Ad

Tag: Arvind Kejriwal

अरविन्द केजरीवाल को बापू ने कहा होगा “भली करेंगे राम” या फिर “हे राम”

झल्ले दी झल्लियां गल्लां

आम आदमी पार्टी का चिंतित चीयर लीडर

ओये झल्लेया ये क्या हो रहा है ?ओये सच्च की लड़ाई लड़ रहे हसाडे सोणे अरविन्द केजरीवाल को काले झंडे दिखाए जा रहे हैं+स्याही फैकी जा रही है और थप्पड़ पे थप्पड़ मारे जा रहे हैं|अब तो उनकी नन्ही जान को भी खतरा पैदा हो गया है |यारा ऐसे लोक तंत्र थोड़े न चलता है

झल्ला

ओ मेरे चतुर सुजाण जी इस राज रोग के लिए पुराणी कहावत है कि “जिन्ना खाइयां चोपड़ियां टिड पीड़ उन्ना दी” वैसे नवीनतम थप्पड़ खाने के तुरंत बाद आप जी के चतुर केजरीवाल साहब महात्मा गांधी की समाधि पर हो आये हैं| झल्लेविचारानुसारकेजरीवाल ने बापू से पुछा होगा कि बापू “आप”ने कहा था कि कोई अगर एक गाल पर थप्पड़ मारे तो दूसरा गाल आगे कर देना चाहिए मगर यहाँ तो थप्पड़ पे थप्पड़ मारे जा रहे हैंइस पर बापू ने कहा होगा” भली करेंगे राम” या फिर “हे राम”

राज योग के सुखास्वादन पर नजरें गढ़ाए केजरीवाल को अब राज रोग भी घेरने लगे :अज्ञात ने घूँसा मारा

आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल पर दक्षिण दिल्ली के दक्षिणपुरी इलाके में एक व्यक्ति ने हमला कर दिया और पूर्व मुख्यमंत्री ने बिना समय गवाएं भाजपा को इसके लिए दोषी ठहराया है। इससे पूर्व भी हरियाणा के चरखी-दादरी में केजरीवाल पर इसी प्रकार का हमला हो चुका है।राज योग के सुखास्वादन पर नजरें गढ़ाए अरविन्द केजरीवाल को अब राज रोग भी घेरने लग गए हैं |पूर्व में काले झंडे दिखाएँ जाने+स्याही फैंकने के बाद आज केजरीवाल को घूँसा मार कर उनकी नीतियों का विरोध किया गया |इससे पूर्व कल भी चांदनी चौक सीट से आप प्रत्याशी आशुतोष के प्रचार अभियान में शामिल समर्थकों पर अंडे तक फेंके जा चुके हैं |
चुनाव अभियान पर निकले अरविन्द केजरीवाल आज जब अपने समर्थकों से हाथ मिला रहे थे उसी वक्त एक शख्स ने उनकी गर्दन पर घूंसा मारा और थप्पड़ मारने की कोशिश की।
इस पर “आप” के कार्यकर्ताओं ने हमलावर की पिटाई कर दी और पुलिस के हवाले कर दिया। दक्षिणी दिल्ली के दक्षिणपुरी इलाक़े में हमला करने वाले व्यक्ति का विवरण नहीं मिल पाया है |
केजरीवाल ने इस हमले के लिए भारतीय जनता पार्टी को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा ” कुछ लोग प्रधानमंत्री बनने के लिए किसी भी सीमा तक जा सकते हैं. वो जो करना चाहते हैं उन्हें करने दीजिए. हमारा धर्म हमें अहिंसा की सीख देता है. अगर हम हाथ उठाएँगे तो हमारा आंदोलन ख़त्म हो जाएगा.”
वाराणसी में 25 मार्च को एक चुनावी सभा के दौरान भी कुछ लोगों ने केजरीवाल पर स्याही फेंकी थी.
हरियाणा में 28 मार्च को एक अन्य व्यक्ति ने हमला किया था उसने सवयम को समाजसेवी अन्ना हज़ारे का समर्थक बताया था.|केजरीवाल इसी दिल्ली में २८ सीटें जीत कर ४९ दिन तक मुख्य मंत्री रहे हैं|

सोनिया का तंज केजरीवाल के गले फंसा :कांग्रेस और”आप”ने पोजिशन बदल कर आँखों में आँखे डालनी शुरू की

