Ad

Tag: AzamKhan

अमर ने आजम को ललकारा:३० अगस्त को जायेंगे रामपुर

[लखनऊ,यूपी] अमर ने आजम को ललकारा :३० अगस्त को जायेंगे रामपुर
समाजवादी पार्टी (सपा) से निष्कासित राज्यसभा सदस्य अमर सिंह ने वरिष्ठ सपा नेता आजम खां को आज चुनौती देते हुए कहा कि वह 30 अगस्त को खां के गृह जनपद रामपुर जाएंगे, उनमें हौसला हो तो अपना इरादा पूरा कर लें।
सिंह ने यहां प्रेस कांफ्रेंस में कहा ‘‘आजम खां ने जिस तरह मेरी बेटियों को तेजाब से नहलाने की धमकी दी है, मैं उन्हें चुनौती देता हूं। मैं 30 अगस्त को उनके जिले रामपुर जा रहा हूं। अगर उनमें दम हो तो वह मेरी कुरबानी ले लें और मेरी बेटियों को छोड़ दें।’’
उन्होंने दावा किया कि खां ने एक टीवी चैनल को दिये गये साक्षात्कार में उनकी बेटियों के लिये धमकी भरे शब्द इस्तेमाल करते हुए कहा कि ‘‘हमें काटा जाएगा और बेटियों को तेजाब से नहलाया जाएगा।‘‘

मेरठ प्रशासन ने समाजवादी “हरे और लाल” रंगों से किया “आज़म खान” का स्वागत

मेरठ प्रशासन ने समाजवादी "हरे और लाल" रंगों से किया "आज़म खान" का स्वागत

मेरठ प्रशासन ने समाजवादी “हरे और लाल” रंगों से किया “आज़म खान” का स्वागत

[मेरठ.यूपी]प्रदेश में सरकार के बदलने पर स्थानीय प्रशासन की निष्ठां भी बदल जाती है यकीन नहीं आया तो इन फोटुओं को देखिये |
यूपी में समाजवादी पार्टी की सरकार है जिसके कद्दावर मंत्री ,और भाजपाई अमित शाह के अनुसार आधे सीएम, आज़म खान मेरठ में सरकारी कार्यक्रम में पधारे |डूडा ने उनके करकमलों से १६१ ई रिक्शा वितरित करवाए |इस वितरण में हमेशा की तरह धांधली के आरोप लगे +हंगामा हुआ+काले झंडे भी दिखलाये गए + राजनीती भी हुई|कैंसर पीड़िता को सहायता का आश्वासन भी गया |इन सबके अलावा हमेशा की तरह प्रशासन ने मंत्री जी को अपनी निष्ठां दिखाने में कोई कसर नही छोड़ी |
बांटे गए ई रिक्शा एक कतार में खडे किये गए थे जिन्हें हरे और लाल रंगों में रंगा गया था |गौरतलब हे के समाजवादी पार्टी के झंडे का रंग भी हरा और लाल ही है| इसके आलावा स्वागत बोर्ड+मंच पर भी यही रंगों की भरमार थी|रोज इफ़्तारी में भाग लेना और समारोह के मंचों पर समाजवादी छुटभैयों का जमावड़ा तो आम बात हो चली है

अखिलेश ने बसपा के बागी मौर्या की जम कर की तारीफ़,आजम के प्रयास पर लगी मुहर

लखनऊ,यूपी]अखिलेश ने बसपा के बागी मौर्या की जम कर की तारीफ़,आजम के प्रयास पर लगी मुहर |मंत्री मंडल में हो सकते हैं शामिल|
उत्तर प्रदेश के मुख्य मंत्री अखिलेश यादव ने अपने काबीना मंत्री आजम खान के प्रयासों पर मुहर लगाते हुए बसपा के बागी स्वामी प्रसाद मौर्या की जम कर तारीफ़ की |सीएम ने कहा के “गलत पार्टी [बीएसपी]में मौर्य अच्छे इंसान”|गौरतलब हे के एसंबली में नेता प्रतिपक्ष और बसपा के सेकंड इन कमांड स्वामी प्रसाद मौर्य ने बसपा को छोड़ते हुए पार्टी सुप्रीमो मायावती को दलित की नहीं वरन दौलत की बेटी तक कह डाला था जिसके पश्चात आजम खान बांह पकड़ कर मौर्य को अपने साथ ले गए थे| स्टेट कैबिनेट की मीटिंग के पश्चात मीडिया पर्सन्स से बात करते हुए अखिलेश यादव ने कहा के मौर्य एक स्ट्रांग लीडर हैं और हमारे[सपा]के उनके साथ अच्छे सम्बन्ध हैं|

