Ad

Tag: ASEANCountries

१२५ करोड़ भारतीयों की स्पोर्ट लिए पीएम ने आसियान देशों को “मेक इन इंडिया”का निमंत्रण दिया

narendra modi 1[ने पई ताव,म्यामांर]१२५ करोड़ भारतीयों की स्पोर्ट लेकर गए पीएम ने आसियान देशों को “मेक इन इंडिया”का निमंत्रण दिया १२५ करोड़ भारतीयों की स्पोर्ट लिए नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर विदेश यात्रा शुरू की हैयह दस दिवसीय यात्रा तीन मुख्य देशों के लिए हैं जिसे पूर्वी देश म्यांमार से शुरू किया गया है|
भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी आसियान[ASEAN ] और पूर्वी एशिया शिखर बैठकों में भाग लेने के लिए अपनी तीन देशों की दस दिवसीय यात्रा के पहले चरण में आज म्यामांर की राजधानी पहुंच गए जहां से वह आस्ट्रेलिया और फिजी भी जाएंगे
|प्रधानमंत्री श्री मोदी ने आज मलेशियाई कंपनियों को बड़े पैमाने पर भारत में आमंत्रित करते हुए कहा कि वहां उनके लिए ‘‘बहुत सी संभावनाएं हैं’’ क्योंकि वह महत्वाकांक्षी ‘‘मेक इन इंडिया’’ अभियान को काफी महत्व दे रहे हैं ।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मेक इन इंडिया अभियान को आज थाइलैंड के प्रधानमंत्री जनरल प्रयुत चान-ओ-चा का पूरा समर्थन मिला जिन्होंने कहा कि इस अवधारणा को अपने देश में भी अर्थव्यवस्था को गति देने के लिए लागू कर सकते हैं।
फोटो कैप्शन[१]
The Prime Minister, Shri Narendra Modi at MICC, the venue of 25th ASEAN Summit, India-ASEAN Summit & East Asia Summit, in Nay Pyi Taw, Myanmar on November 12, 2014.