पुराणी कहावत है कहणा धी नू ते सोनाणा नूँ नू अर्थार्त बहु को सुनाने के लिए घर की खांटी सासू माँ अक्सर बेटी को ताने मारने लगती है जिसके बाद बेटी तो मुस्कुरा कर आगे बढ़ जाती है जबकि बहु अगर अकलमंद हुई तो बात को गाँठ बाँध लेती है |सन्देश चला जाता है और घर में एकता और शान्ति भी बनी रहती है आज कल सियासत में भी कमोबेश यही कुछ देखने को मिल रहा है |दिल्ली के अजमल खान पार्क में बीते दिन यूं पी ऐ की अध्यक्षा श्रीमती सोनिया गांधी ने अपने भाषण में इसी कहावत का प्रयोग किया लेकिन यहाँ एक तरफ बहु की जगह बाहर से आये और दिल्ली को कब्ज़ा किये अरविन्द केजरीवाल तो दूसरी तरफ सोनिया का अपना बेटा राहुल गांधी है |फेस सेविंग के लिए यहाँ यह बताना भी जरूरी है कि अरविन्द केजरीवाल की २७ विधायकों वाली पार्टी को आठ एम् एल ऐ वाली कांग्रेस ने अपनी हाई कमान के निर्देश पर दिल्ली के तख्त पर ४९ दिन तक स्थापित किये रखा था | जनरल इलेक्शन डिक्लेयर होने के फलस्वरूप दोनों पीठ जोड़ कर खड़े हो गएजाहिर है ऐसे में दोनों के निशाने पर भाजपा के नरेंद्र मोदी ही हैं अब चूँकि चुनाव सर पर आ खड़े हुए हैं ऐसे में दोनों ने पोजिशन बदल कर आँखों में आँखे डालनी शुरू कर दी हैं | Political Satire
इस भाषण में सोनिया गांधी ने साफ कर दिया कि सरकार बनाना और चलाना कांग्रेस के लिए कोई नई बात नहीं है। सरकार चलाना कोई बच्चों का खेल भी नहीं है। दिल्ली में सरकार तो बना ली लेकिन बाद में मैदान छोड़कर भाग खड़े हुए। यहाँ उन्होंने किसी का नाम नहीं लिया मगर निशाना साफ़ आम आदमी पार्टी कि तरफ ही था| चूँकि अरविन्द केजरीवाल दिल्ली की आधी सत्ता छोड़ कर पूरी संसद पर कब्ज़ा करने के लिए दिल्ली से भाग खड़े हुए हैं इसीलिए अकलमंद बहु की तरह केजरीवाल ने सोनिया गांधी के सन्देश को लपक लिया और अपनी अकलमंदी का प्रदर्शन करने के लिए बॉल को अपनी ससुराल यानि गांधी परिवार की तरफ उछाल दिया|दरअसल केजरीवाल ने स्थिति को जांचा +परखा + भांपा और दिल्ली के एल जी से मुलाकात करके दिल्ली विधान सभा को भंग करके पुनः चुनाव कराने की मांग को दोहरा दिया अर्थार्त बॉल को फैंकने वाले के ही पाले में ही लौटा दिया |इसके बाद बड़ी शान से सोनिया गांधी से सीधे सीधे कह दिया कि “बच्चा” केजरीवाल नहीं उनका अपना पुत्र राहुल गांधी ही है

Arvind Kejriwal Keeps Election Commission Busy: Natural Gas And Sharad Pawar

Aam Aadmi Party Supremo Arvind Kejriwal Is Keeping Election Commission Busy These Days .Kejriwal on one hand, welcomes election commission’s intervention in prize hike of natural gas and ,on the other hand, provides home work against Maharashtra Big Shot Sharad Pawar.
AAP Party has welcomed Election Commission direction to the Central Government to defer its decision of doubling the prices of natural gas from April 1.
The AAP Congratulates the people of the country for having supported the party stand on the issue.
Earlier AAP Party wrote a letter to E C and alleging that the UPA Government had violated the Model Code of Conduct.
The EC decision has come within four days of the AAP National Convenor’s letter
Apart From This “AAP” Party strongly condemns Union Minister and NCP Chief Sharad Pawar’s advise to voters to indulge in bogus voting. AAP will write to the Election Commission and ask them to take strict action against Mr Pawar and his party NCP. Such brazen calls to indulge in corrupting democratic processes must not go unpunished.
It Is stated by the party “Last time (in 2009), the polling in Satara and Mumbai was on the same day and people went to their hometowns. But this time, polling in Satara is on April 17 and here on April 24,” Pawar said on Sunday, addressing a gathering of “mathadi” workers (head loaders) who hail from that district in Western Maharashtra. “Vote for the clock (NCP symbol) there (in Satara) and come back to vote for the clock here as well,” he said, and added “Do erase the ink mark which will be put when you vote first,” he said.While all are aware that there is rampant bogus voting in Maharashtra,

