Ad

Tag: BiharNews

जीतनराम मांझी सरकारी आवास में सत्ता”आम”खाएंगे और गुठलियों से भाजपा को सहयोग करेंगे

झल्ले दी झल्लियां गल्लाँ

हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा का चीयर लीडर

ओये झल्लेया ये हसाडे सोणे बिहार में नितीश बाबू ने क्या उलटी गंगा बहानी शुरू कर दी है|ओये हसाडे हिन्दुस्तान अवाम मोर्चा के दलित नेता जीतन राम मांझी को जलील करने के लिए उनके अणे मार्ग स्थित सरकारी आवास पर ५० सिपाहियों का पहरा बिठा दिया है|ओये ये पहरा केवल परिसर में लगी आम+लीची+कटहल की फसल की रखवाली के लिए है |देख तो एक तरफ पूरे प्रदेश में लूट खसोट मची हुई है+सडकों पर जाम से लोग मर रहे हैं और इधर आम और लीची की निगरानी करवाने के लिए एसपी +इंस्पेक्टर से लेकर सिपाहियों को एक कोठी में तैनात किया जा रहा है |ओये अभी कोठी का कब्जा जीतनराम मांझी जी के पास है औए आम लीची की तरफ कोई देखता भी नहीं इस पर भी ओनली हमें जलील करने के लिए दलितों को धमकाए रखने के लिए सारे हथकंडे अपनाये जा रहे हैं|ओये हसाड़ी गल भी नोट करके रख ले जनता इन्हें कभी माफ़ नहीं करेगी

झल्ला

ओ भापा जी !दरअसल ये नितीश बाबू को समझ आ गई है कि आप जी के जीतन राम मांझी ने इस अणे मार्ग में रह कर सत्ता के आम तो खुद खाने ही हैं और जो सहयोग की गुठली बचेंगी उन्हें भाजपा की तरफ उछाला जाएगा

नितीश जी! डूबते को तिनके का सहारा है और जीतन राम तो नाम में भी “मांझी”लगाते हैं

झल्ले दी झल्लियां गल्लाँ

जे डी[यूं] का चेयर लीडर

ओये झल्लेया ये क्या हो रहा है ?ओये ये लालू प्रसाद यादव ने नए जनात परिवार बनाने में लगे हसाडे सोणे ठाकुर साहब जनाब नितीश कुमार जी की सारी मेहनत पर पानी ही फेर दिया |देख तो लालू प्रसाद यादव कहने लग गए हैं कि जीतन राम मांझी भी”व्यापक एकता”का हिस्सा होना चाहिए |ओये यारा अभी जनता परिवार का विलय हुआ नहीं कि ये नई घरेड़ आ गई |ओये जिस जीतन राम मांझी ने हसाडे ठाकुर साहब कि पीठ में छुरा घौंपा उसके साथ हम लोग कैसे जुगत बैठा सकते हैं?

झल्ला

ओ मेरे चतुर सुजान गाल हसाड़ी सुण खोल के कान|ओये सयानों ने सदियों पहले फ़रमाया था कि डूबते आदमी को तो तिनके का भी सहारा होता हैअब चूंकि आप लोग नरेंद्र मोदी की सुनामी में गोतेखाने लगे ही तो ऐसे में दलित नेता रुपी तिनको को अपने से दूर मत करो और फिर ये जीतन राम तो अपने नाम में भी मांझी लगा कर घूमते हैं

नितीश कुमार ने भी”केजरीवाल”फैशन में माफ़ी कजरी गाई और सीएम रहते हुए बैठ गए भूख हड़ताल पर

झल्ले दी झल्लियां गल्लाँ

जनता दल यूनाइटेड का चीयर लीडर

ओये झल्लेया मुबारकां ओये हसाडे सोणे मुख्य मंत्री नितीश कुमार साहब जी ने भी नरेंद्र मोदी के विजय रथ कोरोके रखने के लिए इनके ड्रीम प्रोजेक्ट भूमि अधिग्रहण के खिलाफ पूरे १४४० मिनट और ८६४४० सेकण्ड्स की गांधी वादी भूख हड़ताल कर दी |ओये हमने इस किसान विरोधी बिल को कम से कम राज्य सभा में तो पास नहीं होने देना

