Ad

Tag: Ashutosh

योगेंद्रयादव ने चरित्र हनन का आरोप लगाते हुए कांग्रेस+बीजेपी से प्रमाण मांगे

(नई दिल्ली)योगेंद्रयादव ने चरित्र हनन का आरोप लगाते हुए कांग्रेस+बीजेपी से प्रमाण मांगे
योगेंद्रयादव ने कांग्रेस+बीजेपी पर चरित्र हनन अभियान चलाने का आरोप लगाया और लालकिले में 26 जनवरी को हुई हिंसा से स्वयम को अलग किया ।
स्वराज अभियान के शीर्ष नेता और किसान आंदोलन में मुख्य भूमिका निभा रहे यादव ने कहा
9 फरवरी को कांग्रेस के लुधियाना के सांसद श्री रवनीत बिट्टू ने लोकसभा के पटल पर संसदीय विशेषाधिकार का दुरुपयोग करते हुए मेरा नाम लेकर मुझ पर अनर्गल, आधारहीन और दुष्प्रेरित आरोप लगाए और इसके जरिए मुझे लालकिले में 26 जनवरी की घटनाओं से जोड़ने का हास्यास्पद प्रयास किया। जब उनकी अपनी पार्टी कांग्रेस के संसदीय नेता श्री अधीर रंजन चौधरी ने इन आरोपों से पार्टी को अलग कर लिया तो बीजेपी नेता और ट्रोल आर्मी ने इस चरित्र हनन अभियान की कमान संभाल ली है।
जैसा कि पूरा देश जानता है कि 26 जनवरी को कुछ समूह और व्यक्ति संयुक्त किसान मोर्चा और पुलिस के बीच ट्रैक्टर यात्रा को लेकर बनी समझदारी का पालन न करने पर आमादा थे। यह जानकारी दिल्ली पुलिस को थी।फिर भी उनको रोकने के कोई पुख़्ता इंतज़ाम नहीं किए गए।लाल क़िला में जो उपद्रव और बेहूदा हरकतें की गयीं उसकी संयुक्त किसान मोर्चा और मैंने तत्काल आलोचना और निंदा की, उसी वक्त शांति की अपील की और ट्रैक्टर परेड रोक देने का फैसला घोषित किया।
26 जनवरी को दिल्ली की गणतंत्र किसान परेड में हुई कथित गड़बड़ियों के बारे में दिल्ली पुलिस के शो कॉज नोटिस का जवाब मैं एक सप्ताह पहले ही दे चुका हूं।
आंदोलन को बदनाम करने की इस कुत्सित रणनीति का सच देश के सामने आए इसके लिए जरूरी है कि इस अभियान में जुटे कांग्रेसी और बीजेपी नेता या तो इन आरोपों के पक्ष में कोई प्रमाण पेश करें या फिर इन्हें वापस ले। मैं लोकसभा के अध्यक्ष से अनुरोध करता हूं की सदन के विशेषाधिकार के इस दुरुपयोग को रोकने के लिए आवश्यक कदम उठाएं। मैं दिल्ली पुलिस से मांग करता हूं कि अगर उन्हें 26 जनवरी की घटनाओं में मेरी संलिप्तता का कोई प्रमाण है तो उसे सार्वजनिक करें और उस दिन पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ हुई मेरी बातचीत का लॉग और ब्यौरा सार्वजनिक करें।

