Ad

Tag: BJP

लोक सभा की ८४ रिजर्व्ड सीटों पर कब्ज़ा करने के लिए राजनीतिक दलों ने, चुनावों की तैय्यारी शुरू की

२०१४ के इलेक्शनों में दिल्ली के तख्त तक पहुँचने के लिए राजनीतिक दलों ने दलित कार्ड खेलने शुरू कर दिए हैं |मंडल कमीशन आंदोलन के बाद अब फिर से दलित वर्ग को लुभाने के लिए कांग्रेस ही नहीं भाजपा भी नारे लगाने लग गई है भाजपा के पी एम् पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी के पिछड़ा+गरीब होने के ढोल पीटे जा रहे हैं | भाजपा ने कभी तत्कालीन दलित नेता जगजीवन राम को अपना पी एम् प्रत्याशी घोषित करके अपनी उँगलियाँ जला ली थी उस समय भाजपालोक सभा की केवल दो सीटों पर ही सिमट कर रह गई|उसके बाद मंडल कमीशन के जवाब में कमंडल राजनीती शुरू हुई और उसका लाभ भी भाजपा को मिला और सत्ता सुख प्राप्त किया| ऐसे में अब क्या वजह है कि अपनी सुरक्षित विचारधारा के बजाय कांग्रेसी मार्ग का अनुसरण किया जाने लगा है यह मार्ग परिवर्तन अकारण ही नहीं हुआ है वास्तव में लोक सभा की ५४३ सीटों में से ८४ सीटें अनुसूचित जाति के लिए रिजर्व्ड हैं |२००४ के चुनावों से यह ५ सीटें अधिक हैं
उत्तर प्रदेश में ====१७
वेस्ट बंगाल======१०
आंध्र प्रदेश ======७
तमिल नाडु======७
बिहार=========६
इस गणित को समझे बगैर भाजपा ने २००९ का चुनाव लड़ा और इन ८४ सीटों में से केवल १२ सीटों तक ही सिमट कर रह गई २००४ के चुनावों से भी यह ४ सीटें कम थी| सी पी एम् ने छह सीटों पर कब्जा किया जबकि जे डी यूं के हिस्से में चार सीटे ही आई |भाजपा की धुरंधर विरोधी कांग्रेस ने ३० रिजर्व्ड सीटें जीतीऔर सत्ता सुख को अपने पास रखने में सफलता पाई|
CourtesyPIB

.

देश की सभ्यता और तालमेल में रचे बसे होली के रंगों में एक रंग मनोरंजन का भी है:कपिल सिब्बल

चांदनी चौक में चुनावी त्रिकोण में फंसे कानून मंत्री कपिल सिब्बल ने अनूठे और रोचक अंदाज में होली की शुभ कामनाएं प्रेषित की हैं | कपिल सिब्बल की वेबसाइट पर एक विडियो अपलोड किया गया है जिसमे होली के विभिन्न रंगों का महत्व बताया गया है स्क्रीन पर मन को लुभाते रंगों के महत्व को बताती कमेंट्री बांधे रखती हैं |होली के
लाल रंग को खुशहाली और राष्ट्रीय एकता का प्रतीक बताया गया है
पीला पवित्र और शुभ है
नीला अंतहीन आकाश को दर्शाता है
हरे से उम्मीद की लौ जलती रहती है जबकि
सफ़ेद रंग शांति से बुराई के अंत को दर्शाता है होली के ये रंग देश के रंग हैं |
विडियो के अंत में कपिल सिब्बल सवयम स्क्रीन पर आकर होली की शुभ कामनाएं देते हुए कहते हैं की होली के इन रंगों में एक रंग मनोरंजन का भी है| होली की यह रंगत हिंदुस्तान की सभ्यता में रची बसी है| इसी से सभ्यता का तालमेल है और सभ्यता के इसी तालमेल से देश मजबूत है |
कपिल सिब्बल दिल्ली की चांदनी चौक से सांसद हैं यहाँ से आम आदमी पार्टी के आशुतोष और भाजपा के डॉ हर्षवर्धन मैदान में आ चुके हैं
There is beautiful togetherness in the colours and celebration of Holi, just as there is in our culture and history of unity in diversity. Wishing you all a very Happy Holi. Be safe, and have fun!

