Ad

Tag: Arvindkejriwal

Arvind Kejriwal Meets Dowry Victim Late Neha Yadav’s Family and Assures all Possible Help

Arvind Kejriwal Meets Dowry Victim Late Neha Yadav’s Family and Assures all Possible Help
-Former Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal today met the family of dowry victim, late Neha Yadav, who had succumbed to her burn injuries on July 2.
AAP Top Brass Leader met Neha’s Father Birender Yadav and assured all possible help to the family in their fight for justice. Neha’s father told Arvind Kejriwal that Neha’s in-laws were forcing them to vacate the house in Indra Park, Sagarpur, West Delhi, where Neha and her two children, [1]10 year old daughter Khushi and[2] six year old sonRohit were staying with her.
Neha’s family also told that Neha’s in-laws are also issuing threats and the police were not taking any action.
Arvind Kejriwal and Sanjay Singh told the family that party leader and former Delhi minister Rakhi Birla would follow up the case and would ensure stern police action against the culprits.
After this meeting, Rakhi Birla took Neha’s family to the DCP (West) Suman Goyal’s office. In their meeting with the DCP, Neha’s family complained about inaction of local police officials. The DCP assured of prompt action in the case. Rakhi demanded that the investigation be concluded as soon as possible and a chargesheet be filed against the culprits.
She also demanded that Neha’s family be given due protection.
photo Source :AAP

लोक सभा में हार के बाद अस्तित्व के लिए जूझ रही”आप” को बिजली संकट के रूप में संजीवनी मिल गई

Date: Sunday, June 8
लोक सभा के चुनावों में करारी हार के बाद अब “आप” पार्टी आपसी मतभेदों से जूझ रही है ऐसे में दिल्ली में बिजली संकट का मुद्दा संजीवनी के रूप में अरविन्द केजरीवाल के हाथ लग गया है | आप पार्टी ने वी आई पी कल्चर को बिजली पानी संकट के लिए जिम्मेदार ठहराया है | एक तरफ जब भविष्य की रणनीति के लिए शीर्ष नेता गण बैठक कर रहे हैं उसी समय पार्टी ने बिजली समस्या को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साध दिया है| आम आदमी पार्टी[आप] ने केंद्र सरकार+दिल्ली के उप राज्यपाल से अपील की है की दिल्ली वासियों के साथ न्याय होना चाहिए | चिलचिलाती+झुलसाती गरमी में अनिश्चित कालीन अघोषित पावर कट लगाये जा रहे हैं इससे पेयजल की समस्या भी उत्पन्न हो रही है|इमरजेंसी सर्विस का कोई प्रावधान नहीं किया गया है वी आई पी एरिया इस कट से अछूता रखा गया है | यह सामान्य दिल्ली वासियों को टॉर्चर करने जैसा है| केंद्र सरकार और दिल्ली के उपराज्यपाल से मांग की गई है के लुटियन जोन के लिए विद्युत व्यवस्था को जनता के समक्ष लाया जाये| बिजली संकट के लिए “आप” पार्टी ने पावर डिस्ट्रिब्यूशन कंपनियों की भी आलोचना की है|

अरविन्द केजरीवाल को स्पेशल स्टेटस देने से इंकार ,न्यायालय ने केजरीवाल की न्यायिक हिरासत को ६ जून तक बढ़ाया