झल्ला

वाकई बाजार में जो चलता है वोही चल निकलता है आज कल “आप” वाले “केजरीवाल फैशन में है शायद इसीलिए नितीश कुमार ने पहले सार्वजानिक रूप से माफ़ी मांगी और अब मुख्य मंत्री रहते हुए भूख हड़ताल पर बैठ गए

मांझी की नावं को ऊंची सियासी लहरों से भाजपा की पतवारें भी संभाल नही पाई:बिहार सीएम का इस्तीफ़ा

[पटना]जीतन राम मांझी की नावं को ऊंची सियासी लहरों से भाजपा की पतवारें भी संभाल नही पाई | नतीजतन आज विधान सभा में विश्वास मत प्राप्त करने की औपचारिकता से पूर्व ही सीएम ने इस्तीफ़ा दे दिया लेकिन जाते जाते उन्होंने नीतीश कुमार के जे डी [यूं ]को महादलित विरोधी और भ्र्ष्टाचार की जननी बताने में कोई कसर नहीं छोड़ी |भावपूर्ण भाषण रूपी प्रेस कांफ्रेंस में मांझी ने स्वयं को उच्च वर्ग का शिकार साबित करने का भी भरपूर प्रयास किया | सम्भवत यही भाजपा का गेम प्लान भी रहा होगा |
अपनी प्रेस कांफ्रेंस में मांझी ने जहाँ एक तरफ स्पीकर को अलोकतांत्रिक बताया तो उसके साथ ही जे डी [यूं]पर विधायकों की खरीद फरोख्त करने और मांझी और उनके समर्थकों को धमकाने के आरोप भी उछाले|मांझी ने दावा किया के गुप्त मतदान होने पर उन्हें ५१ विधायकों का समर्थन मिल सकता था भाजपा के समर्थन से आसानी से वोह सरकार का बहुमत सिद्ध कर सकते थे लेकिन स्पीकर ने सदन में अलोकतांत्रिक ढंग से सिटिंग व्यवस्था कराइ उनके लिए कोई स्थान निश्चित नहीं किया गया
गवर्नर ने जीतन राम मांझी का इस्तीफा स्वीकार कर लिया और नई व्यवस्था होने तक सी एम बने रहने का फैंसला दिया| इसे पूर्व अपने रूख को स्पष्ट करते हुए भाजपा द्वारा जीतनराम मांझी को समर्थन देने जा चुकी थी

बिहार में जीतन और मांझी के बीच में”राम”स्थापित है इसीलिए भाजपा सीएम से राम राम जरूर करेगी

झल्ले दी झल्लियां गल्लाँ

जे डी[यूं]चीयर लीडर

ओये झल्लेया ये भाजपा,वालों क्या ष्टराग मचा रखा है देख तो खुले आम अल्पमत में आये जीतन राम मांझी को मुख्य मंत्री बनाये रखने पर आमादा है ओये अब तोसुना है कि भाजपाई ८७ विधायक जीतन राम मांझी कि सरकार को ढोने के लिए लालायित हो रहे हैं |ओये हसाडे सोणे ते काबिल नितीश कुमार जी को जलील करने के लिए ही जीतन राम मांझी जैसे अयोग्य को सीएम की कुर्सी से चिपकाये रखा जा रहा है ये तो भई नंगई की हद है

झल्ला

ओ मेरे चतुर सुजान आप शायद देख नही पाये कि जीतन और मांझी के बीच में “राम”स्थापित है और भाजपाइयों के लिए तो जहां “राम” हैं वहीं तो राम राम है आपने पहले राम वोलों को छोड़ाअब इस “राम” को भी छोड़ा लालू प्रसाद यादव के साथ हो लिए जो ना तो राम का हुआ नहीं राम राम का|
बिहार में जीतन और मांझी के बीच में”राम”स्थापित है इसीलिए भाजपा सीएम से राम राम जरूर करेगी

