Ad

Tag: BJPMPRajendraAgrawal

२१०बी के दुकानदारों का सासंद+केंट बोर्ड के उत्पीड़क रवैय्ये पर रोष

[मेरठ,यूपी]२१०बी के दुकानदारों ने शासन+प्रशासन के उत्पीड़क रवैय्ये पर रोष जताया
थाना सादर बाज़ार के क्षेत्र स्थित कोठी नो॰ 210 B के आरआर मॉल के ध्वस्तीकरण में बची दुकानों को बचाने को लेकर संघर्षरत व्यापारियों ने आज मौके पर अनेको बोर्ड लगाए|बोर्डों में भाजपा के सांसद राजिंदर अग्रवाल और केंट बोर्ड के दागी अधिकारी अनुज सिंह के खिलाफ नारे लिखे हुए थे | आरोप है के अनुज चौधरी ने पहले तो ये अवैध दुकाने बनवा दी अब उन्हें उजड़ने के लिए कमर कैसे हुए हैं जबकि सांसद राजिंदर अग्रवाल पीड़ितों को न्याय दिलाने में असमर्थ हुए है केवल आश्वासन देकर ही अपनी राजनितिक रोटियां सेंकने में लगे हुए है |

File photo

File photo

एक बैनर पर लिखा है माननीय सांसद राजेन्द्र अग्रवाल जी के बोल,व्यापारियों की दुकानें तोड़ दो, उन्हें उजाड़ दो | इसके अलावा अनेकों लोगों ने अनुज सिंह को व्यपारियों का हत्यारा बताते हुए कार्यवाही की मांग की है
आज इन दुकानों को गिराया जाना था अब ये ध्वस्तीकरण आगामी सोमवार 23अप्रैल को हो सकती है।
Meerut Cantonment Board Ready For Action File Photo

Meerut Cantonment Board Ready For Action
File Photo

कैंटबोर्ड की१०दिनों की कवायद पर पानी फेरते हुए व्यापारियों ने आबूलेन पर व्यवस्था को तहस नहस किया

abu lane Central parking[मेरठ] कैंटबोर्ड की १० दिनों की सारी कवायद पर पानी फेरते हुए आक्रोशित व्यापारियों ने आज आबूलेन पर व्यवस्था को तहस नहस कर दिया |
बीते दस दिनों से जिस बात की आशंका जताई जा रही थी आखिरकार आज वहीं हुआ।
मेरठ के कनॉट प्लेस कहे जाने वाले प्रमुख बाजार आबूलेन की सेंट्रल पार्किंग को कैंट बोर्ड द्वारा आज हटा दिया गया और बीच मार्ग में पुताई करवा कर गमले लगाये गए |

Central Parking At Abulane

Central Parking At Abulane

यहां पार्क किये जाने वाले वाहनों के लिए अबुनाळे और एक बंगलो में व्यवस्था की गई है | आक्रोशित व्यापारियों ने गमलों को तोड़ डाला| २१ जून को सांसद ने अपने निवास पर व्यापारियों की मुलाकात रक्षा मंत्री मनोहर पर्निकर से कराई थी उसी के फलस्वरूप व्यापारी अधिक उत्साहित नजर आये
बाजार में से पार्किंग को हटाये जाने को लेकर व्यापारियों में भारी रोष व्याप्त है|जिसे ऐन्केश करते हुए सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने भी आज \के विरोध प्रदर्शन में भाग लिया और अपना विरोध जताया। पार्किंग स्थल पर रखे गमलों को व्यापारियों द्वारा तोडे जाने पर कैंट बोर्ड कर्मचारी गुस्सा गये तथा उनकी व्यापारियों से आमने-सामने की भिडंत हो गई।एक समय था जब केंट बोर्ड का एक कारिंदा बाजार से गुजरता था तब पूरे बाजार सहम जाता था आज ये आलम है कि केंट बोर्ड कर्मियों की पूरी फौज तैनात होने के बावजूद पूरी व्यवस्था नेस्तनाबूत हो गई |एक दिन डंडा चला कर ठेले वालों को धकियाया जाता है तो दूसरे सारे ठेले+औटो रिक्शा वाले अपनी जगह पर लौट आते हैं
abu lane central parking|सम्भवत बोर्ड और खोमचे वाले एक दूसरे की फितरत को समझ चुके हैं | शायद यही मानसिकता बोर्ड और इसके सदस्यों की प्रतिष्ठा पर भी प्रश्न चिन्ह भी लगाती है |