आम आदमी पार्टी[आप] के सुप्रीमो अरविन्द केजरीवाल को स्पेशल स्टेटस देने से इंकार करते हुए मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट गोमती मनोचा ने आज केजरीवाल की न्यायिक हिरासत को ६ जून तक बढ़ाया| दो दिनों की न्यायिक हिरासत के बाद आज सुबह केजरीवाल को आम मुजरिम की भांति पटिआला हाउस कोर्ट में पेश किया गयाजहां केजरीवाल ने अपने पूर्व घोषित अजेंडे के अनुसार बेल बांड भरने से दोबारा इंकार कर दिया जिसके फलस्वरूप मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट मनोचा ने केजरीवाल को एक साधारण दोषी की तरह १४ दिन तक के लिए जेल की सजा सुना दी| “आप” पार्टी की तरफ से शांति भक्षण और प्रशांत भूषण ने पैरवी की इससे पूर्व लगतार दो दिन तक आप पार्टी ने इस हिरासत को राजनितिक मुद्दा बनाते हुए हंगामा+प्रदर्शन किया और दबाब बनाने का प्रयास किया| लेकिन आज सुबह न्यायाधीश किसी भी प्रेशर में नजर नहीं आये और अदालत की अवमानना के आरोपी केजरीवाल को कोई विशेष रियायत देने से इंकार कर दिया| “आप” पार्टी ने अब यह निर्णय लिया है के पार्टी ने अपने नेता अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी का विरोध करने की बजाय घर-घर जायेंगें और जनता को बताया जाएगा कि दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री ने आपराधिक मानहानि के मामले में क्यों मुचलका भरने की बजाय जेल जाना पसंद किया।
इससे पूर्व अरविन्द केजरीवाल ने न्यायालय के समक्ष पर्सनल बेल बांड भरने के बजाय जेल जाना सहर्ष स्वीकार किया लेकिन जब २१ मई को उन्हें जेल भेजा गया तो उनके अनेकों समर्थकों ने तिहाड़ जेल के बाहर पहुँच कर हंगामा शुरू कर दिया|
गौरतलब है के मानहानि मामले में पटियाला हाउस कोर्ट ने आप पार्टी के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल को 23 मई तक के लिए न्यायिक हिरासत में तिहाड़ जेल भेजा था|
भाजपा के पूर्व अध्यक्ष नितिन गडकरी ने अरविंद केजरीवाल के खिलाफ अवमानना मामले में शिकायत दर्ज कराई है इसी मामले में केजरीवाल ने पहले तो मौखिक आश्वासन पर जमानत की मांग की मगर बाद में अदालत के कहने के बावजूद पर्सनल बेल बांड भरने से भी इन्कार कर दिया।इस पर मेट्रोपालिटन मैजिस्ट्रेट गोमती मनोचा ने यह टिप्पणी करते हुए केजरीवाल को अवमानना के लिए दो दिन की न्यायिक हिरासत की सजा सुनाई के “आम आदमी का चौला पहनने वाले केजरीवाल को क्या ख़ास रियायत चाहिए”
गौरतलब है के मार्च में भाजपा कार्यालय पर हंगामा करने वाले लगभग ४० “आप” कार्यकर्ताओं के लिए १५००० प्रति की दर से जमानत करवाई जा चुकी है इसके आलावा इसी मामले में विरोध प्रदर्शन करते हुए हिरासत में लिए गए योगेन्द्र यादव ने भी अपनी जमानत करवाई है |

बेशक”आप”किसी दल की सरकार को स्पोर्ट नहीं करेगा मगर लेने में कोई परहेज है क्या ?

झल्ले दी झल्लियां गल्लाँ

आम आदमी पार्टी चीयर लीडर

ओये झल्लेया देख तो ये मीडिया हसाडे ऊपर कैसे कैसे जुल्म ढहा रहा है अब फैलाया जा रहा है कि आम चुनावों के नतीजे आने पर हम लोग तीसरे मोर्चे में शामिल हो जायेंगे ओये हसाडे सोने अरविन्द केजरीवाल ने भी फ़रमा दिया है कि हसाड़ी “आप” पार्टी किसी मोर्चे-वोरचे की सरकार को समर्थन नहीं करेगी|ओये हमने सत्ता कब्जाने के लिए नहीं बल्कि वैकल्पिक राजनीती [model of alternative politics ]का मॉडल देने आये हैं

झल्ला

ओ मेरे चतुर सुजाण जी मान लिया कि “आप” किसी दल को स्पोर्ट नहीं करोगे लेकिन स्पोर्ट लेने के विषय में आप जी का क्या विचार है?

