Ad

Tag: BJP

कांग्रेस ने पूछे नौ सवाल;भाजपा ने इसे विकृत घृणा’बताया

(नई दिल्ली)कांग्रेस ने पूछे नौ सवाल;भाजपा ने इसे विकृत घृणा’बताया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नौ साल पूरे होने पर कांग्रेस ने शुक्रवार को उनसे माफी मांगने की मांग की और इसे लोगों से ‘‘विश्वासघात’’ करार दिया और बढ़ती कीमतों तथा बेरोजगारी जैसे मुद्दों पर उनसे नौ सवाल पूछे। 

विपक्षी दल ने यह भी कहा कि सरकार को इस दिन को ‘माफी दिवस’ के रूप में चिह्नित करना चाहिए और एक पुस्तिका ‘नौ साल, नौ सवाल’ जारी की। इसने कहा कि मोदी नौ साल पहले इसी दिन प्रधानमंत्री बने थे और इसलिए पार्टी उनसे नौ सवाल पूछना चाहती है।

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने ट्विटर पर कहा, “पिछले 9 वर्षों में, मोदी सरकार करोड़ों युवाओं का रोजगार छीनने में” विश्वगुरु “बन गई है” और इस अवसर को चिह्नित करने के लिए हैशटैग “# NaakamiKe9Saal” का इस्तेमाल किया।

नरेंद्र मोदी सरकार की नौवीं वर्षगांठ पर कांग्रेस की ओर से की गई आलोचना को भाजपा ने शुक्रवार को खारिज करते हुए इसे ”झूठ का पुलिंदा और धोखे का पहाड़” बताया और कहा कि सवाल ”विकृत घृणा” से पैदा हुए हैं। पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद ने विभिन्न मुद्दों पर सरकार के खिलाफ कांग्रेस के आरोपों का खंडन किया और जोर देकर कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था “नाजुक पांच” स्थिति से उठकर दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गई है।

कांग्रेस ने शुक्रवार को बढ़ती कीमतों, बेरोजगारी और किसानों की आय जैसे मुद्दों पर पीएम मोदी से नौ सवाल पूछे और उनके कार्यकाल के दौरान “विश्वासघात” के लिए माफी की मांग की। विपक्षी दल ने यह भी कहा कि सरकार को इस दिन को ‘माफी दिवस’ के रूप में मनाना चाहिए

फिल्म केरला स्टोरी की कहानी के पीछे की कहानी

फिल्म केरला स्टोरी की कहानी के पीछे की कहानीधर्मांतरण पर बनी बहुभाषी फिल्म केरला स्टोरी ने पूर्व की कश्मीर फ़ाइल की भांति बॉक्स ऑफिस नंबरों पर कब्जा कर लिया ,अब फिल्म की कहानी के बजाए कहानी के पीछे की कहानी पर चर्चा होनी चाहिए ,क्योंकी फिल्म को प्रतिबन्धित करने या टैक्स फ्री करने से सरकारी खजाने का नुक्सान होता है, केरलमें फिल्म को प्रतिबंधित करने की मांग हो रही है मगर

लखनऊ में, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्विटर पर घोषणा की कि सुदीप्तो सेन द्वारा निर्देशित और विपुल शाह द्वारा निर्मित फिल्म उनके राज्य में कर मुक्त होगी। शुक्रवार को अपने मंत्रिमंडल के सदस्यों के साथ बहुचर्चित फिल्म देखेंगे।

भाजपा शासित उत्तर प्रदेश के अलावा उत्तराखंड में कर मुक्त कर दिया गया

संसद 3सरे दिन भी बिना चर्चा के ही दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित

(नई दिल्ली) भारतीय संसद आज भी बिना चर्चा के ही  दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित की गई ,विदेशो में लोकतन्त्र की दुहाई देकर भाजपा सरकार को कटघरे में लाने का प्रयास करने वाले राहुल गांधी की  कांग्रेस पार्टी आज तीसरे  दिन भी मुद्दे पर चर्चा के बजाए, हाथों में तख्तियां लेकर पीठ के सामने  अदानी अदानी खेलते रहे ,अध्‍यक्ष ओम बिड़ला ने लगतार अपनी  अपील बेकार जाते देख कर सदन की कार्यवाही दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी, नेता सदन पीयूष गोयल राहुल गांधी से माफी की मांग उठाते रहे,उधर राज्य सभा में पत्र पाताल पर रखे जाने की औपचारिकता के पश्चात अध्ययन जगदीप धनकड़ का जादू नहीं चला

