Ad

Tag: Augusta Westland helicoper

लोकसभा में आज अगस्तावेस्टलैंड को लेकर कांग्रेस का हंगामा,प्रश्नकाल बाधित

[नयी दिल्ली]लोकसभा में आज अगस्तावेस्टलैंड को लेकर विपक्ष का हंगामा,प्रश्नकाल बाधित
लोकसभा में आज विपक्षी दलों ने मतविभाजन के प्रावधान वाले नियम के तहत नोटबंदी मुद्दे पर चर्चा कराने की मांग की वहीं कांग्रेस ने अगस्तावेस्टलैंड सौदे में रिश्वत का आरोप लगाने के लिए सरकार की आलोचना की। विपक्षी दलों के हंगामे के कारण सदन की कार्यवाही शुरू होने के कुछ ही देर बाद दोपहर 12 बजे के लिए स्थगित कर दी गई।
अध्यक्षा सुमित्रा महाजन ने जैसे ही प्रश्नकाल की कार्यवाही शुरू करने को कहा, वैसे ही कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस, वामदलों के सदस्य नोटबंदी के मुद्दे पर मतविभाजन के प्रावधान वाले नियम के तहत चर्चा कराने की मांग करने लगे।
कांग्रेस नेता मल्लिकाजरुन खडगे ने कहा कि कल हम चर्चा के लिए तैयार थे लेकिन चर्चा नहीं होने दिया गया। संसदीय कार्य मंत्री ने बेबुनियाद आरोप लगाए जो सही नहीं है।
इस पर अध्यक्ष ने उनसे कहा कि वह 12 बजे बोलें और इसके लिए 12 बजे का समय तय किया गया है।
इसके बाद कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस, वामदलों के सदस्य नारेबाजी करते हुए अध्यक्ष के आसन के समीप आ गए।
अध्यक्ष ने हंगामे के बीच ही प्रश्नकाल चलाने का प्रयास किया। वित्त मंत्रालय से जुड़ा एक प्रश्न लिया गया और मंत्री ने उसका जवाब भी दिया। हालांकि विपक्षी सदस्यों का शोर शराबा जारी रहा।
सुमित्रा महाजन ने हंगामा कर रहे सदस्यों से सवाल किया कि क्या आज भी कोई काम नहीं करना है ? सदन में व्यवस्था बनते नहीं देख अध्यक्ष ने कार्यवाही शुरू होने के कुछ ही देर बाद बैठक दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी।

Cong Facing Heat Over VVIP Chopper Fraud,Seeks Debate in LS

[New Delhi] Congress Facing Heat Over VVIP Chopper Fraud Now Seeks Debate in LS
Congress today sought a discussion on the Augusta Westland helicoper deal in the Lok Sabha saying allegations have been levelled against its leadership.
As soon as the House took up the Question Hour, Congress leader in the Lok Sabha Mallikarjun Kharge said all newspapers have the news item regarding the VVIP helicopter deal and allegations have been levelled against party leaders.
“Names have appeared. We will have to think about it. We should discuss,”AgustaWestland”.
Speaker Sumitra Mahajan said the issue can be raised after the Question Hour.
Congress has maintained that the UPA government had taken action once reports of wrongdoings and allegations of corrupt practices surfaced in 2013.
Besides cancelling the deal, the UPA had blacklisted AgustaWestland and confiscated the guarantee money. But the NDA government, the party said, has now removed the Italian company from the blacklist.Ruling Party’s Leaders Are Raising Issue Regarding Non Action Against Those Congress Leaders Who Were Benefited Out Of This Deal