आम आदमी पार्टी को “खासुल्ल्खास” बनाने के लिए “इल्मी” को भी साम्प्रदायिक बनना “लाजमी” है

झल्ले दी झल्लियां गल्लाँ

चिंतित कांग्रेसी चीयर लीडर

ओये झल्लेया ये आम आदमी पार्टी वाले क्या बचकाना भाषण देने लग गए हैं| देख तो इनकी गाजियाबाद से चुनाव लड़ रही शाजिया इल्मी मुस्लिमों की मजलिस में फ़रमा रही हैं कि मुसलमानों को सेक्युलर होने के बजाय साम्प्रदायिक [ Communal ]होने की जरुरत है|इससे शाजिया चुनाव जीते या नहीं जीते मगर बनारस में मुस्लिम वोटों का ध्रुवीकरण जरूर हो जाएगा केजरीवाल को मुस्लिम वोटें मिल जाएंगी और हसाडे भरी भरकम कैंडिडेट अजय राज की ऎसी की तैसी हो जाएगी |भाजपा के नरेंद्र मोदी आसानी से जीत जायेंगे| ओये इनकी पोल खुल ही गई |हसाडे रणदीप सुरजेवाला ने भी फिर से कह दिया है कि “आप” पार्टी तो अराजक लोगों का ही समूह है

झल्ला

ओ मेरे चतुर सुजान जी !शाजिया बी कोई अनपढ़ नही हैं और इनके तो नाम में भी इल्मी लगा हुआ हैजाहिर है केजरीवाल के नामांकन भरने से इन पहले ऐसा वातावरण तैयार करना कोई बचकाना प्रयास नहीं हो सकता| नरेंद्र मोदी को साम्प्रादायिक बताने में जुटे हुए और ज़रा जरा सी बात पर अपने कैंडिडेट्स को बदलने वाले और दिल्ली में चुनाव में साम्प्रदायिक सौहार्द की दुहाई देने वाले आम आदमी पार्टी ने अपने ही कैंडिडेट के इस साम्प्रदायिकता फ़ैलाने वाले प्रयास में कोई सुधारात्मक एक्शन नहीं लिया | इससे तो जनाब लगता है अब मुद्दे बदल गए हैं आम आदमी पार्टी को किसी भी सूरत में किसी भी कीमत पर खास पार्टी बनाना ही है और इसके लिए ख़ास लोगों के पैंतरे इस्तेमाल करना इल्मी के लिए भी लाजमी हो गया है|

अरविंद केजरीवाल पर आज फिर हमला हुआ इसके लिए भाजपा पर ही भड़ास निकाली

पिछले चार दिन में आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल पर आज फिर हमला हुआ इसके लिए उन्होंने फिर भाजपा पर ही भड़ास निकाली
उत्तर पश्चिम दिल्ली के सुल्तानपुरी इलाके में रोडशो के दौरान अज्ञात शख्स ने उन्हें थप्पड़ मार दिया। चार दिनों में केजरीवाल पर यह दूसरी बार हमला हुआ है हमेशा की तरह केजरीवाल ने इसके लिए भाजपा को ही जिम्मेदार ठहराया है |इस पर भाजपा के दिल्ली इलेक्शन इंचार्ज वी के मल्हौत्रा ने केजरीवाल की पिटाई को पब्लिसिटी स्टंट बता कर “आप” पार्टी का मखौल उड़ाया|मल्हौत्रा के इस बयान की “आप” ने यह कह कर निंदा की है कि इस हमले की भ्रत्सना करने के बजाय नरेंद्र मोदी की कटुता को बढ़ावा दिया है| पार्टी ने आरोप लगाया है कि इसी के फलस्वरूप पिछले पांच हफ़्तों में गुजरात+वाराणसी+दिल्ली +हरियाणा में केजरीवाल पर पांच अटैक हो चुके हैं|

“आप” और “भाजपा” के झगड़े के पुल पर चल कर लंगड़ी कांग्रेस चुनावी वैतरणी पार कर लेगी

