Ad

Tag: BhagwantMann

Bhagwant Mann Hopeful of Alliances in Punjab

[Chd,Pb] Bhagwant Mann Hopeful of Alliances in Punjab
AAP senior leader Bhagwant Mann said Wednesday that he was still hopeful of alliances in Punjab for the upcoming Lok Sabha polls.
The Sangrur MP, who was reappointed as party’s state unit chief at a function here, said his party would go all out to reach out to the remotest village in Punjab.
“We are in talks with the SAD (Taksali) and the BSP. They are holding meetings with (AAP rebel group) Sukhpal Khaira group and we too have met them. We are hopeful that an alternative against the Congress and the SAD-BJP will materialise. We hope an alliance will come up,” Mann told reporters here.
Delhi Deputy Chief Minister Manish Sisodia, Leader of Opposition Harpal Cheema and many other AAP MLAs from the state were present at the function.

“आप” के बागी पंजाबी विधायकों ने अपनी कमिटी बनाई

[चंडीगढ़,पंजाब]आप के बागी पंजाबी विधायकों ने अपनी कमिटी बनाई |अब पार्टी प्रदेश प्रधान का करेंगे चुनाव
भटिंडा सम्मलेन की सफलता और विधायकों के जुट रहे समर्थन से उत्साहित बागी सुखपाल सिंह खैरा गुट ने ८ सदस्यीय पी ऐ सी की घोषणा की | यह गुट सांसद भगवंत मान की प्रधानी को पहले ही नकार चूका है और अब इन्होने अरविन्द केजरीवाल द्वारा गठित तदर्थ पी ऐ सी +कार्यकारिणी भंग करने की भी तैयारी शुरू कर दी है

केजरी का नया”माफ़ी दावं”,नशा के विरुद्ध लड़ाई को पंजाब कांग्रेस पर आएगा दबाब

[चंडीगढ़,पंजाब]केजरी का नया”माफ़ी दावं”,नशा के विरुद्ध लड़ाई को पंजाब कांग्रेस पर आएगा दबाब|
केजरीवाल ने मजीठिया से कोर्ट में माफ़ी मांग कर पंजाब का मान भंग कर दिया | इसके फलस्वरूप सांसद “भगवंत मान” ने पार्टी की प्रधानी छोड़ दी |उधर कांग्रेस के लोकल बॉडी मिनिस्टर नवजोत सिंह सिद्धू ने केजरीवाल को कायर तक कह डाला |दिल्ली के सीएम और “आप” पार्टी के सर्वेसर्वा अरविन्द केजरीवाल ने पंजाब के पूर्व मंत्री विक्रम सिंह मजीठिया के विरुद्ध मान हानि के एक मुकद्दमे में माफीनामा जमा करवाया है |इसके पश्चात् से पंजाब सियासत में भूंचाल आ गया है |संगरूर से सांसद भगवंत मान ने “आप” पार्टी के चीफ की पदवी त्याग दी है | अनेक नेताओं ने केजरीवाल के माफीनामाँ को पंजाब की जनता यहाँ के युवाओं के साथ धोखा बताया है| चुनावों के दौरान कांग्रेस और “आप” द्वारा मजीठिया को चिट्टा किंग के नाम से बदनाम किया गया | मजीठिया के बहनोई और प्रदेश के तत्कालीन उपमुख्यमंत्री पर भी निशाने लगाए गए | कांग्रेस की सरकार में यह मुद्दा हल्का होने लग गया|
सी एम कैप्टेन अमरिंदर सिंह ने मजीठिया के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की |एसटीएफ की रिपोर्ट जरूर आई है जिसमे मजीठिया को कठघरे में खड़ा किया गया है |पंजाब से आप के राज्यसभा में सांसद संजय सिंह अभी भी मजीठिया पर इल्जाम लगाते दिखाई दे रहे हैं |
इसके अलावा पिछले दिनों आप के प्रवक्ता और दिल्ली में मंत्री आशीष खेतान द्वारा अनेकों दिनों तक मजीठिया के खिलाफ सबूत लेकर घुमने का भी दावा किया जाता रहा है |
इसके बावजूद केजरीवाल का माफीनामा आने से सियासत का गरमाना लाजमी है| इससे “आप” के प्रदेश में निर्वाचित विधायक और सांसदों पर भी दबाब पढ़ना लाजमी है|
फाइल सिंबॉलिक फोटो