यूपी के गवर्नर नाईक ने दबंग केबिनेटमंत्री “आज़म” को हटाए जाने की मांग की

[गोरखपुर,यूपी] यूपी के गवर्नर नाईक ने केबिनेट मंत्री आज़म को हटाए जाने की मांग की |इसका खुलासा उन्होंने आज गोरखपुर में किया |गवर्नर राम नाईक ने बताया के असेंबली में आज़म खान द्वारा उनके[नाईक]के प्रति अभद्र +भड़काऊ भाषा का प्रयोग किया गया था |आज़म ने उन्हें साम्प्रदाइक तक कहा |आज़म के भाषण की सी डी और रिपोर्ट देखने के बाद ही उन्होंने यह मांग की है|आज़म के व्यवहार की शिकायत सीएम से अनेको बार की जा चुकी हैं |पत्रकारों से बातचीत के दौरान नाईक ने बताया के असेम्ब्ली में आज़म खान द्वारा निंदनीय टर्मिनोलॉजी प्रयोग की गई,जिसके फलस्वरूप उन्होंने आज़म खान को हटाने के लिए सी एम को लिखा है

उत्तर प्रदेश असेंबली में प्रश्नकाल हंगामे की भेंट चढ़ा

[लखनऊ,यूपी]उत्तर प्रदेश असेंबली में प्रश्न काल हंगामे की भेंट चढ़ा| व्यापारियों के विरुद्ध सत्ता पक्ष द्वारा कहे गए अपशब्दों के विरोध में भाजपा विधायकों ने जमकर हंगामा किया |भाजपा के सदस्य वरिष्ठ मंत्री की बर्खास्तगीकी मांग करते हुए वेल में आ गए| विरोधियों का आरोप था के वरिष्ठ मंत्री ने बीते दिन बजट सेशन के दौरान व्यापारी समुदाय के लिए अपशब्द कहे थे|भाजपा के नेता सुरेश कुमार खन्ना ने मामला उठाते हुए मंत्री की बर्खास्तगी की मांग कीजिसकी प्रतिक्रिया में पार्लियामेंट्री अफेयर्स मिनिस्टर आज़म खान ने प्रधान मंत्री के बिहार और दिल्ली में स्टेटमेंट का हवाला दिया|स्पीकर माता प्रसाद पाण्डेय ने मामले को देखने का आश्वासन दिया |इस पर भी हनगाम जारी रहा और सदन को दो बार स्थगित किया गया और क्वेश्चन ऑवर बर्बाद हो गया

आज़म ने गंगा से वजू किया तो अब उनकी पत्नी ने गौ+गंगा+गीता पर ध्यान देंने का आह्वाहन किया

[रामपुर,उत्तर प्रदेश] आज़म ने गंगा से वजू किया तो अब उनकी पत्नी तंजीम फातिमा ने गौ+गंगा+गीता पर ध्यान देंने का आह्वाहन किया
यूंपी में सपाई अखिलेश सरकार में काबीना मंत्री आजम खान की पत्नी और राज्यसभा सदस्य तंजीम फातिमा ने आज धर्म निरपेक्ष ताकतों से गौ+गंगा+भागवत गीता के विषयों पर ध्यान देने की अपील की |
श्रीमती फातिमा ने मथुरा जिले के गोवर्धन में एक गौशाला को 25 लाख रपये दान करने की घोषणा भी की |

