Ad

Tag: AvtarSinghMakkad

एसजीपीसी ने नए साल में वर्चस्व का अहसास कराते हुए पांच प्यारों में से चार को बर्खास्त किया

[अमृतसर,पंजाब] एसजीपीसी ने नए साल में वर्चस्व का अहसास कराते हुए पांच प्यारों में से चार को बर्खास्त किया एसजीपीसी ने नए साल की शुरुआत में ही अपने वर्चस्व का अहसास कराते हुए पांच प्यारों में से चार को बर्खास्त किया और एक को सेवानिवृत किया|
शिरोमणि गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी [एसजीपीसी]ने नए साल की पहले दिन चार पंज प्यारों को बख्रास्त कर दिया और पांचवें को सेवानिवृत घोषित कर दिया ।इस बख्रास्तगी को पलटवार के तौर पर देखा जा रहा है, क्योंकि पिछले सोमवार को पंज प्यारों ने एसजीपीसी से कहा था कि वह एक जनवरी तक पांच तख्तों के जत्थेदारों को हटाए ।
बीते 23 अक्तूबर को जारी किए गए अपने पहले के ‘गुरमत’ का पालन न करने को गंभीरता से लेते हुए 28 दिसंबर को पंज प्यारों ने कहा था कि एसजीपीसी की ओर से एक जनवरी तक जत्थेदारों को हटाए जाने के बाद वे दो जनवरी को सिख समुदाय के भविष्य के कदम के बारे में घोषणा करेंगे ।
मीडिया में आज जारी किए गए एक लिखित बयान में एसजीपीसी के अध्यक्ष अवतार सिंह मक्कड़ ने सभी पंज प्यारों को ‘‘वेतनभोगी कर्मी’’ कहा था । उन्होंने कहा कि सेवा नियमों के साथ-साथ सिख धर्म के नियम-कायदों का ‘‘घोर उल्लंघन’’ करने के कारण चार कर्मियों को बख्रास्त किया गया है ।मक्कड़ ने कहा कि भाई सतनाम सिंह, भाई तारलोक सिंह, भाई सतनाम सिंह और भाई मंगल सिंह को बख्रास्त कर दिया गया है जबकि पांचवें कर्मी भाई मेजर सिंह कल सेवानिवृत्त हो गए ।
बहरहाल, एसजीपीसी ने सेवानिवृत पंज प्यारों के खिलाफ किसी अनुशासनिक कार्रवाई का जिक्र नहीं किया है ।

योग गुरु बाबा राम देव के खिलाफ दलितों के बाद अब सिखों में भी आक्रोश

सिखों की धार्मिक भावनाओ को ठेस पहुँचाने के आरोप योग गुरु बाबा राम देव के खिलाफ सेक्शन २९५-अ के अंतर्गत ऍफ़ आई आर दर्ज हुई| हरप्रीत सिंह द्वारा जालंधर में दर्ज कराइ गई है|आरोप लगाया गया है कि योग गुरु बाबा राम देव को एक चित्र में दशम पादशाही गुरु गोबिंद सिंह से ऊंचा दिखाने का दुष्प्रयास किया गया है| इसे लेकर सिख सांगत में रोष व्याप्त है सिखों की सबसे बढ़ी संस्था एस जी पी सी+नार्थ अमेरिकन पंजाबी एसोसिएशन+ ने भी इसे गंभीरता से लिया है और बाबा के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की मांग की है| एस जी पी सी के अवतार सिंह मक्कड़ ने इसे अक्षम्य अपराध बताया है|
गौरतलब है कि योग गुरु बाबा रामदेव योग सिखाते सिखाते कांग्रेस से अपना स्कोर सेटल करने में लग गए हैं ऐसे में अति उत्साह में आये दिन विवादास्पद बयान देते जा रहे हैं इनके फलस्वरूप विवादों में उलझते जा रहे हैं|पिछले दिनों बाबा के दलितों के घरों में राहुल गांधी की पिकनिक+हनीमून वाले ब्यान से आया सियासी उबाल अभी थमा नहीं है|इसके अलावा अकाली नेता मजीठिया पर भी गुरु गोबिंद सिंह जी के अमर शबद कि बेअदबी का आरोप है और उन्हें अपनी धार्मिक सजा भुगतनी है