Ad

Tag: BetiBachaoBetiPadhao

नवज्योति ने जिला अस्पताल में तीन कन्यायों का जन्मोत्सव मनाया:राष्ट्रीय बालिका दिवस

[मेरठ,यूपी]नवज्योति ने जिला अस्पताल में जन्मी तीन नवजात कन्यायों का जन्मोत्सव मनाया|आज नेशनल गर्ल चाइल्ड डे है और इस अवसर पर महिला जिला अस्पताल में आज तीन कन्यायों ने जन्म लिया| नवज्योति वैलफेयर सोसाईटी+जनहित फाउंडेशन ने अस्पताल में उत्सव मनाया |
प्रधानमंत्री के बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के अंतर्गत आज राष्टीय बालिका दिवस के मौके पर महिला समाख्या उत्तर प्रदेश+नवज्योति वैलफेयर सोसाईटी + जनहित फाउंडेशन द्वारा तीन बालिकाओ को उपहार दिए गए और मिठाइयां बाटी गयी ।अभियान की कोडिनेटर रेखा सैनी ने बेटियो के गिरते लिंगानुपात के बारे में जानकारी दी।
संगीता श्रीवास्तव व् अनीता राणा ने बेटियो के माता पिता को बधाई दी और जीवन में बेटियो के महत्व को बताया।
समाहरोह में बेटिया फाउंडेशन से अंजू पांडे प्रियंका सिंह मीना त्यागी अमिता जैन अनिता जौली आराधना मिश्रा रमा नहरू उपस्तिथ रही

PM Of India,On International Women’s Day,SalutesCourage&Achievements of women

[New Delhi]On @International Women’s Day @Prime Minister Of India Salutes Indomitable Courage & Stellar Achievements of women.
To Mark This Day PM Sh Narendra modi Said
“Through various schemes & initiatives, our Government remains fully committed to bringing a positive change in the lives of women.
I salute the indomitable courage & outstanding achievements of women on International Women’s Day”.
PM Said “Today, we renew our pledge to make women an equal and integral part of our development journey. My Government has initiated several measures aimed at bringing about a positive change in the lives of women. That is central to our vision of India’s progress and a life of dignity and opportunity for all our citizens”
PM Of India Highlighted The Works Recently Initiated By His Govt Which will benefit women in a big way.
[1]The ‘Beti Bachao, Beti Padhao’ Yojana seeks to usher in a paradigm shift in attitudes towards the girl child and places emphasis on educating the girl child.
[2]The Sukanya Samruddhi Yojana will provide support for marriage and education of young women.
[3]MUDRA Bank will help thousands of women achieve financial independence.
The Union Budget which has been presented recently, unveils broadbased social security schemes such as the
Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana,
Pradhan Mantri Jeevan Bima Yojana and
Atal Pension Yojana.
Showing Concern Over Crime Against Women ,PM Sh Modi said
“Our heads hang in shame when we hear of instances of crime against women. We must walk shoulder-to-shoulder to end all forms of discrimination or injustice against women.
The Government is setting up One-Stop-Centres that will provide assistance, legal advice and psychological counselling to women who face violence or abuse. The Government is also commencing a mobile helpline to enable women to dial 181 for access to counselling and referral services.
PM Also Greeted Rajasthan CM@Vasundhara Raje On Her Birth Day
” Birthday greetings to Rajasthan CM Vasundhara Raje ji. May she be blessed with good health & a long life”.
File Photo

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान में हरियाणा के सीएम खट्टर ने अनेकों कल्याणकारी योजनाओं की घोषणा करी

[पानीपत]हरियाणा में आज से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान को युद्ध स्तर पर प्रारम्भ किया गया मुख्य मंत्री मनोहर लाल खटटर ने कन्यायों की सलामती के लिए अनेकों योजनाओ की घोषणा की|
[१]श्री खटटर ने प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी के स्वागत भाषण में बताया कि पहली बेटी के जन्म पर ही 21,000 रुपये जमा करवाये जाएंगे और 18 वर्ष के बाद यह राशि बढ़कर एक लाख रुपये हो जाएगी।जो उसके आत्म विश्वास को बढ़ाएगी और भविष्य में काम आएगी |
[२]लड़कियों को शिक्षा के प्रति प्रोत्साहित करने के लिए योग्यता के आधार पर छात्रवृत्तियां दी जायेगी और बच्चों और माताओं में कुपोषण को देखते हुए पिछली पोषण नीति पर पुनर्विचार किया जाएगा |राज्य स्वास्थ्य मिशन की तर्ज पर राज्य पोषण मिशन बनाये जायेंगें |
[३प्रदेश में हरियाणा कन्या कोष स्थापित किया जाएगा। इस कोष से गरीबों और अनुसूचित जातियों की सभी बेटियों को आर्थिक सहायता दी जाएगी।
[४] इसके अतिरिक्त वर्ष 2016 तक विद्यालयों में यह सुनिश्चित किया जाएगा कि कोई बच्चा स्कूलों में जमीन पर बैठकर नहीं पढ़े इसके लिए स्कूलों में कुर्सी-मेज की व्यवस्था की जाएगी।
[५] इसे पूर्व प्रधान मंत्री ने बेटी बचाओ-बेटी पढाओ के इस राष्ट्रव्यापी अभियान के शुभारंभ के अवसर पर सुकन्या समृद्धि खाता योजना की शुरुआत करते हुए पांच कन्यायों को कागजात दिए