झल्ले दी झल्लियां गल्लां

घरेड़ में फंसा आम नागरिक

ओये झल्लेया ये क्या हो रहा है?ओये अब कांग्रेस को छोड़ कर ये “आप” और “भाजपा” वाले एक दूसरे से ही भिड़ने लग गए |भाजपाई नितिन गडकरी ने कांग्रेसी मनीष तिवारी की विकेट डाउन कर दी अब केजरीवाल की किरकिरी करने पर उतारू हैं|मनीष तिवारी ने बेशक माफ़ी मांगकर अपनी जन छुड़ा ली मगर केजरीवाल इनके हाथों नहीं आने वाले देख लो आज कोर्ट में पेश ही नहीं हुए |इसके साथ ही केजरीवाल ने गुजरात में महिला की जासूसी कांड और भाजपा के चुनावी मेनिफेस्टो के माध्यम से उलटे भाजपाईयों को ही घेरना शुरू कर दिया है

झल्ला

ओ मेरे भोले भापा जीआप जी की गल सुन कर लगता है कि “आप” और “भाजपा” के झगड़े के पुल पर चल कर लंगड़ी कांग्रेस चुनावी वैतरणी पार कर लेगी

अरविन्द केजरीवाल जी क्या भूल गए ?ये नरेंद्र मोदी तो किसी की टोपी पहनता ही नहीं है

झल्ले दी झल्लियां गल्लां

चिंतित भाजपाई

ओये झल्लेयाये आम आदमी का बिल्ला टाँगे अरविन्द केजरीवाल कौन सा नया खेल हसाडे नाल खेल रहा है |कभी कहता है जनता की सेवा के लिए मर मिटेगा |फिर कहता है किमर जायेंगे मगर भाजपा में नहीं जायेंगे|ओये अब फरमा रहे हैं कि नरेंद्र मोदी जी अगर गैस की पालिसी बनाये तो भाजपा में शामिल हो सकते हैं यारा ऐसे राष्ट्रीय पॉलिटिक्स चलती है क्या?

झल्ला

अरे मेरे भोले सेठ जी ये केजरीवाल को तो आज कल टोपी पहनने और पहनाने का चस्का लगा हुआ हैपहले कांग्रेस को टोपी पहना कर दिल्ली में ४९ दिन राज किया| अब बड़ा हाथ मारने के लिए नरेंद्र मोदी को टोपी पहनाने की जुगत मैं हैं लेकिन बेचारे भूल गए कि ये नरेंद्र नामक मोदी तो किसी की भी टोपी पहनता ही नही है | केजरीवाल ने चांदनी चौक के शाही ईदगाह पर कांग्रेसी कपिल सिब्बल के गले मिल कर टोपियां अदला बदली तो आसानी से कर ली थी मगर मोदी के सर के साइज की टोपी भी आसानी से नहीं मिलेगी

नरेंद्र मोदी ने माँ वैष्णो देवी के दर्शन किये और कांग्रेसी अंटोनी+आप” के केजरीवाल को पाकिस्तानी एजेंट बताया

