Ad

Tag: AshishKhetan

केजरीवाल के सलाहकार खेतान ने “दिल्ली डॉयलॉग कमीशन” त्यागा

[नई दिल्ली] आशीष खेतान ने “आप” का “दिल्ली डॉयलॉग कमीशन” “डीडीसी “त्यागा |अब वकालत करेंगे
पत्रकार से नेता बने खेतान को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का विश्वास पात्र माना जाता है। उन्हें तीन साल पहले आप सरकार की सलाहाकर इकाई डीडीसी का उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया था। केजरीवाल डीडीसी के अध्यक्ष हैं।
खेतान ने ट्विटर पर लिखा , ‘‘ मैंने डीडीसी के उपाध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया , जो 16 अप्रैल से प्रभावी है। पिछले तीन वर्षों में मुझे सार्वजनिक नीति को आकार देने एवं शासन में सुधार तथा परिवर्तन लाने के लिए कई अनोखे अवसर मिलें।मुझे यह अवसर देने के लिए मैं माननीय मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का शुक्रगुजार हूं। ’’
उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा , ‘‘ मैं कानूनी पेशे से जुड़ रहा हूं और दिल्ली बार में पंजीकरण करा रहा हूं जिसकी वजह से डीडीसी से इस्तीफा देना आवश्यक है। बार काउंसिल के नियम के अनुसार कोई भी व्यक्ति वकालत करते समय निजी या सरकारी नौकरी नहीं कर सकता।

केजरीवाल मेरठ में एक दिसंबर को करेंगे पहली रैली:खेतान

[मेरठ,यूपी]दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल मेरठ में एक दिसंबर को करेंगे रैली:खेतान
मेरठ के अपार चैम्बर में आम आदमी पार्टी [आप] के राष्ट्रीय प्रवक्ता आशीष खेतान ने यह जानकरी दी
आशीष खेतान ने बताया कि केजरीवाल की मुख्यमंत्री के रूप में मेरठ की क्रांतिकारी धरती पर यह पहली रैली है।

विडियो प्रकरण के दोषी भगवंत को संसद से दूर रखकर पंजाब के ज्वलंत मुद्दे दबाने की कोशिश:”खेतान “

[नई दिल्ली]भगवंत को संसद से दूर रखकर पंजाब के ज्वलंत मुद्दे दबाने की कोशिश:”आप”
आम आदमी पार्टी के पंजाब से सांसद भगवंत मान को संसद से दूर रखकर पंजाब के ज्वलंत मुद्दों को दबाने की कोशिश की जा रही है। भारतीय जनता पार्टी के 282 सांसद मिलकर आम आदमी पार्टी के अकेले सांसद भगवंत मान के पीछे पड़े हैं और बीजेपी शासित केंद्र सरकार संसद में भगवंत मान को पंजाब के मुद्दे उठाने से रोकने का हर संभव प्रयास कर रही है।
पार्टी कार्यालय में हुई प्रेस कॉंफ्रेस में पत्रकारों से बात करते हुए आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता आशीष खेतान ने कहा कि ‘आम आदमी पार्टी के पंजाब से सांसद भगवंत मान को भारतीय जनता पार्टी शासित केंद्र सरकार संसद में जाने से इसलिए रोक रही है ताकि भगवंत मान संसद के पटल पर पंजाब के मुद्दे ना उठा सकें।
पंजाब के किसानों की फ़सल की सरकारी खरीद नहीं की जा रही है,
पंजाब में अकाली दल के नेताओं ने नशे का कारोबार चलाकर पंजाब के युवाओं को बर्बाद किया हुआ है।
इस तरह के कई जनहित से जुड़े मुद्दे भगवंत मान संसद के पटल पर रखते हैं
खेतान ने कहा ,हम देश को बताना चाहते हैं कि भारतीय जनता पार्टी की केंद्र सरकार ने उन बी पी बदनौर को पंजाब का राज्यपाल बनाया है जिन्होने खुद एक बार अपनी कार पर फर्जी स्टिकर लगाकर संसद में प्रवेश किया था और सुरक्षाकर्मियों ने उन्हे पकड़ भी लिया था और संसद की एथिक्स कमेटी ने उनको दोषी भी पाया था लेकिन बाद में उनपर कोई कार्रवाई नहीं की गई थी। अब सिर्फ एक छोटा सा सार्वजनिक शैक्षणिक वीडियो बनाने की वजह से ही भगवंत मान को संसद से दूर रखने की साज़िश हो रही है।
पंजाब में बीजेपी और अकाली दल की ही सरकार है और इन दोनों पार्टियों के सांसद संसद में पंजाब के किसानों और पंजाब की जनता के मुद्दों को कभी उठाते तक नहीं हैं और जो भगवंत मान पंजाब की जनता के हित की बात संसद में उठाते हैं तो उन्हे संसद से ही दूर किया जा रहा है। ”

“आप” ने काले कोयले में हाथ डाल ही दिया अब तो “आप”जी का रब्ब ही राखा जी

झल्ले दी झल्लियां गल्लां

आम आदमी पार्टी का चेयर लीडर

ओ मेरे झल्लेया! हसाडे तेहल्काई +कोबराई खोजी पत्रकार आशीष खेतान ने कमाल कर दिया |आयात किया जा रहा कोयला में घोटाले को सूंघते हुए उन्होंने सी बी आई में रिपोर्ट दर्ज करवा दी है
कोयला ट्रांसक्शन में भारत के बाहर भारी मात्रा में रूपया भेजा गया है जो ना केवल ‘अवैध’ है बल्कि इससे सरकारी खजाने को भी नुकसान है।

झल्ला

ओ मेरे चतुर सुजान! आपलोग शायद भूल गए के कोयले की दलाली में हाथ काले होते हैं और इस कोयले की दलाली में तो हाथ के साथ ही मुंह भी काला करके सत्ता से बाहर कर दिया जाता है
अब “आप” लोगों ने ऐसे काले कोयले में निजी स्वार्थों के चलते हाथ डाल ही दिया अब तो आप जी का रब्ब ही राखा जी