यूं पी बचाने की खातिर बोलें मुलायम+आज़म खान,हर हर गंगे अबे हट नंगे

क्या रखा है ज्ञानम् में ? और क्या रखा है ध्यानम में ??धो लो मन के पाप सभी अब गंगा के स्नानम में ,
हर हर गंगे,अबे हट नंगे ,हर हर गंगे,अबे हट नंगे गंगा हमारी माँ का नाम ,गौ शालाओ में सभी रहता
अब तुम खुद ही फैंसला कर लो किसको है रुलाना फैंसला कर लो कौन महागठबंधन लखनऊ बैठाना
२०१७ के चुनाव देख होगये सपाई सारे परेशान गंगा घाट पर जाकर वजू करें आचमन करें सीना तान
दिल्ली में ठुकराये गए ,बिहार से भगाए गए ,यूं पी बचाने की खातिर बोलें मुलायम+आज़म खान,
हर हर गंगे अबे हट नंगे,हर हर गंगे अबे हट नंगे,यूं पी मेरी मेरे बाप की हर हर हर गंगे ,हर हर हर गंगे

केबिनेट मिनिस्टर आजमखान के विरुद्ध देशद्रोह के मुकदद्मे में वादी के ब्यान हुए दर्ज

[लखनऊ,यूं पी]केबिनेट मिनिस्टर आजमखान के विरुद्ध देशद्रोह के मुकदद्मे में वादी के ब्यान हुए दर्ज
उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री एवं सपा महासचिव आजम खां के खिलाफ देशद्रोह के मामले में वादी के बयान दर्ज हो गये हैं।
वादी पक्ष के वकील अरविन्द सिंह परमार के अनुसार [बदायूं] मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट मोहम्मद असलम सिद्दीकी की अदालत में बयान दर्ज किये गयेहैं ।
बजरंग दल के जिला संयोजक उज्जवल गुप्ता ने 2011 में आजम के कश्मीर पर दिये एक विवादास्पद बयान पर उनके खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज कराया था।
अदालत ने सुनवाई की अगली तारीख 20 नवंबर तय की है और इस तारीख पर आजम को तलब किया जा सकता है।
आजम ने दिसंबर 2010 में एक आंदोलन के दौरान कथित रूप से कहा था कि गुलाम नबी आजाद मनमोहन सिंह सरकार में कश्मीर से एकमात्र मुस्लिम मंत्री हैं, जिसके बारे में स्पष्ट नहीं है कि ये भारत का हिस्सा है या पाकिस्तान का।

