Ad

Tag: BSHuddaExCMOfHariyana

हरियाणा के हेल्थ मिनिस्टर अनिलविज ने पूर्व सीएम बीएस हुड्डा को ट्वीटर पर हूट किया

[चंडीगढ़]हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल कुमार विज ने पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा को ट्वीटर पर हूट किया|अनिल विज ने कांग्रेस के विरुद्ध मीडिया में कमान संभाली हुई है
पूर्व सीएम कांग्रेस के भूपेंद्र सिंह हुड्डा के विरुद्ध मीडिया में मोर्चा खोले अनिल विज ने हुड्डा पर तंज करते हुए कहा
“भूपेंद्र हुड्डा ने कहा है कि अनिल विज सीएम के उम्मीदवार थे । मैंने तो कभी कुछ बनने का सोचा नही परन्तु यदि मैं सीएम होता तो तेरा क्या होता कालिया”
बीते दिन भी अनिल विज ने कांग्रेस में व्याप्त गुटबाजी पर करारा प्रहार करते हुए कहा था “पहले ये सेनाएं आपस में ही लड़ मर लें और फिर जो बचेगा, उससे हम निपट लेंगे”श्री विज ने पूर्व मुख्यमंत्री श्री हुड्डा द्वारा कंडेला से और अशोक तंवर द्वारा अम्बाला से भाजपा के छः महीने के कार्यकाल की पोल खोल यात्राओं के सम्बंध में पूछे जाने पर कहा कि इन यात्राओं से भाजपा का कोई लेना-देना नहीं है। यह तो कांग्रेस की अलग-अलग दिशाओं से आ रही दो सेनाएं हैं जिनकी अब पानीपत में चौथी लड़ाई होगी। देखो कौन विजयी होता है| ये भाजपा को कहां से घरेंगी?पहले ये सेनाएं आपस में ही लड़ मर लें और फिर जो बचेगा, उससे हम निपट लेंगे।

हरियाणा कांग्रेस को बजट सत्र में बेपटरी करने के लिए सीएम से अनिलविज बधाई पात्र तो बन ही गए

[चंडीगढ़]हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज कम से कम अपने मुख्य मंत्री से तो बधाई के हकदार बन गए हैं क्योंकि उन्होंने एक मुद्दा उछाल कर विपक्षी कांग्रेस को पटरी से उतार [डिरेल|]दिया है |फ़िलहाल बजट सेशन के दौरान कांग्रेस असेम्ब्ली से बाहर सड़क पर आ गई है हुआ यूं के अनिल विज ने असेम्ब्ली में कांग्रेस के विधायकों को अंग्रेजों की औलाद कह दिया |और प्रदेश के सवा दो सौ स्टेडियमों से स्वर्गीय राजीव गांधी के नाम हटाने को जरूर्री बता दिया |गांधी और नेहरू को लेकर की गई टिप्पणी को लेकर स्वाभाविक बवाल मच गया। कांग्रेस की स्थापना एक अंग्रेज महिला ऐ ओ ह्यूम द्वारा की गई थी लेकिन सब तरफ गांधी +नेहरू परिवार ही हावी है|
सदन में हंगामा हुआ और नारेबाजी भी हुई|इससे पूर्व भी एक बार अनिल विज ने विपक्षी नेता हुड्डा पर सदन में ही हँसते हँसते तल्ख टिपण्णी की थी|उस समय श्री विज हाथ मिलाने के बजाय हाथ जोड़ कर अभिवादन करने के लिए संकल्प दिला रहे थे उन्होंने सबसे हाथ खड़ा करने के लिए आग्रह किया तो श्री हुड्डा ने हाथ उठाने के बजाय श्री विज पर ही टिप्पणी कर दी इस पर हँसते हँसते स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि हुड्डा जी आप अंग्रेज बने रहना चाहते हो भारतीय नहीं बनना चाहते
उस समय कोई बवाल नही हुआ बात रफा दफा हो गई |लेकिन बृहस्पतिवार के बिजनेस में उन्होंने राजीव गंधी का नम भी जोड़ दिया तो हंगामा हो ही गया
श्री हुड्डा ने अपनी अध्यक्षा श्रीमती सोनिया गांधी की तरह राजभवन तक प्रोटेस्ट मार्च किया और सरकार को बर्खास्त करने की मांगभी की |
कांग्रेस ने इसे अपने स्वतंत्रता सैनानियों का अपमान बताया है| फ़िलहाल सदन में बजट सेशन के दौरान सकारात्मक विपक्ष कि भूमिका निभाने के बजाय कांग्रेस सदन से बाहर सड़क पर आ गई है