अडवाणी ने बापू की हत्या के लिए आर एस एस पर कांग्रेस के आरोपों को निंदात्मक दोषारोपण बताया

एल के अडवाणी ने महात्मा मोहन दास करम चंद गांधी [बापू] की हत्या के लिए कांग्रेस के आर एस एस पर दोषारोपण को निंदात्मक दोषारोपण बताते हुए आरएस एस को क्लीन चिट दी |बीते दिन भी कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने महात्मा गांधी की हत्या के लिए आर एस एस को दोषी बताया RahulGandhiथा
भाजपा के वयोवृद्द नेता और वरिष्ठ पत्रकार लाल कृष्ण आडवाणी ने अपने ब्लॉग में महात्मा गांधी की हत्या के लिए आर एस एस पर कांग्रेस के दोषारोपण का उत्तर दिया है अपने नवीनतम ब्लॉग के टेलपीस[ TAILPIECE ] में ब्लॉगर ने महात्मा गांधी के पौत्र राजमोहन गांधी की बायोग्राफी[page472,] का उल्लेख किया है इस बायोग्राफी में लेखक ने तत्कालीन गृह मंत्री सरदार वल्ल्भ भाई पटेल की फाइंडिंग्स को कोट[ Quote ] करते हुए बताया है की सरदार पटेल ने पूरी जांच करवा कर यह निष्कर्ष निकाला था कि महात्मा गांधी की हत्या में आर एस एस का हाथ नहीं है | लेखक ने सरदारपटेल द्वारा तत्कालीन प्रधान मंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू को 27.02.1948 में लिखे पत्र के आधार पर बताया है कि बापू की हत्या के केस में प्रोगेस वाच कररहे सरदार पटेल ने गुप्तचर विभाग के संजीवी[ Sanjeevi (head of intelligence and I.G. of Police, Delhi) ] से भी निरंतर सम्पर्क रखा जिसके आधार पर सरदार पटेल ने अपने पी एम् को सूचित किया कि बापू की हत्या में आर एस एस का हाथ नहींथा|
“I have kept myself almost in daily touch with the progress of the investigation regarding Bapu’s assassination case. I devote a large part of my evening to discussing with Sanjeevi (head of intelligence and I.G. of Police, Delhi) the day’s progress and giving instructions to him on any points that arise.
All the accused have given long and detailed statements… It emerges clearly from these statements that the RSS was not involved in it at all”. इससे पूर्व सरदार पटेल के मुस्लिम विरोधी दुष्प्रचार का जवाब देते हुए अडवाणी ने अपने पूर्व के ब्लॉग में ”रफीक जकरिया के माध्यम से सरदार पटेल के मुस्लिम विरोधी होने का खंडन किया था

राहुल गांधी जी देश को चौकीदार+अधिकार+भ्रष्टाचार मुक्त सुशासन वाले कॉम्बो[Combo] की जरुरत है

झल्ले दी झल्लियां गल्लां

कांग्रेसी चीयर लीडर

ओये झल्लेया हसाडे सोणे राहुल गांधी जी ने तो नरेंद्र मोदी के गढ़ में ही “कमळ” की असलियत बता कर अपने “हाथ” का कमाल दिखा दिया|ओये ये मोदी जगह जगह रैलियां करके देश का चौकीदार बनने के लिए अप्लाई करता फिर रहा है लेकिन अब हसाडे राहुल गांधी ने कह दिया है कि गुजरात में किसानों की जमीनों की चोरी करवाने वाले चौकीदार की देश को जरुरत नहीं है|देश को चौकीदार कि नहीं वरन अधिकार की जरुरत है और वोह कांग्रेस ही दे रही है|
Jhalla Sablok