आशुतोष ने ट्वीट किया”आप”से इस्तीफ़ा,केजरीवाल ने ट्विटर पर किया अस्वीकार

[नई दिल्ली] आशुतोष ने ट्वीट किया आप पार्टी से इस्तीफ़ा ,केजरीवाल ने ट्विटर पर अस्वीकार कर दिया
अब आशुतोष को मनाने की प्रक्रिया होगी|
आम आदमी पार्टी (आप) ने अपने नेता आशुतोष का निजी कारणों से दिया गया इस्तीफा अभी मंजूर नहीं किया है। केजरीवाल ने ट्वीट किया :ऐसे कैसे हम आपका इस्तीफा स्वीकार कर सकते हैं ,कम से कम इस जन्म में तो नहीं
आशुतोष ने कल ही पीएसी को अपना इस्तीफा भेजा था।
आशुतोष ने स्वयं आज ट्वीट कर पार्टी से नाता तोड़ने की जानकारी सार्वजनिक की।
सूत्रों के अनुसार, आशुतोष के इस्तीफे पर विचार करने के लिये जल्द ही पीएसी की बैठक आहूत की जायेगी।
केजरीवाल सरकार के गठन के बाद आप से अलग हुये प्रमुख नेताओं की फेहरिस्त में आशुतोष, चौथा बड़ा नाम हैं। इससे पहले आप के संस्थापक सदस्य योगेन्द्र यादव, प्रशांत भूषण और शाजिया इल्मी पार्टी से नाता तोड़ चुके हैं। इसके अलावा प्रो. आनंद कुमार, पूर्व विधायक विनोद बिन्नी और पूर्व मंत्री कपिल मिश्रा भी पार्टी से दूरी बना चुके हैं।
पिछले कुछ समय से पार्टी की गतिविधियों से अलग चल रहे कुमार विश्वास भी आप नेतृत्व से नाराज बताए जाते हैं। वह आप संयोजक अरविंद केजरीवाल की कार्यशैली पर प्रत्यक्ष और परोक्ष रूप से समय समय पर सवाल उठाते रहे हैं।
फाइल फोटो

Ashutosh Ends His Revolutionary Journey With AAP: Resigns

[New Delhi]Ashutosh Ends His Journey With AAP: Resigns
AAP leader Ashutosh today resigned from the party citing a “very very” personal reason.
“Every journey has an end. My association with AAP which was beautiful/revolutionary has also an end.I have resigned from the party/requested PAC to accept the same.
“It is purely from a very very personal reason.Thanks to party/all of them who supported me throughout,” he tweeted.
The journalist-turned-politician had contested the 2014 Lok Sabha election from Chandni Chowk on an AAP ticket.
file photo

AAP’s Ashutosh Booked For Defaming Mahatma Gandhi And Nehru

[New Delhi]AAP’s Ashutosh Booked For Defaming Mahatma Gandhi And Nehru
A Complaint has been lodged against AAP leader Ashutosh
Delhi Police has registered a complaint against AAP leader Ashutosh for his remarks in his blog in defence of sacked AAP minister Sandeep Kumar facing the charge of rape.
The complaint filed at Jyoti Nagar Police Station in northeast Delhi has demanded “mental check up” of Ashutosh
Complainant Subodh Jain, RTI activist and former journalist, said Ashutosh’s argument in defence of Sandeep Kumar that it was a matter of his “personal life” is a sign of his “warped mindset”.
“Now that the debauchery of his own party leader has been exposed Ashuotosh’s argument of private life and his questioning of Mahatma Gandhi’s character is a sign of his warped mindset,” Jain said in his complaint.
The complainant further added that Ashutosh’s “low-grade” argument has “deeply hurt” him as well as a large number of people in the country and all over world.
Ashutosh in a blog had referred to the reported relationships of Mahatma Gandhi and Jawaharlal Nehru with women to defend Kumar over the “objectionable” CD showing him in a compromising position with a woman and claimed that he was sacked as a minister for “perception management”.
A Senior Police says “We have received the complaint against Ashutosh and it is being looked into for further action.,
Ashutosh has come under sharp attack from Opposition parties as well as some AAP leaders, who have criticised his blog in support of Kumar drawing parallels with Mahatma Gandhi, Jawaharlal Nehru and Atal Bihari Vajpayee NCW has also issued summon to Ashutosh

हाईकोर्ट का मजाक उड़ाते हुए”आप”ने एलजी के खिलाफ दिल्लीवासियों को बगावत करने को उकसाया