केजरीवाल के लिए अमेठी में पिटते डॉ विश्वास की सहायता से जरूरी बैंगलुरु में धन उगाही है

cartoon Jamos

झल्ले दी झल्लियां गल्लां

उत्तेजित पत्रकार

ओये झल्लेया ये कांग्रेसी “हाथ” पर उछल रहे अरविन्द केजरीवाल फिर से मोदी के कंधे से मीडिया पर निशाने साध रहे हैं ओये आज फिर अरविन्द , बेंगलुरु में रोड शो करते हुए मीडिया से सवाल कर रहा है कि क्या मीडिया में नरेंद्र मोदी का सच दिखाने का साहस है? नौ सौ चूहे खा कर हज करने निकले केजरीवाल अब हम पर आरोप लगा रहे हैं कि मोदी का सच दिखाने का साहस हम लोगों में नहीं है |ओये इसे पहले भी केजरीवाल ने समूचा मीडिया बिका हुआ बता कर मीडिया को जेल भेजने की धमकी दे डाली थी लेकिन उस धमकी पर अड़े रहने का साहस नहीं जुटा पाये और ज़रा सी विरोध की आंच लगते ही तुरंत पलट गए |अब फिर उसी ढर्रे पर चलने लग गए हैंJamos Jhalla

झल्ला

अरे भापा जी कहा गया है कि “नंग बड़े परमेशवर” केजरीवाल बड़ी अच्छी तरह से जानते हैं कि पैसा कमाने के लिए नंग होना बहुत जरूरी है अब विवादित ब्यान देंगे तभी चर्चा में रहेंगे और जब चर्चा में रहेंगे तभी तो अपने डिनर के लिए लाखों रुपये के टिकट बेच पाएंगे|चूंकि बेंगुलुरु में पैसा देने वाले टेक्नोक्रेट्स ज्यादा हैं इसीलिए यहाँ टिकना जरूरी हैं |झल्लेविचारानुसार अगर पैसे की ये जद्दोजहद नहीं होती तो पिट रहे अपने साथी डॉ कुमार विश्वास की सहायता के लिए अमेठी रवाना नहीं हो गए होते |मोदी या मीडिया पर आग उगलने के बजाय डॉ विश्वास के समर्थन में कांग्रेस के गेट पर धरना नहीं देते|

डॉ मन मोहन सिंह खुद ही धरना देने वाले चार मुख्य मंत्रियों के खिलाफ कहीं दरी न बिछा लें

झल्ले दी झल्लियां गल्लां

परेशां नागरिक

ओये झल्लेया ये मुख्य मंत्रियों ने क्या नया ष्टराग शुरू कर दिया पहले दिल्ली के अल्प कालीन मुख्य मंत्री अरविन्द केजरीवाल दिल्ली में खुद ही धरने पर बैठ गए इसके अलावा आंध्र प्रदेश के तत्कालीन मुख्यमन्त्री एन किरण रेड्डी भी ओपन में कोप भवन बना चुके हैं | बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार ने बिहार में दरी बिछा दी और अब मध्य प्रदेश के मुख्य मंत्री शिवराज राज चौहान अपने मंत्रीमंडल के रत्नों के साथ भोपाल में उपवास +धरना देने जा रहे हैं यारा ऐसे कैसे देश चलेगा ?