केजरी के भरोसेमंद ठाकुर सिसोदिया पंजाब में “आप” की गिरावट को भी संभालेंगे

[नयी दिल्ली] केजरीवाल के भरोसेमंद “सिसोदिया” पंजाब में भी “आप” को संभालेंगे
आम आदमी पार्टी [आप] ने पंजाब में स्थानीय चुनाव में मिली करारी हार के बाद राज्य में संगठन की कमजोर कड़ियों को दुरुस्त करने के लिए पार्टी के वरिष्ठ नेता और दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को प्रदेश का प्रभारी बनाया है।
आप की राजनीतिक मामलों की समिति (पीएसी) ने पंजाब में पार्टी की ढीली पड़ती पकड़ को देखते हुए यह फैसला किया है।
इस साल हुए पंजाब विधानसभा चुनाव में मुख्य विपक्षी दल के रूप में उभरी आप को राज्य में हाल ही हुए स्थानीय निकाय चुनाव में करारी हार का सामना करना पड़ा है। इसके बाद पार्टी ने संगठन के स्तर पर यह फैसला लिया है।पंजाब विधानसभा चुनाव तक राज्य में पार्टी के प्रभारी संजय सिंह थे
पार्टी अमृतसर ,पटिआला,जालंधर में खाता भी नहीं खोल पाई
पंजाब और फिर दिल्ली नगर निगम चुनाव में पार्टी का प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक नहीं रहने के कारण सिंह ने प्रभारी पद से इस्तीफा दे दिया था। तब से यह पद खाली था। पार्टी की पंजाब इकाई के संयोजक आप सांसद भगवंत सिंह मान है।
फाइल फोटो

“आप”के आशुतोष ने तो गन्दी मछली को ब्रेकफास्ट से लेकर डिनरटेबल पर वीभत्स तरीके से परोसा

झल्ले दी झल्लियाँ गल्लां

आम आदमी पार्टी डैमेज कंट्रोलर

ओऐ झल्लेया ! देखा हमारी सियासत कितनी साफऔर सुथरी है|ओऐ हसाड़े मुख्यमंत्री मुल्क से बाहर जाने वाले थे लेकिन हैं इस पर भी हसाड़ी सरकार ने कड़ा निर्णय लेकर व्यभिचारी मंत्री संदीप कुमार को पार्टी से भी निलंबित कर दिया है| और तो और हमने तो पंजाब में हमारे आधार स्तम्भ सुच्चा सिंह छोटेपुर को भी नहीं बक्शा

झल्ला

ओ मेरे चतुर सुजान! ठीक है आपजी ने गन्दी मछली को अपने तालाब से निकाल बाहर कर दिया लेकिन अपने [पूर्व]चेनल पर “आप” को बनाने वाले आशुतोष महाराज उसी गन्दी मछली को डिनरटेबल पर वीभत्स तरीके से परोस रहे हैं ,इसके अलावा पंजाब में आपजी के स्टार सांसद भगवंत मान पत्रकारों के विरुद्ध अनाप शनाप बकवास कर रहे हैं उनके विषय में तो आप जी ने कोई कार्यवाही क्यूँ नही की?

