक्रम में अपने संबोधन में प्रधानमंत्री ने बोर्ड परीक्षा देने वाले छात्रो से संवाद स्थापित किया था
फोटो कैप्शन
The Union Minister for Finance,Shri Arun Jaitley departs from North Block to Parliament House along with the Minister of State for Finance, Shri Jayant Sinha to present the General Budget 2016-17, in New Delhi on February 29, 2016.
The Secretary, Department of Economic Affairs, Ministry of Finance, Shri Shaktikanta Das and other dignitaries are also seen.