झल्ला

अरे चतुर सुजाण जी आज कल Combo का फेशन है |एक के साथ एक + सम्मिश्रण वाली थाली + /संगीत मंडली की मांग ज्यादा है इसीलिए झल्लेविचारानुसार चौकीदार+अधिकार+भ्रष्टाचार मुक्त सुशासन की जरुरत हैऔर हाँ एक बात और दूसरे की लाइन को छोटा करने के लिए उस लाइन को रबर से मिटाना करना हमेशा लाभकारी नाही होता इसीलिए दूसरे की लाइन को छोटा साबित करने के लिए अपनी लाइन को बड़ा खींचने से वांछित परिणामों की लाइन लग सकती है |

भाजपा ने हमलावर कांग्रेस और आम आदमी पार्टी को मुख्य चुनाव आयुक्त के अखाड़े में घसीटना शुरू किया

भाजपा ने हमलावर दलों को मुख्य चुनाव आयुक्त के अखाड़े में घसीटना शुरू कर दिया है|कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के हमलों का जवाब देने के लिए इलेक्शन कमीशन का दरवाजा खटखटाया जा रहा है|राहुल गांधी और आम आदमी पार्टी के खिलाफ चुनावी अचार संहिता के आदतन उल्लंघन का आरोप लगाया गया है| भाजपा ने रविवार को चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज करवा कर कांग्रेस पार्टी और उसके राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर आदतन संहिता का उल्लंघन करने और चुनावों से पहले साम्प्रदाइकता को बढ़ावा देने का आरोप लगाया है |भाजपा के सांसद+वरिष्ठ उपाध्यक्ष और प्रवक्ता मुख्तार अब्बास नकवी[ M.A. NAQVI ] ने [अ]मुख्य चुनाव आयुक्त[ CEC ] वी एस सम्पत को लिखे पत्र में राहुल गांधी के भाषणों का उल्लेख भी किया है उनमे से कुछ निम्न हैं
[१] जहाँ भी विपक्ष के लोग जाते हैं, किसी न किसी की लड़ाई कराते हैं।हिन्दू को मुसलमान से लड़ाएंगे।किसी एक जात को दूसरी जात से लड़ाएंगे।एक प्रदेश को दूसरे प्रदेश से लड़ाएंगे।
[२] और विपक्ष के लोगों ने क्या कहा… पार्लियामेंट में उनके सीनियर नेता खड़े हुए … नाम नहीं लेना चाहता हूँ, सबसे सीनियर … और उन्होंने कहा कि देखिये ये राजीव गांधी कंप्यूटर की बात क्यूँ कर रहा है .. हिंदुस्तान को कंप्यूटर कि ज़रुरत नहीं है .. नष्ट हो जायेगा हिंदुस्तान .. रोज़गार चला जायेगा .. किसी को नौकरी नहीं मिलेगी .. कंप्यूटर सबकी नौकरी उठाके भाग जायेगा .. यह इसका कहना था .. और फिर देखिये क्या हुआ… कंप्यूटर ने हिंदुस्तान को बदला .. और दस साल बाद … वो ही नेता बीजेपी के .. उन्होंने ऐसे स्टेज से कहा कि भैया कंप्यूटर तो हम लाये, कंप्यूटर तो हमने दिया हिंदुस्तान को, टेलीफोन तो हमने दिया हिंदुस्तान को .. ये ही इनकी (unclear) है … गांधी जी को मारा इन्होने .. आरएसएस केलोगों नेगांधी जी को गोली मारी .. और आज उनके लोग गांधी जी की बात करते हैं
[आ]इससे पूर्व भाजपा के दिल्ली स्थित कार्यालय पर आम आदमी पार्टी के आशुतोष+ शाजिया इल्मी के न्रेतत्व में आप कार्यकर्ताओं ने हिंसक झड़प की थी जिसे भाजपा ने अपने ऊपर आप पार्टी का हमला बताया था |झड़प के समय पूरे भारत में आचार संहिता लागू हो चुकी थी और झड़प वाले छेत्र में धारा १४४ भी लगी हुई थीगुजरात कि एक घटना को आधार बना कर दिल्ली में इरादतन संहिता का उल्लंघन किया गया | दिल्ली चुनाव आयोग ने सख्ती से लिया और इसे चुनावी अचार संहिता का उल्लंघन माना है|अब यह रिपोर्ट सी ई सी के पास है |