बिहार में विवादित बयानों के लिए कुख्यात हो चुके जीतन राम मांझी ने कमीशनखोरी स्वीकारी

[बिहार,पटना]विवादित बयानों के लिए कुख्यात हो चुके जीतन राम मांझी ने आज एक जनसभा में कमीशनखोरी स्वीकारी |
बिहार के मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने आज एक और विवादित बयान देकरअपनी मुसीबतों को बढ़ा लिया
पूर्व मुख्य मंत्री नितीश कुमार की नाराजगी के चलते अल्प मत में आ चुके सीएम श्री मांझी एक जनसभा को सम्बोधित कर रहे थे | भाषण के दौरान उन्होंने नितीश कुमार और पूर्व मुख्य मंत्रियों पर निशाना साधा |श्री मांझी ने राज्य के पुल निर्माण कार्य में कमीशनखोरी होने का आरोप लगाया |
लेकिन इसके साथ ही यह भी कह गए कि कुछ कमीशन उन्हें भी मिलती है |
महा दलित कोटे से आये श्री मांझी ने नितीश कुमार का नाम लिए बगैर कहा कि जब उन्होंने इस कमीशन खोरी को रोकने की कोशिश की तो वे[नितीश कुमार]उन्हें मुख्यमंत्री पद से हटाने में लग गए।उन्होंने कहा कि इस प्रकार के पैसे को काट कर गरीबों के कल्याण में लगाया जाएगा|
गौरतलब है कि आज कल जे डी यूं +आरजे डी+कांग्रेस+सपा आदि जीतन राम मांझी को सी एम पद से हटाने के लिए एक जुट हैं नितीश कुमार ने ही जीतन राम मांझी को मुख्य मंत्री बना कर पद छोड़ा था |वर्तमान में मांझी ने बगावती तेवर अख्तियार कर लिए हैं

दिल्ली में बिखरी”कमल”पंखुड़ियों को बिहार में उगाने के लिए क्या गवर्नर राज लगेगा ?

झल्ले दी झल्लियां गल्लाँ

बसपाई चीयर लीडर

ओये झल्लेया ये क्या हो रहा है |ओये हसाडे सोणे बिहार में क्या गंद मचाया जा रहा है |ये भाजपाई लोग वहां भी अपना कमल खिलाना चाह रहे हैं|पहले तो वहां अपने विश्वास पात्र केसरी नाथ त्रिपाठी को गवर्नर बना दिया अब वहां और नितीश कुमार को तिगनी का नाच नचवा दिया अब वहां राष्ट्रपति शासन लागू करके सब की ऐसी की तैसी करने पे तुले हुए हैंओये हसाडे बहन मायावती जी ने भी केंद्र को चेतावनी दे दी है|ओये हमने इन भाजपाइयोंके “कमल” की और पंखुड़ियाँ खिलने नहीं देनी हैं

झल्ला

ओ भापा जी आप जी की बहन जी इतने अरसे बाद बोली और जब बोली तो कुछ भी तो नहीं बोली |
अरे भापा जी दिल्ली में भी तो गवर्नर]एल जी] राज था इसपर भी भाजपा शर्मनाक तीन पर ही अटक कर रह गई |
अब जब एक एक्सपेरिमेंट से पहले से खिली हुई कमल की पंखुड़िया दिल्ली में बिखर कर रह गई ऐसे में उस घातक एक्सपेरिमेंट को बिहार में दोहराया जाएगा इसमें झल्ले को तो पूरा शक है जी

