Ad

Tag: BJD

ट्रिपल तलाक़ बिल पर लोस में राजनितिक दलों की दोहरी मानसिकता

[नईदिल्ली]ट्रिपल तलाक़ बिल पर लोस में राजनितिक दलों की दोहरी मानसिकता
ट्रिपल तलाक़ बिल पर लोक सभा में सुनवाई के दौरान राजनितिक दलों की दोहरी मानसिकता नजर आई|अधिकाँश विपक्ष ने बिल का समर्थन किया लेकिन संसोधनों को आवश्यक बताया मगर अपने संसोधनों पर वोटिंग का साहस नहीं जुटा पाए
कुछ सदस्यों ने
असदुद्दीन ओवैसी
एनके प्रेमचंद्रन
जॉइस जॉर्ज बी महताब,
ए संपत,
अधीर रंजन चौधरी और सुष्मिता देव आदि ने बिल में अनेकों संशोधन
लेकिन प्रस्तुत किये गए सारे संशोधनों को नकार दिया.गया
बीजद और एआईएमआईएम के ओवैसी ने तो सदन से वाकआउट तक किया.
इस सबके बावजूद संसोधनों के लिए कराये गए डिवीज़न पर केवल दो वोट ही मिले
ओवैसी को तो उनके एक संसोधन पर केवल एक ही वोट मिला
मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस जहाँ बिल में संसोधनों की मांग करती रही वहीँ पार्टी सदस्य संसोधनों से किनारा करते रहे
बीजद और एआईएमआईएम ने तो वाकआउट भी किया लेकिन वोटिंग के नाम पर सभी एकजुटता नहीं बना बाए

१५ वी लोक सभा में शेड्यूल्ड ट्राइब कोटे की २० सीटें कांग्रेस के खाते में रही

१५ वी लोक सभा में कांग्रेस के टिकट से अनुसूचित जन जाति[ ST ]के २० उम्मीदवार जीते थे |शेड्यूल्ड ट्राइब कोटे की १३ सीटे लेकर भाजपा दूसरे नंबर पर खिसकी थी |२००९ में कुल ४७ सीटों में से कांग्रेस ने २० सीटों पर विजय पाई| भाजपा को केवल १३ सीटों से ही संतोष करना पड़ा जबकि २००४ के जनरल इलेक्शन में भाजपा १५ सीटों के साथ नंबर वन पर थी और कांग्रेस १४ सीटों के साथ दूसरे नंबर पर रही थी| २००९ में कुल ४७ सीटों में से बी जे डी और सी पी एम् ने भी क्रमश ३ और २ सीटें हासिल की| १४ वी लोक सभा में सी पी एम् के खाते में ३ सीटें थी| २००९ में मध्यप्रदेश में सबसे ज्यादा ६ सीटें थी जबकि झारखंड में ५और ओड़िसामें भी ५ सीटें थी +छत्तीस गढ़ में ४+गुजरात और महाराष्ट्र प्रत्येक में ४, ४ सीटें थी
[A][2004] 41 ============================ [[B] [2009]47
[1]B J P===१५===============================B J P====13
[2]I N C====१४==============================I N C ====20
[3]C P M===३==============================C P M ====2
[4]INDEP===२==============================INDEP====2
CourtesyPIB