Ad

Tag: Awaaz e Punjab

Sidhu’s Wife Officially Leaves Saffrons

[Chandigarh,Punjab] Sidhu’s Wife Officially Leaves BJP
Mrs Navjot Kaur resigns from primary membership of BJP
BJP MLA from Punjab Navjot Kaur Sidhu today resigned from the primary membership of the party,
Her husband Navjot Singh Sidhu had also done so.
Her resignation was accepted by Union minister Vijay Sampla, who is also Punjab BJP president.
Kaur’s resignation was expected after Sidhu, a former BJP MP, left the saffron party and floated his own “Awaaz-e-Punjab” front.
Earlier in the day, she sent her one-line resignation to the party president at Punjab BJP headquarters

लाफिंग जट्ट “सिद्धू” को “कपिल शर्मा शो” छोड़ नहीं रहा

[मुंबई]‘लाफिंग जट्ट “सिद्धू” को “कपिल शर्मा शो” नहीं छोड़ रहा
“कपिल शर्मा शो” के निर्माताओं ने नवजोत सिंह सिद्धू के ‘द कपिल शर्मा शो’ से अलग होने की अफवाह को खारिज किया|इस शो से सिद्धू को लगभग २५ करोड़ रुपये की सालाना आय का अनुमान है |
द कपिल शर्मा शो’ के निर्माताओं ने नवजोत सिंह सिद्धू के इस हास्य कार्यक्रम से अलग होने की अफवाहों का खंडन किया है।
कुछ समय से ऐसी अफवाहें थीं कि सिद्धू लोकप्रिय स्टैंडअप हास्य कलाकार कपिल शर्मा के कार्यक्रम से अलग हो रहे हैं ।
क्रिकेटर से नेता बने 52 वर्षीय सिद्धू ने एक गैर-राजनीतिक फोरम “अवाज-ए-पंजाब” बनाया था। इससे पहले उन्होंने भाजपा और राज्यसभा से अपनी सदस्यता से 18 जुलाई को इस्तीफा दे दिया था।
सिद्धू की पत्नी ने एक साक्षात्कार में कहा था कि अब वह पंजाब की राजनीति पर ध्यान केन्द्रित करेंगे और ऐसे में उन्होंने 30 सितंबर तक के सभी कार्यक्रम रिकार्ड करा दिए हैं । उन्होंने पहले ही कार्यक्रम से अलग होने की घोषणा कर दी है।
इससे उनके कार्यक्रम से अलग होने की अफवाहों को बल मिला था।
के9 प्रोडक्शन [कपिल प्रोडक्शन कंपनी] की क्रिएटिव प्रमुख प्रीति सिमोन्स ने यहां एक बयान में कहा, ‘‘नवजोत सिंह सिद्धू ने सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन को अभी तक कोई नोटिस जारी नहीं किया है। इस मुद्दे पर प्रतिक्रिया देना बेकार है। उनके कार्यक्रम छोड़ने के बारे में सभी अफवाहें गलत हैं।

कांग्रेस के पंजाबी कैप्टेन अमरिंदर ने ‘सिद्धू’ की “आवाज.ए.पंजाब” को तांगा पार्टी बताया

[अमृतसर,पंजाब] कांग्रेस के पंजाबी कैप्टेन अमरिंदर ने सिद्धू की “आवाज.ए.पंजाब” को तांगा पार्टी बताया|इससे पूर्व वे इसी मोर्चे को अप्रासंगिक बता चुके हैं
इसके आलावा पंजाब के सी एम् आम आदमी पार्टी को ताश के पत्तों का घर बता चुके हैं
पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष अमरिन्दर सिंह ने भाजपा के पूर्व सांसद नवजोत सिंह सिद्धू द्वारा शुरू किए गए मोर्चे ‘‘आवाज.ए.पंजाब’’ को आज ‘‘तांगा पार्टी’’ बताया और प्रस्तावित चौथे मोर्चे को ‘‘अप्रासंगिक’’ करार दिया।
उन्होंने आरोप लगाया कि ऐसा प्रतीत होता है कि इस चौथे मोर्चे को सिर्फ भाजपा द्वारा बढ़ावा दिया जा रहा है।
उन्होंने कहा, ‘‘यह :आवाज.ए.पंजाब: चार लोगों की तांगा पार्टी की तरह है जिसमें दो लोग आगे बैठते हैं और दो लोग पीछे बैठते हैं तथा इसका शायद ही कोई असर होगा।’’
उन्होंने कहा कि चार लोग कोई राजनीतिक पार्टी नहीं बना सकते और इसके लिए ‘‘उससे काफी ज्यादा की जरूरत होती है।’’ ‘‘आवाज.ए.पंजाब’’ की स्थापना सिद्धू के साथ पूर्व हॉकी कप्तान और विधायक परगट सिंह तथा लुधियाना के विधायक बंधुओं सिमरजीत सिंह बैंस तथा बलविंदर बैंस ने की है।
कांग्रेस के पूर्व सी एम् अमरिंदर ने कहा कि अपनी पार्टी बनाने के लिए लोगों का स्वागत है क्योंकि यह उनका लोकतांत्रिक अधिकार है।

Cong’s Pb Capt Amarinder Dismisses Sidhu’s Front as ‘Inconsequential’

[Sangrur,Punjab]Cong Capt Amarinder Dismisses Sidhu’s Front as ‘Inconsequential’
Punjab Pradesh Congress Committee president Amarinder Singh today dismissed the Awaaz-e-Punjab front led by Navjot Singh Sidhu as “too insignificant and too inconsequential” to have any impact on the political scenario in the state.
He said “Three MLAs don’t make a political party,”
Interacting with reporters along the sidelines of the ‘Coffee with Captain’ programme organised here,
Amarinder also clarified that neither he nor the Congress party had sent any emissaries to invite Sidhu to join the party.
“I had only said, he was welcome to join the party since he and also Pargat Singh had Congress background as their families were actively involved with the party,” he said, while adding Sidhu should name the people from the Congress who went to meet him on his behalf.
The PPCC president said, the Congress did not face any challenge from anyone and the party will comfortably form the government in the state.
He said the Akalis are finished while AAP has already imploded.
Amarinder strongly defended his stand against any outsider seeking to become the Chief Minister of Punjab.
“That is why I have challenged Kejriwal that I will fight against him from any constituency he chooses to contest from in Punjab,” he said, while adding, “I am clear about it that Punjab is for Punjabis only”