Ad

Tag: BChandrakala

कल से शुरू डेढ़माह के त्यौहारी सीजन में धारा144;डीएम् बी.चन्द्रकलां

[मेरठ,यूपी] कल से शुरू डेढ़माह के त्यौहारी सीजन में धारा144;डीएम् बी.चन्द्रकलां
मेरठ में कल से धारा 144 लागू
उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के 31 थाना क्षेत्रों में कानून-व्यवस्था बनाये रखने के उद्देश्य से दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 लागू की गयी है। यह निषेधाज्ञा एक नवम्बर से प्रभावी होकर आगामी 15 दिसम्बर तक लागू रहेगी।
जिलाधिकारी बी. चन्द्रकला के अनुसार
भैयादूज+चित्रगुप्त जयन्ती+छठ पूजा+गुरुनानक जयन्ती+कार्तिक पूर्णिमा (गंगा स्नान)+गुरुतेग बहादुर शहीदी दिवस एवं ईद-ए-मिलादुन्नवी /बारावफात 01 नवम्बर से 15 दिसम्बर के मध्य मनाये जाएंगे।
जिलाधिकारी के अनुसार मेरठ की संवेदनशीलता एवं विभिन्न आयोगों तथा विश्वविद्यालय द्वारा प्रस्तावित प्रतियोगी/वाषिर्क परीक्षाओं तथा विभिन्न संगठनों द्वारा धरना प्रदर्शन के दृष्टिगत अवांछनीय तत्वों द्वारा महानगर की शान्ति एवं कानून व्यवस्था पर प्रतिकूल प्रभाव डाला जा सकता है और सार्वजनिक उपक्रमों एवं औद्योगिक संस्थानों को क्षति पहुंचायी जा सकती है।
उन्होंने कहा कि चूंकि यह जनपद अतिसंवेदनशील है और छोटी..छोटी घटनाओं को लेकर कई बार साम्प्रदायिक रुप से विवाद उत्पन्न होते रहे हैं, इसलिए निषेधाज्ञा लागू की जा रही है।

करलो सुधार!अस्पताल के ओचक निरीक्षण के अगले दिन नर्सें हड़ताल कर बैठीं

Meerut District Hospital

Meerut District Hospital

[मेरठ,यूपी]करलो सुधार!अस्पताल के ओचक निरीक्षण के अगले दिन नर्सें हड़ताल कर बैठीं
कल डी एम् ने अस्पताल का ओचक निरीक्षण किया और आज नर्सें हड़ताल कर बैठीं |वेक्टर जनित रोगों से पीड़ित रोगियों के प्रति इस अमानवीय व्यवहार
की निंदा की जा रही है |मेरठ के जिला अस्पताल में आज राजकीय नर्सेस संघ के सदस्यों ने बेमियादी हड़ताल शुरू कर दी है |अस्पताल में डी एम् द्वारा पहले ही अनेकों अनियमितताओं की पोल खोली जा चुकी हैं उसके उपरान्त इस हड़ताल से गरीब मरीजों के लिए इलाज के लिए रही सही संभावनाएं भी धूमिल होती दिख रही है |चुनावी मोड़ में आ चुकी परिवारिक कलह से जूझ रही सपा सरकार के लिए यह चिंता का विषय हो सकता है

डी एम् ने मेरठ के जिला अस्पताल में खामियों पर सी एम् ओ को लताड़ा

dm-in-hospital[मेरठ,यूपी]डी एम् ने मेरठ के जिला अस्पताल में खामियों पर सी एम् ओ को लताड़ा
जिलाधिकारी बी चंद्रकला ने आज जिला अस्पताल में सरप्राईज़ इंस्पेक्शन किया इस दौरान अनेकों खामियां पाई गई |अपने इस ओचक निरीक्षण के दौरान डी एम् ने मरीजों से अस्पताल की व्यवस्था के विषय में जानकारी ली और बदनाम हो चुकी पैथोलॉजी लैब और अटेंडेन्स रजिस्टर का भी निरीक्षण किया| अटेंडेन्स रजिस्टर में अनेकों खामियां पाए जाने की चर्चा है |गौरतलब हे के मेरठ में भी वेक्टर जनित बिमारियों के कारण मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है लेकिन सरकारी व्यवस्था हमेशा की तरह लचर दिखाई दे रही हैं |जिसके फलस्वरूप स्वभाविक रूप से असन्तोष भी बढ़ रहा है|बीडी एम् के इस प्रकार के लगातार ओचक निरीक्षणों से जनता में विश्वास की भावना लौट सकेगी

आई ऐ एस बी.चन्द्रकला ने सम्भाला मेरठ जिला का चार्ज जगत राज गए बिजनोर

d-m-meerut[मेरठ,यूपी]आई ऐ एस बी.चन्द्रकला ने रात को सम्भाला मेरठ जिला का चार्ज | ये मेरठ में दूसरी महिला डीएम् हैं |
जगत राज त्रिपाठी को बिजनोर भेज गया है|
शासन ने कई आइएएस अधिकारियों के तबादले किये। जिसमें बिजनौर की जिलाधिकारी बी.चन्द्रकला को मेरठ का जिलाधिकारी बनाया गया।
मेरठ के जिलाधिकारी जगत राज त्रिपाठी को बिजनौर ट्रांस्फर किया गया है|

DM Jagat Raj Tripathi

DM Jagat Raj Tripathi


सम्भवत यह पहली बार किसी डी एम ने रात को ट्रेज़री खुलवाकर चार्ज सम्भाला