बिहार के राजनीतिज्ञों ने राज्यपाल के हाथों में सरकार की पतवार सौंपी

Rebellious Jitan Ram Manjhi

Rebellious Jitan Ram Manjhi

बिहार की राजनीती की पतवार अब राज्यपाल के हाथों में दे दी गई है | इसके लिए जे डी [यूनाइटेड] के दोनों धड़ों के समर्थकों ने गवर्नर केसरी नाथ त्रिपाठी से अलग अलग मुलाकात की और अपना पक्ष रखा |राज्यपाल ने फ़िलहाल दोनों पक्षों को दिलासा दे कर लौटाया
जनता परिवार के नितीश कुमार+शरद यादव+लालू प्रसाद यादव+अपने कांग्रेस और लेफ्टिस्ट अादि सहयोगियों के साथ गवर्नर से मिले और सरकार बनाने का न्योता माँगा |उन्होंने अपने साथ १३० विधायक होने का दावा भी किया | इसके पश्चात जीतन राम मांझी भी गवर्नर से मिले और नितीश कुमार को असंवैधानिक उत्तराधिकारी बताकर स्वयं के पक्ष में बहुमत होने का दावा किया|इसके अलावा नितीश ने इसी माह होने वाले बजट सत्र की वैधानिकता का भी प्रश्न खड़ा किया
बिहार के मुख्यमंत्री का पद छोड़ने और नीतीश कुमार के लिए रास्ता बनाने से इंकार करने वाले जीतन राम मांझी को आज पार्टी अध्यक्ष शरद यादव ने ‘‘पार्टी विरोधी गतिविधियों ’’में शामिल रहने के लिए निष्काषित कर दिया।
मांझी को ऐसे समय में पार्टी से निष्काषित किया गया है जब नीतीश कुमार की आज दोपहर डेढ बजे राज्यपाल केसरीनाथ त्रिपाठी से मुलाकात होनी है जहां वह सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे।। मुख्यमंत्री पद से हटाए जाने की अटकलों के बीच जीतन राम मांझी ने पूरी तरह बगावती रुख अपना लिया है। नितीश कुमार द्वारा बुलाई गई विधायक दल की बैठक को अवैध करार देते हुए उन्होंने 20 फरवरी को जदयू विधायक दल की बैठक बुलाई है।
इसके साथ ही पिछले एक माह से भी अधिक समय से चल रही राजनीतिक उठापटक और जदयू में मचा घमासान अब खुले मंच पर आ गया है। मंत्री नरेंद्र सिंह, नितीश मिश्रा और वृषिण पटेल ने भी मांझी को हटाए जाने विरोध करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा विधायक दल की बैठक को अवैध बताया है।
चर्चा इस बात की भी है कि सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव ने बुधवार रात नीतीश कुमार को फोन कर खुद मुख्यमंत्री की कुर्सी संभालने के लिए कहा था।
जबकि नितीश कुमार का आरोप है के पीएम के इशारों पर जीतन राम मांझी बगावती हुए हैं
कई दिनों से बगावती सुर व लगातार पार्टी लाइन से हटकर बयान देने वाले मांझी को कुर्सी से हटाने के लिए जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष, महासचिव के साथ दूसरे तमाम बड़े नेता पटना में डेरा डाले हुए हैं।
बिहार सरकार के सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा जारी बयान में कहा गया कि बैठक बुलाने का अधिकार सिर्फ विधायक दल के नेता को होता है। वर्तमान में इसके नेता खुद मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी हैं और उन्होंने ऐसी कोई आधिकारिक बैठक नहीं बुलाई है। लिहाजा यह बैठक पूरी तरह अवैध है। सरकारी बयान में कहा गया कि मुख्यमंत्री के इस्तीफे को लेकर जो अफवाह उडा़ई जा रही है, वह भी बेबुनियाद है और मुख्यमंत्री इस्तीफा नहीं देने जा रहे हैं।इस सरकारी ब्यान की भी नितीश कुमार द्वारा आलोचना की गई
मांझी भी तलाश रहे विकल्प
भाजपा ने अपने पत्ते नहीं खोलने के साथ ही वस्तुत: बिहार के मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी की ओर झुकाव दर्शाते हुए आज विश्वास जताया कि वह बहुमत सिद्ध करने में सफल होंगे और नीतीश कुमार के खेमे के हाथ ‘‘निराशा’’ ही आएगी।
बिहार में गहराते सियासी संकट के बीच जदयू की सहयोगी कांग्रेस+आर जे डी ने आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भाजपा पर आरोप लगाया कि उनकी जीतन राम मांझी के साथ मिलीभगत है
राज्य में बढे दलित नेता राम विलास पासवान के अनुसार मांझी को हिलाने वाले स्वयं ही ख़ाक हो जायेंगे

