Ad

Tag: BirthAnniversaryOfRajivGandhi

Prime Minister “Modi”Remembers Late Rajiv Gandhi On His 72nd Birth Anniversary

[New Delhi]Nation Remembers Late Rajiv Gandhi On His 72nd Birth Anniversary
President Pranab Mukherjee+ Vice President Hamid Ansari Paid Floral Tributes To Former Prime Minister, late Rajiv Gandhi,on his 72nd birth anniversary, at Vir Bhoomi,in Delhi
Prime Minister Narendra Modi Tweeted
“Remembering former PM Rajiv Gandhi ji on his birth anniversary”
Photo Caption
The President, Shri Pranab Mukherjee performing parikrama at the Samadhi of the former Prime Minister, late Shri Rajiv Gandhi, on his 72th birth anniversary, at Vir Bhoomi, in Delhi on August 20, 2016.

Union Home Minister Administers Pledge For Communal Harmony :Sadbhavana Diwas

[New Delhi]Union Home Minister Administers Pledge For Communal Harmony And National Integration:Sadbhavana Diwas
The Union Home Minister Shri Rajnath Singh administered the Sadbhavna Diwas pledge to the officers and staff of the Union Ministry of Home Affairs and Department of Personnel and Training at Jalebi Chowk, North Block, here today.
The Home Secretary, Shri LC Goyal, Secretary, DoPT, Shri Sanjay Kothari and Senior Officers of both the Ministries were present. The pledge was followed by singing of the National Anthem.
The Birth Anniversary of late Prime Minister of India, Rajiv Gandhi is observed as “Sadbhavana Diwas” on 20th August nation-wide every year.
This theme of “Sadbhavana Diwas” is to promote National Integration and communal harmony among the people of all religions, languages. Goodwil towards everyone and eschewing violence are the motto of the “Sadbhavana Diwas”.
The theme is to be promoted by taking “Sadbhavana Day Pledge”.
Pledge
“I take this solemn pledge that I will work for the emotional oneness and harmony of all the people of India regardless of caste, region, religion or language. I further pledge that I shall resolve all differences among us through dialogue and constitutional means without resorting to violence”.

स्वर्गीय राजीव गांधी की स्मिृति में “सांप्रदायिक सौहार्द पखवाड़े” का आयोजन

[मेरठ]स्वर्गीय राजीव गांधी की स्मिृति में शोभित विश्वविद्यालय ने “सांप्रदायिक सौहार्द पखवाड़े” का आयोजन किया और सदभावना दिवस के महत्व से अवगत कराया
भारत सरकार के युवा कार्यक्रम + खेल मंत्रालय द्वारा प्रायोजित “सांप्रदायिक सौहार्द पखवाड़े” ३ सितम्बर, २०१४ तक चलेगा इस” कार्यक्रम में पोस्टर+वाद-विवाद प्रतियोगिता +कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे|
डॉ रेखा दीक्षित द्वारा संयोजित शपथ ग्रहण समारोह का उद्धघाटन माननीय कुलपति प्रो डॉ आर पी अग्रवाल द्वारा किया गया| उन्होंने समारोह में उपस्थित शिक्षकगंण व् विद्यार्थियों को सध्भावना दिवस के महत्व से अवगत करते हुए बताया कि भारत के स्वर्गीय प्रधानमंत्री श्री राजीव गांधी की जयंती को सध्भावना दिवस के रूप में मनाने का उद्द्येश्य विभिन्न धर्मों के लोगों के मध्य राष्ट्रीय एकता व् सध्भाव् की भावना को बल देना है|
इसके बाद कुलसचिव डॉ जयानंद ने उपस्थित शिक्षकगंण, विद्यार्थियों व् कर्मचारियों को “सद्भावना प्रतिज्ञा” ग्रहण करायी| बी.टेक बायोटेक्नोलॉजी के छात्र जीतेन्द्र सिंह ने राजीव गांधी के जीवन व् उप्लभ्धियों की झांकी प्रस्तुत की| इस अवसर पर डॉ ज्योति शर्मा, डॉ निधि त्यागी, डॉ ममता बंसल, लोकेन्द्र, आदित्य पुण्ढ़ीर, शिवा शर्मा, राशि अग्रवाल, मनु सिंह, संपत घोष आदि उपस्थित रहे|