[नई दिल्ली]हाईकोर्ट के निर्णय का मजाक उड़ाते हुए “आप” ने उपराज्यपाल के खिलाफ दिल्लीवासियों को बगावत करने को उकसाया|
आप के नेताओं ने आज दिल्लीवासियों को अपनी समस्याएं एलजी के सामने ले जाने को कहा
गौरतलग हे के दिल्ली के सीएम् ने अपने घर के सामने धरना प्रदर्शन से बचने के लिए धरा १४४ लगवा ली है|अब पीड़ितों को उपराज्यापल के सामने जाने को कहा जा रहा है|
बीते दिन हाई कोर्ट ने आप के सियासी मंसूबों पर पानी फेरते हुए एल जी को वास्तविक प्रशासनिक प्रमुख बताया था इस निर्णय से भौंचक आप पार्टी ने एलजी पर अपनी खीज उतारी है|इसकेअलावा सीऍनजी फिटनेस+डीडीसीऐ+ मामलों को लेकर भी एल जी पर अटैक किया|आआप के नेता आशुतोष ने हाई कोर्ट के निर्णय को अस्वीकार करते हुए चुने हुए सीएम् की भूमिका के विषय में सवाल किये

ऐऐपी की विधायक अलका लाम्बा को भाजपाई नेता की दूकान के सामने नशामुक्ति अभियान चलाना महंगा पड़ा

[नई दिल्ली] ऐऐपी की अलका लाम्बा को भाजपाई नेता की दूकान के सामने नशा मुक्ति अभियान चलाना महंगा पड़ा |अगस्त क्रान्ति दिवस पर नशे के खिलाफ प्रदर्शन करने निकली अलका लाम्बा पर कश्मीरी गेट के यमुना बाजार में हमला हुआ | इसकी जानकारी स्वयं लाम्बा ने ट्वीटर पर दी है |दिल्ली में सत्ता रुड ऐ ऐ पी के नेत्री अलका लाम्बा ने ट्वीट किया
“नशे के खिलाफ लड़ाई का अंजाम … मुझ पर हमला कर मेरा सिर फाड़ दिया गया, खून बहने के वावजूद भी मैं मैदान नहीं छोडूंगी.”.
“अगस्त क्रांति दिवस .. नशे के खिलाफ यह जंग जारी रहेगी.. यह हमारी जिद्द है”…
आप के सीनियर लीडर आशुतोष ने इसे भुनाने में कोई विलम्भ नही किया और ट्वीट कर इस हमले के लिए बीजेपी को जिम्मेदार ठहराया।
पत्रकार से ऐ ऐ पी के नेता बने आशुतोष के अनुसार जिन लोगों ने हमला किया वोह भाजपा के विधायक ओम प्रकाश शर्मा की मिठाई की दुकान में काम करते हैं

AAP Alleges PM But Request LG Jung To Intervene In Dilip Pandey Vehicle Run Issue

[New Delhi]Alleging PM AAP Request LG Jung To Intervene In Dilip Pandey Vehicle Run Issue
A group of AAP leaders today met Lt Governor Najeeb Jung and sought his intervention in the issue of the alleged attempt to “mow down” the party’s Delhi unit chief Dilip Pandey by a vehicle belonging to the city police, which it claimed is working as a “weapon” of Prime Minister Narendra Modi.
Dilip Pandey yesterday alleged that a Delhi police bus tried to run him over outside the Rajinder Nagar police station last night where protesting AAP volunteers were detained.
The party has also claimed that five of its volunteers, who were protesting outside Anand Parbat Police Station, over the alleged laxity by the force in the murder of a 19-year-old girl and later detained, are missing since last evening.
Sanjay Singh was accompanied by Dilip Pandey and party leader Ashutosh.