Rebellious Jitan Ram Manjhi Refuses to Oblige Mentor Nitish With Resignation

[Patna]Jitan Ram Manjhi Refuses to Oblige his Mentor Nitish Kumar With His resignation
Rebellious Jitan Ram Manjhi Is Not Willing To Surrender Before His Own Mentor Nitish Kumar Calling Him Power Hungry
Manjhi is trying to keep his seat upto house of 20th February For that he may have cabinet expansion soon;Jitan Ram Manjhi may introduce two deputy-chief ministers, including a Muslim
Bihar Chief Minister Jitan Ram Manjhi Said that if he could not prove majority in the Assembly then he will step down
Bihar Chief Minister Jitan Ram Manjhi has refused to Oblige his Mentor Nitish Kumar With His resignation from the post of CM .
Governor may take action on the advice of present Chief Minister Jitan Ram Manjhi
Bihar Governor Keshri Nath Tripathi has accepted resignation of 20 Cabinet Ministers, who put in their papers yesterday
Manjhi Met With PM And BJP President He does not rule out support from BJP, says whoever supports is welcome.

उपभोक्ताओं की शिकायतें प्राथमिकता के आधार पर दूर करने के लिए खोले जायेंगे ग्राहक सेवा केंद्र:पासवान

[पटना]उपभोक्ताओं की शिकायतों को प्राथमिकता के आधार पर दूर करने के लिए देश भर में खोले जायेंगे ग्राहक सेवा केंद्र:यह घोषणा आज केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान ने अपने गृह प्रदेश बिहार के पटना में की
केंद्रीय जन वितरण प्रणाली मंत्री श्री रामविलास पासवान ने आज पटना में मीडिया में कहा कि उपभोक्ताओं को शिकायतों का एक ही जगह निपटारा की सुविधा प्रदान करने के लिए देश भर में ग्राहक सेवा केंद्र खोले जायेंगे ।
इन केंद्रों में ग्राहकों के लिए परामर्श और मध्यस्थता की सुविधाएं उपलब्ध होंगी ।
श्री पासवान ने कहा कि ग्राहक सेवा केंद्र के अधिकारी उपभोक्ताओं की शिकायतों को प्राथमिकता से दूर करेंगे ।
भ्रामक विज्ञापनों से उपभोक्ताओं की हितों की रक्षा के संबंध में श्री पासवान ने कहा कि उपभोक्ता मामले विभाग ने इस संबंध में एक अंतर मंत्रालयी समिति का गठन किया है जो इस समस्या से निपटेगा।
केंद्रीय मंत्री ने बताया कि एकीकृत कार्ययोजना से उनके मंत्रालय ने आवश्यक वस्तुओं की बढती कीमतों पर नियंत्रण किया है ।
प्याज और आलू को आवश्यक वस्तुएं घोषित किया गया है ताकि भंडार नियंत्रण के आदेश जारी किया जा सके और राज्यों की ओर से जमाखोरी रोकने के उपाय किये जा सकें ।
केंद्रीय खाद्य मंत्री ने कहा राज्यों को फलों और सब्जियों को एपीएमसी कानून से संबंधित सूची से हटाकर उनकी मुक्त आवाजाही प्रदान करने की सलाह दी गयी है ताकि किसानों के पास अपने उत्पाद बेचने के व्यापक विकल्प उपलब्ध हो और उपभोक्ता सस्ते दाम में उतपादों को खरीद सकें ।
श्री रामविलास पासवान ने कहा कि खाद्य, उपभोक्ता मामले और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय ने जमाखोरी को गैर जमानती अपराध बनाने और कालाबाजारी करने वालों की हिरासत अवधि बढाने जैसे कडे कदम उठाये है ।
फोटो कैप्शन
The Union Minister for Consumer Affairs, Food and Public Distribution, Shri Ram Vilas Paswan addressing a press conference to brief about initiatives of his ministry, at Patna on January 03, 2015.