Ad

Tag: BJP

साध्वी उमा मैया रोबर्ट वढेरा को जेल की हवा तो तभी खिलवाएंगी अगर……

झल्ले दी झल्लियां गल्लाँ

भाजपाई चीयर लीडर

ओये झल्लेया देखा हसाड़ी साध्वी पूज्य उमा भारती जी का कमाल ओये उन्होंने उच्चारित कर दिया है कि केंद्र में “अगर” हसाड़ी सरकार बन गई तो कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी के प्रिय भ्रष्टाचारी दामाद रोबर्ट वढेरा को तो जेल की हवा जरूर पर जरूर खिलवा ही देंगे

झल्ला

ठीक है भ्र्ष्टाचारियों को जेल जाना ही चाहिए लेकिन आप जी की साध्वी टर्न्ड पॉलिटिशियन उमा मैया ने “अगर” शब्द का प्रयोग किया है ऐसे में झल्लेविचारनुसार अगर हसाडे घर के ना मरते तो हसाड़ी खाट भी आज लन्दन तक बिछती|

अरविंद केजरीवाल पर आज फिर हमला हुआ इसके लिए भाजपा पर ही भड़ास निकाली

पिछले चार दिन में आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल पर आज फिर हमला हुआ इसके लिए उन्होंने फिर भाजपा पर ही भड़ास निकाली
उत्तर पश्चिम दिल्ली के सुल्तानपुरी इलाके में रोडशो के दौरान अज्ञात शख्स ने उन्हें थप्पड़ मार दिया। चार दिनों में केजरीवाल पर यह दूसरी बार हमला हुआ है हमेशा की तरह केजरीवाल ने इसके लिए भाजपा को ही जिम्मेदार ठहराया है |इस पर भाजपा के दिल्ली इलेक्शन इंचार्ज वी के मल्हौत्रा ने केजरीवाल की पिटाई को पब्लिसिटी स्टंट बता कर “आप” पार्टी का मखौल उड़ाया|मल्हौत्रा के इस बयान की “आप” ने यह कह कर निंदा की है कि इस हमले की भ्रत्सना करने के बजाय नरेंद्र मोदी की कटुता को बढ़ावा दिया है| पार्टी ने आरोप लगाया है कि इसी के फलस्वरूप पिछले पांच हफ़्तों में गुजरात+वाराणसी+दिल्ली +हरियाणा में केजरीवाल पर पांच अटैक हो चुके हैं|

“आप” और “भाजपा” के झगड़े के पुल पर चल कर लंगड़ी कांग्रेस चुनावी वैतरणी पार कर लेगी

झल्ले दी झल्लियां गल्लां

घरेड़ में फंसा आम नागरिक

ओये झल्लेया ये क्या हो रहा है?ओये अब कांग्रेस को छोड़ कर ये “आप” और “भाजपा” वाले एक दूसरे से ही भिड़ने लग गए |भाजपाई नितिन गडकरी ने कांग्रेसी मनीष तिवारी की विकेट डाउन कर दी अब केजरीवाल की किरकिरी करने पर उतारू हैं|मनीष तिवारी ने बेशक माफ़ी मांगकर अपनी जन छुड़ा ली मगर केजरीवाल इनके हाथों नहीं आने वाले देख लो आज कोर्ट में पेश ही नहीं हुए |इसके साथ ही केजरीवाल ने गुजरात में महिला की जासूसी कांड और भाजपा के चुनावी मेनिफेस्टो के माध्यम से उलटे भाजपाईयों को ही घेरना शुरू कर दिया है

झल्ला

ओ मेरे भोले भापा जीआप जी की गल सुन कर लगता है कि “आप” और “भाजपा” के झगड़े के पुल पर चल कर लंगड़ी कांग्रेस चुनावी वैतरणी पार कर लेगी

कांग्रेस के शहजादे राहुल गांधी ने रविवार को भाजपा के शहंशाह नरेंद्र मोदी को जम कर जवाब दिए

