Ad

Tag: BahugunaSlapsDefemationNoticeToRawat

कांग्रेस के सीएम रहे विजय बहुगुणा ने हटाए गए हरीश रावत को मानहानि का नोटिस भेजा

[देहरादून,उत्तराखंड]कांग्रेस के सीएम रहे बहुगुणा ने हटाए गए सी एम रावत को मानहानि का नोटिस भेजा|
पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने अपनी सरकार गिराने के लिये बहुगुणा द्वारा भाजपा से पैसे लेने का आरोप लगाया था|गौरतलब हे के पूर्व में विजय बहुगुणा की सरकार को गिराने के लिए स्वयं हरीश रावत ने पार्टी के केंद्रीय लीडरशिप का सहारा लिया था
भाजपा द्वारा उन्हें 25 करोड रूपये दिये जाने संबंधी गलत बयान देने का आरोप लगाते हुए विजय बहुगुणा ने रावत को मानहानि नोटिस भेजा है।बहुगुणा स्वर्गीय हेमवती नंदन बहुगुणा के पुत्र और रीता बहुगुणा जोशी के भाई हैं
अपने वकील राजेश्वर सिंह के माध्यम से दिये गये इस नोटिस में बहुगुणा ने रावत से तीन दिन के अंदर सार्वजनिक रूप से माफी मांगने को कहा है। नोटिस में कहा गया है कि ऐसा न होने की स्थिति में वह उनके खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई करेंगे।
हांलाकि, एक संवाददाता सम्मेलन में इस बारे में पूछे जाने पर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने उन्हें कोई नोटिस मिलने से इंकार किया और कहा कि अगर उन्हें भविष्य में इस तरह को कोई नोटिस मिलता है तो वह उसका मीडिया के जरिये नहीं बल्कि कानूनी तरीके से जवाब देंगे।
मानहानि नोटिस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए बहुगुणा ने कहा, ‘पूरे देश ने स्टिंग सीडी में रावत को खुले आम खरीद फरोख्त करते देखा है। मेरे खिलाफ ऐसे झूठे और निराधार आरोप लगाकर वह केवल अपनी करतूतों से लोगों का ध्यान हटाना चाहते हैं