Ad

Tag: ArvindKejriwalOpensAccountsOfMistakes

अरविन्द केजरीवाल ने रिकॉर्ड जीत के साथ ही सियासी गलतियों का खाता खोला:वीआईपी सुरक्षा

[नई दिल्ली] अरविंद केजरीवाल ने रिकॉर्ड जीत दर्ज करने के साथ ही सियासी गलतियां भी करनी शुरू कर दी है|वी आई पी सुरक्षा व्यवस्था की आलोचना करने वाले श्री केजरीवाल ने आज ७० सीटों वाली विधान सभा में ६७ सीटें प्राप्त करके नया रिकॉर्ड बनाया है| आज उन्हें विधायक दल का नेता चुन लिया गया अब १४ फरवरी को उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री पदऔर गोपनीयता की शपथ लेनी हैं |
इसी के साथ ही उन्होंने सियासी गलतियों का खाता भी खोल लिया है |
आज उन्हें दिल्ली पुलिस द्वारा जेड प्लस श्रेणी की सुरक्षा दी गई है,
इस वीआईपी व्यवस्था के अंतर्गत १२ कमांडों 24 घंटे उनकी सुरक्षा करेंगे| ये सारे कमांडो स्वाचलित बंदूकों से लैस होंगे।बढ़ी हुई सुरक्षा के तहत उनके घर पर सशस्त्र गॉर्ड तैनात रहेंगे और आंगतुकों को मेटल डिटेक्टर वाले दरवाजों :डीएफएमडी: से होकर गुजरना पड़ेगा
समाचार एजेंसी भाषा ने विशेष आयुक्त :सुरक्षा: एसबीके सिंह के हवाले से बताया‘‘अरविंद केजरीवाल को जेड प्लस सुरक्षा दी गई है।’’
दूसरी गलती के तौर परकेजरीवाल ने जीत के जश्न में डूबे समर्थकों के समक्ष सत्ता मद का परिचय दिया
शानदार विजय के लिए दिल्ली की जनता को सलाम करते हुए श्री केजरीवाल ने अपनी पार्टी के सभी लोगों को आगाह किया कि वे इस जनादेश से ‘‘अहंकार’’ में नहीं आएं वरना पांच साल बाद हमारा वही हश्र होगा जो आज इन चुनावों में कांग्रेस और भाजपा का हुआ है। इसके साथ ही उन्होंने अपने परिवार का स्वभाविक रूप से परिचय भी कराया अपनी सफलता का श्रेय अपनी पत्नी और पिता को दिया| मालूम हो की श्री केजरीवाल की पत्नी सरकारी अफसर हैं और सरकारी कर्मी के लिए राजनीती में दखल निषेद्ध होता है |बेशक केजरीवाल ने हलके अंदाज में कहा मगर उन्होंने सरकारी कर्मियों को सन्देश देते हुए अपनी पत्नी से कहा की अब वोह खुल कर सामने आ सकती हैं उन्हें सरकार से डरने की जरुरत नहीं है