Ad

Tag: AYUSH

Ayurveda Day Care Therapy Extended For CGHS Beneficiaries Also

(New Delhi) Ayurveda Day Care Therapy Extended For CGHS Beneficiaries Also
A proposal of Day Care Therapy Center facility under Ayurveda, Yoga, and Naturopathy systems for central government employees and pensioners has been approved by the Ministry of Health and Family welfare. Private Day Care Therapy centers of Ayurveda.
All CGHS beneficiaries, serving as well as pensioners will be able to avail the benefit of these centres.
Initial empanelment of Day Care Therapy Centres will be undertaken on pilot basis for Delhi and NCR for a period of one year and subsequently would be considered for other places.
At present treatment of approved procedures like Panchkarma and Abhyanga etc. is given only after hospitalization in CGHS empanelment Hospital. This involves additional cost to CGHS as indoor room charges, which are separately paid by CGHS apart from the procedure cost. The day care centers will not only reduce the cost of hospitalisation but will also add to patient’s convenience.

Yoga has Nothing to do with Islam And is universally accepted:Yoga&Islam

[New Delhi]Yoga Has Nothing to do with Islam And is universally accepted.:Yoga And Islam
A Book on ‘Yoga and Islam’ Is Released Today
Minister of State(I/C), Ministry of AYUSH Shripad Naik, released a book titled ‘Yoga and Islam’ today.
The Book has been complied by Dr. Imran Chaudhary and Shri Abhijeet Singh which has been published by Muslim Rashtriya Manch. The book clearly indicates that Yoga has nothing to do with religion and is universally accepted.
The Minister once again requested all to celebrate International Day of Yoga and make Yoga part of their life.
Photo Caption
The Minister of State for AYUSH (Independent Charge) and Health & Family Welfare, Shripad Yesso Naik releasing a book titled ‘Yoga and Islam’, at a function, in New Delhi on June 17, 2015.

अंतराष्ट्रीय योग दिवस मनाने के लिए लोगो तो लांच मगर मेडिकल टूरिज्म की दिशा में कोई कदम नहीं

[नई दिल्ली] अंतराष्ट्रीय योग दिवस मनाने के लिए लोगो लांच मगर मेडिकल टूरिज्म की दिशा में कोई कदम नहीं
२१ जून को अंतराष्ट्रीय योग दिवस मनाने के लिए भारत सरकार ने आज लोगो लांच किया |
केन्द्रीय विदेश मंत्री श्रीमती सुषमा स्वराज और आयुष राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री श्रीपद नायक ने आज अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के लिए ‘लोगो’ लांच किया। जिसका आयुष मंत्रालय द्वारा गठित योग विशेषज्ञों की समिति द्वारा चयन किया गया है और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदीद्वारा अनुमोदित किया गया है।
इस अवसर पर श्री नायक ने कहा कि देश 21 जून, 2015 को पहला अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनायेगा। विश्वभर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे। गौरतलब है कि अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के लिए 177 देश सह-प्रायोजक है और विश्व के 193 देशों में इसे मनाया जाएगा।
योग चूंकि चिकित्सा के छेत्र में भी अहम भूमिका निभाता है| बाबा रामदेव +श्री श्री रवि शंकर सरीखे योग गुरु आये दिन रोग मुक्त जीवन के लिए योग की सिफारिश करते है |ऐसे में जाहिर है भारत में मेडिकल टूरिज्म कि अपर संभावनाएं हैं लेकिन दुर्भाग्य वश इस दिशा में फिलहाल कोई काम होता नही दिख रहा|
संयुक्त राष्ट्र ने २१ जून को अंतराष्ट्रीय “योग” दिवस की घोषणा की है यह भारत के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के आग्रह पर किया गया है|भारत चूंकि योग का केंद्र माना जाता है इसीलिए यहां योग चिकित्सा पर्यटकों के आगमन की पूरी संभावनाएं दिखती है
लेकिन दुर्भाग्य से पूरे देश में मात्र ७ योग चिकित्सालय हैं|कर्नाटका में तीन +के अलावा छत्तीसगढ़ +राजस्थान+तमिल नाडु+अंडमान एंड निकोबार में एक एक योग चिकित्सालय है| भारत सरकार ने केंद्र प्रायोजित योजना राष्‍ट्रीय आयुष मिशन (नेशनल आयुष मिशन) को 29-9-2014 को अधिसूचित और अनुमोदित किया है। इनमें आयुष सेवाओं के कई तत्‍व शामिल हैं, जैसे राज्‍यों और केंद्रशासित प्रदेशों में 50 बिस्‍तरों वाले आयुष अस्‍पतालों की स्‍थापना।
36 राज्यों में ३६०१ अस्पताल हैं इनमे आयुर्वेद के २८२७ अस्पताल हैं +यूनानी अस्पतालों की संख्या २५२ बताई गई है +सिद्ध पद्धति के २६४ अस्पताल हैं इनमे से २६१ केवल तमिल नाडु राज्य में ही हैं |२१६ अस्पताल होमियोपैथी के हैं |सौआ रिग्बा पद्धति का केवल एक मात्र हिमाचल प्रदेश में ही हैं +प्राकृतिक चिकित्सालय ३४ बताये गए हैं
फोटो कैप्शन
The Union Minister for External Affairs and Overseas Indian Affairs, Smt. Sushma Swaraj along with the Minister of State for AYUSH (Independent Charge) and Health & Family Welfare, Shri Shripad Yesso Naik launching a logo for the International Day for Yoga, in New Delhi on April 29, 2015.
The Secretary, Ministry of AYUSH, Shri Nilanjan Sanyal is also seen