[नई दिल्ली]कांग्रेस के शहजादे राहुल गांधी ने रविवार को भाजपा के शहंशाह नरेंद्र मोदी को जम कर जवाब दिए
कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और नरेंद्र मोदी के शहजादे राहुल गांधी ने रविवार की शाम दक्षिणपुरी के विराट सिनेमा हॉल मैदान में विशाल जनसभा को सम्बोधित किया | तीन महीने इसी मैदान में अधिकांश खाली रही कुर्सियां खबर बनी थी और अब उसी ग्राउंड पर ,आई भीड़ खबर बनी| इस अवसर पर राहुल गांधी ने अपनी पार्टी की गलतियां भी खुले दिल से स्वीकारी और कहा कि जनता ने हमें हराया और यह संदेश दिया कि खाली सड़कें बनाने और फ्लाईओवर बनाने से काम नहीं चलेगा। कांग्रेस ने आपका संदेश सुन-समझ लिया है|
भीड़ से गद गद राहुल ने एक एक करके भाजपा के पीएम उम्मीदवार मोदी और ही “आप” संयोजक अरविंद केजरीवाल का नाम लिए बगैर ही दोनों पर हमला बोला अपने भाषण में कांग्रेस की उम्मीद के रूप में उभरे राहुल ने कहा कि हम हारे या जीतें लेकिन कभी गरीबों का+ किसानों का साथ नहीं छोड़ेंगे। केजरीवाल पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा “भाग कर चले गए दिल्ली में सरकार चलाने वाले” मोदी पर निशाना साधते हुए राहुल ने कहा कि भाजपा महिलाओं को शक्ति देना चाहती है। लेकिन गुजरात में पुलिस महिलाओं का पीछा करती है, महिलाओं के फोन टेप करती है। यूं पी ऐ सरकार में दिल्ली में यह सब नहीं होता। कांग्रेस नेता ने अगली संसद में महिलाओं को 33 %आरक्षण देने का वायदा किया

चांदनी चौक के वोटर्स दिल और दिमाग से “भाजपा” और “आप” को निराश लौटाएंगे:कपिल सिब्बल

कपिल सिब्बल ने आज सवयम को चांदनी चौक कोंस्टीटूएंसी परिवार का एक सदस्य बताते हुए शेष उम्मीदवारों को बाहर का उम्मीदवार बताया | कपिल ने कहा कि उनके और चांदनी चौक के रिश्तों में दरार डालने के लिए इससे पूर्व भी अनेकों लोगों ने प्रयास किया था लेकिन यहाँ के वोटर्स ने दिल और दिमाग का प्रयोग करते हुए सभीको निराश लौटाया और इन चुनावों में भी वोही स्थिति दोहराई जायेगी जनहित में किये कार्यों का फेवरेबल मूल्यांकन किया जायेगा| आज कल कपिल सिब्बल अपनी कोंस्टीटूएंसी में धुआंधार प्रचार करने में जुटे हैंऔर हर जगह अपेक्षित समर्थन से गदगद हैं |शायद इसीलिए आम आदमी पार्टी के आशुतोष और भाजपा के डॉ हर्षवर्धन को अपने मुकाबिले कहीं नहीं देखतेउनका कहाँ है कि उनका मुकाबिला किसी से नहीं हैं जनता उन्हें ही जितवाएगी
अपनी भावनाओं का प्रदर्शन करने के लिएउन्होंने कहा
याद आती है कल की , फ़िक्र होती है अब की याद आती है कल की , फ़िक्र होती है अब की ,
सोचता हु मैं तब की , बता मुहे ऐ रबजी , क्या कहानी है ये सबकी ”

.

जाटों को”आरक्षण”के कांग्रेसी मोहपाश से बाहर निकालने के लिए “बदले” का भाजपाई अग्नि बाण चलना ही था

झल्ले दी झल्लियां गल्लां

खिसियाया कांग्रेसीचीयर लीडर

ओये झल्लेया ये क्या हो रहा है ओये इतनी मुश्किलों से पापड बेल कर हसाड़ी सोणी अध्यक्षा श्रीमती सोनिया जी गांधी जी ने जाटों को आरक्षण के चुम्बक से अपनी और खींचा|+शाही इमाम सैय्यद अहमद बुखारी से अपील नशर करवा कर मुस्लिमो को कांग्रेसी की तरफ झुकाया लेकिन ये गुजरात से यूं पी में आये अमित शाह को अभी जुम्मा जुम्मा आठ दिन भी नहीं हुए कि उसने एक झटके में मुजफ्फर नगर के दंगों का बदला लेने की बात उछाल कर जाटों को अपनी तरफ कर लिया और मुस्लिमो को समाज वादी पार्टी की तरफ मौड़ दिया ओये हुन वेस्टर्न यूं पी में जाटों के सहारे चुनाव लड़ रहे हसाडे रालोदाई चौधरी अजित सिंह का क्या होगा ?