अडवाणी ने”ब्लॉग”में साम्यवादी षड्यंत्रों पर चोट और ईश्वरीय शक्ति के अस्तित्व के प्रति आशावादी दृष्टिकोण की सराहना की

भाजपा के वयोवृद्ध नेता और ब्लॉगर लाल कृषण अडवाणी ने पचास वर्ष पूर्व लिखी गई एक पुस्तक के माध्यम से साम्यवाद पर चोट करते हुए ईश्वरीय शक्ति के अस्तित्व के प्रति आशावादी दृष्टिकोण की सराहना की|
अपने नए ब्लॉग के टेलपीस (पश्च्य लेख) में श्री अडवाणी ने चेम्बर्स की आत्मकथा का उल्लेख करते हुए इसे आशा की पुस्तक बताया है
५० वर्ष पुरानी इस पुस्तक की नई प्रस्तावना पर चर्चा करते हुए वरिष्ठ पत्रकार अडवाणी ने कहा” पचासवीं वर्षगांठ संस्करण में राबर्ट डी नोवाक ने एक नईं प्रस्तावना लिखी है कि चेम्बर्स वास्तव में अपने समूचे जीवन में निराशावादी रहे। राबर्ट डी0नोवाक रीडर्स डाइजेस्ट के सहायक सम्पादक हैं। नोवाक लिखते हैं:
वह विधाता ही था जिसने अंतत: चेम्बर्स को हिस केस में इतने निजी दाम पर ‘जीतने‘ दिया। उसे निडर थामस मरफी के फेडरल थामस मरफी के फेडरल प्रॉसीक्यूटर का चयन होने में ईश्वर का हाथ दिखा और वह भी तब जब ट्रूमैन प्रशासन का अधिभावी रवैया, राष्ट्रपति से लेकर नीचे तक अपमान और उपहास से भरा था। यदि तैंतीस वर्षीय कांग्रेस सदस्य केलिफोर्निया से रिचर्ड एम. निक्सन यदि नहीं होते जिसने चेम्बर्स केस को आगे बढ़ाया, तो यह हिस के झूठों और छल के तले दब गया होता। वस्तुत: अपने देश के लिए अपना जीवन त्यागने जैसी मजबूती और शक्ति जो चेम्बर्स में थी, को ईश्वरीय विधान कहा जा सकता है।
लेकिन वह दुनिया के संघर्ष के बारे में इतने निराशावादी क्यों थे? दि स्कूल फॉर डिकटेट्रस में इगना जिया साइलोन की भांति, चेम्बर्स एक ऐसे नागरिक की भूमिका को नहीं धारण कर पाए जो बीसवीं सदी के देश में आधुनिक पुलिस और सैन्य शक्ति पर पार पा सके। यह संशयवाद 1953 में पूर्वी जर्मनी, 1956 में हंगरी और 1968 में चेकोस्लोवाकिया में कम्युनिस्ट शासन के परकोटे एक आंधी में गिरने लगे जो अंतत: क्रेमलिन तक पहुंचा।विटटेकर चेम्बर्स की प्रसिध्द पुस्तक ‘विट्नस‘ विटटेकर चेम्बर्स की नरक और वापसी की खौफनाक यात्रा का लेखा जोखा है – जासूसी, देशद्रोह और आतंक के माध्यम से अंतत: विश्वास की एक कहानी है।
लालकृष्ण आडवाणी के ब्लॉग से

केजरीवाल जी इधर उधर”भेड़िया आया” चिल्ला कर जनता को बेवकूफ ही बनाते रहोगे या कोई उपाय भी करोगे

झल्ले दी झल्लियां गल्लां

आम आदमी पार्टी का चीयर लीडर

ओये झल्लेया ये तो हसाडे नाल बड़ा जुल्म हो रहा है देख तो हसाडे सोणे सुरथे अरविंद केजरीवाल की गुजरात यात्रा में कैसे कैसे विघ्न डाले जा रहे हैं |पहले हिरासत में लेकर ठाणे में बैठाया फिर काले झंडे दिखाए और जब इससे से मन नहीं भरा तो रैली में शामिल कारों के शीशे तक तोड़ डाले गए ओये ये भाजपा वाले कैसे कैसे ओछे हठकंडे अपना रहे हैंलेकिन हमने भी ठान ली है कि रुकना नहीं है बस “झाड़ू” चलाये जानी हैंJhalla Sablok