Sisodia,Defends his Tainted Law Minister With Bigger Line&Links With CNG Scam

[New Delhi] Sisodia,Defends his Law Minister With Bigger Line And Links Tomar’s Arrest With CNG Scam
Manish Sisodia, Today Sketched a Bigger Line Before Law Minister Episode And Linked It With so called CNG Scam But Avoided Question On Removal Of Tainted Minister On Moral Grounds
Dy CM, In Press Conference, Said Jitendra Singh Tomar has been arrested to deter Delhi Government to act against corruption
Sisodia Questioned Is he[Tomar] a terrorist?has he set off a bomb in Delhi to be arrested? Sisodia alleged Centre
For Creating Emergency-like situation in Delhi
Earlier Delhi Law Minister was arrested on cheating, forgery charges
Delhi Law Minister Jitendra Singh Tomar was today arrested on charges of cheating and fraud in obtaining his law degree, a development that immediately triggered a strong attack by the ruling AAP against Centre calling it political vendetta.
The arrest of 49-year-old Tomar, MLA from Trinagar and a first time minister, comes in the midst of a running battle between the AAP government and Lt Governor Najeeb Jung over the powers of the city government, giving it a new political twist.
Police arrested Tomar, who claims a law degree from a University in Bihar which his rivals have alleged is fake, from his house and took him to Vasant Vihar police station for questioning.
Police sources said he has been arrested in the alleged fake degree case in which an FIR was registered against him last night in Hauz Khas Police Station.
He has been accused of cheating, forgery, forgery with purpose of cheating and criminal conspiracy under various sections of IPC.
A police team had gone to Bihar on the direction of High Court to investigate charges that he had obtained a fake degree.
Hauz Khas police station in south Delhi was heavily barricaded and a large contingent of police deployed there.
Delhi Police Commissioner B S Bassi refused to respond to queries on the arrest.
Soon after the arrest, AAP leaders Like Ashutosh+Kumar Vishvas+Sanjay Singh unleashed an attack on the Modi government against what they claimed was an “illegal and unconstitutional” action against a duly elected MLA and a minister.

“आप” के आशुतोष”आंसू”पार्ट २ बना कर नहीं मचा पाये दुहाई

झल्ले दी झल्लियां गल्लाँ

आम आदमी पार्टी चेयर लीडर

ओये झल्लेया ये क्या हो रहा है?ओये हसाडे रैली में एक किसान ने आत्म हत्या क्या कर ली ये सारे हसाडे पीछे ही पड़ गए |उठते +बैठते+खाते +पीते+सोते +जागते हमें ही कोसा जा रहा हैओये अब तो हद ही हो गई |यारा टी वी चैनल पर आशुतोष को इतना प्रताड़ित किया गया की बेचारे फूट फूट कर रोने लग गए लेकिन ट्वीटर पर ट्वीटाने वालों ने इसका भी मजाक बना कर रख दिया

झल्ला

ओ मेरे चतुर सुजाण आपजी के चौबे[आशुतोष] जी छब्बे[राज्य सभा मेंबर] जी बनने के चक्कर में दूबे ही बन कर रह गए हैं |पहले उन्होंने अरविन्द केजरीवाल के आंसूओं को भुना कर असंतुष्ट गुट को बाहर करवाने में अहम भूमिका निभाई |अपनी किताब में भी इन्ही आंसूओं की कीमत बढ़ाई|अब पुनः इस संकट की घडी में आशुतोष जी को आंसूओं की ही याद आई सो “आंसू”पार्ट २ बना कर मचा दी दुहाई |अरे भापा जी इनकी नियत की खुलती जा रही है कलई इसीलिए कंडीशनल माफ़ी भी अब काम नहीं आई |

“आप”पार्टी के नोटिस को असंतुष्ट योगेन्द्र यादव ने एक मजाक बताया और पार्टी के चरित्र पर सवाल उठाये

[नई दिल्ली]”आप”पार्टी के कारण बताओ नोटिस को योगेन्द्र यादव ने एक मजाक बताया और पार्टी के चरित्र पर सवाल उठाये |
आम आदमी पार्टी के असंतुष्ट गुट के नेता योगेन्द्र यादव ने ट्विटर और फेस बुकपर इस नोटिस को हास्यास्पद +जोके बता कर इसका मजाक उड़ाया है |
स्वराज संवाद के दौरान सत्ता रुड दल की आँखों की किरकिरी बने श्री यादव ने ट्वीट्टरपर हैशटैग #WhatAJoke के साथ कहा है के शिकायत करता और प्रत्यक्षदर्शी स्वयं ही जज हैं श्री यादव ने इस मजाक को फेस बुक पर भी पोस्ट किया है उन्होंने पार्टी की कार्यप्रणाली पर प्रश्न चिन्ह लगाते हुए कहा के शो कॉज नोटिस का मजबून पहले प्रेस में लीक कराय गया उसके बाद उसे यादव तक भिजवाया गया जबकि यही आरोप श्री यादव पर लगाये गए हैं गौरतलब है के पत्रकार से पॉलिटिशियन बने आशुतोष ने बीते दिनों मीडिया में नोटिस की जानकारी दी थी आजकल असंतुष्टों की आलोचना करने में ये अग्रणीय भूमिका में है