Ad

Tag: arvind kejriwal made electric and water a issue

आम आदमी पार्टी ने सविनय अवज्ञा आन्दोलन के दूसरे चरण के पहले दिन में बिजली, पानी के ५०० कनेक्शन जोड़े

आम आदमी पार्टी[आप]ने सविनय अवज्ञा आन्दोलन के दूसरे चरण में बिजली पानी के ५०० कनेक्शन जोड़े| ६ अप्रैल को पूर्व घोषणा के अनुसार आप के लगभग १५ऒ कार्यकर्ताओं ने दिल्ली की ७० विधान सभाओं में बिजली पानी के काटे गए ५०० कनेक्शनों को जोड़ कर महात्मा गांधी के दांडी मार्च का अनुसरण किया| गौरतलब है कि स्वतंत्रता संग्राम के दौरान महात्मा मोहन दास करम चंद गांधी ने ६ अप्रैल १९३० को अंग्रेजों के काले नमक कानून को तोड़ने के लिए दांडी मार्च निकाला था | युग प्रवर्तक इस घटना से प्रेरणा लेकर आप के नेताओं ने भी दिल्ली में बिजली +पानी कनेक्शनों को जोड़ा|
दिल्ली में बिजली +पानी के बिलों में व्याप्त भ्रष्टाचार के विरोध में आम आदमी पार्टी के उपवासी नेता अरविन्द केजरीवाल ने सुन्दर नगरी में १५ तक उपवास किया और उसके पश्चात यह कनेक्शन जोड़ने की प्रक्रिया शुरू की गई|

आम आदमी पार्टी ने सविनय अवज्ञा आन्दोलन के दूसरे चरण के पहले दिन में बिजली, पानी के ५०० कनेक्शन जोड़े

आम आदमी पार्टी ने सविनय अवज्ञा आन्दोलन के दूसरे चरण के पहले दिन में बिजली, पानी के ५०० कनेक्शन जोड़े


आप के वरिष्ठ नेता मनीष शिशोदिया ने २३ मार्च से चालाये जा रहे इस आन्दोलन की प्रग्रती पर संतोष व्यक्त किया है और इस आन्दोलन के प्रति दूसरे राजनीतिक दलों की भूमिका पर यह कहते हुए टिपण्णी करने से इन्कार कर दिया कि कांग्रेस और भाजपा से पहले से ही किसी सहयोग या समर्थन की उम्मीद नहीं है| भावी रणनीति पर बोलते हुए म्रदु भाषी मनीष शिशोदिया ने कहा कि २८ अप्रैल को साडे दस लाख प्रोटेस्ट लेटर्स डिलीवर किये जाने हैं इसके लिए कार्य किये जा रहे हैं|दिल्ली वासिओं को बिजली +पानी के बिलों में भ्रष्टाचार के प्रति जागरूकता अभियान जारी रहेगा|

अरविन्द केजरीवाल ने उपवास तोड़ा:सविनय अवज्ञा आन्दोलन जारी : बिजली कनेक्शन जोड़े

आम आदमी पार्टी[आप] के उपवासी नेता अरविन्द केजरीवाल ने आज साडे चार बजे एक बच्ची के हाथों जूस पी कर अपना १५ दिन से चला आ रहा उपवास तोड़ा| सुन्दर नगरी में २३ मार्च से उपवास कर रहे केजरीवाल की इच्छा अन्ना हजारे के हाथों जूस पी कर उपवास तोड़ने की थी लेकिन अन्ना के नहीं आने पर एक बच्ची ने ,तालिओ की गड गड़ा हट के बीच , जूस पिलाने की भूमिका निभाई|आप के नेताओं ने कटे हुए कनेक्शनों को जोड़ कर गांधी जी के नमक कानून को तोड़ने के कदम को फोलो किया|
इस अवसर पर अरविन्द केजरीवाल ने पूरी उर्जा से अपने समर्थकों को एड्रेस भी किया और २८ अप्रैल को जंतर मंतर पर इकट्टा होकर १०.५२ लाख प्रोटेस्ट लेटर्स को दिल्ली की मुख्य मंत्री शीला दीक्षित को डिलीवर करने की घोषणा की गई|
एक सुलझे हुए नेता की भांति आम आदमी पार्टी के सर्वोच्च नेता अरविन्द केजरीवाल ने उपवास तोड़ने से पहले अपने संबोधन में दिल्ली की राजनीती को बिजली +पानी के मुद्दे पर केन्द्रित करने का प्रयास किया |उन्होंने दिल्ली वासिओं को यह विशवास दिलाने का प्रयास किया के दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने पर बिजली के बिलों को आधा कर दिया जाएगा+नवम्बर तक के बिल माफ़ कर दिए जायेंगे+ बिजली कंपनियों का आडिट कराया जाएगा और अगर किसी कम्पनी का मीटर तेज चलता पाया गया तो दस साल तक उसने जो वसूला हे उससे ले लिया जाएगा
उन्होंने भाजपा और कांग्रेस से अपनी पार्टी आप को अलग करते हुए कहा के ये दोनों पार्टी अगर समस्या हैं तो आप एक आशा की किरण है|और इस आशा की किरण को बचा कर रखना होगा|
अरविन्द केजरीवाल ने मीडिया को भी तटस्थ रहने के बजाय जनता के साथ खड़े रहने जनता के हितों के लिए लड़ाई लड़ने को कहा|गौर तलब है के अरविन्द केजरीवाल ने २३ मार्च को सुन्दर नगरी में अनिश्चित कालीन उपवास और सविनय अवज्ञा आन्दोलन शुरू किया था| १०, ५२ लाख लोगों ने प्रोटेस्ट लेटर्स लिख कर बिजली पानी के बिलों को नहीं देने की शपथ ली है| इन पत्रों को दिल्ली की सरकार ने लेने से इनकार कर दिया था अब २८ अप्रैल को पुनः पार्टी जंतर मंतर पर इकट्टा होगी और वहां अगर कोई सरकार का प्रतिनिधि इन्हें लेने नहीं आता तो वहां से श्री मति शीला दीक्षित के निवास के लिए मार्च किया जाएगा|