झल्ला

भाई मियां गुजरात में जो हुआ उसके लिए”आप”लोग भाजपा को दोषी बताते थक नहीं रहे हो मगर दिल्ली में शनिवार को आप जी के ही वड्डे नेता माननीय योगेन्द्र यादव जी के चेहरे पर “आप” जी के ही कार्यकर्ता श्री सागर भंडारी ने सरे आम गाढ़ी नीली स्याही पोत दी इसे पीछे भी आप लोग भाजपाई “हाथ” बता रहे हो |भाई मियाँ ये अच्छी बात नहीं है क्योंकि ख्वाहमखाह भेड़िया आया भेड़िया आया चिल्ला कर जनता को बेवकूफ बनाने वाला भेड़िया आने पर सवयम ही उसका शिकार हो जाता है |

“AAP” Party Retaliated And Labeled Congress party With “Horse Traders Party”

While retaliating U P A Government Aam Aadmi Party has again Labeled Congress party A Horse Traders Party ‘It is said by aap party that on behalf of imaginary dissent in the aap party, Congress Lead U P A Govt.Imposed L G Rule in the state .
In response to the petition filed by the Aam Aadmi Party questioning imposition of President’s rule in Delhi, the Central Government has filed an affidavit in the Supreme Court. Explaining reasons for imposing President’s rule in Delhi, the government has said that there was a possibility of the BJP staking a claim to form the government. The UPA government has claimed in the affidavit that there was “dissent” in the Aam Aadmi Party and in view of this “dissent”, the possibility of the BJP staking claim to form the government could not be ruled out.
Party Spokesperson said that deposition by the UPA government in the Supreme Court is a clear admission by the Congress party that it is encouraging horse trading to help the BJP in forming government in Delhi by using illegal and unethical means.
Party has alleged t “It’s clear that after the Aam Aadmi Party government in Delhi registered an FIR against Mr. Mukesh Ambani, the BJP and Congress got together. Now, both the parties are working in coordination to crush the Aam Aadmi Party”
AAP Party has also linked yesterday’s episode at the entrance gate of B J P Party and repeated that BJP and Congress has also been exposed by the biased action of the Delhi Police in the violence unleashed by BJP workers yesterday. There is evidence to show that BJP workers started stone pelting and carried out an assault on Aam Aadmi Party workers carrying out a peaceful protest. The violence left 22 AAP workers severely injured. National spokesperson of the BJP, Shri Nalin Kohli is seen leading the attackers in the footage run by TV channels. Mr. Kohli also admitted on camera that he led what he called “the counter attack” on Aam Aadmi Party workers. Despite compelling evidence, the police chose to act against leaders and workers of the Aam Aadmi Party.

उत्तर प्रदेश का रविवार सपा+भजपा+”आप” की पोलिटिकल रैलियों के नाम रहा

उत्तर प्रदेश में रविवार राजनीतिक रैलियों के नाम रहा.[१] इलाहाबाद में समाजवादी पार्टी नेता मुलायम सिंह यादव ने एक रैली को संबोधित किया तो[२] लखनऊ[रमाबाई मैदान] में भारतीय जनता पार्टी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने रैली की.[३] आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल ने रोड शो कव दौरान कानपुर में भीड़ को सम्बोधित किया |

"

