Ad

Tag: AshokTanwar

अशोक तंवर ने कांग्रेस से भी इस्तीफा दिया,हरियाणा में हुड्डा को चुनोती दी

नयी दिल्ली,चंडीगढ़) अशोक तंवर ने कांग्रेस से भी इस्तीफा दिया,हरियाणा में २१ अक्टूबर को होने वाले चुनांवों में बी एस हुड्डा को चुनाव जीतने की चुनोती दी
अशोक तंवर ने शनिवार को कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से भी इस्तीफा दे दिया।
तंवर ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को भेजे त्यागपत्र में आरोप लगाया कि पार्टी को खत्म करने की साजिश रची जा रही है।इस पत्र में उन्होंने बी एस हुड्डा सहित आने नामों का भी उल्लेख किया है
कुछ दिनों पहले ही उन्होंने राज्य विधानसभा चुनाव के लिए बनी विभिन्न समितियों से इस्तीफा दे दिया था।
आज प्रेस कांफ्रेंस में खुली बगावत का एलान करते हुए बताया के भाजपा सहित अनेक दलों से अप्प्रोच किया जा रहा है लेकिन अभी वोह किसी दल में नही जा रहे
मीडिया के समक्ष तंवर ने श्रीमती सोनिया गांधी को माँ तुल्य और राहुल गांधी कोबढा भी बताते हुए उन पर टिप्पणी से इनकार कर दिया
उन्होंने यह आरोप जरूर लगाया कि राहुल गांधी के करीबियों की ‘राजनीतिक हत्या’ की जा रही है।

कांग्रेस की किसान सम्मान रैली को हरियाणवी मंत्री अनिल विज ने बैंड बाजा”पार्टी बताया

[दिल्ली,चंडीगढ़]कांग्रेस की किसान सम्मान रैली को भाजपा ने बैंड बाजा”पार्टी बताया
कांग्रेस की दिल्ली में आयोजित किसान सम्मान रैली में आज हरियाणा में पार्टी के भीतर कथित कलह खुलकर सामने आ गयी, जहां अलग अलग तरह की पगड़ी पहने समर्थकों ने अपने अपने नेताओं के समर्थन में नारेबाजी की तो भाजपा ने इसे “बैंड बाजा”पार्टी बता डाला
हरियाणा के कांग्रेस अध्यक्ष अशोक तंवर ने जब भाषण दिया तो इस दौरान गुलाबी पगड़ी पहने लोगों ने हूटिंग शुरू कर दी। इन लोगों को हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा का समर्थक समझा जाता है।
हालांकि जब हुड्डा धन्यवाद अदा कर रहे थे तो उसी भीड़ ने उनका अभिवादन किया।
रोहतक से हुड्डा समर्थक होने का दावा कर रहे बलवान सिंह ने कहा, ‘‘गुलाबी पगड़ी पहने सभी लोग हुड्डा के समर्थक हैं। लाल पगड़ी पहने लोग तंवर के समर्थक हैं। लेकिन उनकी संख्या नहीं के बराबर है।’’ किसान रैली में बड़ी संख्या में हरियाणा के किसान यहां रामलीला मैदान में एकत्रित हुए थे।
कांग्रेस की इस रैली का भाजपा के दबंग हरियाणवी मंत्री अनिल विज ने मजाक उड़ाते हुए अनेकों ट्वीट किये हैं
“दिल्ली रैली में कांग्रेसी बावर्दी पहुंचे हैं | कुछ पिंक तथा कुछ लाल पगड़ी में | कांग्रेस अब बैंड बाजा पार्टी बन गई है | अच्छा काम है |”
हरियाणा में किसानों की जमीन का सब से बड़ा भक्षक आज दिल्ली रैली में किसानो का रक्षक होने का झूठा दावा कर रहा है
आज़ादी के आधा से ज्यादा समय तक देश पर राज करने वाली कांग्रेस को सत्ता जाते ही किसानों ओर मजदूरों की याद आने लगी |
वाह रे राजनीति !राहुल गांधी अपनी माँ को संभाले।भाजपा के राज में भारत माता पुरी तरह सुरक्षित है ।

हरियाणा के हेल्थ मिनिस्टर अनिलविज ने पूर्व सीएम बीएस हुड्डा को ट्वीटर पर हूट किया

[चंडीगढ़]हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल कुमार विज ने पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा को ट्वीटर पर हूट किया|अनिल विज ने कांग्रेस के विरुद्ध मीडिया में कमान संभाली हुई है
पूर्व सीएम कांग्रेस के भूपेंद्र सिंह हुड्डा के विरुद्ध मीडिया में मोर्चा खोले अनिल विज ने हुड्डा पर तंज करते हुए कहा
“भूपेंद्र हुड्डा ने कहा है कि अनिल विज सीएम के उम्मीदवार थे । मैंने तो कभी कुछ बनने का सोचा नही परन्तु यदि मैं सीएम होता तो तेरा क्या होता कालिया”
बीते दिन भी अनिल विज ने कांग्रेस में व्याप्त गुटबाजी पर करारा प्रहार करते हुए कहा था “पहले ये सेनाएं आपस में ही लड़ मर लें और फिर जो बचेगा, उससे हम निपट लेंगे”श्री विज ने पूर्व मुख्यमंत्री श्री हुड्डा द्वारा कंडेला से और अशोक तंवर द्वारा अम्बाला से भाजपा के छः महीने के कार्यकाल की पोल खोल यात्राओं के सम्बंध में पूछे जाने पर कहा कि इन यात्राओं से भाजपा का कोई लेना-देना नहीं है। यह तो कांग्रेस की अलग-अलग दिशाओं से आ रही दो सेनाएं हैं जिनकी अब पानीपत में चौथी लड़ाई होगी। देखो कौन विजयी होता है| ये भाजपा को कहां से घरेंगी?पहले ये सेनाएं आपस में ही लड़ मर लें और फिर जो बचेगा, उससे हम निपट लेंगे।