Ad

Tag: BirthDayOfNarendraModi

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ६६वें जन्मदिन पर राष्ट्रपति सहित नेताओं ने दी बधाई

[नयी दिल्ली] भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 65 वर्ष के हो गए राष्ट्रपति सहित नेताओं ने दी बधाई
पीएम के जन्मदिन पर राजनीति के क्षेत्र से जुड़े कई नेताओं ने उनके अच्छे स्वास्थ्य एवं लंबी आयु की कामना करते हुए उन्हें शुभकामाएं दीं।
भारत के राष्ट्रपति प्रणब मुख़र्जी ने अपने बधाई सन्देश में मोदी के १५ महीने के कार्यकाल की प्रशंसा भी की
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया,
‘‘ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को जन्मदिन की बधाई। मैं उनके अच्छे स्वास्थ्य और उनकी लंबी आयु की कामना करता हूं।’’
श्री मोदी ने भी केजरीवाल को उनके जन्मदिन पर मुबारकबाद दी थी।
इस बीच नेशनल कान्फ्रेंस के नेता और जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा,
‘‘ नरेंद्र मोदी जी को जन्मदिन की शुभकामनाएं। देश की सेवा करने के लिए ईश्वर आपको लंबी आयु दे।’’
भाजपा के अध्यक्ष अमित शाह ने भी माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट पर प्रधानमंत्री मोदी को बधाई देते हुए कहा कि वह ईश्वर से ‘‘उनकी लंबी आयु और उनके अच्छे स्वास्थ्य’’ की कामना करते हैं।
मंत्रिमंडल में मोदी के सहयोगियों अरण जेटली और राजनाथ सिंह ने भी उन्हें ट्विटर के माध्यम से बधाई दी।

नरेंद्र मोदी को जन्म दिन के उपहार में माँ ने ५ हजार रुपये बाढ़ पीड़ितों के कल्याणार्थ दिए

भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी आज 64 साल के हो गए | हर बार की तरह इस बार भी उन्होंने अपनी वयोवृद्ध मां से मुलाकात की और उनका आशीर्वाद लिया। माँ के हाथ से निवाला भी ग्रहण किया |
प्रधानमंत्री बनने के बाद अपना पहला जन्मदिन मना रहे मोदी गांधीनगर में राजभवन से अपने भाई के घर बिना किसी सुरक्षा घेरे के अपनी मां हीराबेन से मिलने गए।
मोदी के आगमन को देखते हुए पूरे इलाके की काफी साफ सफाई की गयी।
इस अवसर पर हीराबेन ने बाढ़ प्रभावित जम्मू कश्मीर के लिए प्रधानमंत्री राहत कोष में 5000 रूपये का दान किया।
गौरतलब है कि जम्मू कश्मीर में आई भीषण बाढ़ से द्रवित पी एम ने अपना जन्म दिन उत्सव नहीं मनाए जाने की अपील जारी की थी इसके साथ ही उन्होंने पी एम राष्ट्रीय राहत कोष में दान करने की भी अपील की थी इसीके फलस्वरूप पी एम की माँ हीरा बेन ने ५ हजार रुपये का चेक पी एम राष्ट्रीय राहत कोष के लिए अपने पुत्र को सौंपा|इस अवसर पर जापान के समकक्ष नेता शिंजो अबे और भारत के राष्ट्रपति प्रणब मुख़र्जी ने भी उन्हें दूरभाष पर बधाई दी
फोटो कैप्शन
The Prime Minister, Shri Narendra Modi taking blessing of his mother, in Gandhinagar, Gujarat on September 17, 2014.

मोदी भापे ने दोहराया अपना तकिया कलाम ना जन्म दिन मनाऊंगा और नाही मनाने दूंगा

झल्ले दी झल्लियां गल्लाँ

भाजपाई चीयर लीडर

ओये झल्लेया देखा हसाडे नरेंद्र भाई दामोदर दास मोदी की ऊंची सोच |ओये मोदी जी पहली बार प्रधान मंत्री बने हैं और पी एम की वर्दी में पहली बार चीन के सुप्रीमो शी जिनपिंग के साथ गुजरात में जन्म दिन मनाने का मौका आया तो जम्मू काश्मीर में तबाही आ गई| इससे हसाडे मोदी जी के दिल पर इतना गहरा आघात लगा है कि उन्होंने पहली बार अपना ६४ वा जन्म दिन १७ सितम्बर को मनाये जाने से इंकार कर दिया है |है

झल्ला

ओ मेरे सेठ जी [मन+जीत]मंजीत भाई दामोदर दास मोदी का तकिया कलाम बन गया है [१]ना खाऊंगा न खाने दूंगा[२]ना सोऊंगा और नहीं सोने दूंगा |इसी को दोहराते हुए कह दिया होगा कि अब न तो अपना जन्म दिन मनाऊंगा और न ही किसी दूसरे को ही मनाने दूंगा| वैसे झल्लेविचारानुसार ये तो पता नहीं कितने लोग इस अपील पर कश्मीर राहत में दान देंगे मगर यह निश्चित है कि ऐसी विकट घडी में जन्म दिन नहीं मनाने से जन्म दिन के बाद आने वाली गालियों+राजनीतिक आलोचनाओं|न्यूज़ ट्रेडर्स के हमलों की गिफ्टों को संजो रखने के लिए शोकेस खरीदने के झंझट से मोदी भापा बच गए|

प्रधानमंत्री ने जे&के त्रासदी से आहत होकर अपना जन्म दिन नहीं मनाने की करी भावुक अपील

[नई दिल्ली]प्रधानमंत्री ने जे&के त्रासदी से आहत होकर अपना जन्म दिन ना मनाने की करी भावुक अपील|
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपना जन्म दिन ना मनाने की भावुक अपील मित्रों और शुभचिंतकों से की है,
प्रधानमंत्री ने उनका जन्म दिन मनाने के बजाय जम्मू-कश्मीर में जारी राहत कार्यों में जुटने को कहा है |
प्रधानमंत्री श्री
प्रधानमंत्री ने कहा है, ‘मुझे विभिन्न स्थानों से यह जानकारी मिली है कि मित्र और शुभचिंतक मेरा जन्मदिन बनाने के लिए तरह-तरह के कार्यक्रम आयोजित करने का मन बना रहे हैं।
मेरा विनम्र निवेदन है- मेरा जन्मदिन न मनाएं।इसके बजाय अपना समय और संसाधन लगाते हुए जम्मू-कश्मीर में जारी राहत कार्यों में पूरी तरह से जुट जाएं। यह वक्त जम्मू-कश्मीर के भाई-बहनों के साथ खड़े होने का है।
17 सितम्बर को राष्ट्रपति शी जिनपिंग गुजरात में होंगे।
हम गर्मजोशी के साथ उनकी अगवानी करने की तैयारी में हैं,
लेकिन जन्मदिन पर कोई आयोजन नहीं होगा।’