Ad

Tag: BhupendraSinghHudda

खट्टर सरकार ने गुड़गांव का नाम किया ‘गुरग्राम’:कांग्रेस फिर बंटी

[चंडीगढ़,हरियाणा] खट्टर सरकार ने गुड़गांव का नाम किया ‘गुरग्राम’
हरियाणा का यह कॉरपोरेट केंद्र गुड़गांव अब ‘गुरग्राम’ के नाम से जाना जाएगा।
भाजपा सरकार ने दावा किया कि इलाके के लोग इस संबंध में इस चेंज की मांग कर रहे थे।
एक आधिकारिक प्रवक्ता के अनुसार नाम बदलने का फैसला कई मंचों से मिले ज्ञापन के आधार पर किया गया जिसमें कहा गया था कि गुड़गांव का नाम ‘गुरग्राम’ रखना उचित होगा।
इस बारे में लोक कथा है कि गुड़गांव का नाम गुर द्रोणाचार्य के नाम पर रखा गया है। वह कौरवों और पांडवों के गुरु थे।
यह गांव उनके छात्रों–पांडवों ने उन्हें गुरदक्षिणा में दिया था और इसलिए इसका नाम गुरग्राम पड़ा जो बाद में विकृत होकर गुड़गांव हो गया।
‘‘हरियाणा भागवत गीता की ऐतिहासिक भूमि है और गुड़गांव शिक्षा का केंद्र रहा है।’’
’इस फैसले पर कांग्रेस की प्रतिक्रिया मिश्रित रही है।
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने इस बदलाव का स्वागत किया, लेकिन पार्टी प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने फैसले की आलोचना की है ।