दादरी में गोमांस की अफवाह पर हुई हत्या पर भी सियासी तीरंदाजी शुरू

[दादरी, नयी दिल्ली,लखनऊ]दादरी में गोमांस की अफवाह पर हुई हत्या पर भी सियासी तीरंदाजी शुरू गोमांस की अफवाह पर दादरी में हुई एक हत्या पर भी सियासत गरमा गई है|भाजपा+सपा+बसपा+आप पार्टी अपने अपने तरकश से तीर चलाने लग गए हैं| गौरतलब है के उत्तरप्रदेश में गोहत्या पर प्रतिबंध है।केंद्र ने भी यूं पी सरकार से इस पर रिपोर्ट तलब कर ली है |
गोमांस खाने की अफवाह के बाद 50 वर्षीय एक व्यक्ति की भीड़ द्वारा पीट..पीटकर हत्या किये जाने का समाचार आया है जिसे लेकर उपजे तनाव के बीच केंद्रीय राज्यमंत्री महेश शर्मा ने आज इस घटना को ‘‘एक हादसा’’ करार देते हुए सांप्रदायिक रंग न देने की ताकीद की। हालांकि इस घटना को लेकर भाजपा और सत्तारूढ़ सपा के बीच आरोप..प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया।
पुलिस द्वारा सुरक्षा कड़ी किए जाने के बीच इखलाक के हताश परिजन ने कहा कि और हमले की आशंका को देखते हुए वे उत्तरप्रदेश के ग्रेटर नोएडा के इस गांव को छोड़कर जाने की योजना बना रहे हैं।
केंद्रीय मंत्री शर्मा ने दिल्ली में संवाददाताओं से कहा, ‘‘इसे :घटना: सांप्रदायिक रंग दिए बगैर एक हादसा समझा जाना चाहिए। मेरा मानना है कि किसी गलतफहमी से यह घटना हुई और जो भी जिम्मेदार हो उसके खिलाफ कानून को सच्चाई से काम करना चाहिए।’’ परिवार के लोगों के गोमांस खाने की अफवाह के बाद सोमवार की रात को 200 लोगों की भीड़ ने इखलाक के घर पर हमला किया और पीट..पीटकर उसकी हत्या कर दी। इस दौरान इखलाक का 22 वर्षीय पुत्र दानिश गंभीर रूप से जख्मी हो गया।
इलाके में तनाव के बीच सत्तारूढ़ पार्टी ने इखलाक की हत्या के लिए भाजपा पर प्रहार करते हुए 2017 विधानसभा चुनावों से पहले इस पर जानबूझकर हिंसा भड़काने का आरोप लगाया ताकि मतदाताओं का ध्रुवीकरण किया जा सके।
राज्य के कैबिनेट मंत्री आजम खान ने कहा, ‘‘उत्तरप्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा बड़े पैमाने पर हिंसा भड़का रही है। मुजफ्फरनगर हिंसा के बाद इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति हो रही है।’’
सपा नेता के आरोपों पर प्रतिक्रिया जताते हुए भाजपा सांसद योगी आदित्यनाथ ने कहा कि राज्य में ‘‘जंगलराज’’ के लिए उत्तरप्रदेश सरकार जिम्मेदार है। उन्होंने कहा, ‘‘उत्तरप्रदेश में जंगलराज है और अपनी विफलताओं को छिपाने के लिए सरकार पेशेवर अपराधियों और माफिया को शह देती है। राज्य में पूरी तरह अराजकता है
“आप” ने दादरी की इस जघन्य हत्या पर शर्मा को बख्रास्त करने की मांग की है
आप: पार्टी ने आरोप लगाया कि यह घटना साल 2013 के मुजफ्फरनगर दंगों की तरह भाजपा की ‘सांप्रदायिक साजिश’ का हिस्सा है।
आशुतोष ने दिल्ली के निकट दादरी इलाके में कथित तौर पर गौमांस खाने को लेकर 50 साल इखलाख की हत्या किए जाने की घटना को दुखद करार देते हुए कहा कि यह ‘देश को तोड़ने’ के लिए भाजपा द्वारा रची गई ‘साजिश’ का हिस्सा है।
’’ आशुतोष ने कहा, ‘‘अब, भाजपा इसको राजनीतिक रंग दे रही है और स्थानीय भाजपा विधायक इसे उचित ठहरा रहे हैं और पंचायत बुला रहे हैं। भाजपा और समाजवादी पार्टी उत्तर प्रदेश मिलकर खेल रहे हैं।’’ आप नेता ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सिलिकन वैली में एक तरह की छवि पेश कर रहे थे और दूसरी तरफ राष्ट्रीय राजधानी से कुछ किलोमीटर पर जघन्य अपराध हो रहा था।
आप प्रवक्ता ने आरोप लगाया कि भाजपा नेता अपराधियों को छुड़ाने के लिए जांच अधिकारियों पर दबाव बना रहे हैं।
उन्होंने कहा, ‘‘यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि अब हमारे यहां इस पर राजनीति होगी कि कोई क्या खाता है।’’
उधर लखनऊ से बसपा प्रमुख मायावती ने कहा कि इसके लिए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और भारतीय जनता पार्टी के अराजक एवं अपराधी तत्वों से ज्यादा प्रदेश की सपा सरकार दोषी है।
मायावती ने एक बयान में कहा, ‘‘दादरी की दर्दनाक घटना के लिए आरएसएस और भाजपा के अराजक और आपराधिक तत्वों से ज्यादा उत्तर प्रदेश की सपा सरकार दोषी है .. पुलिस की विफलता के साथ साथ प्रदेश में बदतर कानून व्यवस्था की स्थिति की दूसरी मिसाल और क्या हो सकती है।’’ उन्होंने कहा कि दादरी ही नहीं बल्कि संपूर्ण प्रदेश में ऐसे सांप्रदायिक मुस्लिम विरोधी अराजक और अपराधी तत्व सक्रिय होकर माहौल को खराब करने में लगे हुए हैं मगर प्रदेश सरकार उनके खिलाफ कार्रवाई करने की कौन कहे, नरम रूख अपनाती दिखती है।
मायावती ने आरोप लगाते हुए कहा, ‘‘अखिलेश यादव सरकार ना तो खुद कार्रवाई करती है और ना ही स्थानीय स्तर पर सिविल और पुलिस अधिकारियों को अपने दायित्वों का सही ढंग से निर्वहन करने दे रही है। इसका खास कारण यह है कि प्रदेश की सपा सरकार का यह मानना है कि अराजकता, दंगा फसाद, बलात्कार और हत्याओं के माहौल में ही वह जिन्दा रह सकती है। कानून व्यवस्था और शांति का माहौल उसे कतई पसंद नहीं है।’’ उन्होंने कहा कि इस घटना ने सपा तथा भाजपा एवं संघ की आपसी मिलीभगत के साथ साथ वर्तमान अखिलेश सरकार की लचर और बेलगाम कानून व्यवस्था की पोल खोल दी है।
बसपा प्रमुख ने कहा कि हर जघन्य घटना को रूपये में तौलना अखिलेश सरकार की खास खराब आदत बन गयी है क्योंकि उसे लगता है कि पीडितों की न्याय की अभिलाषा को रूपये में तौला खरीदा जा सकता है। यह एक सामंती एवं अमानवीय मानसिकता है और बसपा इसकी कड़े शब्दों में निन्दा करती है

