Ad

Tag: BSPSwamiPrasadMourya

अखिलेश ने बसपा के बागी मौर्या की जम कर की तारीफ़,आजम के प्रयास पर लगी मुहर

लखनऊ,यूपी]अखिलेश ने बसपा के बागी मौर्या की जम कर की तारीफ़,आजम के प्रयास पर लगी मुहर |मंत्री मंडल में हो सकते हैं शामिल|
उत्तर प्रदेश के मुख्य मंत्री अखिलेश यादव ने अपने काबीना मंत्री आजम खान के प्रयासों पर मुहर लगाते हुए बसपा के बागी स्वामी प्रसाद मौर्या की जम कर तारीफ़ की |सीएम ने कहा के “गलत पार्टी [बीएसपी]में मौर्य अच्छे इंसान”|गौरतलब हे के एसंबली में नेता प्रतिपक्ष और बसपा के सेकंड इन कमांड स्वामी प्रसाद मौर्य ने बसपा को छोड़ते हुए पार्टी सुप्रीमो मायावती को दलित की नहीं वरन दौलत की बेटी तक कह डाला था जिसके पश्चात आजम खान बांह पकड़ कर मौर्य को अपने साथ ले गए थे| स्टेट कैबिनेट की मीटिंग के पश्चात मीडिया पर्सन्स से बात करते हुए अखिलेश यादव ने कहा के मौर्य एक स्ट्रांग लीडर हैं और हमारे[सपा]के उनके साथ अच्छे सम्बन्ध हैं|

उत्तर प्रदेश में सत्तारूढ़ समाजवादी पार्टी के भारी भरकम बजट को विपक्ष ने जनविरोधी करार दिया

[लखनउ,यूपी ]उत्तर प्रदेश में सत्तारूढ़ समाजवादी पार्टी के भारी भरकम बजट को विपक्ष ने जनविरोधी करार दिया
विपक्षी दलों ने उत्तर प्रदेश विधानसभा में मुख्यमंत्री अखिलेश यादव द्वारा पेश राज्य के बजट की आलोचना करते हुए कहा कि ये बजट निराशाजनक, जनविरोधी और युवा विरोधी है।
बसपा नेता + विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष स्वामी प्रसाद मौर्य के अनुसार बजट में गांवों, गरीबों, मजदूरों, किसानों, दलितों और पिछडों के लिए कुछ नहीं है। बेसिक शिक्षा+स्वास्थ्य सेवाओं की पूरी तरह अनदेखी की गयी है।
मौर्य ने कहा कि सूखाग्रस्त बुंदेलखंड क्षेत्र और पूरब के अत्यंत पिछडे इलाकों को कुछ नहीं दिया गया है।
भाजपा विधान मंडल दल के नेता सुरेश खन्ना ने बजट को निराशाजनक, किसान और जन विरोधी करार दिया। उन्होंने कहा कि युवाओं के लिए बजट में कुछ नहीं है। कानून व्यवस्था की स्थिति संभालने की कोई ठोस योजना नहीं है।
उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष निर्मल खत्री ने बुंदेलखंड और पूर्वाचल के लिए बजट में किये गये प्रावधान को अपर्याप्त बताया