Ad

Tag: BhupeshBaghel

कांग्रेस ने रिलायंस जिओ के माध्यम से पीएम को घेरने के लिए छत्तीसगढ़ से कदम बढ़ाया

[रायपुर]कांग्रेस ने रिलायंस जिओ के माध्यम से नरेंद्र मोदी को घेरने के लिए छत्तीसगढ़ से कदम बढ़ाया
भाजपा के शासन में छत्तीसगढ़ में बांटे गए मोबाइल और जिओ इंटरनेट डाटा में लूट होने की गूंज आज विधान सभा मे गूंजी
मुख्य मंत्री भूपेश बघेल ने इसे लूट बताते हुए जांच करवाने का आश्वासन दिया और मोबाइल वापिस करने की चेतावनी भी दी
छत्तीसगढ़ विधानसभा में आज एक महिला विधायक से जिओ मोबाइल और डाटा में लूट को उठवाया गया |प्रश्नकाल में तत्काल मुख्य मंत्री बघेल ने इसे लूट बताते हुए इसकी जांच करवाने का आश्ववासन सदन में दिया |आष्चर्यजनक रूप से एक तरफ सी एम द्वारा मामलेकी जांच करवाने की बात कही गई तो इसके साथ ही उन्होंने इसमें हुई लूट को स्थापित भी कर दिया |बिना जांच करवाए जिओ को लुटेरा बता डाला |अब जांच की रिपोर्ट में आने वाले निर्णय को आसानी से समझा जा सकता है |
मालूम हो के भाजपा के रमन सिंह की सरकार में छत्तीसगढ़ में जिओ रिलायंस के मोबाइल बांटे गए थे और निशुल्क डाटा भी दिया गया जिसके लिए आरोप है के बाजार भाव से ज्यादा का भुगतान किया गया |

छत्तीसगढ़ में डीजीपी को हटाया :तबादला उद्योग या मिशन २०१९

[रायपुर,छत्तीसगढ़] छत्तीसगढ़ में डीजीपी को हटाया :तबादला उद्योग या मिशन २०१९ |1985 बैच के अधिकारी को हटा कर १९८६ बैच के अधिकारी को सर्वोच्च पुलिस अधिकारी बनाया गया है|
छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल की नवनिर्वाचित सरकार ने शपथ लेने के दो दिन बाद बुधवार को राज्य के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) ए एन उपाध्याय की जगह नक्सल अभियान के विशेष महानिदेशक १९८६ बैच के डीएम अवस्थी को नया डीजीपी नियुक्त किया है।
अवस्थी के पास विशेष महानिदेशक नक्सल आपरेशन और महानिदेशक एसआईबी तथा ईओडब्ल्यू का भी प्रभार है।
आदेश के अनुसार राज्य शासन ने निवर्तमान डीजीपी उपाध्याय को अध्यक्ष सह प्रबंध संचालक, पुलिस हाउसिंग कार्पोरेशन के पद पर पदस्थ किया है। उपाध्याय भारतीय पुलिस सेवा के 1985 बैच के अधिकारी हैं।
इससे पहले सोमवार को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद राज्य के नए मुख्यमंत्री बघेल ने ईओडब्ल्यू और एसीबी के महानिदेशक मुकेश गुप्ता से प्रभार लेकर डीएम अवस्थी को दे दिया था। गुप्ता को पुलिस मुख्यालय में विशेष पुलिस महानिदेशक के पद पर पदस्थ किया गया है।

७०% धनाढ्य विधायकों वाली कांग्रेस के भूपेश बघेल होंगें छत्तीसगढ़ के नए मुख्यमंत्री

[रायपुर,छत्तीसगढ़]७०% धनाढ्य विधायकों वाली कांग्रेस के भूपेश बघेल होंगें छत्तीसगढ़ के नए मुख्यमंत्री
छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भूपेश बघेल राज्य के नए मुख्यमंत्री होंगे।
राज्य में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने बड़ी जीत हासिल की थी। इसके बाद से ही राज्य में नए मुख्यमंत्री को लेकर कयास लगाए जा रहे थे। लंबी बैठकों के बाद अन्ततः भूपेश बघेल को मुख्यमंत्री चुन लिया गया।
आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर कांग्रेस ने कहा कि उनका पहला काम किसानों का कर्ज माफ करना होगा।
15 वर्षों में इस बार सबसे अधिक 68 करोड़पति विधायक सदन में चुनकर पहुंचे हैं।
छत्तीसगढ़ इलेक्शन वाच और एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स :एडीआर: ने छत्तीसगढ़ में 90 नवनिर्वाचित विधायकों के शपथपत्रों का विश्लेषण किया है। रिपोर्ट के अनुसार राज्य में इस वर्ष हुए चुनाव में 68 ऐसे विधायक चुने गए हैं जो करोड़पति हैं।
रिपोर्ट के मुताबिक वर्ष 2018 में सबसे अधिक 76 फीसदी करोड़पति विधायक चुने गए हैं। जबकि वर्ष 2013 में 90 में से 67 :74 फसदी: और वर्ष 2008 में 30 :35 फीसदी: करोड़पति विधायक चुने गए थे।
रिपोर्ट के अनुसार इस वर्ष कांग्रेस के 68 में से 48 विधायक, भाजपा के 15 में से 14 विधायक, जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ :जे: के सभी पांच विधायक और बहुजन समाज पार्टी के दो में से एक विधायक करोड़पति हैं।