आप ने दिल्ली मेयर के चुनाव में भाजपा की उम्मीदों पर झाड़ू फेरा

(नयी दिल्ली) आप ने दिल्ली मेयर के चुनाव में भाजपा की उम्मीदों पर झाड़ू फेर कर शैली ओबेरॉय को मेयर बनाया निकाय चुनाव के करीब ढाई महीने बाद
 बुधवार को दिल्ली को मेयर मिल गया और आम आदमी पार्टी की
 उम्मीदवार शैली ओबेरॉय ने बहुप्रतीक्षित चुनाव में बुधवार को भाजपा की रेखा गुप्ता को हरा दिया। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली आप ने नतीजों को दिल्लीवासियों की जीत करार दिया और भाजपा पर निशाना
 साधते हुए कहा कि "गुंडे" हार गए। जीत का अंतर 34 मतों का था। मेयर चुनाव में अंकगणित आप के पक्ष में था, जिसे कुल 274 मतों में से भाजपा के 113 मतों के मुकाबले 150 मत मिले थे। निर्दलीय पार्षदों के दो मत पड़े।

भाजपा ने आप से दिल्ली हज समिति की अध्यक्षता हथियाई

भाजपा ने आप से दिल्ली हज समिति की अध्यक्षता हथियाई(नई दिल्ली) भाजपा ने आप से दिल्ली हज समिति की अध्यक्षता हथियाई भाजपा से संबद्ध कौसर जहां को दिल्ली हज समिति का अध्यक्ष चुना गया कौसर दिल्ली हज कमेटी की अध्यक्ष का पद संभालने वाली दूसरी महिला होंगी।
 कांग्रेस नेता ताजदार बाबर इस पद पर निर्वाचित होने वाली पहली महिला थीं।
आप ने आरोप लगाया कि जहान को भाजपा और कांग्रेस के बीच मिलीभगत के कारण चुना गया,मालूम हो कि भाजपा और आप के दो सदस्यों के अलावा एक कांग्रेस सदस्य है 

देश की संसद में चर्चा और दिल्ली की एमसीडी में आज भी चुनाव नहीं हुए ;हंगामा

(नई दिल्ली)देश की संसद में चर्चा और दिल्ली की एमसीडी में आज भी चुनाव नहीं हुए ;हंगामा
दिल्ली नगरपालिका भवन को एक महीने में तीसरी बार महापौर चुने बिना
 स्थगित किए जाने के बाद आप नेता आतिशी ने सोमवार को कहा कि पार्टी उच्चतम न्यायालय का दरवाजा खटखटाएगी ताकि चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से कराये जा सकें। अदालत की निगरानी के तरीके"। मनोनीत सदस्यों को पद के चुनाव में मतदान करने की अनुमति देने पर हंगामे के बाद सोमवार को नगरपालिका सदन महापौर का चुनाव करने में विफल रहा। दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) हाउस सुबह करीब 11:30 बजे इकट्ठा हुआ, आधे घंटे की देरी के बाद, पीठासीन अधिकारी सत्या शर्मा ने घोषणा की कि महापौर, उप महापौर और स्थायी पदों के चुनाव में एल्डरमैन को मतदान करने की अनुमति दी जाएगी। समिति के सदस्य जो एक साथ आयोजित किए जाएंगे। इससे पूर्व आप और भाजपा ने एक दूसरे पर चुनाव के दोहरां हंगामा करने का दोष लगाते हुए सोशल मीडिया पर आरोपो के तीर छोड़े गए उधर सासंद के दोनों सदानो में अदानी समूहों को लेकर हंगामा हुआ

पंजाब कांग्रेस के पूर्व वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल भाजपा में गये

