Ad

Tag: BudgetSessions

भाजपा [३८]को विपक्ष ने जन्मदिन की गिफ्ट नहीं दी,अब देश में अनशन

[नई दिल्ली] ३८ वर्षीय भाजपा को विपक्ष ने जन्म दिन की भी सौगात नहीं दी|संसद के सदनों को बिना कार्यवाही के ही स्थगित करवा दिया |अब होगा देश भर में अनशन |भाजपा ने अपनी स्थापना के ३८ वर्ष पूरे कर लिए हैं और इस जन्म दिन पर संसद के बजट सेशन २ का अंतिम दिन भी था ,लेकिन इस दिन भी कार्यवाही नहीं चलने दी गई ||पूरे सेशन में सदनों की कार्यवाही विपक्षी अड़ियल रव्वैय्ये के चलते ठप्प रही है |इसके चलते देश के सालाना २४ लाख करोड़ रु के बजट के अलावा एंटी करप्शन +तीन तलाक+दलित उत्पीड़न +चुनाव विसंगतियां आदि अनेकों महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा नहीं हो सकी|
इसे लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विपक्ष पर विभाजनकारी राजनीति करने का आरोप लगाया है और संसद में गतिरोध के लिये कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया।
P M Modi Before Parliament budget sessionमोदी ने घोषणा की कि भाजपा सांसद इसके विरोध में 12 अप्रैल को देशभर में अनशन करेंगे।
भाजपा संसदीय दल की बैठक के बाद संसदीय कार्य मंत्री अनंत कुमार ने संवाददाताओं को बताया कि बैठक में प्रधानमंत्री ने कहा कि भाजपा समावेशी राजनीति कर रही है जबकि विपक्ष विभाजनकारी एवं नकारात्मक राजनीति कर रहा है क्योंकि वह हमारी पार्टी के उत्थान से हताश हो गया है ।
दलितों के विरोध प्रदर्शन के मुद्दे पर विपक्षी दलों द्वारा सरकार को घेरने के प्रयासों के बीच मोदी ने कहा कि भाजपा सांसद एवं अन्य नेता 14 अप्रैल से 5 मई के बीच 20,844 ऐसे गांवों में रात गुजारेंगे जहां अनुसूचित जाति और जनजाति समुदाय की आबादी 50 प्रतिशत से अधिक है और उन्हें केंद्र की विभिन्न जनकल्याण योजनाओं के बारे में जानकारी देंगे ।
कुमार ने कहा कि भाजपा ‘‘सबका साथ, सबका विकास यात्रा’’ का भी आयोजन करेगी।’’ भाजपा का 38वां स्थापना दिवस होने के बीच मोदी ने कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं के अथक परिश्रम एवं लोगों के आशीर्वाद से भाजपा सबसे बड़ी पार्टी बनी है। उन्होंने सभी दिवंगत नेताओं एवं कार्यकर्ताओं को भी नमन किया ।
उन्होंने कहा कि पार्टी का स्थापना दिवस कार्यकर्ताओं को समर्पित है जिन्होंने भाजपा को मजबूत बनाने के लिये बलिदान दिया