Ad

Tag: BBC

आप्रवासियों की संस्था”नापा”ने भी भारत की बेटी वृत्तचित्र पर लगाये गए बैन का विरोध किया

[वाशिंगटन डीसी ] आप्रवासियों की संस्था”नापा”ने भी भारत की बेटी वृत्तचित्र पर लगाये गए बैन का विरोध किया

  • ओन रपे बीबीसी द्वारा तिहाड़ जेल में बनाई गई डॉक्यूमेंट्री का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा |भारतीय संसद से लेकर सड़क के बाद अब विदेश में भी इस के समर्थन में आवाजें उठने लगी है |उत्तर अमेरिकी पंजाबी एसोसिएशन (नापा) ने भी भारत सरकार द्वारा भारत की बेटी वृत्तचित्र पर लगाये गए बैन का विरोध किया है|
    भारत सरकार द्वारा बलात्कारी के घृणित दृष्टिकोण को उजागर करने वाली बी बी सी की इस डॉक्यूमेंट्री पर बैन लगा दिया गया है और निर्माताओं परकानूनी कार्यवाही शुरू कर दी गई है|
    इस प्रतिबंध की निंदा करते हुए नापा ने निराशा व्यक्त की है|और अंतराष्ट्रीय महिला दिवस पर रविवार को कनाडा में इसके प्रदर्शन की मांग भी की है गौरतलब है के २०१२ के दिसंबर में घटी बलात्कार की घटना के दोषी का तिहाड़ जेल में इंटरव्यू लिया गया |यह सोशल मीडिया और यू ट्यूब पर वायरल हो चूका है