Ad

Tag: BikramSinghMajithia

पंजाबी मजीठिया ने भी केजरीवाल के खिलाफ मानहानि का मुकद्दमा दायर कराया

[अमृतसर,पंजाब]पंजाबी मजीठिया ने भी केजरीवाल के खिलाफ मानहानि का मुकद्दमा दायर कराया|
पंजाब के राजस्व मिनिस्टर बिक्रम सिंह मजीठिया ने भी केजरीवाल के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर कराया |
आज शुक्रवार को चीफ जुडिशल मजिस्ट्रेट कार्यालय में यह केस फ़ाइल किया गया है \मजीठिया ने आरोप लगाया है के उनके परिवार के खिलाफ अरविन्द केजरीवाल द्वारा साजिशन बेबुनियाद ब्यान दिए जा रहे हैं|इससे पूर्व सी एम केजरीवाल+सांसद भगवंत मान +संजय सिंह ने मजीठिया और उसके परिवार पर ड्रग ट्रैफिकिंग का आरोप लगा कर मजीठिया की गिरफ्तारी की मांग की है जबकि मजीठिया द्वारा केजरीवाल से जनता की भावनाओं के साथ खिलवाड नहीं करने के अपील की गई है
गौरतलब हे के केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने भी दिल्ली के सीएम अरविन्द केजरीवाल और उसके साथियों पर मानहानि का सिविल और क्रिमिनल केस किये हुए हैं |सुप्रीम कोर्ट ने केजरीवाल के वकील राम जेठमलानी की तमाम दलीलों को दरकिनार करके कोई राहत नहीं दी है

ड्रग स्मगलिंग में मनी लांड्रिंग के आरोपी पंजाबी मंत्री मजीठिया ने मीडिया के सर ठीकरा फोड़ा

[जालंधर] ड्रग स्मगलिंग में ६ हजार करोड़ रुपयों की मनी लांड्रिंग के आरोपी पंजाब के मंत्री विक्रम सिंह मजीठिया ने मामले को उछालने के लिए मीडिया के सर ठीकरा फोड़ा |
पंजाब प्रांत में राजस्व मंत्री बिक्रम सिंह मजीठिया ने मीडिया पर उनका ट्रायल करने का आरोप लगाया |श्री मजीठिया ने जालंधर में प्रवर्तन निदेशालय के समक्ष 11 बजे निर्धारित समय पर पहुँच कर लगभग साढ़े चार घंटे तक सवालों के जवाब दिए| उसके पश्चात उन्होंने जांच में सहयोग का आश्वासन दिया लेकिन इसके साथ ही उनके निशाने पर मीडिया भी रहा |आरोपी मंत्री मजीठिया के अनुसार सच की तह तक जाने के लिए वोह स्वयं जाँच में सहयोग कर रहे हैं लेकिन मीडिया द्वारा उनका ट्रायल किया जा रहा है|
गौरतलब है कि मादक पदार्थ से संबंधित 6000 करोड़ रूपये के कथित मनी लांड्रिंग के एक मामले में उनके विरुद्ध पीएमएलऐ -अपराधिक मामला दर्ज किया जा चूका है और लिए समन तामील कराये गए हैं जिनका पालन कराने के लिए २६ दिसंबर को तीन सदस्यीय प्रवर्तन निदेशालय की टीम ED ने पंजाब के राजस्व मंत्री विक्रम सिंह मजीठिया से पूछताछ की।इसे पूर्व उन्हें समन तामील करा दिया गया था|
समन के आधार पर कांग्रेस+”आप”+अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा उनका इस्तीफा मांगा जा रहा है | श्री मजीठिया केंद्रीय खाद्य प्रसंस्र्ान मंत्री हरसिमरत कौर के भाई और पंजाब के उपमुख्य मंत्री सुखबीर सिंह बादल के साले भी हैं |दर्ज स्मगलिंग के के मामले में आरोपी ने मजीठिया को भी संलिप्त किया है जिसके आधार पर इन्हें आरोपी बनाया गया है