Ad

Tag: Calendar

“आप”के प्रदर्शन से बेअसर जेटली ने विकास पर आधारित 2016 का कैलेंडर जारी किया

[नयी दिल्ली]”आप”के प्रदर्शन से बेअसर जेटली ने विकास पर आधारित 2016 का कैलेंडर जारी किया
डी डी सी ऐ को लेकर “आप”पार्टी ने आज जेटली के निवास के बाहर प्रदर्शन किया जबकि इस सबसे बेअसर वित्त मंत्री जेटली ने विकास के लिए सरकार प्राथमिकताओं पर आधारित 2016 का कैलेंडर जारी किया |इसमें राष्ट्रीय प्राथमिकताओं को दर्शाया गया है
केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अरूण जेटली ने आज 2016 का भारत सरकार का कैलेंडर जारी किया, जिसमें नरेन्द्र मोदी सरकार की ‘‘राष्ट्रीय प्राथमिकताओं और एजेंडा’’ पर जोर दिया गया है।
जेटली ने कहा कि तस्वीरों और संदेशों के माध्यम से यह कैलेंडर विकास के अनगिनत विषयों का प्रतिनिधित्व करता है जिसपर हमारी राष्ट्रीय प्राथमिकताओं और राष्ट्रीय एजेंडा पर खास जोर दिया गया है।
उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन, तब, विकास के कैंलेंडर में कोई आखिरी तारीख नहीं होती। यह एक जारी प्रक्रिया होती है। मैं उम्मीद करता हूं कि वे सभी भी विकास के संदेश की शक्ति महसूस करेंगे जिन्हें कैलेंडर मिला, खास कर हमारे निर्वाचित प्रतिनिधि।’’
यह कैलेंडर कौशल विकास, डिजिटल इंडिया और स्मार्ट सिटी कार्यक्रमों से ले कर जन धन पहल तक भाजपा सरकार की प्रमुख योजनाओं को उजागर करता है।ऐसे समय जब सरकार पर विकास से ध्यान ‘‘हटाने’’ के आरोप लग रहे हैं,
इसके इतर डीडीसीए मुद्दे पर केन्द्रीय वित्त मंत्री अरूण जेटली के इस्तीफे की मांग करते हुये कई पार्टी विधायकों के नेतृत्व में “आप” के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने आज उनके आवास के नजदीक प्रदर्शन किया।
पुलिस ने कार्यकर्ताओं पर पानी की बौछार की और हल्का लाठीचार्ज किया।
पार्टी के वरिष्ठ नेता संजय सिंह के अनुसार 26 दिसंबर को पार्टी पूरे देश में सभी जिला मुख्यालयों पर इसी तरह का विरोध प्रदर्शन आयोजित करेगी।
आप विधायक सोमनाथ भारती ने संवाददाताओं को बताया, ‘‘हम लोग यहां अरूण जेटली से यह कहने आए हैं कि वह मंत्री पद छोड़ दें क्योंकि उनके पास उन विभागों का प्रभार है जिनके पास वे दस्तावेजों हैं जो उनको दोषी अथवा निर्दोष साबित कर सकते हैं । एक अच्छे नागरिक और उच्चतम न्यायालय के एक वरिष्ठ वकील के रूप में उनका कर्तव्य बनता है कि वह :एलके: आडवाणी के पद चिह्नों पर चलें।’’ हवाला घोटाले में नाम आने पर आडवाणी ने 1996 में लोकसभा से इस्तीफा दे दिया था। हालांकि, बाद में सबूतों के अभाव में मामला खारिज हो गया था।
प्रदर्शन में शामिल होने वाले अन्य विधायकों में अलका लांबा, विजेन्द्र गर्ग और आप की युवा शाखा के नेता अंकुश नारंग शामिल थे।
फोटो कैप्शन
The Union Minister for Finance, Corporate Affairs and Information & Broadcasting, Shri Arun Jaitley visiting the National Media Centre, during the release of the Government of India Calendar 2016, in New Delhi on December 23, 2015.
The Minister of State for Information & Broadcasting, Col. Rajyavardhan Singh Rathore is also seen.