Ad

Tag: BhagatKabir

पीएम”मोदी”28 जून,को मगहर में संतकबीर की ५००वी पुन्यतिथि मनाएंगे

[नई दिल्ली]पीएम”मोदी”28 जून,को मगहर में संतकबीर की ५००वी पुन्यतिथि मनाएंगे |इससे पूर्व पी एम हथकरघा उद्योग को प्रोत्साहित करने के लिए फिल्म जगत को प्रेरित कर चुके हैं
भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र भाई दामोदर दास मोदी कल 28 जून, 2018 को उत्तर प्रदेश में संतकबीर नगर जिले के मगहर जाएंगे। प्रधानमंत्री मगहर में महान संत और कवि कबीरदास की 500वीं पुण्यतिथि के मौके पर उनकी समाधि पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे।पी एम संत कबीर के मजार पर चादर भी चढ़ाएंगे।
मोदी संतकबीर गुफा का भी दौरा करेगे और कबीर अकादमी की आधारशिला के मौके पर पट्टिका का अनावरण करेगे।
कबीर अकादमी में संत कबीर के उपदेशों और विचारों के प्रचार-प्रसार पर जोर दिया जाएगा।
बाद में प्रधानमंत्री मगहर में एक सार्वजनिक सभा को संबोधित करेगे और एक सांस्कृतिक कार्यक्रम में शरीक होंगे|
फाइल सिंबॉलिक फोटो
कैप्शन
पीएम ने हथकरघा उद्योग को प्रोत्साहित करने के लिए फिल्म जगत को प्रेरित किया

भगत कबीर जयंती पर २८ जून को प्रतिबंधित अवकाश:पंजाब सरकार

[चंडीगढ़,पंजाब]भगत कबीर जयंती पर २८ जून को प्रतिबंधित अवकाश:पंजाब सरकार
पंजाब सरकार ने यह स्पष्ट किया है के भगत कबीर जयंती पर २८ जून को ही राज्य में प्रतिबंधित[Restricted] अवकाश रहेगा| मालूम हो के भगत समाज में कबीर जयंती पर होने वाले अवकाश को लेकर असंतोष व्याप्त था |इसी असंतोष को दूर करने के लिए पंजाब सरकार को यह स्पष्टीकरण देना पढ़ा |
सरकारी कैलेंडर के अनुसार राज्य में ३६ प्रतिबंधित अवकाश घोषित किये गए हैं |इनमे से कोई से भी पांच अवकाश लिए जा सकते हैं |लेकिन पिछले दिनों यह खबर फ़ैल गई के भगत कबीर जयंती पर होने वाल अवकाश केंसिल कर दिया है जिसे लेकर समाज में असंतोष व्याप्त हो गया |
गौरतलब हे के भक्ति रस के समाज सुधारक भगत कबीर की वाणी गुरु ग्रन्थ साहिब में भी समाहित की गई है