नरेंद्र मोदी ने आज माँ वैष्णो देवी शक्ति पीठ के दर्शन कियेऔर उसके पश्चात भारत विजय रैली’ कैंपेन की शुरुआत की |मोदी ने इस अभियान की पहली सभा में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस पर करारे प्रहार किये और केंद्रीय रक्षा मंत्रीके साथ ही अरविन्द केजरीवाल को पकिस्तान का सहयोगी एजेंट बताया|
नरेंद्र मोदी ने आज जम्मू कश्मीर के कटरा पहाड़ियों में स्थित माँ वैष्णो देवी शक्ति पीठ के दर्शन किये |सांझीछत से भवन तक यात्रा करके भाजपा के पी एम् प्रत्याशी मोदी ने माँ को प्रसन्न करने के लिए पूजा अर्चना अर्पित की |नरेंद्र मोदी ने यहाँ के महंत +पुजारियों से मुलाकात भी की |सांझीछत के समीप हर हर मोदीके नारे भी लगे लेकिन मोदी ने शेरा वाली माता के जयकारे लगाने का आग्रह किया |
बीजेपी के पीएम पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने आज अपने नए चुनावी अभियान की शुरुआत जम्मू से की। यहाँ रैली के दौरान मोदी ने कांग्रेस और आम आदमी पार्टी पर जमकर हमला बोला। मोदी ने बिना नाम लिएआम आदमी पार्टी के सर्वोच्च नेता अरविंद केजरीवाल और प्रशांत भूषण को भी निशाने पर लिया।
उन्होंने अरविन्द केजरीवाल को बिना नाम लिए ऐ के ४९ की संज्ञा देते हुए कहा कि एके-49 जिन्होंने अभी-अभी पार्टी को जन्म दिया है। इनकी पार्टी की आधिकारिक वेबसाइट पर जो नक्शा है उसमें कश्मीर को पाकिस्तान में दिखाया है। एके-49 के नेता कश्मीर में जनमत संग्रह कराने की बात करते हैं। पाकिस्तान इनके बयानों से नाच रहा है। ये पाकिस्तान के एजेंट हैं और हिंदुस्तान के दुश्मन। जिस कश्मीर के लिए हमारे हजारों जवान शहीद हुए,उसके लिए ये जनमत संग्रह की बात करते हैं। इनको शर्म आनी चाहिए।आम आदमी पार्टी को पाकिस्तान का एजेंट बताये जाने पर विशाल रैली में ख़ामोशी छा गई [ PinDroppedSilence ]
आए दिन लोकपाल का गाना गाने वाले लोगों के दिमाग में ये बात नहीं आती कि प्रिवेंशन ऑफ करप्शन एक्ट जम्मू कश्मीर में लागू क्यों नहीं होता।
मोदी ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि परिवारवाद और वंशवाद लोकतंत्र का सबसे बड़ा दुश्मन होता है। हमारे देश के पीएम लाल बहादुर शास्त्री ने नारा दिया था, जय जवान –जय किसान। लेकिन वहीं कांग्रेस पार्टी की वर्त्तमान यूपीए की सरकार में जवानों के सिर काटे जा रहे हैं। मातृभूमि की रक्षा करने वालों को मार दिया जाता है। पुलिसवालों के हाथ में सिर्फ डंडा है और आतंकवादी उनको आकर मौत के घाट उतार देते हैं।
लालबहादुर शास्त्री ने कहा था जय किसान। लेकिन आज देश में किसान आत्महत्या कर रहा है। लालबहादुर शास्त्री के सपनों को याद करता हूं आखिर कहां गए। आज की कांग्रेस का नारा ये हो गया है, “मर जवान मर किसान”
विस्थापितों के जख्मो पर मलहम लगते हुए मोदी ने कहा “कोई मुझे बताए दुनिया में कोई ऐसा देश है जहां पाकिस्तान से भारत आए लोग नागरिक बनने के लिए चार दशकों से तड़प रहे हैं”
मोदी ने पूछा, क्या गुनाह है हमारे विस्थापित भाई बहनों का। क्यों कश्मीरी पंडितों को भागना पड़ा है। जो मां का बेटा होने का भी अधिकार नहीं दे पाए ऐसी सरकार को जम्मू कश्मीर की धरती पर रहने का अधिकार नहीं है। पश्चिमी पाकिस्तान से आए इन लोगों को भारत मां का बेटा कहने का अधिकार नहीं मिल रहा हैपाकिस्तान के साथ केजरीवाल को लपेटते हुए मोदी ने कहा कि पाकिस्तान को तीन ऐ के [ AK ] लाभ पहुंचा रहे हैं।
[१]ऐ के ४७ [२] रक्षामंत्री एके एंटनी और [३]आप नेता अरविंद केजरीवाल के रूप में पाकिस्तान को तीन एजेंट मिल गए हैं, जिनकी पाक में वाहवाही हो रही है। पाक के अखबारों में इनके बयानों को दिखाया जाता है।
AK 47 के भरोसे हिन्दुस्तान की धरती को लहुलूहान करने का काम होता रहा है।
दूसरे ए के एंटनी हैं जो संसद में ऐसे बयान देते हैं कि पाक सेना की यूनिफॉर्म पहन कर आए थे। वो हमारे सेना के सिर काटने आए थे।
तीसरे हैं एके-49 जिन्होंने अभी-अभी पार्टी को जन्म दिया है। इनकी पार्टी की आधिकारिक वेबसाइट पर जो नक्शा है उसमें कश्मीर को पाकिस्तान में दिखाया है। एके-49 के नेता कश्मीर में जनमत संग्रह कराने की बात करते हैं। पाकिस्तान इनके बयानों से नाच रहा है। ये पाकिस्तान के एजेंट हैं और हिंदुस्तान के दुश्मन। जिस कश्मीर के लिए हमारे हजारों जवान शहीद हुए,उसके लिए ये जनमत संग्रह की बात करते हैं। इनको शर्म आनी चाहिए।आम आदमी पार्टी को पाकिस्तान का एजेंट बताये जाने पर विशाल रैली में ख़ामोशी छा गई [ PinDroppedSilence ]
आए दिन लोकपाल का गाना गाने वाले लोगों के दिमाग में ये बात नहीं आती कि प्रिवेंशन ऑफ करप्शन एक्ट जम्मू कश्मीर में लागू क्यों नहीं होता।
राहुल गांधी को आज फिर शहजादा बताते हुए मोदी ने कहा कि कांग्रेस के एक नेता शहजादे हैं। वो कहते हैं कांग्रेस एक सोच है। मैं कहता हूं कि कांग्रेस सोच में पड़ गई है कि एक चाय वाला कैसे यहां तक पहुंच गया। इनको बहुत पीड़ा है। कांग्रेस के हेल्थ मिनिस्टर गुलाम नबी आज़ाद पर चुटकी लेते हुए कहा ये कांग्रेस है जहां लोग कभी गुलाम हो जाते हैं कभी आजाद हो जाते हैं।
मोदी ने कहा कि देश में इतना भ्रष्टाचार फैला है, लेकिन प्रिवेंशन ऑफ करप्शन एक्ट जम्मू कश्मीर में लागू क्यों नहीं होता। आए दिन लोकपाल का गाना गाने वाले लोगों के दिमाग में ये बात क्यों नहीं आती। भ्रष्टाचार को रोकना चाहिए या नहीं, लेकिन ये नहीं रोक सकते क्योंकि इनके हाथ काले हैं। राजीव गांधी कहते थे कि 15 पैसे पहुंच पाते हैं, तो वो कौन सा पंजा था जो रुपये का 15 पैसा कर देता था। जब तक रुपये को 15 पैसा करने वाला पंजा नहीं जाएगा तब तक करप्शन नहीं जाएगा।