सोनिया ने स्वर्गीय राजीवगांधी की ७०वीं जयंती पर पी एम मोदी को नकली सपनों का सौदागर बताया

[नई दिल्ली]कांग्रेस अध्यक्षा श्रीमती सोनिया गांधी ने अपने पति स्वर्गीय राजीव गांधी की ७० वीं जयंती पर महिला आरक्षण को लेकर प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी पर जोरदार हमला बोला | आज उन्होंने लिखे भाषण को पढ़ते हुए भी श्रोताओं से सीधे संवाद स्थापित किये और बीच बीच में श्रोताओं से सवाल किये और जवाब भी जोर शोर से उनकी पसंद के ही आये | सोनिया ने यह भी कहा कि नकली सपने दिखाने वाले लोग आगे बढ़ गए हैं।
दिल्‍ली में वीर भूमि पर पूर्व प्रधानमंत्री श्री राजीव गांधी की 70वीं जयंती के अवसर पर प्रार्थना सभा में भाग लेने के पश्चात श्रीमति सोनिया ने कांग्रेस महिला के सम्मलेन में ओजस्वी भाषण दिया अपनी सरकार द्वारा किये गए महिला कल्याणकारी कार्यों का ब्योरा देने के लिए उन्होंने प्रश्नोत्तरी को माध्यम बनाया |पूछा कि महिला सशक्तिकरण के लिए कार्य किसने किये +शौचाल्य+महिला आरक्षण+पिता की संपत्ति में पुत्री के अधिकार आदि आदि किसने दिलाये इनके जवाब भी उनके फेवर में ही आये |गौरतलब है कि पिछले दिनों नरेंद्र मोदी की सभाओं में महाराष्ट्र +हरियाणा के कांग्रेसी मुख्य मंत्री हूट हो चुके हैं| सम्भत इसीलिए चार राज्यों की विधान सभाओं में होने वाले चुनावों और यूं पी में उपचुनावों में लड़ाई के लिए श्रीमती सोनिया ने कमान अपने हाथों में सम्भाल ली है |
पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी की ७० वीं जयंती पर कांग्रेस के महिला सम्मेलन में नरेंद्र मोदी सरकार पर एक बार फिर निशाना साधते श्रीमती सोनिया ने कहा कि मौजूदा सरकार यूपीए सरकार की योजनाओं को ही लागू कर रही है।
सोनिया गांधी ने कहा कि कांग्रेस महिला आरक्षण के प्रण से पीछे नहीं हटेगी। उन्होंने कहा, हमलोगों ने बहुत कुछ किया, लेकिन ये बातें आम लोगों के सामने नहीं आ पाई और वे कुछ लोगों के झांसे में आ गए। नकली सपने दिखाने वाले लोग आगे बढ़ गए हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान के संदर्भ में सोनिया ने कहा कि कौन नहीं जानता कि निर्मल भारत अभियान की शुरुआत यूपीए सरकार के कार्यकाल में ही की गई थी।
सोनिया ने कहा, कि कांग्रेस पार्टी महिलाओं को आरक्षण के लिए केंद्र की एनडीए सरकार पर लगातार दबाव डालेगी।
फोटो कैप्शन
PresidentPranab Mukherjee, the Vice President, Shri Mohd. Hamid Ansari, the former Prime Minister, Dr. Manmohan Singh and other dignitaries at a prayer meeting, at the Samadhi of former Prime Minister, late Shri Rajiv Gandhi, on his 70th birth anniversary, at Vir Bhoomi, in Delhi on August 20, 2014.