झल्ला

भापा जी बेशक इन चरों मुख्य मंत्रियों के पास धरने पर बैठने के समर्थन में अपने अपने जायज कारण हैंलेकिन ये चारों कही न कहीं केंद्र में सत्ता रूड कांग्रेस से खफा हैं झल्लेविचारानुसारकही ऐसा न हो जाये कि प्रधान मंत्री डॉ मन मोहन सिंह इन चारों मुख्य मंत्रियों के खिलाफ धरने पर बैठ जाएँ और इस चुनावी बेला में गंगा नहा लें |

उत्तर प्रदेश का रविवार सपा+भजपा+”आप” की पोलिटिकल रैलियों के नाम रहा

उत्तर प्रदेश में रविवार राजनीतिक रैलियों के नाम रहा.[१] इलाहाबाद में समाजवादी पार्टी नेता मुलायम सिंह यादव ने एक रैली को संबोधित किया तो[२] लखनऊ[रमाबाई मैदान] में भारतीय जनता पार्टी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने रैली की.[३] आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल ने रोड शो कव दौरान कानपुर में भीड़ को सम्बोधित किया |

"

कहा जाता है कि दिल्ली के तख्त के लिए यूं पी पर कब्ज़ा करना जरूरी है |यहाँ लोक सभा की ८० सीटें हैं इसीलिए दोनों प्रमुख दलों के साथ ही १०० सीटों का लक्ष्य लेकर उतरे “आप” पार्टी ने भी अपनी पूरी ताकत यहाँ झोक दी है| मोदी ने आरोप लगाया कि समाजवादी पार्टी में दो खेमे हो गए हैं। एक का नाम है समाज वादी पार्टी और दूसरे का सुखवादी पार्टी। सपा के नेता मौज मस्ती में डूबे हुए हैं।मंत्री की भैंस गुम होने का गम ज्यादा रहता है| आज राम मनोहर लोहिया की आत्मा इन चीजों को देख कर रो रही होगी।
.लखनऊ में नरेंद्र मोदी ने विजय शंखनाद महारैली की शुरुआत करते हुए बोर्ड परीक्षा में शामिल हो रहे छात्रों को शुभ कामनाएं दी ,मेडिकल में हड़ताल पर चिंता व्यक्त की उसके पश्चात प्रदेश के किसानों की दुर्दशा के लिए प्रदेश की सपा सरकार को घेरा | कानून व्यवस्था पर प्रदेश सरकार को अड़े हाथों लेते हुए मोदी ने कहा कि सपा के एक साल के राज में १५० दंगे हो चुके हैं |जबकि गुजरात में दस सालों में एक भी दंगा नहीं हुआ |देश में क्राइम का जो रेट है उसका ४५% उत्तर प्रदेश में हैं| यहाँ की पर केपिटा इनकम से तीन गुना गुजरात में है|
Narendra Modi रोड शो करते हुए कानपुर पहुँचे अरविंद केजरीवाल ने कहा कि लोग कहते हैं कि मोदी की हवा है, मुझे वह हवा कहीं नहीं दिखी.
केजरीवाल ने मोदी पर निशाना साधते हुए कहा, “पैसे दे देकर ओपिनियन पोल कराए जा रहे हैं. हवा सिर्फ़ टीवी चैनलों में हैं और कहीं नहीं हैं. हवा ज़रूर है, लेकिन मोदी की हवा नहीं हैं, गुस्से की हवा है. बदलाव की हवा है. लोग बदलाव चाहते हैं.

Dharna+Upvas Expert Arvind Kejriwal started road show in Uttar Pradesh

AAP leader Arvind Kejriwal today, In a bid to widen its area of influence, started his three-day road show in UP, saying if BJP comes to power at the Centre corruption and price rise will continue
The Aam Aadmi Party (AAP) national convenor Arvind Kejriwal on Saturday (March 1) began his three-day tour of Uttar Pradesh with a roadshow from the party’s Kaushambi (Ghaziabad) office.
Accompanied by party leaders Manish Sisodia+ Illias Azmi+ and Sanjay Singh along with a large number of party volunteers and supporters in a cavalcade of vehicles, Kejriwal embarked on a 500 kilometres journey by road.
Throughout the day, people were lined up at many places to meet the AAP leaders and listen to them. The roadshow passed through Hapur+ Moradabad+ Rampur + Bareilly, among other places.
In his speeches, Kejriwal spoke about the party’s success in Delhi and the achievements of the AAP government during the month and a half it was in office in the national capital.
He also asked the people to teach a lesson to the parties which had indulged in rampant corruption in Uttar Pradesh over the decades. Kejriwal reiterated the AAP’s commitment towards the Janlokpal, the issue on which he resigned as chief minister of Delhi.
Manish Sisodia appealed to the people to negate the perception about Uttar Pradesh in the coming Lok Sabha elections that it is a state divided on caste and communal lines.The AAP leaders will stop for a night halt at Shahbad in Hardoi district.
It has been intimated by party spokesperson that The roadshow will pass through Hardoi + Unnao districts before entering Kanpur on Sunday, where the party has organised its first rally in Uttar Pradesh.
During the three-day tour, Kejriwal and other party leaders will cover 17 parliamentary constituencies in this round, before returning to Delhi on Monday evening.