केजरीवाल जी “कौन है महा ठगना ये भेद काशीं सदियों पहले ही जानी”

झल्ले दी झल्लियां गल्लां

आम आदमी पार्टी चीयर लीडर

ओये झल्लेया देखा हसाडे सुप्रीमो अरविन्द जी केजरीवाल साहब दा कमाल ओये सबनू कर दित्ता बेहाल|ओये, खातिर जमीत रखीं, आज केजरीवाल साहब वाराणसी के बेनियाबाग रैली करने जा रहे हैंवहाँ जाकर जनता से सीधे संवाद स्थापित करेंगे| ओये इससे नरेंद्र मोदी के समर्थकों में हडकम्प मचा है और कांग्रेस तो भम्भड भूसे में फंस गई है अभी तक केंडिडेट ही डिक्लेअर नहीं कर पाई है

झल्ला

अरे मेरे भोले भापा जी “आप” जी के केजरीवाल साहब अच्छी तरह पका कर और चबा कर खाने के आदी हैं |इसीलिए वाराणसी में इलेक्शन लड़ने की बात अभी उबाल रहे हैं|आज वाराणसी में रोड शो करके इस “व्यंजन” के लिए मसाले तलाशेंगे तब जाकर अगली बार स्वाद चखने के लिए फ़ार्म भरेंगे |अगर जनता कि राय ही लेनी थी तो पहले दिल्ली की जनता से दिल्ली छोड़ने के लिए परमिशन लेलेते| झल्ले विचारानुसार इन चुनावों में “कौन है महा ठगना ये भेद काशीं सदियों पहले ही जानी ”