कहा जाता है कि दिल्ली के तख्त के लिए यूं पी पर कब्ज़ा करना जरूरी है |यहाँ लोक सभा की ८० सीटें हैं इसीलिए दोनों प्रमुख दलों के साथ ही १०० सीटों का लक्ष्य लेकर उतरे “आप” पार्टी ने भी अपनी पूरी ताकत यहाँ झोक दी है| मोदी ने आरोप लगाया कि समाजवादी पार्टी में दो खेमे हो गए हैं। एक का नाम है समाज वादी पार्टी और दूसरे का सुखवादी पार्टी। सपा के नेता मौज मस्ती में डूबे हुए हैं।मंत्री की भैंस गुम होने का गम ज्यादा रहता है| आज राम मनोहर लोहिया की आत्मा इन चीजों को देख कर रो रही होगी।
.लखनऊ में नरेंद्र मोदी ने विजय शंखनाद महारैली की शुरुआत करते हुए बोर्ड परीक्षा में शामिल हो रहे छात्रों को शुभ कामनाएं दी ,मेडिकल में हड़ताल पर चिंता व्यक्त की उसके पश्चात प्रदेश के किसानों की दुर्दशा के लिए प्रदेश की सपा सरकार को घेरा | कानून व्यवस्था पर प्रदेश सरकार को अड़े हाथों लेते हुए मोदी ने कहा कि सपा के एक साल के राज में १५० दंगे हो चुके हैं |जबकि गुजरात में दस सालों में एक भी दंगा नहीं हुआ |देश में क्राइम का जो रेट है उसका ४५% उत्तर प्रदेश में हैं| यहाँ की पर केपिटा इनकम से तीन गुना गुजरात में है|
Narendra Modi रोड शो करते हुए कानपुर पहुँचे अरविंद केजरीवाल ने कहा कि लोग कहते हैं कि मोदी की हवा है, मुझे वह हवा कहीं नहीं दिखी.
केजरीवाल ने मोदी पर निशाना साधते हुए कहा, “पैसे दे देकर ओपिनियन पोल कराए जा रहे हैं. हवा सिर्फ़ टीवी चैनलों में हैं और कहीं नहीं हैं. हवा ज़रूर है, लेकिन मोदी की हवा नहीं हैं, गुस्से की हवा है. बदलाव की हवा है. लोग बदलाव चाहते हैं.

नरेंद्र मोदी ने सलमान खुर्शीद को अपंगों का पैसा खाने वाला बेशर्म बता कर जवाब दिया

नरेंद्र मोदी ने केंद्रीय विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद को आज लखनयू से जवाब देते हुए अपंगों का पैसा खाने वाला बेशर्म बताया |सलमान खुर्शीद के गृह राज्य उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊमें आयोजित भाजपा की विशाल रैली में बोलते हुए भाजपा के पी एम् पद के प्रत्याशी मोदी ने बिना किसी मंत्री का नाम लिए कहा कि कांग्रेस के एक केंद्रीय मंत्री दुनिया में जा कर ढिंढोरा पीटते हैं लेकिन अपने घर में अपंग+अपाहिजों के पैसे से मलाई खाते हैं विकलांगों के कल्याण के लिए बनाये एन जी ओ के माध्यम से सरकारी पैसा चट कर जाते हैं |इसके साथ ही उन्होंने प्रदेश के ही अन्य दो वरिष्ठ मंत्री कोयला मंत्री श्रीप्रकाश जायसवाल को कोलगेट+स्टील मंत्री बेनी प्रसाद वर्मा को भी आड़े हाथों लिया| बेनी का नाम लिए बगैर मोदी ने कहा कि खुर्शीद के एन जी ओ में हुए भ्रष्टाचार के समर्थन में तीसरे मंत्री ने कहा कि हमारा केंद्रीय मंत्री ७० लाख का भ्रष्टाचार कर ही नहीं सकता अगर ये भ्रष्टाचार ७० करोड़ का होता तो मान सकते थे|गौरतलब है कि पिछले दिनों सलमान खुर्शीद ने नरेंद्र मोदी को नपुंसक कहा था जिसकी आलोचना सवयम कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने भी की थी| लगता है कि उसका जवाब आज नरेंद्र मोदी ने इस रैली में दे दिया |उल्लेखनीय है कि सलमान खुर्शीद के एन जी ओ डॉ जाकिर हुसैन मेमोरियल ट्रस्ट पर विकलांगों के कल्याण के लिए आये पैसे में गबन करने के आरोप लगे थेइस स्कैम में खुर्शीद कि पत्नी श्रीमती लूईस [ Louise ] का नाम भी आया था