यूंपी में सत्तारूढ़ सपा पार्टी के मुम्बईकर नेता “घोसी” ने याकूब की विधवा के लिए राज्यसभा सीट मांग डाली

[मुंबई,लखनऊ] यूंपी में सत्तारूढ़ समाजवादी पार्टी के मुम्बईकर नेता ने याकूब की विधवा के लिए राज्यसभा सीट मांग डाली, जिसकी सर्वत्र भर्त्सना हो रही है|पार्टी की छवि पर गहरा दाग लगता देख ,विवादस्पद व्यान देने वाले ,नेता को पार्टी से निकाले जाने की घोषणा की जा रही है \लेकिन पार्टी की वेबसाइट पर अभी तक इसका कोई जिक्र नहीं किया गया है |अभीतक तो प्रदेश में केबिनेट मंत्री आजम खान ही विवादस्पद व्यान देते अ रहे थे अब छोटे खान भी उनके सुर में सुर मिलाते देखे गए हैं|
समाजवादी पार्टी के नेता मोहम्मद फारूक घोसी ने पार्टी प्रमुख मुलायम सिंह यादव से याकूब मेमन की पत्नी को राज्यसभा भेजने का आग्रह किया है|
याकूब मेमन को 1993 के श्रृंखलाबद्ध विस्फोट के सिलसिले में फांसी की सजा दी गई है|
सपा के महाराष्ट्र अध्यक्ष अबु आसिम आजमी ने घोसी की टिप्पणी को उनकी ‘‘निजी’’ और ‘गैर जिम्मेदाराना’’ करार देते हुए उनसे सफाई मांगी है।
सपा की महाराष्ट्र इकाई के उपाध्यक्ष घोसी ने यादव को लिखे अपने एक पत्र में मेमन की पत्नी राहीन को ‘‘बेसहारा’’ बताया है।
सपा नेता ने कहा, ‘‘राहीन कई साल तक जेल में रही। उसने कितना झेला होगा..आज मैं राहीन को बेसहारा पाता हूं और देश में ऐसे ढेर सारे मुसलमान हैं जो खुद को बेसहारा पाते हेैं और जिनके लिए हमें संघर्ष करना है। हमें राहीन को राज्यसभा सदस्य बनाना चाहिए और उसे कमजोर एवं बेसहारा लोगों की आवाज बनाना चाहिए।’’