(नयी दिल्ली)पंजाब कांग्रेस के पूर्व वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल भाजपा में गये  पंजाब मैं कप्तान अमरिंदर सिंह की सरकार के पूर्व वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल
 कांग्रेस पर गुटबाजी का आरोप लगाते हुए भाजपा में शामिल हो गये,मनप्रीत प्रकाश सिंह बादल के भतीजे है और कैप्टन अमरिंदर के विश्वास पातर भी है 
राहुल गांधी की पंजाब में भारत जोड़ो यात्रा के दौरों यह एक झटका है,उन्होंने भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की सराहना करते हुए कहा कि उनके लगभग नौ साल के शासन में भारत कूटनीतिक और आर्थिक रूप से मजबूत होकर उभरा है। पंजाब की स्थिति पर चिंता जताते हुए उन्होंने कहा कि राज्य 'फिसल रहा' है और भाजपा ही एकमात्र ऐसी पार्टी है जो इसके सामने आने वाली चुनौतियों का मुकाबला कर सकती है

भाजपा ने जगत प्रकाश नड्डा की अध्‍यक्षता को जून 2024 तक बढ़ाया,

(नई दिल्ली)भाजपा ने जगत प्रकाश नड्डा की अध्‍यक्षता को जून 2024 तक बढ़ाया,

भाजपा ने अपने राष्ट्रीय अध्‍यक्ष जगत प्रकाश नड्डा की अध्‍यक्षता को जून 2024 तक बढ़ाया,केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने यह जानकरी देते हुए नड्डा की उपलब्धियों का भी उल्लेख किया और इस कार्यकाल को बढ़ाने के पीछे सदस्यता अभियान भी एक कारण भी बताया ,गौरतलाब है के 2024 में चुनाव होने हैं जाहिर है नड्डा के अनुभव का उपयोग होगा।बताते चलें कि नड्डा के ग्रह प्रदेश हिमाचल में भाजपा केवल 37000 वोटो से इतिहास बनाने से चूक गई

साभार भाजपा

नड्डा ने 9 राज्यों में होने जा रहे चुनाव जीतने को मंत्र दिया

(नई दिल्ली),भजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने विश्व की सबसे बड़ी अपनी पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी को 9 राजयों के 2023 में होने जा रहे
चुनाव जीतने के लिए कमर कसने का आह्वान किया ,इसके लिए गुजरात की तर्ज पर बूथ प्रबंधन का मंत्र अपनाने को प्रे रि त किया.मंत्र  का   उच्चारण  करने के लिए 130000 बूथ चिनहित किए जा चुके है,नड्डा ने कार्यकर्ताओ में जोश भरते हुए हिमाचल में हार के आंखे भी बताएं, उनके अनुसार मातृ 37000 वोट से ही भाजपा इतिहास बदलने से पि छड़ गई

भगवा पार्टी की सरकारों ने मीडिया पर ‘कभी प्रतिबंध नहीं लगाया -राजनाथ

(नयी दिल्ली)भगवा पार्टी की सरकारों ने मीडिया पर ‘कभी प्रतिबंध नहीं लगाया -राजनाथ

रक्षा मंत्री #राजनाथ सिंह ने रविवार को कहा कि भगवा पार्टी की सरकारों ने किसी भी मीडिया संगठन पर ”कभी कोई प्रतिबंध नहीं लगाया”
उन्होंने 1951 में अनुच्छेद 19 में संशोधन का जिक्र करते हुए कहा कि जबकि कांग्रेस सरकार ने अभिव्यक्ति की आजादी पर अंकुश लगाने के लिए संविधान में संशोधन तक कर दिया था।
#आरएसएस से जुड़े साप्ताहिक “#पांचजन्य” द्वारा आयोजित एक सम्मेलन में बोलते हुए, सिंह ने कहा कि अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के संबंध में देश में फिर से एक बहस शुरू हो गई है। “दिलचस्प बात यह है कि जो लोग आज मीडिया की स्वतंत्रता के उल्लंघन का आरोप लगाते हैं, वे भूल जाते हैं कि चाहे अटलजी (पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी) की सरकार हो या (प्रधानमंत्री नरेंद्र) मोदीजी की सरकार, उन्होंने कभी किसी मीडिया हाउस पर कोई प्रतिबंध नहीं लगाया, न ही कटौती की। किसी को भी किसी भी तरीके से बोलने और अभिव्यक्ति की आजादी का अधिकार है।”