झल्ला

ओये मेरे चतुर सुजाण जाटों को “जाट आरक्षण” के मोहपाश से बाहर निकालने के लिए “बदले”का अग्नि बाण तो चलना ही था| लगता है आप लोग “मंडल” के जवाब में कभी आये “कमंडल” को भूल गए हो और जहाँ तक सवाल शाही इमाम के फतवे के असर का है तो चतुर सुजाणा शाही इमाम की अपील का असर खत्म करने के लिए उनके अपने भाई और दूसरे दीनी आलिम फाजिल लोगों के आ रहे ब्यान ही काफी हैं

भाजपा को विभिन्न छेत्रों से ३ मुस्लिम चेहरे मिले:भारत विजय रैलियों में ३ डी होलोग्राम तकनीक होगी

भाजपा को आज जुडिशियरी+ बैंकिंग और समाज सेवा से जुड़े तीन प्रतिष्ठित मुस्लिम सदस्य मिले [१] [२]डॉ आई एम् कुद्दुसी+[२]सैय्यद जफ़र इस्लाम+[३]मुफ़्ती शमून काजमी ने आज भारतीय जनता पार्टी की सदसयता ग्रहण की| भाजपा के ये नए सदस्य उड़ीसा हाईकोर्ट+ड्यूस बैंक और अन्ना आंदोलन से जुड़े रहे हैं |जे पी नड्डा ने सभी का स्वागत किया |
इसके अलावा भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुख्तार अब्बास नकवी ने प्रेस में बताया कि एक हजार भारत विजय रैलियों में ७ अप्रैल से ३ डी होलोग्राम तकनीक 3D Hologram technique का प्रयोग किया जायेगा सम्भवत यह विश्व के किसी भी डेमोक्रेटिक देश में यह पहला प्रयोग होगा |
कर्टसी भाजपा

राज योग के सुखास्वादन पर नजरें गढ़ाए केजरीवाल को अब राज रोग भी घेरने लगे :अज्ञात ने घूँसा मारा

आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल पर दक्षिण दिल्ली के दक्षिणपुरी इलाके में एक व्यक्ति ने हमला कर दिया और पूर्व मुख्यमंत्री ने बिना समय गवाएं भाजपा को इसके लिए दोषी ठहराया है। इससे पूर्व भी हरियाणा के चरखी-दादरी में केजरीवाल पर इसी प्रकार का हमला हो चुका है।राज योग के सुखास्वादन पर नजरें गढ़ाए अरविन्द केजरीवाल को अब राज रोग भी घेरने लग गए हैं |पूर्व में काले झंडे दिखाएँ जाने+स्याही फैंकने के बाद आज केजरीवाल को घूँसा मार कर उनकी नीतियों का विरोध किया गया |इससे पूर्व कल भी चांदनी चौक सीट से आप प्रत्याशी आशुतोष के प्रचार अभियान में शामिल समर्थकों पर अंडे तक फेंके जा चुके हैं |
चुनाव अभियान पर निकले अरविन्द केजरीवाल आज जब अपने समर्थकों से हाथ मिला रहे थे उसी वक्त एक शख्स ने उनकी गर्दन पर घूंसा मारा और थप्पड़ मारने की कोशिश की।
इस पर “आप” के कार्यकर्ताओं ने हमलावर की पिटाई कर दी और पुलिस के हवाले कर दिया। दक्षिणी दिल्ली के दक्षिणपुरी इलाक़े में हमला करने वाले व्यक्ति का विवरण नहीं मिल पाया है |
केजरीवाल ने इस हमले के लिए भारतीय जनता पार्टी को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा ” कुछ लोग प्रधानमंत्री बनने के लिए किसी भी सीमा तक जा सकते हैं. वो जो करना चाहते हैं उन्हें करने दीजिए. हमारा धर्म हमें अहिंसा की सीख देता है. अगर हम हाथ उठाएँगे तो हमारा आंदोलन ख़त्म हो जाएगा.”
वाराणसी में 25 मार्च को एक चुनावी सभा के दौरान भी कुछ लोगों ने केजरीवाल पर स्याही फेंकी थी.
हरियाणा में 28 मार्च को एक अन्य व्यक्ति ने हमला किया था उसने सवयम को समाजसेवी अन्ना हज़ारे का समर्थक बताया था.|केजरीवाल इसी दिल्ली में २८ सीटें जीत कर ४९ दिन तक मुख्य मंत्री रहे हैं|

