Ad

Tag: B S YEDIYURAPPA

वड्डे [डाडा] एल के आडवाणी की सुनो और मान लो वरना कर्नाटक के बाद नई संसद के चुनावों में सबको आश्चर्य होगा


झल्ले दी झल्लियाँ गल्लां

एक दुखी भाजपाई

ओये झल्लेया ये हसाड़े लाल कृषण आडवाणी को क्या घरेड पड़ गई|ओये एक तरफ तो दक्षिण [कर्नाटका]में हमारी एक मात्र सरकार में ढेह ढेरी हो गई और दूसरी तरफ आडवाणी इस जख्म पर नमक छिड़कते हुए कह रहे हैं कि अगर भाजपा कर्नाटका में जीत जाती तो उन्हें आश्चर्य होता| ओये संसद के लिए चुनाव सर पर आन खड़े हुए हैं ऐसे में ऐसी बातें कहीं चुनावों में ऐसा वैसा ही न करदें

झल्ला

ओ मेरे भोले सेठ जी भ्रष्टाचार के आरोपी तत्कालीन मुख्य मंत्री बी एस येदियुरप्पा के खिलाफ आपकी पार्टी ने एक्शन लेने में जो ढिल मिठयाईयाँ दिखाई हैं उसका नतीजा तो उसी वक्त दिखने लग गया था लेकिन आप लोगों ने अपने घर के सबसे बड़े की बात नहीं मानी और येद्दियुरप्पा को पार्टी से निकालने के बजाय उसे स्वयम बाहर निकल कर अपनी पार्टी बनाने का गौरव प्रदान कर दिया और इसीलिए अब आपको रोना पड़ रहा है| भई बुजुर्गों ने कहा है कि वक्त बेवक्त के लिए एक बुजुर्ग जरूर साथ रखना और उसकी बिन माँगी सलाह को भी मानना चाहिए |ऐसे ही एक बुजुर्ग ने फरमाया है कि बड़े लक्ष्य को पाने के लिए छोटा मोटा स्वार्थ छोड़ देना चाहिए |झल्लेविचारानुसार आपजी के घर के वड्डे डाडा अडवाणी ने फिर से बिन मांगे सलाह को हवा दी है कि जब कर्नाटका की सरकार भ्रष्टाचार के मुद्दे पर जा सकती है तो फिर इसी मुद्दे पर केंद्र की सरकार क्यों नही जा सकती अर्थार्त अभी भी समय है येद्दियुरप्पा मोह त्याग कर इसी को मुद्दा बना लेना नई लोक सभा के चुनावों में लाभ कारी होगा