Ad

Tag: BritishParliamentarianKaranBilmoria

सबसे छोटा भारतीय समुदाय पारसी अल्पसंख्यक हीनभावना से ग्रसित होने के बजाय रोलमॉडल बना

[नयी दिल्ली]भारत का सबसे छोटा पारसी समुदाय अल्पसंख्यक हीन भावना से ग्रसित होने का बजाय रोल मॉडल बना
भारत के सबसे छोटे पारसी समुदाय कभी खुद को अल्पसंख्यक महसूस नहीं किया :जेटली
जेटली ने कहा, पारसी संख्या में बेशक थोड़े हैं लेकिन उन्होंने कभी खुद को अल्पसंख्यक महसूस नहीं किया|गौरतलब हे के वर्तमान भारतीय संसद में एक भी पारसी सांसद नहीं है|
केन्द्रीय मंत्री अरूण जेटली ने कहा कि भारत का सबसे छोटे समुदाय पारसी ने कभी खुद को अल्पसंख्यक नहीं माना और इसी मानसिकता ने उन्हें दूसरों के लिए रोल मॉडल के रूप में उभरने का मौका दिया।
अल्पसंख्यक मामलों और संस्कृति मंत्रालयों की ओर से आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वित्त मंत्री ने विविध क्षेत्रों में योगदान के लिए ‘‘उदार और फिराख-दिल’’ पारसियों की तारीफ की।जेटली ने कहा, ‘‘मैं समझता हूं कि यह अहम है कि भारत के सबसे छोटे अल्पसंख्यक ने कभी नहीं महसूस किया कि यह अल्पसंख्यक है। यही जेहनियत है जिसने इन्हें अनेक पैमानों पर शेष देश के लिए रोल मॉडल बनाने में मदद की।’’
उन्होंने कहा कि पारसी कुछ विपरीत हालात में ईरान से भारत आए। उन्होंने अपनी संस्कृति संरक्षित रखी है और चाहे उद्योग हो, सेना हो, कानूनी पेशा हो, वास्तुकला हो या सिविल सेवाएं हो, हर जगह शीर्ष पर पहुंचने की अपनी क्षमता दिखाई है।
जेटली ने प्रस्ताव किया कि गुजरात के जिस उदवाडा शहर में सदियों पहले आए थे, उसे वैश्विक सांस्कृति केन्द्र के रूप में विकसित किया जाना चाहिए।
उन्होंने कहा कि जब नरेन्द्र मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री थे तो उन्होंने उस शहर के विकास के लिए पहल की थी।
पारसी समुदाय की नामी गिरामी हस्तियों और ब्रिटिश सांसद करण बिलिमोरिया के साथ केन्द्रीय मंत्री नज्मा हेप्तुल्ला, महेश शर्मा और मुख्तार अब्बास नकवी भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए।
जेटली ने रेखांकित किया कि जहां ब्रिटिश संसद में एक पारसी सदस्य है, भारतीय संसद में कोई नहीं है।अरुण जेटली ने पारसी-जोरास्ट्रियन कम्युनिटी के एवेरलास्टिंग फ्लेम इंटरनेशनल प्रोग्राम का उद्घाटन किया
फोटो कैप्शन
The Minister of State for Culture (Independent Charge), Tourism (Independent Charge) and Civil Aviation, Dr. Mahesh Sharma along with the Union Minister for Finance, Corporate Affairs and Information & Broadcasting, Shri Arun Jaitley lighting the lamp to inaugurate the exhibition “The Everlasting Flame; Zoroastrianism in History and Imagination”, in New Delhi on March 19, 2016.
The Union Minister for Minority Affairs, Dr. Najma A. Heptulla and the Minister of State for Minority Affairs and Parliamentary Affairs, Shri Mukhtar Abbas Naqvi are also seen.