पीएम ने देश की बेटियों की सलामती के लिए पानीपत से किया चौथे युद्ध का यलगार

[पानीपत]पीएम नरेंद्र मोदी ने देश की बेटियों की सलामती के लिए हरियाणा के पानीपत के चौथे युद्ध का यलगार किया |
हरियाणा के पानीपत में देश व्यापी बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान की शुरुआत करते हुए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने लोगों की संवेदनाओं को झकझोरते हुए अनेक भावनात्मक शब्दों का प्रयोग किया |उन्होंने कहा कि यदि यहां के लोग बेटी को पैदा करना ही बंद कर देंगे तो फिर बहू कहां से लाएंगे।
पीएम ने कहा कि हमें बेटियों की हत्या करने का हक किसी ने नहीं दिया है। गौरतलब है कि हरियाणा में पुरुषों के मुकाबले में महिलाओं की संख्या काफी कम है।
प्रधानमंत्री ने ३७ मिनट के अपने भाषण में कहा कि यदि आप चाहते हैं कि आपकी बहू पढ़ी-लिखी हो समझदार हो तो अपनी बेटियों को अच्छी शिक्षा दिलवाना भी जरूरी है |लोगों की उस सोच पर भी कड़ा प्रहार करते हुए पीएम ने एक कुशल समाज सुधारक की भांति समझाया के अगर बेटे इतने ही महत्वपूर्ण और सेवक होते तो आज वृद्धाश्रम की संख्या नहीं बढ़ती |पी एम ने कुशल प्रशासक की भांति भ्रूण हत्या में लिप्त डॉक्टर्स को भी लताड़ा
इस मौके पर उहोंने कहा कि यह बड़ा दुर्भाग्य है कि जिस बेटी को शास्त्राों में बहुत ऊंचा बताया गया है उसकी ही हम गृभ में ही हत्या कर देते हैं। प्रधानमंत्री ने ऐसे लोगों पर जो इस घिनौने कृत्य को अंजाम देते हैं | बेटी को खुली हवा में सांस लेने से पहले ही खत्म कर देते हैं। मोदी ने कहा कि जो लोग यह समझते हैं कि बेटे उनके बुढ़ापे का सहारा बनेंगे, वह जितना जल्दी हो इस गलतफहमी से निकल जाएं। उन्होंने कहा कि बेटी जहां जाएगी वहां आपका नाम ही रोशन करेगी।उन्होंने इस मौके पर भाजपा सांसद मेनका गांधी और माधुरी दीक्षित नेने की भी सराहना की |
मेनका संजय गांधी ने इस प्रोग्राम को शुरू करने के लिए हरियाणा को चुना और उन्होंने अपने संक्षिप्त सम्बोधन मेंलिंगानुपात में भारी अंतर पर चिंता व्यक्त की और बताया के प्रतिदिन दोहजार भ्रूण हत्याएं हो रही हैं
माधुरी दीक्षित अपनी माता की बीमारी के बावजूद समारोह में बेटी बचाने आई |ख़राब मौसम के बावजूद पीएम हेलीकाप्टर के बजाये सड़क मार्ग से समारोह में ढाई बजे पहुँच कर अपनी प्रतिबद्धतता दर्शाई |
मुख्य मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने पुष्पगुच्छ देकर पीएम का स्वागत किया और कार्यक्रम की रूप रेखा प्रस्तुत की
पीएम ने अनेकों कल्याणकारी योजनाओं का उद्घाटन भी किया

बेटी बचाने और बेटी पढ़ाने के लिए आम बजट में १०० करोड़ रूपए

बेटी बचाने और बेटी पढ़ाने के लिए आम बजट में १०० करोड़ रूपए
“बेटी बचाओ – बेटी पढ़ाओ” अभियान के लिए केंद्र सरकार ने इस बजट में १०० करोड़ रुपयों का प्रावधान किया है
महि‍ला एवं बाल वि‍कास मंत्री श्रीमती मेनका संजय गांधी ने आज लोक सभा में एक लि‍खि‍त उत्‍तर में बताया कि‍ भारत के महा महिम राष्ट्रपति ने जून, 2014 में संसद के संयुक्‍त सत्र के दौरान अपने अभिभाषण में बालिका शिशु को बचाने और उसकी शिक्षा की व्‍यवस्‍था के लिए एक जन अभियान चलाने के बारे में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के संबंध में सरकार की प्रतिबद्धता की बात कही थी। इसके लिए बजट 2014-15 में 100 करोड़ रुपये उपलब्‍ध कराए गए हैं।