मोदी भापे!भूअधिग्रहण के लिए एक्सपर्ट रोबर्ट वढेरा जी की सेवायें लेलो कांग्रेस खुश हो जाएगी और किसान भी

झल्ले दी झल्लियां गल्लाँ

भाजपाई चीयर लीडर

ओये झल्लेया ये तो हद ही हो गई यार देख तो हमने जनता की भलाई के लिए भूमि अधिग्रहण बिल क्या ले आये ये अन्ना से लेकर अरविन्द केजरीवाल ने सड़क और और आनंद शर्मा ने संसद में हंगामा बरपा कर दिया न तो सड़क पर निकल पा रहे है और न ही संसद में कोई काम ही कर पा रहे हैं |अरे भईग्रामणी इलाकों में सड़के+पुल बनाने+गरीबों के लिए मकान बनाने +रक्षा मंत्रालय के लिए ही तो जमीन अधिग्रहित की जानी वहां हमने अपने महल थोड़े ही खड़े कर लेने हैं

झल्ला

ओ मेरे चतुर सेठ जी आप शायद भूल गए कि कांटे को काँटा ही निकालता है इसीलिए जमीन अधिग्रहण में एक्सपर्ट भूपेंद्र सिंह हुड्डा +अशोक गहलोत+डीएलऍफ़ और रोबर्ट वढेरा की विशेष्ज्ञ सेवायें क्यूँ नहीं ले लेते इससे कांग्रेस और किसान दोनों खुश हो जायेंगे

बिल भरोगे तो होगा थारा भी गाम जगमग गाम:हरियाणा सीएम मनोहर लाल खट्टर

[चंडीगढ़] बिल भरोगे तो होगा थारा भी गाम जगमग गाम:हरियाणा सीएम मनोहर लाल खट्टर ने अपने पैतृक गांव बनियानी व निंदाणा में आयोजित कार्यक्रमों में उपस्थित लोगों को यह आश्वासन दिया और अपने विरोधी भूपेंद्र सिंह हुड्डा को करारा जवाब भी दिया |हुड्डा ने प्रदेश की सरप्लस बिजली को दूसरे प्रदेशों में बेचने के आरोप लगाये हैं
हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने प्रदेश में बिल भरने वालों को २४ घंटें बिजली देने का वायदा किया हैं |
हरियाणा प्रदेश सरकार ने ग्रामीण क्षेत्रों में 24 घंटे बिजली आपूर्ति के उद्देश्य को देखते हुए महत्वाकांक्षी योजना म्हारा गाम-जगमग गाम शुरू करने का निर्णय लिया है।योजना के तहत भविष्य में शत-प्रतिशत बिजली बिल अदायगी करने वाले गांव को 24 घंटे बिजली आपूर्ति सुनिश्चित की जाएगी,
मुख्यमंत्री ने बनियानी+निंदाणा के लिए अनेकों घोषणाएं करते हुए अगले डेढ़ साल में प्रदेश के सभी स्कूलों में बैंच व डैस्क उपलब्ध करने के संकल्प को दोहराया |
उधर सोनीपत: में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने प्रदेश सरकार पर सियासी प्रहार करते हुए हरियाणा की बिजली दूसरे प्रदेशों में बेचने के आरोप लगाये
उन्होंने कहा कि प्रदेश में जहां बिजली को लेकर त्राहि-त्राहि मच रही है तो हरियाणा की बिजली को मध्यप्रदेश सरकार को बेची जा रही है। हुड्डा गोहाना रोड स्थित शास्त्री कालोनी में स्व. सत्यवान की शोकसभा में भाग लेने के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।
हुड्डा ने आरोप लगाया कि सरप्लस बिजली होने के बावजूद प्रदेश की जनता को बिजली नहीं दी जा रही और मध्यप्रदेश जैसे राज्य को बिजली बेची जा रही है।