kapil and Kejriwal Marching Together To Cage Narendra Modi Now On opinion polls

Kapil[sibal] And Kejriwal[arvind] Are Marching Together To Cage Narendra Modi Now On opinion polls.
Kapil And Kejriwal both have alleged that opinion polls are manipulated and favoring Modi.
They both have demanded [separately ] that opinion polls.should be banned
Law Minister Kapil Sibal today said the Election Commission should take “hard decisions” if it finds that opinion polls are used to further the cause of parties as a sting operation showed that poll data is manipulated by agencies conducting such exercise.
“If this sting operation represents the truth, those opinion poll results amount to paid news, which subverts democracy and all that we stand for.The sting operation titled “Operation Prime Minister” carried out by a television channel recently, suggests that a particular political party is involved in manipulating opinion polls and publicising them in conspiracy with some sections of the media. This needs to be investigated
Kapil said”I request the Election Commission to take a call on the revelations, on the nature and impact of manipulated opinion polls, especially in light of the impending elections”.
While demanding transparency “AAP” Party demanded regulatory frame work
AAP Party believes that banning all opinion polls is not a solution, but this situation calls for a regulatory framework for ensuring transparency in public opinion polling.
AAP has issued following demands
1. The News Broadcasters Standards Authority and the Editors’ Guild should, having checked the veracity of this sting, conduct an inquiry into the role of news channels in broadcasting manipulated polls.
2. The channels, such as Times Now, Headlines Today and India TV, which have used “polls” conducted by these agencies under cloud should offer an explanation and make full disclosure to public.
3. The Election Commission should institute a code of conduct and a regulatory authority for the conduct of opinion polls.
4. A criminal investigation should be carried out by an SIT, preferably under Supreme Court, to verify all the allegations contained in this sting and get to the bottom of this political conspiracy regarding the role of political parties in manipulating the findings of opinion polls in the recent past.
5. All the media organisations must be required to disclose the list of their share holders, investors and lenders, their annual financial statements and make full disclosure of their political connections and business interests outside media.
AAP will write to the NBSA, Editor’s Guild and approach the Election Commission of India with these demands.

M L A Local Area Development Fund Was Not Scrapped By “AAP”But Exhausted By Previous Govt

While Criticizing Media, The Aam Aadmi Party [AAP]Denied Allegations Of scrapping the M L A Local Area Development Fund In Delhi And Called It factually incorrect and misleading story This Story Was Carried in a section of the media on Friday (February21) In Which It Was Alleged That Arvind Kejriwal’s AAP government in Delhi had scrapped the MLA Local Area Development Fund and it has now been restored by the hon’ble Lieutenant Governor.
National Convener Arvind Kejriwal said The AAP would like to set the record straight in this matter. The fact is that MLAs of the outgoing assembly had been provided the entire sum of Rs four crore per MLA per annum for the current financial year before the assembly was dissolved for the December 4 elections.
After the AAP government was formed on December 28, 2013, it proposed an additional provision of Rs 30 lakh per MLA as the MLA development fund for the last few months of this financial year and had not scrapped the much talked about fund.
Therefore, the news reports have missed out crucial facts on this issue. The AAP has a considered and well thought opinion about the MLAs local area fund, but despite this stand its government did not take any decision on the issue in haste.
The AAP has a principled position about the MLA Local Area Development Fund and is of the firm opinion that this fund, apart from the opaque and arbitrary manner in which it was being used, had also confined the MLAs performance to merely the way this fund was utilized. Elected representatives, particularly MLAs and MPs have a wide range of functions and cannot merely be judged on the basis of how the local area fund was utilised.