विडियो प्रकरण के दोषी भगवंत को संसद से दूर रखकर पंजाब के ज्वलंत मुद्दे दबाने की कोशिश:”खेतान “

[नई दिल्ली]भगवंत को संसद से दूर रखकर पंजाब के ज्वलंत मुद्दे दबाने की कोशिश:”आप”
आम आदमी पार्टी के पंजाब से सांसद भगवंत मान को संसद से दूर रखकर पंजाब के ज्वलंत मुद्दों को दबाने की कोशिश की जा रही है। भारतीय जनता पार्टी के 282 सांसद मिलकर आम आदमी पार्टी के अकेले सांसद भगवंत मान के पीछे पड़े हैं और बीजेपी शासित केंद्र सरकार संसद में भगवंत मान को पंजाब के मुद्दे उठाने से रोकने का हर संभव प्रयास कर रही है।
पार्टी कार्यालय में हुई प्रेस कॉंफ्रेस में पत्रकारों से बात करते हुए आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता आशीष खेतान ने कहा कि ‘आम आदमी पार्टी के पंजाब से सांसद भगवंत मान को भारतीय जनता पार्टी शासित केंद्र सरकार संसद में जाने से इसलिए रोक रही है ताकि भगवंत मान संसद के पटल पर पंजाब के मुद्दे ना उठा सकें।
पंजाब के किसानों की फ़सल की सरकारी खरीद नहीं की जा रही है,
पंजाब में अकाली दल के नेताओं ने नशे का कारोबार चलाकर पंजाब के युवाओं को बर्बाद किया हुआ है।
इस तरह के कई जनहित से जुड़े मुद्दे भगवंत मान संसद के पटल पर रखते हैं
खेतान ने कहा ,हम देश को बताना चाहते हैं कि भारतीय जनता पार्टी की केंद्र सरकार ने उन बी पी बदनौर को पंजाब का राज्यपाल बनाया है जिन्होने खुद एक बार अपनी कार पर फर्जी स्टिकर लगाकर संसद में प्रवेश किया था और सुरक्षाकर्मियों ने उन्हे पकड़ भी लिया था और संसद की एथिक्स कमेटी ने उनको दोषी भी पाया था लेकिन बाद में उनपर कोई कार्रवाई नहीं की गई थी। अब सिर्फ एक छोटा सा सार्वजनिक शैक्षणिक वीडियो बनाने की वजह से ही भगवंत मान को संसद से दूर रखने की साज़िश हो रही है।
पंजाब में बीजेपी और अकाली दल की ही सरकार है और इन दोनों पार्टियों के सांसद संसद में पंजाब के किसानों और पंजाब की जनता के मुद्दों को कभी उठाते तक नहीं हैं और जो भगवंत मान पंजाब की जनता के हित की बात संसद में उठाते हैं तो उन्हे संसद से ही दूर किया जा रहा है। ”

आप” के सासंद भगवंत मान को अगले माह तक संसद में आने की मनाही:संसद की सुरक्षा को खतरा

[नई दिल्ली]”आप” के सासंद भगवंत मान को संसद की सुरक्षा को संकट में डालने के लिए अगले माह तक संसद में आने की मनाही
लोक सभा स्पीकर सुमित्रा महाजन ने आज यह आदेश सुनाया |स्पीकर श्रीमती महाजन ने भगवंत मान को अगले आदेश तक संसद में नहीं आने को कहा है|उन्होंने भगवंत मान को कहा के इस विषय में समिति की रिपोर्ट आने के तक संसद में नहीं आएं |इस विषय पर गठित समिति की रिपोर्ट ३ अगस्त तक आनी है |स्पीकर ने मामले की जाँच के लिए ९ मेंबर्स कमिटी का गठन किया है| गौरतलब हे के बीते सप्ताह सी ग्रेड कॉमेडियन से आप पार्टी के सांसद बने भगवंत मान ने अपने घर से लेकर संसद तक एक विडियो बना कर उसे फेस बुक पर अपलोड कर दिया था |इस विडियो में संसद की सुरक्षा चक्रों को विशेष रूप से दिखाई गया था|जिस पर पूरे देश में चिंता की लहर दौड़ गई विभिन्न दलों के |सांसदों ने मान के विरुद्ध कार्यवाही की मांग की|पहले तो मान ने कहा के उन्होंने कोई गलती नही की है ऐसा विडियो दोबारा बनाएंगे लेकिन बात बिगड़ती देख कर बिना शर्त स्पीकर से माफ़ी मांग ली |