BJP Calls Cobra Post Sting a Congress Sponsored Diabolic Move

Furious, Over Cobra Sting, B J P Call It Diabolic Move to Create a Communal Flare Up In The Country.
Questioning the Timing of a ‘Sting’ Operation on the Babri Masjid demolition, the BJP today alleged that it was “Sponsored”, accusing Congress of using “pawns” to vitiate the atmosphere before elections and asked the Election Commission to stop its publication and telecast.
Inviting Attention to a News report Published In Times of India, Shri R. RAMAKRISHNA has written a urgent letter to Shri V.S. Sampath Chief Election Commissioner [CEC] It is stated that entitled Babri Demolition planned; Cobra post sting appears to be a politically motivated and meticulously planned operation to polarise the ongoing Elections.
B J P Says “The Cobra Post investigation being planned at this time is a diabolic move to create a communal flare up and cause widespread impact of a dimension that can challenge even the basic structure of the Election Commission of India to conduct free and fair Lok Sabha Election. This has the potential of undermining our basic democratic structure.
We would therefore urge the Election Commission to act urgently and pass prohibitory orders on the proposed Press briefing at 10 am today in the Press Club of India. We feel such a power vests in the Commission under the mandate given to the commission by the Constitution of India for conducting free and fair elections to the Parliament and state Legislatures”.

अरुण जैटली ने आयकर में २ लाख रुपयों की वर्त्तमान सीमा को बढ़ाने की आवश्यकता स्वीकार करके मैनिफेस्टो की झलक दिखलाई

राज्य सभा में भाजपा के नेता अरुण जैटली ने आज इनकम टैक्स की वर्त्तमान २ लाख रुपयों की सीमा को बढ़ाये जाने की आवश्यकता को स्वीकार करते हुए भाजपा के मैनिफेस्टो की झलक दिखाई
अरुणजेटली अमृतसर से भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं अपनी चुनावी अभियान डायरी में उन्होंने धीरे धीरे लेकिन उल्लेखनीय ढंग से बढ़ाने की आवश्यकता को स्वीकार किया
जेटली ने लिखा है कि चुनावी अभियान के दौरान विभिन्न छेत्रों के हजारों लोगों से मुलाकात हो रही है सभी पर देश कीबिगड़ी अर्थव्यवस्था का प्रभाव दिखाई दे रहा है | इसीलिए इकनोमिक को सुधारने के लिए इन्वेस्टमेंट लाना जरूरी है उपभोक्ता के हाथों अधिक पैसा आने पर लोगों को रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे और गरीबों पर बोझ कम होगा |इसके अलावा जैटली ने निम्न आर्थिक बिंदुओं को भी महत्वपूर्ण बताया
[२]. ५ करोड़ रुपयों तक की टर्न ओवर वाले स्माल इंडस्ट्रियल यूनिट्स के लिए एक्साइज ड्यूटी की समाप्ति
[३]. गुड्स एंड सर्विस टैक्स (GST) [यूनिफार्म रेट ऑफ़ टैक्स इन आल स्टेट्स]
[४]. संपत्ति स्वामियों को जवाहर लाल नेहरू अर्बन रिन्यूअल स्कीम से राहत
[५]टूरिज्म को बढ़ावा
[५]. सीमांत कृषकों को राहत