Ad

Tag: BanarasiPaan

बनारसी पान की शान सड़कों+दीवारों पर फैंकने की आदत को कबाड़ में डालो;मोदी

(नई दिल्ली)बनारसी पान की शान सड़कों+दीवारों पर फैंकने की आदत को कबाड़ में डालो;मोदी
पीएम मोदी के अनुसार बनारसी पान की शान अगर सड़कों +,दीवारों पर ना फैंकी जाए तो कोरोना वायरस को नियंत्रित किया जा सकता है
भारत के प्रधानमंत्रीनरेंद्रमोदी ने आज बनारस के एनजीओ संगठनों से चर्चा के दौरान कहा कि जगह जगह थूकने की आदत को कबाड़ में फेंकना होगा। उन्होंने दो गज की दूरी और लगातार हाथ धोने की आदत अपनाने पर भी जोर दिया

मीठेपान प्रेमियों के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने गुलकन्द पर से वेट हटा कर मिठास भरी खबर दी है

[लखनऊ]मीठेपान प्रेमियों के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने गुलकन्द पर से वेट हटा कर मिठास भरी खबर दी है| प्रदेश में एरोमेटिक गुलाब की पत्तियों से बनाये जाने वाले गुलकन्द पर से वेट टैक्स हटा लिया गया है|यूंपी कन्नौज में गुलकन्द की लगभग ३०० करोड़ रुपयों की इंडस्ट्री है|सरकार के इस निर्णय से गुलकन्द के व्यापर को नई दिशा मिलने की उम्मीद बनी है|गौरतलब है के पीठे पान में गुलकंद का विशेष प्रयोग किया जाता है |चूंकि इसे देसी गुलाब के फूलों से बनाया जाता है इसीलिए पान के अलावा आयुर्वेद+यूनानी दवाओं में भी प्रयोग किया जाता है |इसकी तासीर ठंडी होने के फलस्वरूप फटीग +लेथार्जी +इचिंग+दर्द आदि के लिए इसे लाभकारी बताया जाता है .