‘आप’ के पंजाबी सासंद ‘मान’ की सदस्यता समाप्त करने की संसद में उठी मांग

[नयी दिल्ली]’आप’ के पंजाबी सासंद ‘मान’ की सदस्यता समाप्त करने की संसद में उठी मांग
संसद भवन परिसर की सुरक्षा व्यवस्था की वीडियोग्राफी करने को लेकर सांसदों के निशाने पर आए आम आदमी पार्टी के सदस्य भगवंत मान की लोकसभा सदस्यता समाप्त करने की मांग उठी
सुबह सदन की बैठक शुरू होने पर भाजपा के किरीट सोमैया ने मान द्वारा संसदीय परिसर की सुरक्षा व्यवस्था की वीडियोग्राफी करने का मुद्दा उठाया और इसे गंभीर विषय करार देते हुए उनकी सदस्यता समाप्त करने की मांग की।
इसी पार्टी के आर के सिंह ने भी कहा कि यह विशेषाधिकार के हनन का मामला है।
सत्ता पक्ष के लगभग सभी सदस्य इस मुद्दे को लेकर उद्वेलित थे।

भगवंत की वीडियो को संसद की सुरक्षा के लिए खतरा बताते हुए लोस स्पीकर ने कार्यवाही को आवष्यक बताया

[नई दिल्ली]भगवंत मान की वीडियो को संसद की सुरक्षा के लिए खतरा बताते हुए लोक सभा स्पीकर ने कार्यवाही को आवष्यक बताया
लोक सभा स्पीकर सुमित्रा महाजन ने सी ग्रेड के कॉमेडियन से “आप” पार्टी के सांसद बने भगवंत मान के वीडियो को गंभीर माना है और उद्देलित सांसदों की मांग पर मान के विरुद्ध किसी प्रकार की कार्यवाही की मांग को उचित बताया |सुमित्रा महाजन ने कहा के सांसद की सुरक्षा में पहले १३ देश भक्त शहीद हो चुके हैं|
बीते दिन आप के पंजाब से सांसद भगवंत मान ने अपने घर से संसद के भीतर तक वीडियो बना कर उसे फेसबुक पर अपलोड कर दिया |इसमें उन्होंने बताया के संसद में पूछे जा रहे सवाल की प्रक्रिया को उजागर करने के लिए ही उन्होंने यह स्टिंग किया है लेकिन उन्होंने खुले आम संसद की सुरक्षा चक्रों को गोपनीयता को उजागर करते हुए वीडियो बनाया इसपर पश्चाताप करने के बजाय उन्होंने इसे पुनः करने का भी दावा किया जिसे लेकर आज सांसदों ने लोक सबह और राज्य सभा में जम कर हंगामा किया और मान के विरुद्ध विशेषाधिकार हनन का नोटिस तक दिया गया और कार्यवाही की मांग की गई|इसी शोर गुल को लेकर राज्य सबह और लोक सभा की कार्यवाही स्थगित की गई
फाइल फोटो
.

AAP Constitutes 3 Member Central Panel for Punjab

[Chandigarh,Punjab]AAP Constitutes 3 Member Central Panel for Punjab
Aam Aadmi Party (AAP) has decided to constitute a central panel for Punjab which would take final decision on inducting any one into the party fold at any level in the state.
This central panel would be the final decision making body on the issue of anyone joining the party in Punjab.
“The central panel include national organizational secretary
Durgesh Pathak,
Sangrur MP Bahgwant Mann and
Punjab convener Sucha Singh Chhotepur,”